Animals Shakun 3, जानवरों के शकुन

Animals Shakun 3 | जानवरों के शकुन

Animals Shakun 3/जानवरों के शकुन Black sheep: It is a proverb that if any member of the family is called a black sheep, he creates problems for the family. Similarly among the flock of sheep if a sheep is black, it is always troublesome. In some counties in England it is believed that if a black sheep is born to a flock of sheep, it will be a problem for the shepherd. If it is twin black sheep, he will be destroyed.

Animals Shakun 3: Calf:

There are many concepts in Britain regarding the calves. It is believed that if the animals start dying regularly due to the epidemic, they burn alive a calf to save other cattle. This custom is said to be a type of sorcery because epidemic in cattle’s, they believe that epidemic is spread by the witches.

In some Counties of England there is a ferocious custom regarding calves. They chop off a leg from a dead calf and hang it in the barn wherein the cattle stay because they believe that the dead animal brings fortune. Therefore sometimes they make accidents to kill the animal. They also believe that the sleeping animals should not be crossed over. It is ominous for both human and animal.

Animals Shakun 3: Crocodile:

Indians believe that crocodiles are like a man surrounded with troubles. They make the sound with breathing which attracts their pray. It is believed that after killing the pray the crocodile shed their tears keeping the head before it. Probably for this act, the idiom crocodile’s tears started.

Animals Shakun 3: Frog:

It is believed in ambient that killing frogs is ominous because the soul of the children, who dies in childhood, remains with frogs. It is a fact indeed that people compare its scream with children’s scream. If the frog croaks in day time, it is believed that there will be rain soon and if three frogs come to you, it is the symbol of fortune. In tadpoles there is a quality of curing some diseases and enhance love. It is also believed that to remove wart, if the tadpole is rubbed on it, it will be removed.

Animals Shakun 3: Horse:

Since ancient period, horses played a vital role in human’s life. Hence there are many beliefs started on the horses. In the ancient times people used to worship animals and had different beliefs. British believed that the black horses bring fortune and the horse do not have hair is ominous but in other parts of Europe the concept is different. In England, there are many folk songs are made on white horse and it is said that if one gets a white horse, to avoid ominous effects, one has to spit on the ground.

The people who keep horse, they believe that the horse having white patch on the forelegs as stockings, it is too much auspicious. The most fortunate is that horse which has a star sign patch on its forehead and on the one of the hind legs there is a white patch symbolising a stocking. It is also believed that this white patch should be a few inches above the hoof, otherwise the horse will always get stumbled.

The tail of the horse should be trimmed in a fine way for a fashion and style. There is an orthodox regarding this in England is the tail of the horse should be clean and decorated with ribbons. It will keep the horse away from the evil sights if witches. In some parts of Britain it is believed that whatever type of stubborn or obstinate the horse be, it comes under control by one word. This word is different in different riders. It is called the riders word. The rider never says this to others. We also don’t know the type of words they use.

Animals Shakun 3: The horse shoe:

The horse shoe is believed to be the most famous article of orthodox. Very few people are there who does not believe that the horseshoe is auspicious. If you get a horseshoe on the road, it is too lucky. It multiplies the fortune if you nail it on the gate. The open side of the horseshoe should be on the upper side. The shape of the horse shoe is the symbol of paradise and it is also believed as the roof of the house.

The concernment of horseshoe is due to its formation which is shaped with pious fire and pious metal iron. It is fixed then under the hoof of the horse. Nailing on hoof does not cause any injury or pain to the horse. It is believed that it is an effect of sorcery that the horse does not get pain. The person who used to get the horseshoe on the road, he was believed to be the most fortunate.

Animals Shakun 3: Lion:

In many countries people believe that the lion never attacks the prince or king. This is because the lion is the king of the animals. Hence it gives the regards to its same rank. In Africa people believe that the lion is afraid of cocks and also jealous to it because the cock is holding a crown on its head. It pays the regard to cocks too. In Africa women believe that if the piece of the heart of a lion is given to a kid, he will be strongest.

Animals Shakun 3: Nest:

If any bird makes a nest on the hair of a person, according to the concept of Europeans the person will always suffer with headache. In Australia people believe that the person will suffer from any skin diseases.

