Ashoka Tree Benefits, अशोक वृक्ष

Ashoka Tree Benefits | अशोक के लाभ

Different names of Ashoka Tree Benefits (अशोक वृक्ष):

  • Sanskrit- Ashoka, Hempushp, Vanjul, Tamrapallav, Kankeli, Pindpushp, Gandhpushp, Nat
  • Hindi- Ashoka, Ashogik, Asoka
  • Bengali- Aspal
  • Marathi- Ashopak
  • Gujarati- Asopalav, Deshi peela Phoolno
  • Latin- Guattaria Longifolia, Joneshia ashok

Brief Description of Ashoka Tree:

The Ashoka tree (Ashoka Tree Benefits), now a day is being planted in schools, parks and houses. It is an evergreen tree, is an erect, dense and shadowy tree. The wood of this tree is reddish and light grayish and the green narrow leaves are held by twigs which are long and conical. The color of leaves is with a copper shade and hence it is also called Tamrapallav. In the spring it is covered with orange color and blossoms in bunch.

In Hindu society, there is a great importance of this tree. It is available mostly in the eastern part of Himalayas, Bengal and many other places in India. The meaning of Ashoka tree (Ashoka Tree Benefits) is without grief. Therefore wherever it is sown, there will be no grief over there. In this concern it is has too much importance. The leaves of this Ashoka tree (Ashoka Tree Benefits) are used in religious work and auspicious moments.

The gates and arches are made of it so that there would be no interruption in the work or no obstacles are faced. The leaves are about 8 inches to ten inches in length and 1.5 inches broad. In general in one twig 5 to 6 pairs. It is also called Hempushp for its color. The fruits are round like black berry. When the fruits are ripe, it becomes red. Inside there is a seed in it and by taste it is styptic.

Religious importance of Ashoka Tree:

In any type of religious and welfare work the leaves of this tree is used. There is a boon that where there is ashoka tree (Ashoka Tree Benefits), the work there will be performed without interruption, so it is used. On any day in auspicious time, if the roots of this tree are hold, he will get the success. On any day during an auspicious time take out a piece of root, bring it in house and purify it with Ganges water. Keep it in the place of worship and burn benzyl before it. If one can chant the spell of his deity for about 108 times and then hold in the body, success will be there. If the root is kept in plastic small bag and kept in the pocket or keep it under the pillow, this will enable the man to get an expected successful result.

All the diseases are cured if for continuous 41 days a person drinks the extract of the bark by boiling it in water.

If the 11 seeds of this tree are kept in a talisman during the auspicious period of Ravi Pushya constellation, and hold it around the neck, all of his work will be solved and he will be benefitted.

If the flower of this tree is crushed and taken with honey, the poverty is removed. The goddess Laxmi makes her abode in that house.

The house, which waters daily the Ashoka Tree (Ashoka Tree Benefits), that house gets the boon from mother Laxmi, the house become disease less, trouble free and escapes from the evil effects. Similarly if one burn a lamp with camphor on Fridays, he will be equally fortunate.

The person always seeking loss in business, the following processes will be beneficial to him. For this the beans are used. The tree which is holding bean, pluck some beans in an auspicious moment. Keep silence while bringing those. Inside the house, take out the seeds from the beans. Show the burning aroma sticks and meditate and pray for the eradication of the problems. Put one of the seeds in a talisman and hold it around the neck. If this is not feasible, keep one seed in your chest pocket and rest of the seeds are to be kept in the money chest. One can feel his financial gains after doing so.

In any auspicious moment, bring the twigs of Ashok tree (Ashoka Tree Benefits) in the house. While bringing it, keep silence. Get it washed and keep it in sunshine and thereafter keep that in the place wherein money is kept. The effect of this will bring wealth.

At the moment of Guru Pushya or Ravi Pushya constellation, by pre invitation and bring some roots of the tree. Wash it properly by Ganges water and show the burning benzyl and camphor to it and meditate for the removal of all the problems and make the life successful. Thereafter keep that in the chest or in the temple. Doing so, money will start coming regularly.

