Aries Zodiac Sign 2025
Aries Zodiac Sign 2025(मेष राशिफल 2025), Aries people will be able to know how you will get results in career, business, love, financial condition, education and married life etc. in the year 2025. Also, you will get information about when to be careful this year or which time will be auspicious for you. If you want to get answers to all these questions, then Aries Zodiac Sign 2025 is important for you.Read..
Aries | मेष राशि (Cha, Choo, Che, Cho, Laa, Lee, Loo, Le, Lo, A)
Aries Sign is the first sign of the zodiac, and that’s pretty much how those born under this sign see themselves. First, aries are the leaders of the pack. First in line to get things going. Whether or not everything gets done is another question altogether, for an Aries prefers to initiate rather than to complete.
Aries Sign: the Flying Ram which has its effects from 1 degree to 30 degree, Guided by the story of the Golden Fleece, an Aries is ready to be the hero of the day, fly away and carry many endangered, powerless people on their back. On this zodiac sign Sun has high 10 degree and Saturn has mean 20 degree. The lord of this zodiac sign is Mars. The power of the ram is carried on his back, for he is the gold itself, shiny and attractive to those ready for betrayal.
The story of glory that isn’t easy to carry is in these two horns, and if this animal doesn’t get shorn, allowing change and giving someone a warm sweater, they won’t have much to receive from the world. Each Aries has a task to share their position, power, gold, or physical strength with other people willingly, or the energy will be stopped in its natural flow, fear will take over, and the process of giving and receiving will hold balance at zero.
Qualities of Aries Sign:
Aries is a fire sign with the need to take initiative when it comes to romance. When they fall in love, they will express their feelings to the person they are in love with, without even giving it a considerable thought. The compatibility of an Aries with other signs of the zodiac is very complex. Aries in love may shower their loved one with affection, sometimes even an excess of it, forgetting to check the information they get in return. They are very passionate, energetic and love adventures. An Aries is a passionate lover, sometimes even an addict to pleasures of the flesh and sexual encounters.
This person is capable of taking his own decision. He can control any worst situation and face any challenge. He enjoys doing adventures work, he is a little quarrelsome fellow. The Sun in such high dignity gives them excellent organizational skills, so you’ll rarely meet an Aries who isn’t capable of finishing several things at once, often before lunch break! Their challenges show when they get impatient, aggressive and vent anger pointing it to other people. Strong personalities born under this sign have a task to fight for their goals, embracing togetherness and team work through this incarnation.
Independent and ambitious, an Aries often knows where they want to go at a young age, separating from their family a bit early. Even as children they can be hard to control, and if they don’t receive enough love and patience from their parents, all of their intimate bonds later in life could suffer. A lot of anger comes from the sign of Aries if too many restrictions come their way, and only when they come from liberal families they will nurture their bonds with an easy flow. Even when this isn’t the case, they will take on family obligations when they need to be taken care of, never refusing more work as if their pool of energy is infinite.
Social life of an Aries representative is always moving, warm, and filled with new encounters. They are tolerant of people they come in contact with, respectful of different personalities and the openness they can provoke with simple presence. Their circle of friends needs a wide range of strange individuals, mostly in order for them to feel like they have enough different views on personal matters they don’t know how to resolve. Since people born in the sign of Aries easily enter communication, direct and honest in their approach. They will make an incredible number of connections and acquaintances in their lifetime. Still, they often cut many of them short for dishonesty and unclear intentions. Long-term friendships in their lives will come with those who are just as energetic and brave to share their insides at any time.
Professions of Aries Sign people:
Competition does not bother them and instead encourages them to shine even brighter. They can have great careers in sports and challenging environments, and enjoy their chosen path as managers, policemen, soldiers, etc.
Possible diseases of Aries Sign:
He may have High fever, Headache, burning sensation, paralysis, acne, migraine, pox and nervous diseases.
The fortunate years of Aries Sign:
16, 20, 28, 34, 41, 48, 51st years are most fortunate years
The problematic Years of Aries Sign:
1, 3, 6, 8, 15, 21, 36, 40, 45, 56, 63 years are most problematic years.
Providential dates of Aries Sign:
9, 18, 27 और 28
Providential days of Aries Sign:
Tuesday, Sunday and Thursday
Auspicious direction of Aries Sign:
North-East, East and North
Friendly zodiac signs to Aries Sign:
Gemini, Virgo, Leo, Pisces.