Animals Shakun 3: Poodle:

If a black poodle is seen on the grave of a clergy of church, people believe that the person in his life time could not keep his commitments, when he was alive. Why this dog is called Poodle and its presence in the graveyard do not have any as such evidence to prove.

Animals Shakun 3: Rat:

It is believed that if the rats flee away from a ship stranded in a port, it shows that the ship may be in danger. It is believed throughout the world. Even today it is believed that if a rat is found on a new ship, it is auspicious because they believe that the rats contain the soul of human beings. Therefore people watch every movement of the rat and its welfare.

If from any house rats starts fleeing away, which shows that the house will be demolished and a member of the family will die in the demolition. If the rats nibble the bed, it shows that the person sleeps on the bed will die. All over the world it is believed that when the temporary teeth are fallen, they pray to rats to grow a strong tooth like him and they get the result.

Animals Shakun 3, जानवरों के शकुन

जानवरों के शकुन | Animals Shakun

काली भेड़ जानवरों के शकुन: वैसे तो यह एक लोकप्रिय मुहावरा है कि यदि किसी परिवार के व्यक्ति को काली भेड़ कहा जाये तो माना जाता है कि वह पूरे परिवार को कष्ट देता है, लेकिन वैसे भेड़ों के खेमे में यदि कोई काली भेड़ हो तो वह अपने समूह के लिए दुखदायी होती है।ब्रिटेन के कुछ प्रदेशों में यह माना जाता है कि यदि किसी के यहां काला भेड़ा जन्म ले तो भेड़ चराने वालों के लिए दुर्भाग्य का कारण होता है और उसके ऊपर संकट लाता है। यदि जुड़वां काली भेड़ें जन्म लें तो पूरी तरह विनाश की द्दोतक होती हैं

बछड़ा जानवरों के शकुन:

बछड़े को लेकर ब्रिटेन में अनेक धारणा प्रचलित हैं—जैसे कि ये माना जाता है कि यदि पशुओं के समूह में बिमारी फैल जाए तो पुरानी प्रथा के अनुसार वो लोग एक बछड़े को जिन्दा जला देते हैं, जिससे कि बाकी का पशु समूह विनाश से बच जाये। इस प्रथा के मूल में जादू का प्रभाव माना जाता है, क्योंकि पशु—समूह में फैलने वाली बिमारी को किसी जादूगरनी द्वारा फैलाई गई बिमारी मानते थे।

इंग्लैंड के एक और प्रदेश में कुछ कम डरावनी प्रथा हैं। जो पशु मर गया हो उसकी एक टांग या जांघ को काटकर रस्सी से उस जगह लटका दिया जाता है, जहां से सभी पशुओं को वह दिखाई दे सके। यह सम्भवत एक पुरानी प्रथा का नया रूप है, जहां एक पशु को कुछ देवताओं को प्रसन्न करने के लिए बलिदान स्वरूप पेड़ पर लटका दिया जाता था। यह माना जाता है कि ये पशु जब जीवित होते हैं तो दुर्भाग्य लाते हैं पर मृत पशु भाग्यशाली होता है। इसलिए कभी-कभी अपने लिए भाग्य लाने के लिए किसी पशु को एक दुर्घटना में मरवा दिया जाता था। इन प्रदेशों में यह भी माना जाता है कि सोए हुए बछड़े को लांघना नहीं चाहिए, नहीं तो ये आदमी और पशु दोनों के लिए अपशकुन होता है।

मगरमच्छ जानवरों के शकुन:

भारतीय विश्वास करते हैं कि मगरमच्छ संकट में फंसे आदमी की तरह होता है । उन्हीं आवाजों से वह अपने शिकार को आकर्षित करता है। उनकी यह धारणा भी है कि मगरमच्छ अपने शिकार का पूरा शरीर चबाने के बाद अपने सामने उसका सिर रखकर आंसू बहाता है और बाद में उसके सिर की खाल उतार कर उसे भी निगल जाता है। संभवत: इसी विश्वास के चलते ‘मगरमच्छ आंसू’ कहावत पूरी दुनिया में प्रचलित है।

मेंढ़क जानवरों के शकुन:

