Animals Shakun 2, जानवरों के शकुन

Animals shakun 2 | जानवरों के शकुन

Animals shakun 2/जानवरों के शकुन Cat: All over the country the omens regarding the cats are very popular. Meeting cats and its purring is considered a bad omen. An ancient orthodox is that if the cat crosses the path, it is ominous. But some orthodox is prevailing in society.

  • If the cat nuzzles the feet, it is ominous.
  • If, while sleeping, a cat falls on him or her, it is a symbol of fearful death.
  • If while going out a cat is seen with a piece of meat held in its mouth, it is auspicious.
  • If the cat punches its paw to any woman, the grandsons of that woman will be in trouble.
  • The crying of cats is ominous.
  • The fighting of cats is also ominous.
  • If the cat is seen o the left side, it is providential.
  • The producing of kittens in the house is auspicious.
  • Taming cat is ominous.
  • Black cat is considered too ominous.
  • The snitching of cat is ominous.
  • The most amazing thing is that the coming of cat on the Deepawali night is the symbol of earning wealth. If the cat drinks milk on the Deepawali day from a house, it is said that goddess Lakshmi make her abode there. Many people on Deepawali night leave their door open so that cats enter and drink the milk.

Animals shakun 2: Mongoose:

Since ancient period, it is believed that during travel, seeing mongoose is the providential.

Animals shakun 2: She Goat:

While going somewhere if a she goat is seen, it is too much auspicious.

Animals shakun 2: He Goat:

If anyone dreams about a he goat, its activities if done in real, it is beneficial.

Animals shakun 2: Buffalo:

If, while going for a work, buffalo is seen, the work will be successful. But as an omen it is a bad omen.

Animals shakun 2: Spider:

In any work if the spider or its web is seen, it is ominous. Sometimes the web is not visible and it adheres to the body, it is ominous.

Animals shakun 2: Cock:

  • Crowing of cock in the morning is providential.
  • While travelling if the cock crows, it is providential.
  • The crowing of cock from the right side is auspicious.
  • Crowing of the cock at night is also auspicious.
  • If it crows intermittently, it foretells about the problems.

Animals shakun 2: Elephant:

If elephant is seen during the travel, going for battle, for interview, all the adversities are removed.

Animals shakun 2: Deer:

While going out in the morning, if on the way deer is seen, it is too beneficial. In cities it is a rare chance but if seen it is providential.

Animals shakun 2: Crane:

In general cranes never stays alone and if alone crane is seen it will bring sadness. Otherwise when the flock is seen it is providential.

Animals shakun 2: Swine:

If a swine is seen wrapped with wet mud, it is fortunate. But if it is dry, it is ominous.

Animals shakun 2: Snake:

As an omen seeing snake is ominous. Seeing a black snake on te right side is auspicious.

Animals shakun 2: Ants:

Regarding ants, in every country, it is believed that if the ants are climbing, there will be rain. Actually ants are the symbol of bad weather. When they search for a place to protect their eggs, it symbolises the bad weather. It is also said that to destroy the colony of ants is calling for the bad luck. If the ants make anthills near your door, it shows your prosperity and security. It is an amazing thing that ants never sleep, if its eggs are eaten with honey, it is good for the lovers.

Animals shakun 2: Bear:

In America the Lumber Jacks believe that the bears produce its off spring once in 7 years. During that time there is a big movement in the Jungle. Nearest calves die. It is also said that a person is suffering from whooping cough, if be seated on a bear, whooping cough is removed. But it is  a chance of the death too.

Animals shakun 2: Black Cat:

Regarding Black Cat there is a prevailing concept that, if it crosses the path, it is ominous. But in Europe it is providential. It is also said that in Europe while going for a trip, they hold a black cat and crosses their path by the cat. They also believe that if black cat enters your house, it is auspicious. But killing cat is too ominous. It is believed that if the blood of its tail is put to an injury, it cures soon.

In the ancient days, black cats were used to please the gods. It is a surprise that black cats are dearer in the market than others. It is also believed that the cat which is completely black has such powers which are beneficial to the family. But the cat should not have any white hair. In ancient period, in Egypt, the people respect cats because they had a goddess in the shape of a black cat.