The Yantra made out of the twigs of Ashok tree (Ashoka Tree Benefits) is capable of removing many problems. This Yantra can be made any day between the third day of the full moon fortnight to fourteenth day. Get a Bhojpatra (Birch Bark) for this. Make a pointed pen out of the twig of this tree and mak43e ink by putting a little saffron in water. And sit east facing on a woolen seat. Put a carpet before you and clean it by sprinkling Ganges water to purify the place. Put a red cloth on it. While making the Yantra, one must chant the spell of own deity. Burn an aroma stick. Thereafter frame the Yantra. Fix three Ashok leaves in the lower side of the frame. Now hang this frame in the drawing room. This will show a miracle. Moreover it will stop any untimely death in the family. There will be no enemies. The happiness and peace will remain in the household.

Astrological Importance of Ashoka Tree:

The period the Ashoka Tree (Ashoka Tree Benefits) is blossomed with flowers, on a Tuesday, the person who pluck this bunch of flowers and offer it to Lord Hanuman; he will be relieved from all the ill effects of planets.

If a girl who is not getting married for any reason, if takes bath under an Ashok tree (Ashoka Tree Benefits), she will get married soon. If this is not possible, put eleven leaves of Ashok tree (Ashoka Tree Benefits) into the bathing water of that girl, she will get married soon. Keep in mind that the leaves should not be dropped while taking bath. She can tie all the leaves by a string. After the bath one should keep those leaves under a Peepal tree and pray with folded hands and ask the tree to get her married soon. This act must be continued for 31 days. This can be started from the Monday of any full moon fortnight. By the grace of Lord Shiva a good bridegroom she can have. This way she can have a good partner.

The house is having the Ashok tree (Ashoka Tree Benefits), there no sadness prevails. Nobody dies untimely. There is a peace remain in the house. On the day of New Year’s Day of Telugu Calendar, It has more grace. On this day, in the Abhijit Muhurat take out 7 leaves and keep it in the chest. Ashoka Tree (Ashoka Tree Benefits) will enhance the money and bring happiness.

Before plucking the leaves, sprinkle some water on the leaves and put some rice with turmeric and thereafter pray with folded hands and say as your name is, you remove all my sadness. O tree lord, I am taking only 7 leaves of your tree please give me money and stability in life. Saying this pluck 7 spotless leaves and put these safe with you.

Vaastu Importance of Ashoka Tree:

If this ashoka tree (Ashoka Tree Benefits) is inside the house, it will give desired result. If the tree is in the north side of the house, the house will be full of peace and happiness. The women of the house are never unhappy and never face any problem. If this tree is watered by women there will be always happiness in their life. According to Ramayana Seeta was free from all worries due to an Ashoka Tree (Ashoka Tree Benefits).

Medicinal Importance of Ashoka Tree:

For the pimples, take 5 gm of bark of Ashoka Tree (Ashoka Tree Benefits) and grind it and in a cup of water and boil it to remain 25 % of water. Take it out and sieve it and put some mustered oil on it. Apply this on the face regularly. Please note that never scratch the acme and pimples. This can be used also in the case of boils.

Ashoka Tree Benefits, अशोक वृक्ष

अशोक वृक्ष  के लाभ | Ashoka Tree Benefits

अशोक वृक्ष के विभिन्न नाम:

  • संस्कृत  — अशोक, हेमपुष्प, वंजुल, ताम्रपल्लव, कंकेलि, पिण्डपुष्प, गंधपुष्प, नट
  • हिन्दी  — अशोक, अशोगिक, अशोगा
  • बंगाली  — अस्पाल
  • मराठी  — अशोपक
  • गुजराती  — आसोपालव, देशी पीला फूलनो
  • अंग्रेजी  — Sacred Ashoka
  • लेटिन  — ग्वेटेरिया लोंगीफोलिय (Guattaria Longifolia), जोनेशिया अशोक (Jonesia ashok)