यह व्यापक रूप से माना जाता है कि मेंढ़क को मारना अशुभ है क्योंकि ऐसा विश्वास किया जाता है कि इनमें उन बच्चों की आत्माएं होती हैं जो समय से पहले मर जाते हैं। यह सच है कि ग्रामीण लोग चोट लगने पर इसकी चींख को बच्चे की चींख से मुकाबला कराते हैं। यदि दिन में मेंढ़क टर्राता है तो बारिश आने का शकुन होता है और यदि तीन मेंढ़क अपने आप आपके पास आ जाएं तो यह अच्छे भाग्य का द्दोतक होता है। छोटे-मेंढ़कों में कुछ बिमारियां ठीक करने की और प्रेम को विकसित करने की शक्ति होती है। यदि किसी के शरीर पर ‘मस्से’ हों तो मेढ़क को चीर कर उन निशानों पर घिसना चाहिए।

घोड़ा जानवरों के शकुन:

बहुत पुराने जमाने से घोड़े ने आदमी के जीवन में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इसलिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उसके चारों तरफ भी बहुत सी धारणा बन गई हैं। प्राचीन काल में ग्रीस में लोग इस पशु की पूजा करते थे और शायद इसी कारण बहुत सी धारणा बनी। अंग्रेज मानते हैं की काला घोड़ा भाग्यशाली होता है और जिसके सिर पर बाल न हों वह दुर्भाग्यशाली होता है, जबकि यूरोप में बिल्कुल इससे उल्टा है। इंग्लैंड के लोक गीतों में सफेद घोड़े को लेकर अनेक गीत गायी जाती हैं और कहा जाता है कि यात्रा के समय अगर कोई सफेद घोड़ा मिल जाये तो दुर्भाग्य से बचने के लिए तत्काल धरती पर थूक देना चाहिए।

जो लोग घोड़ो को पालते हैं, उनमें यह धारणा है कि जिस घोड़े के अगले दो पैरों पर सफेद मौजे चढ़े हों वह भाग्यशाली होता है। जबकि यदि किसी घोड़े की छाती पर या पीछे के पैरों पर इस तरह के निशान हों तो वह भी भाग्यशाली ही माना जाता है। सबसे अधिक भाग्यशाली घोड़ा वह होता है, जिसके माथे पर सफेद सितारा बना हो और जिसके पिछले पैरों में से एक पर सफेद जुराब बनी हो। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जुराब पैर के नीचे से कुछ ही इंच ऊपर चढ़नी चाहिए, नहीं तो घोड़ा ठोकर खाने का अभ्यस्त हो जायेगा।

घोड़े की पूंछ को काट कर एक खूबसूरत पूंछ बनानी चाहिए। आजकल तो यह फैशन और स्टाइल के लिए बनाई जाती हैं, लेकिन इसके साथ एक पुराना अंधविश्वास जुड़ा हुआ है। सारे ब्रिटेन में यह माना जाता है कि यदि घोड़े की पूंछ साफ-सुथरी हो और उसमें रिबन डालकर रंग-बिरंगी बना दी जाये तो यह जादूगरनियों से बचने का सबसे अच्छा तरीका माना जायेगा।

ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में ऐसा माना जाता है कि कैसा भी अड़ियल या बिगड़ैल घोड़ा हो, केवल एक शब्द से नियंत्रण में आ जाता है। ये शब्द सब घुड़सवारों का अलग-अलग होता है और इसे घुड़सवार का शब्द कहते हैं। घुड़सवार इसे किसी को नहीं बताते। बाहर वालों को तो बिल्कुल नहीं। ये अफसोस की बात है कि हम भी यहां नहीं बता सकते।

घोड़े की नाल जानवरों के शकुन:

घोड़े की नाल अंधविश्वासों के संसार में सबसे प्रसिद्ध चीज मानी जाती है। कुछ ही लोग होंगे जो इस राय से सहमत न हों कि घोड़े की नाल सौभाग्य की वाहक होती है। यदि रास्ते में घोड़े की नाल मिल जाये तो बहुत भाग्य की बात मानी जाती है। यह भाग्य दोगुना हो जाता है यदि आप इसे घर ले जायें और दरवाजे पर ठोक दें। इसके खुले किनारे ऊपर की तरफ होने चाहिए। घोड़े की नाल की शक्ल स्वर्ग की प्रतीक होती है और इसे घर की छत भी माना जा सकता है। इस तरह यह आदमी की आत्मिक और धर्म निरपेक्ष जीवन की प्रतिनिधि होती है। घोड़े की नाल का महत्व इसलिए है कि यह पवित्र अग्नि पर बनाई जाती है और ये पवित्र धातु लोहे से बनती है। इसके बाद इसे घोड़े के पैर में लगा दिया जाता है। यह बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि नाल को पैर में ठोकने पर भी दर्द नहीं होता। इसको घोड़े की एड़ी का गुण नहीं माना जाता, बल्कि नाल की आश्चर्यजनक शक्ति माना जाता है। इसलिए इस आश्चर्यजनक वस्तु को उस समय के लोग न सिर्फ पूजनीय मानते थे, बल्कि इसमें जादूगरी के प्रभाव भी माने जाते थे। जिस व्यक्ति को घोड़े के पैर से उतरी हुई नाल रास्ते में मिल जाती थी, वह अपने आपको अत्यन्त भाग्यशाली मानता था।