Enemy zodiac signs to Aries Sign:
Cancer, Scorpio
Element of Aries Sign:
Fire
The horoscope cycle of Aries Sign:
Manipur circle
Lents of Aries Sign:
When things are not in shape or troubles in life are increasing, success is not achieved, he should visit Hanuman Temple daily and observe the lent of Tuesday.
Spell to be recited by Aries Sign:
॥ ॐ हूँ श्री मंगलाय नम: ॥
॥ Om Hoom Shree Mangalaya Namah॥
Offertory by Aries Sign (Daan):
Coral, copper, red sandalwood, gold, wheat, copper-pitcher, ghee, red cloth, jiggery.
मेष राशिफल 2025
मेष राशिफल 2025 के माध्यम से मेष राशि वाले जान सकेंगे कि वर्ष 2025 में आपको करियर, व्यापार, प्रेम, आर्थिक स्थिति, शिक्षा और वैवाहिक जीवन आदि में कैसे परिणाम मिलेंगे। साथ ही, इस वर्ष कब रहना होगा सावधान या कौन सा समय होगा आपके लिए शुभ, इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी। अगर आप इन सभी सवालों का जवाब पाना चाहते हैं, तो मेष राशिफल 2025 आपके लिए महत्वपूर्ण है।Read..
मेष राशि | Aries (चा चु चे चो ला ली लू ले लो अ)
नक्षत्र खंड में निहारिका पुंज का कुछ ऐसा रूप है, जैसा ‘मेढ़ा’ होता है, आकाश मण्डल में जो मेष/Aries का क्षेत्र है, उस पर यदि हम ध्यानपूर्वक दृष्टि डालें, तो हमे निहारिका पुंज का स्वरुप ‘‘मेढ़ा’ जैसा दिखाई देगा इसीलिए भारतीय महर्षियों ने उस खण्ड का नाम ही मेष रख दिया। मेष राशि डिग्री 1° से 30° तक सिर के भाग पर अपना प्रभाव डालती है। अंग्रेजी में इसे ‘Aries’ कहते है। इस राशि में चार घडी और पन्द्रह पल होते है। इस राशि पर सूर्य अपने उच्च 10 अंश पर और शनि अपने नीच 20 अंश होता है।
यह विषम राशि है, इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है। इस राशि पर सूर्य 30 दिन, 55 घडी और 33 पल रहता है। यह राशि पुरुष जाति, चर संज्ञक, अग्नि तत्व, पूर्व दिशा की स्वामिनी, उग्र प्रक्रति, रक्तवर्णयुक्त, क्षत्रिय वर्ण तथा अल्प सन्तति वाली है। साहस, अभिमान और मित्र-प्रेम इसका प्राक्रतिक स्वभाव है।
मेष राशि के गुण:
मेष राशि के व्यक्ति शरीर से बलिष्ठ होते है, लम्बे-चौड़े, डील डौल का ऐसा व्यक्ति तीखे नख-शिख रखता है और अपनी पैनी दृष्टि से परिस्थिति को भांपने में समर्थ होता है। विशाल और उन्नत मस्तिष्क और ढलुवांकर चेहरा जो कुछ लम्बाई लिए हुए साथ ही घुंघराले श्याम केश एवं आकर्षक व्यक्तित्व लिए हुए होता है। उसकी आँखों में रक्तता की मात्रा कुछ अधिक ही होती है। यद्पि ऐसे व्यक्ति संघर्षशील होते है, पर कभी-कभी करुणाधिक्य से वे जरूरत से ज्यादा द्रवित हो जाते है। प्रेम के क्षेत्र में ये अधिकतर असफल रहते है, परन्तु साथ ही जिसका विश्वास कर लेते है, उस पर अपने आप को न्यौछावर करने में भी नहीं हिचकिचाते।
ऐसा व्यक्ति स्वतंत्र निर्णय लेने में समर्थ होता है, कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वह अपने आप पर नियन्त्रण रखने में समर्थ होता है, तथा विपत्तियों का डटकर मुकाबला करने का हौसला रखता है। साहसिक कार्य करने में उसे आनन्द आता है, लड़ने-झगड़ने की प्रवृत्ति उसमें सहज रूप से पायी जाती है।