अशोक वृक्ष का संक्षिप्त परिचय:

इसके वृक्ष आजकल स्कूलों, पार्को तथा घरों में भी लगाए जाते है। अशोक (Ashoka Tree Benefits) सदाबहार वृक्ष है, जिसका पेड़ सीधा, सघन और छायादार होता है। इसकी लकड़ी हल्के लाल भूरे रंग की होती है और पत्ते हरे पतली टहनियों पर लगे होते है, जो 9 इंच लम्बे और नोकीले होते है। इसके पत्तों का रंग कुछ कुछ लाल ताम्बे सी आभा लिए भी रहता है, अत: इसे ताम्र पल्लव भी कहते है। बसंत ऋतु में इस पर फूल आते है, जो नारंगी लाल रंग के और गुच्छेदार होते है।

अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) का हिन्दू समाज में बहुत अधिक महत्त्व है, यह पूर्व हिमालय, बंगाल और भारत के बहुत से स्थानों पर पाया जाता है। अशोक का तात्पर्य है, जहाँ किसी प्रकार का कोई शोक न हो अर्थात् अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) को जहाँ लगाया जाता हैं, वहाँ किसी प्रकार का शोक नहीं रहता है। इस दृष्टि से सम्पूर्ण अशोक वृक्ष का ही बहुत अधिक महत्व है। इस वृक्ष के पत्तों का प्रयोग धार्मिक तथा मंगलमय आयोजनों में पर्याप्त मात्रा में होता है। इसके पत्तों की बन्दनवार बनाकर द्वार आदि पर लगाई जाती है ताकि जो कार्य वहाँ किया जा रहा है वह बिना किसी अवरोध के सम्पन्न हो तथा अभीष्ट की शीघ्र प्राप्ति हो।

अशोक (Ashoka Tree Benefits) एक सुन्दर, सुखद छाया प्रधान वृक्ष है। साधारणत: डालियों में 5-6 जोड़े पत्ते होते हैं। इसके पत्ते 18 से 20 अंगुल लम्बे, 3 अंगुल तक चौड़े होते हैं। प्रारम्भ में इसका रंग ताम्रवर्ण का होता है, अत: इसे ताम्रपल्लव भी कहते हैं। इसके पत्ते लम्बे, सलंग किनारों वाले तथा नुकीले शीर्ष वाले होते हैं। पुष्प गुच्छों से युक्त होते हैं। पहले पुष्पित काल में नारंगी की तरह फिर अंत में लाल रंग के हो जाते हैं, इस कारण से इसे हेमपुष्प कहा है। अशोक वृक्ष का पुष्पकाल बसन्त है। पुष्पित होने पर यह मन को आनंदित करने वाला होता है। इसके फल लम्बे जामुन की तरह गोलाकार होते हैं। पकने पर इनका रंग लाल होता है। अंदर से इसका बीज होता है, जिसका स्वाद कसैला होता है।

अशोक वृक्ष का धार्मिक महत्व:

अशोक का तात्पर्य है जहाँ किसी प्रकार का शोक नहीं हो। इस प्रकार से अशोक के वृक्ष का अधिक महत्व है, किसी भी प्रकार का कोई भी मांगलिक अथवा धार्मिक कार्य हो, वहाँ अशोक वृक्ष के पत्तों का प्रयोग अवश्य किया जाता है। इस अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) को देवताओं का भी वरदान प्राप्त है, कि यह वृक्ष जहाँ होगा वहाँ सभी कार्य पूर्णत: निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होंगे। यही कारण है कि अधिकांश धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों में इसका प्रयोग किया जाता है।

