Bastard Teak Tree Benefits/पलाश ढाक के लाभ
Different Names of Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits/पलाश):
Hindi — Palash, Paras, Dhak, Chidhak
Bengali — Palash Gaach
Sanskrit — Palash Kinshuk
Marathi — Palas
Gujarati — Khasro
Parsee — Darakthepal
Latin — Butea monospermous
Brief description of Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits):
Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits) is a medium-sized dry season-deciduous tree, growing to 15 m (49 ft) tall. It is a slow growing tree; young trees have a growth rate of a few feet per year. The leaves are pinnate, with an 8–16 cm (3.1–6.3 in) petiole and three leaflets, each leaflet 10–20 cm (3.9–7.9 in) long. The flowers are 2.5 cm (0.98 in) long, bright orange-red, and produced in racemes up to 15 cm (5.9 in) long. The fruit is a pod 15–20 cm (5.9–7.9 in) long and 4–5 cm (1.6–2.0 in) broad. Bastard teak is a member of the plant family Fabaceae.
This Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits) herb is found growing throughout India, especially in dry or mixed deciduous forests located in the central as well as western regions of the country. Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits) can be found growing at altitudes of up to 1200 meters. Usually, trees belonging to this species grow up to a height of anything between 12 meters and 15 meters and they have an irregular branching. The Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits) bark of this tree is rough and grey hued.
While the leaves of bastard teak (Bastard Teak Tree Benefits) are trifoliate, usually the leaflets are silky and thickly covered with woolly hairs. This tree bears vividly orange-red flowers that appear in racemes. Since the tree produces an abundance of orange and scarlet flowers between February and March, it has perhaps appropriately been named “Flame of the Forest”. The fruit of this tree is an even pod enclosing a solitary seed.
The religious significance of Bastard Teak Tree:
The wood of the Palash tree (Bastard Teak Tree Benefits) is used to make utensils or planks used during religious or sacred ceremonies. Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits) is also used as Samidha during Yajna or Havan. The wood is not used as regular fuel.
The Brahmacharin after the thread ceremony is made to walk with the Palash (Bastard Teak Tree Benefits) stick. It is believed that the grasping power of a Brahmacharin increases, when he walks with the Palash (Bastard Teak Tree Benefits) stick in his hand.
The orange red flowers are offered to goddess Kali and Lord Krishna. The leaves of the tree are used to bless the calves to ensure their becoming good milking cow.
In Manipur, when a member of the Meitei community dies and for some reasons, if the body cannot be found, then the wood of the Palash tree (Bastard Teak Tree Benefits) is cremated in place of the body. In Buddhism, the orange colour flower represents renunciation of worldly desires. Thus it is common to see the Penitents (repentant) wear orange robes symbolic of having burnt their worldly desires.
Astrological significance of Bastard Teak Tree:
One who works hard and does not gets success in business and increases his debt, he should take root from this Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits) in an auspicious time on first Friday of full moon fortnight. Clean it with water and put a red cloth on it.
Take 7 different grains and make it agglomerate. Keep the root on it and light an earthen lamp. Chant 3 to 4 rosary the Laxmi Mantra. Tie this cloth and keep it in your chest. Your financial problems will be solved.
Take a root in an auspicious time on Sunday and tie it on right arm. All your problems will be solved.
Those who want baby boy boil one root with milk. Let the woman drink it. She will conceive. She has to drink this milk up to 2 months of her pregnancy.
If one wants to see stars in the day time, he can climb this tree and can have sight of stars.
If during Ravi Pushya constellation the powder of the root is thrown between two people they will quarrel each other.
For removing skin diseases the ashes of the wood of this Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits) with the powder of orpiment and banana tree juice if layered on the wound it will be cured immediately.
To cure fever the roots of this Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits) if tied on the arm with a cotton thread, it will work instantly.
Medicinal significance of Bastard Teak Tree:
Several parts of the bastard teak (Bastard Teak Tree Benefits), including its leaves, flowers, seeds, barks, and the gum obtained from it possess valuable therapeutic properties. A decoction prepared from the bark of the tree is excellent when used topically in your bath water to stop bleeding piles. On the other hand, a hot decoction prepared from the flowers and applied externally below the naval area helps to ease discharge of urine from the bladder.