Animals Shakun 2, जानवरों के शकुन-अपशकुन

जानवरों के शकुन | Animals Shakun

बिल्ली जानवरों के शकुन: पुरे देश में बिल्ली के अपशकुनों से शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जो वाकिफ न हो। इसके दर्शन या इसकी आवाज को ही अपशकुन माना गया है। कहीं पर जाते समय यदि बिल्ली रास्ता काट दे तो प्राचीन समय से ही यह माना जाता है कि यह अशुभ ही होता है। इससे हम सभी लोग परिचित हैं। लेकिन बिल्ली को लेकर कुछ और अंध-विश्वास भी समाज में प्रचलित हैं, जो इस प्रकार हैं

  • यदि बिल्ली किसी का पांव सूंघे तो यह अशुभ रहता है।
  • यदि सोते समय किसी व्यक्ति के ऊपर बिल्ली गिर पड़े तो शास्त्रों के अनुसार मृत्यु भयकारक होती है।
  • प्रस्थान करते समय यदि बिल्ली मुंह में मांस का टुकड़ा लेकर जाती दिखाई दे तो शुभ माना जाता है।
  • बिल्ली किसी स्त्री के सिर पर पंजा मार दे तो उसके नाती-पोतों को संकट होता है।
  • बिल्ली का रोना शुभ नहीं माना जाता है।
  • बिल्ली का झगड़ना अशुभ माना जाता है।
  • यदि बिल्ली केवल बायीं ओर दिखाई दे तो शुभ माना जाता है।
  • घर में बिल्ली का बच्चे देना शुभ माना जाता है।
  • बिल्ली का पालना शुभ नहीं होता।
  • काली बिल्ली अत्यन्त अशुभ मानी गयी है।
  • बिल्ली का छींकना अशुभ माना गया है।
  • मजेदार बात है कि दिवाली को रात में बिल्ली का आना धन प्राप्ति का सूचक माना गया है ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन-रात में यदि बिल्ली किसी के घर से दूध पीती है, तो उस घर में लक्ष्मी आती है। यही वजह है कि दिवाली पर आज भी बहुत से लोग रात में बिल्ली के आने के लिए दरवाजे खुले छोड़कर सोते हैं।

नेवला जानवरों के शकुन:

प्राचीन काल से यह मान्यता चली आ रही है कि यात्रा के शकुन के रूप में नेवले के दर्शन शुभ होते हैं।

बकरी जानवरों के शकुन:

इस दुधारू पशु के दर्शन कही जाते समय, कुछ करते समय या निवास के समय शुभ माने गये हैं।

बकरा जानवरों के शकुन:

स्वप्न में यदि इस पशु के दर्शन हों तो धन प्राप्त होता है। स्वप्न में जो भी क्रिया की जा रही हो और बकरा जानवरों के शकुन के रूप में दिखे तो दिन में भी वही क्रिया करके लाभ उठाया जा सकता है।

भैंस जानवरों के शकुन:

किसी भी कार्यवश जाते समय प्रारंभ में यदि भैंस दिखाई दे तो कार्य पूर्ण हो जाता है। लेकिन भैंस को शकुन के रूप में अशुभ माना गया है।

मकड़ी जानवरों के शकुन:

किसी भी कार्य के प्रारंभ में मकड़ी या उसका जाल देखना अशुभ माना गया है। कई बार मकड़ी या उसका जाला दिखाई नहीं देता पर कहीं से जाल लिपट जाता है तो यह भी उचित नहीं माना जाता है।

मुर्गा जानवरों के शकुन:

  • प्रात:काल मुर्गे का बोलना शुभ माना गया है।
  • यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय यदि मुर्गा ऊंचे स्वर में बोले तो यात्रा में सफलता मिलती है।
  • इस जीव का दाहिनी ओर से बोलना विशेष शुभ माना गया है।
  • रात्रि में भी मुर्गे का बोलना शुभ माना गया है।
  • यह जीव दिन में लगातार या रुक-रुक कर बोले तो यह अपने स्वामी पर आने वाली विपत्ति की सूचना देता है।

हाथी जानवरों के शकुन:

यदि किसी भी यात्रा के समय, युद्ध के प्रारंभ में, शादी हेतु, नौकरी हेतु अर्थात् सभी कार्यों में प्रस्थान करते समय हाथी को अगर प्रांरभ में ही देखा जाये तो सभी विघ्नों का नाश हो जाता है और उन कार्यों में पूर्ण सफलता मिलती है। जानवरों के शकुन

हिरण जानवरों के शकुन:

यात्रा के समय या प्रात:काल दायें या बायें यदि हिरण मिल जाये तो अत्यंत लाभदायक होता है। इस शकुन के कारण धन की प्राप्ति होती है। शहरों में इसके दर्शन लगभग दुर्लभ हैं, फिर भी इसे सौभाग्यशाली माना गया है।

सारस जानवरों के शकुन:

प्राय: सारस पक्षी अकेला नहीं रहता, लेकिन यदि इसके अकेले के दर्शन हों तो यह वियोग का संकेत होता है। अन्यथा इसके जोड़े के रूप में, प्राय: हर स्थिति में हर समय, यह शुभ माना गया है।

सूअर जानवरों के शकुन:

गीले कीचड़ से लथपथ स्थिति में यदि सूअर के दर्शन हों तो सौभाग्यशाली माना गया है और यदि सूखे कीचड़ में सूअर के दर्शन हों तो यह विघ्नकारी होता है।

सांप जानवरों के शकुन:

शकुन के लिए इसके दर्शन भी दुखदायी माने गये हैं। दाहिने पार्श्व में काले सर्प के दर्शन ही शुभ माने जाते हैं।

चींटियां जानवरों के शकुन:

चीटियों के बारे में सभी देशों में सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि यदि ऊपर से चलो तो वर्षा होती है और वास्तव में चीटियां खराब मौसम का अपशकुन होती हैं। जब भी उनको अपने अंडे लिए हुए किसी अधिक सुरक्षित जगह जाते हुए देखा जाता है तो निश्चित रूप से खराब मौसम आता है। यह भी माना जाता है कि उनकी किसी कालोनी को नष्ट करना बुरे भाग्य को आमन्त्रित करने वाला होता है। जबकि यदि चीटियां आपके दरवाजे के पास अपना ठीकाना बनाएं तो यह आपको समृद्धि और सुरक्षा प्रदान करता है। आश्चर्यजनक धारणा यह है कि चीटियां कभी सोती नहीं हैं और यदि इनके अंडों को शहद में मिलाकर खाया जाये तो प्रेमियों के लिए बहुत मददगार सिद्ध होता है।

रीछ जानवरों के शकुन:

अमेरिका के लकड़हारों में यह धारणा है कि रीछ सात साल में एक बार बच्चे को जन्म देता है और जब ऐसा होता है तो जंगल के वातावरण में बहुत अफरा-तफरी फैलती है। आस-पास के कुछ बछड़े कम उम्र में मर जाते हैं। यही लोग ऐसा भी मानते हैं कि यदि किसी बच्चे को काली खांसी हो रही हो और उसे रीछ की पीठ पर बिठा दिया जाये तो यह ठीक हो जाती है, लेकिन इसमें उसकी मृत्यु का डर भी रहता है। इसलिए लोग इस बात को अम्ल में नहीं लाते हैं।

काली बिल्ली जानवरों के शकुन:

काली बिल्ली के विषय में सबसे अधिक प्रचलित धारणा यह है कि यदि काली बिल्ली आपका रास्ता काट जाये तो यह अपशकुन होता है, लेकिन यूरोप में इसको अच्छा शकुन मानते हैं। यहां तक कि इतिहास में इस तरह के प्रमाण मिलते हैं कि कुछ लोगों ने किसी यात्रा पर जाते समय दुर्भाग्य से बचने के लिए काली बिल्ली को पकड़ा और रास्ता कटवाया। सामने से रास्ता काटने के सिवाय ऐसा भी माना जाता है कि यदि काली बिल्ली आपके घर में आती हो तो यह अच्छे भाग्य का द्दोतक है और जाहिर है इस बिल्ली को मारना अत्यन्त अशुभ माना जाता है।

इस बिल्ली में अनेक बिमारियों को ठीक करने की शक्ति बताई जाती है और कहा जाता है कि इसकी पूंछ का थोड़ा सा खून किसी घाव पर लगा दिया जाये तो वह ठीक हो जाता है। दुनिया के आदिम इलाकों में काली बिल्ली का इस्तेमाल देवता को खुश करने के लिए किया जाता है। यह आश्चर्य का ही विषय है कि काली बिल्ली बहुत महंगी बिकती है और अनेक रईस लोग इसके अधिक से अधिक दाम देकर खरीदना चाहते हैं। जानवरों के शकुन

ऐसा माना जाता है कि जो बिल्ली सम्पूर्ण रूप से काली होती है, उसमें अनेक ऐसी शक्तियां होती हैं, जो अनेक प्रकार से परिवारों के लिए लाभदायक सिद्ध होती हैं, लेकिन उसके शरीर पर एक भी बाल सफेद नहीं होना चाहिए। ये धारणा सम्भवत: प्राचीन काल के मिश्र के निवासियों द्वारा दी हुई है जो सामान्य तौर पर बिल्लियों का बहुत सम्मान करते थे, क्योंकि उनकी एक देवी काली बिल्ली थी। इस प्रकार के अनेक धारणाएं बिल्ली से जुडी हैं।