शुभ मुहूर्त में किसी भी दिन अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) की मूल (जड़) का एक टुकड़ा शरीर पर धारण करने से सफलता प्राप्त होती है। किसी भी दिन शुभ मुहूर्त में अशोक वृक्ष की मूल(जड़) के एक टुकड़े को निकाल लें। जड़ को निकाल कर घर लायें और उसे स्वच्छ जल अथवा गंगाजल से शुद्ध करें। अपने पूजा स्थल में रखकर गूगल तथा कपूर की धूनी दें। अगर अपने इष्ट का कोई भी मंत्र जप कर सकते हैं तो 108 बार अवश्य कर लें। इसे शरीर पर धारण करने से सफलता प्राप्त होती है।

इसके लिये मूल(जड़) को प्लास्टिक की थैली में डालकर अपने शर्ट की जेब में रख लें। जो लोग इस मूल को शरीर में धारण न करे सकें उन्हें विधि अनुसार मुहूर्त जैसे गुरु-पुष्य या रवि पुष्य में इसका एक टुकड़ा निकाल कर तकिये के अन्दर रख लेना चाहिये तथा नित्य उसी तकिये का प्रयोग करना चाहिये। ऐसा करने से शनै:शनै: उस व्यक्ति को शुभ परिणाम प्राप्त होने लगते हैं।

अशोक वृक्ष की छाल को गुरुवार से 41 दिन तक नित्य उबाल कर छान कर पीने से स्त्री के सभी रोगों का नाश होता है।

अशोक वृक्ष के 11 बीज रवि पुष्य नक्षत्र में चांदी के ताबीज में डालकर गले में धारण करने से हर कार्य में लाभ प्राप्त होता है।

अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) के फूल को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रयोग करने से घर की दारिद्र्य नाश होता है, घर में स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

जिस घर में अशोक वृक्ष पर नित्य जल अर्पित किया जाता है, वह घर निश्चय ही माँ शक्ति की कृपा प्राप्त करता है। उस घर में रोग, शौक, क्लेश आदि का प्रकोप नहीं होता अथवा बहुत ही कम होता है। जो व्यक्ति नित्य स्नान आदि से निवृत्त होने के पश्चात् अशोक वृक्ष को जलार्पण करता है उस पर लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं। इसी प्रकार प्रति शुक्रवार को अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) को घी एवं कपूर मिश्रित दीपक लगाने वाले को भी उक्त फल प्राप्त होता है।

अशोक वृक्ष पर जल चढाने से देवी प्रसन्न होती है, जिससे माँ की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

जिन व्यक्तियों को निरन्तर व्यापार में हानि हो रही हो अथवा जिन्हें सभी क्षेत्रों में प्राय: हानि का सामना करना पड़ रहा हो, उनके लिये यह उपाय अत्यन्त लाभदायक है। इसके लिये इस वृक्ष की फलियों का प्रयोग किया जाता है। जिस समय इस अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) पर फलियां लगी हों, उस समय किसी भी दिन शुभ मुहूर्त में प्रार्थना करके कुछ फलियों को तोड़कर घर ले आयें। इन्हें घर लाते समय मौन रहें। घर लाकर इन फलियों को तोड़कर इनके बीज निकाल लें।

इन बीजों को स्वच्छ करके धूप-अगरबत्ती दें और आँखें बंद कर अपनी समस्या से मुक्ति देने की प्रार्थना करें। तत्पश्चात् इन बीजों में से एक बीज को सम्बन्धित व्यक्ति किसी ताबिज में बंद करके अपने गले में धारण कर लें। यदि वह गले में धारण न कर सके तो उसे अपने शर्ट के ऊपरी जेब में रखें तथा शेष बीजों को गल्ले अथवा तिजोरी में रखे। ऐसा करने से उसे लाभ होना प्रारम्भ हो जाता है।

किसी भी शुभ मुहूर्त में अशोक के बाँदे को पूर्व निमंत्रण देकर निकाल लायें। लाते समय मौन रहें। घर लाकर इसे जल से स्नान कराकर, धूप दिखाकर तिजोरी अथवा जहां धन रखते हैं, वहां रखें। इसके प्रभाव से धनागमन में अपेक्षा से अधिक वृद्धि होती है।