The seeds of the bastard teak (Bastard Teak Tree Benefits) are pounded in water and the paste is applied topically to treat scorpion stings effectively. In addition, a paste prepared with the seeds and water is also applied topically to treat a number of conditions, including oedema, skin diseases and diseases related to the eyes. The dried out seed is powdered and applied in the form of nasal drops to help epilepsy patients recover from unconsciousness. In addition, the seed paste blended with lemon juice is a very effectual panacea for a number of skin disorders including eczema, ringworm and tinea.
Aside from the above therapeutic values of the bastard teak (Bastard Teak Tree Benefits), the leaves of the tree are employed in the form of an ingredient in several tonics as well as aphrodisiacs. In addition, the leaves of this herb are also effective in stopping secretion or bleeding.
In addition, taking the gum exuded by Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits) in three regular doses has often been found to be effective in alleviating diarrhoea. However, here is a word of caution. This gum should never be given to children and women for internal usage.
It has been found that the gum of bastard teak (Bastard Teak Tree Benefits) is also effective in curing dysentery, while you can ground its seeds into a powdered form and take the powder internally for eliminating worms infesting the stomach as well as the intestines.
The therapeutic value of this tree does not end here, as the leaves can be effective in lowering the levels of blood sugar, thereby alleviating diabetes.
There are several other therapeutic benefits of the bastard teak tree (Bastard Teak Tree Benefits) . You can boil the leaves of this tree in water and can use the resultant solution in the form of a mouthwash to get relief from sore throat. In addition, the seeds can be pulverized and made into a paste with water and applied to the affected body areas on a regular basis to cure skin conditions like itching, eczema and other skin problems.
Even the leaves of this Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits) are useful for keeping leucorrhoea under check. A decoction prepared with the Bastard Teak Tree (Bastard Teak Tree Benefits) leaves can be used to rinse the genitals with a view to treat any disease in that body part. You can prepare a decoction with the leaves of this tree to rinse your pubic area on a regular basis so that it ensures you have normal urine flow.
पलास ढाक के लाभ/Bastard Teak Tree Benefits
पलाश के विभिन्न नाम (Bastard Teak Tree Benefits):
हिन्दी — पलाश, परास, ढाक, छिडक,
संस्कृत — पलाश, किशुंक, क्षारश्रेष्ठ,
बंगला — पलाश गाछ,
मराठी — पलस,
गुजराती — खासरो,
फारसी में — दरख्तेपल,
अंग्रेजी— Bastard Teak (बस्टर्ड टीक)
लेटिन — ब्यूटिआ मोनोस्पर्मा (Butea monosperma)
पलाश का संक्षिप्त परिचय (Bastard Teak Tree Benefits):