यह लोग योजना कार्यो में भी निपुण होते हैं, वे जो कुछ भी कार्य करने की सोचेंगे, उसे व्यवस्थित एवं योजनाबद्ध रूप से करेंगे, परन्तु साथ ही उनमें एक यह भी प्रवृत्ति होती है कि वे स्वतंत्र चेता होते है, दूसरों की गुलामी या नियन्त्रण में रहकर अपना समुचित विकास नहीं कर पाते।
खुले हुए व्यक्तित्व के साथ साथ वे स्पष्टवादी भी होते है, मुंह पर उसे खरी-खरी बातें निर्भीक भाव से कह देना ऐसे जातकों की विशेषता होती है, परन्तु ऐसे व्यक्ति कभी कभी मुंहफट भी हो जाते है और कई बार तो ऐसा देखा गया है कि वे दुस्साहसी भी हो जाते है। साथ ही ऐसे व्यक्ति क्रोधित भी बहुत जल्दी हो जाते है। जितना जल्दी इन्हें गुस्सा आता है उतना ही जल्दी उतर भी जाता है, परन्तु गर्म स्वभाव के कारण तुनक मिजाज भी बन जाते है।
इस राशि के व्यक्ति विज्ञान सम्बन्धी कार्यो में गहरी दिलचस्पी लेते है। यही नहीं अपितु वे जटिल मशीनरी कार्यो में गहरी आस्था रखते है। जिन बालकों की कुंडली में मेष तत्व प्रधान हो, उनके माता-पिता और अभिभावकों को चाहिए कि वे उसे कोई इसी प्रकार की शिक्षा दिलाएं, जिसमें मशीनरी कार्य हो या वैज्ञानिक या विज्ञान सम्बन्धी कार्य हो।
यदि ऐसे व्यक्ति अधिकारी होते है, तो अपने सहायकों के बीच शीघ्र ही अलोकप्रिय हो जाते है और मित्रों तक का अपमान कर देने के कारण अलग-थलग भी पड़ जाते है। परन्तु साथ ही साथ ऐसे व्यक्ति में एक गुण होता है और वह यह कि ऐसे जातक सुन्दरता की सराहना करने वाले होते है तथा कामुक भावुक किस्म के होते है।
जीवन में औरत इनकी कमजोरी होती है, परन्तु साथ ही साथ अपनी भावनाओं पर नियन्त्रण करने की ताकत भी इनमें गजब की होती है। चित्रकला, संगीत, नाटक और काव्य में भी ये गहरी आस्था रखते है।
मेष राशि के उपयुक्त व्यवसाय:
सेना, पुलिस, खनन, भूमि संबंधित कार्य, होटल, ईट-भट्टे, सिविल सेवा, राजनीति, मेडिकल एवं पत्रकारिता के कार्य
मेष राशि के संभावित रोग:
तेज़ बुखार, सिरदर्द, जलना, पक्षाघात, मुंहासे, आधा-सीसी का दर्द, चेचक और स्नायविक व्याधियां।
मेष राशि के सौभाग्यशाली वर्ष:
16, 20, 28, 34, 41, 48, 51 वर्ष का समय सौभाग्यशाली होता है।
मेष राशि के कष्टप्रद वर्ष:
1, 3, 6, 8, 15, 21, 36, 40, 45, 56, 63 वर्ष का समय कष्टकारी होता है।
मेष राशि की शुभ तारीखें:
9, 18, 27 और 28
मेष राशि के शुभ दिन:
मंगलवार, रविवार और गुरुवार
मेष राशि की शुभ दिशा:
ईशान, पूर्व और उत्तर दिशा
मेष राशि की मित्र राशि:
मिथुन, कन्या, सिंह और मीन राशी
मेष राशि की शत्रु राशि:
कर्क, वृश्चिक और मिथुन राशि
मेष राशि का तत्व:
अग्नि तत्व
मेष राशि का कुंडली चक्र:
मणिपुर चक्र
मेष राशि का व्रत:
जब समय ठीक न हो, मानसिक परेशानियाँ बढ़ जाएँ या कार्यों में सफलता प्राप्त न हो तो उन्हें मंगलवार का व्रत करना चाहिए अथवा हनुमानजी के नित्य दर्शन करने चाहिए।
मेष राशि का मंत्र:
यदि संभव हो तो निम्न तंत्रोक्त मंत्र का 10,000 जप भी करे या योग्य ब्राह्मण से कराये —
तंत्रोक्त मंत्र —
॥ ॐ हूँ श्री मंगलाय नम: ॥
मेष राशि का दान:
मूँगा रत्न, तांबा, लाल चन्दन, स्वर्ण, गेहूँ, ताम्र-कलश घी, लाल वस्त्र, गुड आदि ।