रविपुष्य अथवा गुरुपुष्य योग में पूर्व निमंत्रण देकर अशोक की जड़ को निकाल लायें। जड़ को घर लाकर स्वच्छ जल अथवा गंगाजल से शुद्ध करें। कपूर-गूगल का धूप दिखाएँ और मानसिक रूप से पुन: प्रार्थना करें कि मेरे घर में निवास करते हुए मेरे समस्त कार्यों को सफल बनाएं तथा दु:ख, कष्ट एवं समस्याओं को दूर करें। इसके पश्चात् तिजोरी में सुरक्षित रख लें या अपने घर के मंदिर में रख दे। ऐसा करने से उत्तम धन लाभ होता है।

अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) की टहनी की कलम से बनाया गया यंत्र व्यक्ति की अनेक समस्याओं को दूर करने में सक्षम है। इन यंत्र का निर्माण शुक्लपक्ष की तृतीय से लेकर चतुर्दशी तक किसी भी दिन किया जा सकता है। इसके लिए एक स्वच्छ भोजपत्र प्राप्त करें। वृक्ष की टहनी को पतला नुकीला करके कलम बनाएं तथा केसर में थोड़ा जल मिलाकर स्याही बनाएं। ऊनी आसन पर पूर्व की तरफ मुख करके बैठ जायें। अपने सामने एक बाजोट बिछायें। उसे भी स्वच्छ जल के छींटे देकर साफ कर लें। उसके ऊपर लाल वस्त्र बिछा लें। अब आप यंत्र का निर्माण करते समय मानसिक रूप से अपने इष्ट के मंत्र का जाप करते रहें। जब यंत्र का निर्माण हो जाए तो इसे अगरबत्ती अर्पित करें।

इसके पश्चात् इस यंत्र को फ्रेम करवा लें। अगर यंत्र के नीचे अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) के तीन पत्ते लगवा लें तो उत्तम रहेगा। अब इस यंत्र को बैठक (ड्राइंग रूम) में लगा दें। इस यंत्र का इतना अधिक चमत्कारिक परिणाम प्राप्त होता है कि 43इसके बारे में व्यक्ति सोच भी नहीं सकता। इस यंत्र के प्रयोग करने से परिवार में अकाल मृत्यु नहीं होगी। शत्रुओं का भय नहीं रहेगा, समस्याएं नहीं आयेंगी और यदि आती हैं तो उनका समाधान भी शीघ्र होगा। घर की सुख-समृद्धि में आशानुकूल वृद्धि होगी।

अशोक वृक्ष का ज्योतिषीय महत्व:

जिस समय अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) पर फूल खिले हों उस समय मंगलवार के दिन जो व्यक्ति उसके एक पुष्प (जो कि पुष्पों के गुच्छों के रूप में होता है) को तोड़कर श्री हनुमानजी के शीर्ष पर चढ़ाता है, उसकी सर्वग्रह पीड़ा शांत होती है।

जिस कन्या का किसी ग्रह की विपरीतता के कारण विवाह न हो पा रहा हो तो उसे एक बार अशोक वृक्ष के नीचे स्नान अवश्य करा देना चाहिये। ऐसा करने से उसका विवाह शीघ्र हो जाता है। अगर ऐसा करना सम्भव न हो तो अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) के ग्यारह पत्ते तथा जड़ का एक टुकड़ा प्राप्त कर उसे कन्या के स्नान करने वाले जल में डाल दें। इसके पश्चात् कन्या उस जल से स्नान कर ले। ध्यान रहे कि स्नान करते समय पत्ते बाहर न गिरें। इसके लिये इन पत्तों को धागे से एक साथ भी बांधा जा सकता है। स्नान करने के पश्चात् इन पत्तों को परिवार का कोई भी सदस्य पीपल वृक्ष के नीचे छोड़ दें और हाथ जोड़ कर कन्या के शीघ्र विवाह की प्रार्थना करे। ऐसा कम से कम 31 दिन अवश्य करें। इसके लिये सोमवार का दिन उचित रहेगा। इसका प्रभाव शुक्ल पक्ष के किसी भी प्रथम सोमवार से किया जा सकता है। शिव कृपा से कन्या के लिये अच्छे घर एवं वर प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। अगर ऐसा सम्बन्ध तय किया जाए तो अधिक ठीक रहेगा।