वृक्ष हमारे जीवन के साथ-साथ जीवन के अन्य पक्षों को भी प्रभावित करते हैं। इन्हीं वृक्षों में पलाश (Bastard Teak Tree) भी एक महत्वपूर्ण वृक्ष है। पलास वृक्ष को हमारे शास्त्रों में अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया है। इसे ब्रह्मा के पूजन-अर्चन हेतु पवित्र माना है। उपनयन विधि के दौरान पलास की लकड़ियों से हवन करने का विधान महर्षि चरक ने कहा है। पितृकर्म में तथा यज्ञों में पलास पत्रों की चम्मच में घी भरकर आहुतियां दी जाती है। पलाश (Bastard Teak Tree) के 3 पत्ते भारतीय दर्शनशास्त्र के त्रितत्व के प्रतीक हैं। इन तीनों पत्तों में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का निवास माना जाता है। इस प्रकार से पलास वृक्ष का महत्व हमारे धार्मिक कार्यों में बहुत अधिक माना गया है। वर्तमान समय में भी इसके महत्व में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है।
पलाश (Bastard Teak Tree) के वृक्ष समस्त भारत में मैदान भूभाग से लेकर 1200 मीटर की ऊँचाई तक में पाये जाते हैं। बहुत बलुई जमीन में यह नहीं होता है। पलास के वृक्ष ऊँचे कद के होते हैं। इसका तना प्राय: टेढ़ा-मेढ़ा तथा पत्तियाँ 3-3 के समूह में लगी होती हैं। यह कुछ मोटी होती हैं, जो एक तरफ से खुरदरी व दूसरी तरफ से चिकनी होती हैं। रंग में यह अधिक गहरी हरी होती हैं। इसके पुष्प गहरे केशरिया-लाल वर्ण के होते हैं जिनके दलपत्र गहरे कोका-कोला रंग के एवं मोटे व मखमली होते हैं। पतझड़ के पश्चात् बसन्त ऋतु आने पर वृक्ष लाल गहरे रंग के फूलों से पूरी तरह से आच्छादित हो जाते हैं। इन लाल फूलों के कारण दूर से देखने पर वृक्ष समूह अग्नि ज्वाला की भाँति दिखाई देते हैं, इसलिए इसे जंगल की आग भी कहते हैं।
पलाश का धार्मिक महत्व (Bastard Teak Tree Benefits):
जिस व्यक्ति को व्यापार में पर्याप्त लाभ की प्राप्ति नहीं हो रही है, कर्ज की समस्या रहती है, उसे पलाश (Bastard Teak Tree) का यह प्रयोग अवश्य करना चाहिये। शुक्लपक्ष के प्रथम शुक्रवार को पलास वृक्ष की जड़ प्राप्त करें। इसे स्वच्छ जल से साफ कर लें। एक कमरे अथवा अपनी सुविधा के अनुसार स्थान चयन कर गंगाजल अथवा गोमूत्र के छींटे देकर स्वच्छ कर लें। उसके ऊपर बाजोट रखकर, बाजोट के ऊपर लाल रेशमी वस्त्र बिछायें। बाजोट के बीच में सात प्रकार के अन्न को रख दें। अन्न 100-100 ग्राम का जाप करें। मानसिक रूप से माँ लक्ष्मी से निवेदन करें— हे माँ, मेरी समस्याओं को दूर करके सुख—समृद्धि प्रदान करें। अब इस जड़ को एक छोटे लाल वस्त्र में लपेट कर अपने गल्ले अथवा धन रखने के स्थान पर रख दें। इसके पश्चात् पूरे श्रम एवं क्षमता से अपने काम में लग जायें। परिणाम प्राप्ति के प्रति जल्दी नहीं दिखायें। माँ लक्ष्मी की कृपा से अवश्य ही आपकी समस्या दूर होकर आर्थिक सम्पन्नता प्राप्त होगी।
पलाश (Bastard Teak Tree) की मूल को शुभ मुहूर्त में किसी भी दिन निकाल लें। इसे एक सूती धागे में लपेटकर भुजा में बांधने से ज्वर दूर होता है। इस प्रयोग में श्वेत पलास की अपेक्षा लाल पलाश ज्यादा प्रभावी होता है।
श्वेत पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) के कुछ पुष्पों को शुभ मुहूर्त में प्रार्थना कर उन पर जल के छींटे देकर, अगरबत्ती का धुआं दिखाकर तोड़ लायें। इन पुष्पों को तिजोरी में सुरक्षित रखने से धन वृद्धि होती है। धन का आगमन तेज होता है।
सफेद पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) की किसी भी शाखा के ऊपरी 4-6 अंगुल के हिस्सों को तोड़कर सुखा लें। इन टुकड़ों को दही, शहद तथा शुद्ध घी में डुबोकर उनका हवन करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है। शत्रुओं का शमन होता है।
