Balloon Vine Benefits | कर्णफूल के लाभ
Different Names of Balloon Vine Benefits (कर्णफूल):
- Sanskrit – Karn Pushp
- Bengali – Karna Pushpalata
- Hindi – Karna Phool
- Latin – Cardiospermum Halicacabum
- Gujarati – Gabari
Brief introduction of Balloon Vine:
It is a long vine type plant which can easily be grown in flower pot or loose soil. The stem of this plant is soft. The leaves are general in shape and size but its blades are thorny. The flowers are small and white which bloom in bunches. The fruits of this plant are too typical. It looks like grapes but inside there is no pulp only air. The fruit is enclosed with one to three seeds. When the fruit is not ripened it looks green and when ripened it is tawny in colour. The seeds are round and smooth. It turns black when ripened. On every seed there is a white spot in heart’s shape as if nature has send the heart with signature.
Religious significance of Balloon Vine:
- The person who keeps 3 seeds of Balloon vine, 3 seeds of red Goonja, 3 seeds of white Goonja, 3 seeds of Bauhinia, 3 seeds of Cassia in his pocket in a small pouch, he will definitely get money by any source and as long as those are in his pocket, he will not suffer from money problems.
- The fruits of this plant to be plucked on Thursday and along with jiggery, ghee, honey, camphor and un boiled rice if Havan is done, Goddess Laxmi make her abode in his house. The number of oblation should not be less than 108 and with each oblation chant the spell of Goddess Laxmi. This will ensure permanent abode of Goddess Laxmi in that house.
- If this Balloon Vine (Balloon Vine Benefits) is planted in the house, harmony and peace prevails in the house.
- Get some roots of the balloon vine in an auspicious time. This root if kept with roots of Goonja in the house, ailments from diseases, enmity and wealth problem is eradicated.
- If 8 seeds of this plant are kept on the shirt pocket on the left side, all the work are done uninterrupted and wealth problem is eradicated.
- If 4 seeds each is kept into the pillows of husband and wife, the married life is said to be very peaceful.
Vaastu significance of Balloon Vine:
The Balloon Vine (Balloon Vine Benefits) if grown around the boundary of the house, it is always auspicious. It can be planted in any direction and even in flower pots.
Medicinal significance of Balloon Vine:
- For the ear pain oil of Balloon Vine (Balloon Vine Benefits) is too useful. If One to two drops put into the ears, it gives instant relief. It also removes fungus from the ears.
- In eczema, if the leaves of this Balloon Vine plant is crushed with cow urine and applied to the spot, it removes that instantly.
कर्णफूल के लाभ | Balloon Vine Benefits
कर्ण फूल के विभिन्न नाम:
- संस्कृत – कर्णपुष्प
- बंगाली – कर्ण पुष्पलता
- हिंदी – कर्ण फूल, कर्णफुल
- गुजराती – गबारो
- अंग्रेजी – Balloon Vine/Heart Seed Plant
- लेटिन – Cardiospermum Halicacabum
कर्ण फूल का संक्षिप्त परिचय:
यह लम्बी लता वाला पौधा होता है, जिसे गमलों में या जमीन पर आसानी से उगाया जा सकता है। इसका तना नर्म होता है। इसकी पत्तियाँ साधारण प्रकार की होती है, इनके किनारे काटें वाले होते है। इसके पुष्प छोटे छोटे तथा सफेद वर्ण के होते है जो कि गुच्छे के रूप में लगे होते है। सबसे प्रमुख इसके फल होते है, जिन्हें प्रक्रति ने बड़े विचित्र प्रकार से बनाया है। ये फल अंगूर से कुछ बड़े, तथा फूले हुए रहते है किन्तु उनमें गूदा नहीं होता है, बल्कि हवा भरी रहती है। एक फल में अंदर 1 से लेकर 3 बीज होते है। फल जब कच्चे होते है तब हरे वर्ण के रहते है तथा पक जाने पर खाकी रंग के हो जाते है। कर्ण फूल के बीज गोल तथा चिकने होते है। पकने पर इन बीजों का वर्ण काला होता है। प्रत्येक बीज पर एक सफेद रंग की दिल के समान रचना बनी होती है मानो प्रक्रति ने इस पर दिल के लिए हस्ताक्षर करके भेजा हो।
कर्ण फूल का धार्मिक महत्व:
- जो व्यक्ति कर्णफूल के 3 बीज, रक्तगुंजा के 3 बीज, सफेद गुंजा के 3 बीज, कचनार के 3 बीज और अमलतास के 3 बीज को एक प्लास्टिक की थैली में रखकर अपनी शर्ट की जेब में रखता है, उसे धन की प्राप्ति सुनिश्चित होती है। इन बीजों को पास में रखने वाले को पैसे की रुकावट नहीं झेलनी पडती।
- कर्णफूल (Balloon Vine Benefits) के फलों को गुरूवार के दिन तोड़कर शक्कर, घी, मधु, कपूर एवं कच्चे चावल के साथ मिलाकर हवन करने से स्थिर लक्ष्मी प्राप्त होती है। इसके लिए हवन के लिए एकत्र की गई समिधा में इसके फल तोड़ कर मिला दें। इसके साथ ही घी, मधु, कपूर तथा कच्चे चावल भी मिला लें। इसके पश्चात आहुतियां दें। आहुतियों की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए। प्रत्येक आहुति के साथ साथ लक्ष्मीजी के किसी भी मन्त्र का जाप भी करते रहें। ऐसा करने मात्र से लक्ष्मी की आपको इतनी कृपा प्राप्त होगी जितने की आप कल्पना भी नहीं करते होंगे।
- कर्णफूल (Balloon Vine Benefits) की लता घर में होने से आपसी प्रेम बना रहता है।
- कर्णफूल की मूल को शुभ मुहूर्त में विधि अनुसार पूर्व निमन्त्रण देकर प्राप्त कर लें। इस मूल का एक टुकड़ा गुंजा की मूल के साथ मिलाकर रखने वाले को आरोग्य, धन एवं शत्रु पक्ष की पीड़ा समाप्ति प्राप्त होती है।
- कर्णफूल के 8 बीजों को अपने शर्ट के ऊपर की जेब में बाईं तरफ रखने से कार्य सिद्ध होते है और पैसे की कमी दूर हो जाती है।
- अगर पति पत्नी के तकिये में इसके 4-4 बीज डाल दिए जाएँ तो निश्चय ही उनका दाम्पत्य जीवन उत्तम होने लगता है।
कर्णफूल का वास्तु में महत्व:
कर्णफूल (Balloon Vine Benefits) की लता का घर की सीमा में होना शुभ फलदायी होता है। घर की सीमा में इसे किसी भी दिशा में लगाया जा सकता है। इसे किसी गमले में भी लगाया जा सकता है।
कर्णफूल का औषधीय महत्व:
- कानों में होने वाले दर्द में कर्ण फूल के बीजों से निर्मित तेल अत्यंत उपयोगी है। जब भी कभी कान में दर्द हो तो कर्णफूल (Balloon Vine Benefits) के बीजों के तेल की 1 या 2 बूंद कानों में डालने से त्वरित आराम आता है। इस प्रयोग से कान में जमा होने वाली फफूंद भी दूर हो जाती है।
- दाद हो जाने पर कर्णफूल की पत्तियों को गोमूत्र के साथ पीसकर प्रभावित स्थान पर लगाएं। शीघ्र ही दाद जाता रहता है।