जिस घर में अशोक का वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) होता है वहां कोई असमय शोक नहीं आता है, अकाल मृत्यु नहीं होती है, शान्ति रहती है। इस वृक्ष की दिव्यता इसके पत्तों में होती है। गुडी पड़वा के दिन इसकी दिव्यता में अति वृद्धि होती है। गुडी पडवा के दिन शुभ मुहूर्त में अथवा अभिजित मुहूर्त (प्रतिदिन 11.45 से 12.15 बजे के मध्य) में निमंत्रित करके इस पौधे की 7 पत्तियों को निकाल लें। इन्हें घर लाकर तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से धन वृद्धि होती है तथा घर में सुख शान्ति बनी रहती है।

अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) के पत्तों को तोड़ने के पूर्व पत्तों पर थोडा सा जल छिडकें और थोड़े से हल्दी युक्त पीले चावल डालें। फिर हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि हे अशोक, जैसा आपका नाम है, वैसे ही आप मेरे समस्त शोकों का निवारण करें। हे वृक्ष देवता, मैं आपके मात्र 7 पत्तों को अपने साथ सम्मान सहित ले जा रहा हूँ। आप मेरे घर परिवार में सुख शान्ति एवं समृद्धि प्रदान करें, मुझे धन दें, प्रतिष्ठा दें। ऐसी प्रार्थना करके उस वृक्ष के 7 स्वच्छ बिना दाग वाले, मात्र 7 पत्तों को तोड़ लें। पुन: वृक्ष को नमन कर उन पत्तों को घर ले आयें। इन्हें किसी भी पुस्तक में सहेज कर सुरक्षित रख लें।

अशोक वृक्ष का वास्तु में महत्व:

घर की सीमा में अशोक वृक्ष के होने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होता हैं। जिस घर की सीमा में उत्तर दिशा में अशोक का वृक्ष होता है, वहाँ पर्याप्त सुख-शांति बनी रहती है। घर में अशोक वृक्ष (Ashoka Tree Benefits) होने से उस घर की स्त्रियों को कष्ट नहीं होता है। अशोक वृक्ष पर स्त्रियों द्वारा जलार्पित करने से उनका हमेशा कल्याण होता है। सीता माता के दु:ख का हरण करने वाले अशोक वृक्ष का घर की सीमा में होना हर हाल में परम शुभ माना जाता है क्योंकि जिस घर में अशोक का वृक्ष होगा वहाँ किसी प्रकार का शोक नहीं होगा, सब तरफ सुख-शांति प्राप्त होगी, स्त्रियां मानसिक क्लेश एवं शारीरिक पीड़ा से मुक्त रहेंगी।

अशोक वृक्ष का औषधीय महत्व:

मुहांसों के लिए पांच ग्राम के लगभग छाल को लेकर दरदरा कूट लें फिर इसे एक कप जल में मिलाकर उबाल कर काढा बनाएं। जब काढ़े का तीन भाग जल जाए और एक भाग शेष बचे तो इसे नीचे उतार कर छान लें। अब इसमें बराबर की मात्रा में सरसों का तेल मिला लें और ठंडा होने दें। इसे मुहांसों पर नियमित रूप से लगाने से लाभ मिलता है। प्रयोग करते समय मुहांसों को दबाएँ अथवा खुरचें नहीं अन्यथा लाभ की प्राप्ति संदिग्ध रहेगी। इसका प्रयोग अगर फोड़े फुंसियों पर किया जाए तो उसमें भी लाभ की प्राप्ति होती है।