पलाश का ज्योतिषीय महत्व (Bastard Teak Tree Benefits):
जो व्यक्ति पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) के पुष्प, गुलाब के पुष्प, मोगरा के पुष्प अथवा चमेली के पुष्प एवं तुलसी पत्र को स्नान के जल में डालकर उस जल से स्नान करता है, उसके ऊपर के ग्रहों के कुप्रभाव समाप्त होते हैं। प्रयोग 31 दिनों तक निरन्तर करना पड़ता है। चूंकि पलास के पुष्प मार्च-अप्रैल के महीनों में ही होते हैं, अत: पुष्प प्राप्त न हो पाने की स्थिति में पलास की लकड़ी का प्रयोग भी किया जा सकता है।
पलाश (Bastard Teak Tree) की दो जातियों में लाल तो सुलभ है किन्तु सफेद पलास आसानी से उपलब्ध नहीं होता। सफेद पलास के पुष्प सफेद होते है, शेष पौधे में लाल पलास के समान रचना आदि में कोई अंतर नहीं होता। इसके नीचे बैठने से विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन आता है। इसके पुष्पों को शुभ मुहूर्त में प्रार्थना करके तोड़कर तिजोरी में सहेज कर रखने से धनागम में वृद्धि होती है। इसी प्रकार इसके बीजों को जेब अथवा तिजोरी में रखने से भी सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। इसकी टहनियों को जल में डालकर उस जल से स्नान करने से सर्वार्थ कल्याण होता है।
इसके किसी भी भाग को पौधे से पृथक करने हेतु निम्न प्रार्थना अवश्य करें – हे श्वेत पलाश देवता! आपको मैं प्रणाम करता हूँ। हे देव! आपकी आज्ञा और अनुमति से आपके कुछ पुष्पों को (या टहनियों को या फलियों को) ले जा रहा हूँ। आप मुझ पर अपनी कृपा बनाये रखना तथा हे प्रभो, मेरा वांछित कार्य अवश्य ही सम्पन्न करने की कृपा करना।
इसी प्रकार सफेद पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) अगर उपलब्ध न हो सके तो लाल पलास की कुछ टहनियों को उक्त प्रार्थना कर तोड़ लाएं। इन्हें घर में सहेज कर रख लें। प्रत्येक शनिवार को इसकी एक टहनी को घी में डुबोकर देसी कपूर के साथ जलाने से घर के संकटों का शमन होता है, घर पर कोई तांत्रिक प्रयोग हो तो उनका प्रभाव समाप्त होता है तथा बाधाएं दूर होती है।
दिन में तारे देखने के लिए सफेद फूल वाले ढाक के वृक्ष पर चढ़ कर भरी दोपहर में भी आकाश को देखने से सितारे दिन में दिखाई देंगे।
झगड़े के लिए ढाक की लकड़ी की जड़ सहित चूर्ण रवि पुष्य नक्षत्र में ला करके जिन दो व्यक्तियों के मध्य डाला जाएगा उनमें झगड़ा हो जायेगा।
रोग दूर करने के लिए पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) की लकड़ी की भस्म और हरिताल के चूर्ण को इकट्ठा मिलाकर केले के पेड़ के रस के साथ पीस कर रोग युक्त स्थल पर लेपन करने से समस्त रोग साफ़ हो जाते है।
ज्वर दूर करने के लिए लाल पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) की जड़ को सूती धागे में भुजा पर बाँध देने से ज्वर दूर होता है।
पलाश का वास्तु में महत्व (Bastard Teak Tree Benefits):
वास्तु की दृष्टि से पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) के वृक्ष का घर की सीमा में होना शुभ नहीं होता। घर की सीमा में इसके होने से घर में अशान्ति होती हैं, विघटन भी हो सकता है अथवा घर का कोई न कोई सदस्य प्राय: घर से बाहर ही जाता रहता है। इसलिए इस वृक्ष को अपने घर की सीमा में कदापि न लगायें।
पलाश का औषधीय महत्व (Bastard Teak Tree Benefits):