शेर जानवरों के शकुन:

बहुत से देशों में ऐसा माना जाता है कि शेर कभी किसी राजकुमार पर या राजा पर हमला नहीं करता।  इसका कारण यह बताया जाता है कि शेर पशुओं का राजा है और इसलिए वह आदमियों की दुनिया में भी अपने बराबर ओहदेदार का असम्मान नहीं करता। जबकि अफ्रीका में यह कहावत है कि शेर मुर्गे से डरता भी है और उसके प्रति ईष्यालु भी है, क्योंकि मुर्गे के सिर पर कलंगी’ होती है। इसलिए वह उसके प्रति सम्मान रखता है और प्राणियों की तरह उससे दूरी रखता है। अफ्रीका की औरतें यह भी मानती हैं कि शेर के दिल का एक टुकड़ा बच्चों को दिया जाये तो वह बहादुर और शक्तिशाली बनता है।

घोंसला जानवरों के शकुन:

यदि कोई चिड़िया अपने घोंसला बनाने में किसी आदमी का बाल इस्तेमाल करे तो यूरोप के एक धारणा के अनुसार उस व्यक्ति को लगातार सिर दर्द रहने की बिमारी होगी और आस्ट्रेलिया में माना जाता है कि उस व्यक्ति को कोई त्वचा रोग होगा।

पुडल (कुत्ते की एक जाति) जानवरों के शकुन:

जर्मनी में एक असाधारण धारणा सुनी जाती है कि यदि काला ‘पुडल’ किसी पादरी या चर्च के आदमी की कब्र पर देख लिया जाये तो माना जाना चाहिए कि उस पादरी ने या चर्च के आदमी ने अपने वायदे पूरे नहीं किये और वह अपने कर्त्तव्य से विमुख रहा। इस जानवर को ‘पुडल’ क्यों कहा जाता है और इसका कब्रों पर उपस्थिति का क्या अर्थ है, इसका रहस्य कभी भी पता नहीं चला।

चूहा जानवरों के शकुन:

ऐसी धारणा है कि यदि बन्दरगाह पर खड़े हुए जहाज पर से चूहे भाग जायें तो यह उस जहाज के विनाश का संकेत माना जाना चाहिए। यह बात पूरे विश्व में स्वीकार की जाती है। आज भी यह माना जाता है कि यदि किसी नए जहाज पर चूहा देखा जाये तो यह शुभ होता है। इस धारणा के मूल में संभवतः यह धारणा है कि चूहों में आदमी की आत्माएं होती हैं, इसीलिए इन जानवरों के क्रियाकलाप और इनके शुभ-अशुभ का ख्याल रखना चाहिए। यदि किसी मकान में से बिना किसी स्पष्ट कारण के चूहे निकल कर भाग जायें तो मानना चाहिए कि यह मकान गिर जायेगा और परिवार का कोई सदस्य मलबे में दबकर मर जायेगा।

यदि ये चूहे मकान के फर्नीचर को कुतरना शुरू कर दें, खासतौर से बैडरूम के फर्नीचर को तो मानना चाहिए कि किसी की मृत्यु होने वाली है। सारी दुनिया में यह धारणा भी प्रसिद्ध है कि यदि किसी बच्चे का कोई दांत टूट जाये और चूहों से एक अपील की जाए कि बच्चे के अधिक मजबूत दांत हो तो निश्चित रूप से इसका फल मिलता है, क्योंकि चूहे के दांत बहुत मजबूत होते हैं और इस तरह उस बालक के दांत भी पहले से अधिक मजबूत होंगे।