पलाश (Bastard Teak Tree) का पौधा वसंत ऋतु में अपने नारंगी तथा लाल पुष्पों से सुशोभित हो उठता है। इस वृक्ष से प्राय: सभी परिचित है। अत्यंत सुंदर पुष्प होते हुए भी इनमें किसी प्रकार की गंध नहीं होती है अर्थात इसके पुष्प गंधहीन होते है। बाह्य रूप से अपनी तडक भडक दिखाने वाले गुणहीन व्यक्तियों के लिए पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) की उपमा दी जाती है। इसके लिए कहा जाता है – निर्गन्धा इव किंशुका। गंधहीन पुष्पों के उपरान्त भी इसके औषधीय महत्व से इंकार नहीं किया जा सकता है। चिकित्सा के लिए इस वृक्ष के प्राय: सभी अंग काम में लाए जाते है। इनकी प्रक्रति गर्म होती है किन्तु पुष्प शीतल होते है। औषधीय रूप में पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है।
मन्दाग्नि तथा बवासीर के रोगी को पलाश वृक्ष (Bastard Teak Tree Benefits) की छाल का काढ़ा बना पिलाने से लाभ मिलता है। इस वृक्ष की 10-15 ग्राम के लगभग छाल प्राप्त कर लें और उसे मोटा मोटा कूट लें। 200 मि.ली. जल में इसे डाल कर उबालें। जब एक भाग जल शेष रह जाए और तीन भाग पानी जल जाए तो इसे आंच से उतार लें। थोडा ठंडा करके इसमें स्वाद के अनुसार मिश्री मिलाकर रोगी को सेवन कराएं। इससे पर्याप्त लाभ की प्राप्ति होती है।
जिन स्त्रियों को श्वेतप्रदर की समस्या हो, उन्हें इस काढ़े के द्वारा योनि प्रक्षालन करना चाहिए। इसके लिए काढ़े में मिश्री नहीं मिलाएं।
मिर्गी रोग में इसके बीज अत्यंत लाभदायक पाए गए है। जब किसी रोगी को मिर्गी का दौरा आ जाए तो उसे होश में लाने के लिए पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) के बीजों के चूर्ण को सुंघाया जाता है। रोगी को तत्काल लाभ मिलता है।
इसे श्रेष्ठ रसायन के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। इसके छाया में सुखाये हुए पंचांग का चूर्ण प्राप्त कर लें। एक चम्मच शुद्ध घी, एक चम्मच शहद तथा एक चम्मच पंचांग का चूर्ण लेकर मिला लें और सेवन करें। इसका सेवन रात्रि सोने से पूर्व करें तथा ऊपर से गुनगुना गाय का दूध पी लें। ऐसा करने से व्यक्ति दीर्घायु एवं निरोगी रहता है। जिस व्यक्ति को बार बार नकसीर की समस्या रहती हो, उसके लिए इसके पुष्पों का प्रयोग लाभदायक सिद्ध होता है। इसके लिए 7-8 पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) के पुष्प प्राप्त करें। रात्रि को एक गिलास जल में इन्हें डाल दें। प्रात: इस जल को छान लें और आवश्यकता के अनुसार मिश्री अथवा शहद मिलाकर सेवन करें। बार बार होने वाली नकसीर की समस्या समाप्त होगी।
पेट के कीड़ें हों और इससे पाचन सम्बन्धी समस्या हो तो पलास के बीजों का प्रयोग करें। पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) के बीज सुखाकर उसका चूर्ण बना लें। पेट में कीड़े होने की स्थिति में एक एक चम्मच सुबह एवं रात्रि में जल के द्वारा सेवन करें। पेट के कीड़े मर कर बाहर आ जायेंगे।
जिन व्यक्तियों को भूख कम लगती है वे भी इसका प्रयोग कर सकते है। इसके लिए पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) की ताज़ी जड़ का रस निकाल लें। इसकी 4-5 बूंदे नागरबेल के पत्ते में रखकर सेवन करने से भूख बढती है।
पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) गोंद का प्रयोग अल्पमात्रा में भोजन में करने से अतिसार में लाभ होता है।
पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) के बीज को नींबू के रस में पीसकर लगाने से चर्म रोगों में लाभ होता है।
पलाश (Bastard Teak Tree Benefits) के थोड़े से फूलों को जल में उबाल लें। ठंडा होने पर उस जल को छानकर स्नान करने वाले जल में मिलाकर स्नान करने से शरीर निरोगी होता है।