Bed Room Vastu | बेडरूम वास्तु
Bed Room Vastu (बेडरूम वास्तु): Vastu has its own special significance in the bedroom, if there is a Vastu fault in your bedroom then you have the possibility of health weakness, money loss, accidental cases etc. If you feel that there is a Bed Room Vastu fault in your home, then you must take the following measures.
Bed Room Vastu Directions:
According to the Bed Room Vastu, the auspicious direction for sleeping is considered to be east. If possible, make or maintain sleeping posture in the East (East), by doing so, you will continue to achieve success in life, your thoughts will always remain positive; all the people in the house will be in good health. If this is not possible, then you should sleep keeping your head on the east side.
Bed Room Vastu Rules:
- According to the Bed Room Vastu, the door of your bedroom should not be in front of any other door. If this is the case, hang a Wind Chime in the middle of the door, it does not have the effect of bad power (negative energy) at home.
- When you sleep, you should note that your feet or head are not in front of the door and in front of the toilet. Following this Bed Room Vastu rule you will get auspicious dream of sleeping on it, for this, you tilt your bed from the door or toilet.
- Do not keep any items of water such as flowers, water utensils or plants in bedroom according to Bed Room Vastu.
- Never put a mirror in the bedroom, because it produces a special type of energy which affects the life of a spouse and ends up. It has been observed that most homes use a mirror in the bedroom and the mirror in the house is in front of the bed completely. These mirrors have a direct negative impact on the bed, which causes problems in married life. To avoid this flaw, the mirror should not be placed exactly in front of the bed or covered with curtains after using it. Give it special attention at night.
- According to the Bed Room Vastu, keep your television in the drawing room or family room only, if you have a television set in your room, then cover it before sleeping. In this, if the face of the television is in front of the bed then bad power is generated, so that family relationships begin to get worse, this rule is of Bed Room Vastu.
According to Bed Room Vastu Decoration Of Bedroom:
Use red colour to decorate the bedroom according to Bed Room Vastu. Using red colour is good for our relationships, if the red colour is redder, then you can also use the pink colour. The colour of the bed sheet can be used in white or similar colours, but do not use blue bed sheets; blue colour produces sex related problems. Blue can only use in the floor carpet.
Bed Room Vastu Rules:
- Incorporate pictures of married people in the bedroom, these pictures have been considered very auspicious, if they appear to have children and baked beautiful fruits, then it is considered highly auspicious. Do not just paint the lake or the scary animal.
- Do not have any water tank in the bedroom. Being in the bedroom of the tank, misconceptions arise in relationships, and there is a possibility of sleep-related disease occurring, using a glass of water or a water bottle leads to flaws.
- Do not keep real flowers and plants in the bedroom for decoration according to Bed Room Vastu architecture, keeping planting ends prosperity in the house.
According Bed Room Vastu Children’s bedroom direction:
Keep the direction of the children’s room towards East (East) or North (North), this will always keep positive energy in your children, the child will be very successful in knowledge related education. According to the Bed Room Vastu, the child will also have a calm and comfortable sleep in this direction and it will be good.
Note: According to Bed Room Vastu do not keep the fish Aquarium in your bed room in any case, it will cause a Vastu defect.
The fish house should not be kept in the bathroom or kitchen too. It is advisable to place its correct location in the Drawing Room or outside the verandas.
16 Bed Room Vastu Tips:
- The bedroom is the main part of the house, everything kept here will affect your marital life, such as flower pot, bed, TV, painting etc. Therefore, use those things in the bedroom according to Bed Room Vastu which will always save your life. We are telling you some tips related to the Bed Room Vastu, which if you follow, and your marital life will be sweet and romantic.
- According to Bed Room Vastu, in the bedroom husband and wife can take photos of their smiling companion, just note that this photo is not on the feet, apart from this, add a picture of a couple of romantic pose birds.
- Keep romance and privacy in your bedroom; note that the bedroom window must not open to another room.
- In Feng shui Vastu, birds like Lovebird, Mandarin Duck are considered symbols of love; keep a pair of small statues in your room forever.
- You can also keep money plants for the beauty of the bedroom, it enhances the effect of Venus, by imposing money plant in the bedroom, the relationship between husband and wife is mellow.
- Make a light pink colour or pink light in the bedroom, having a bright colour in this colour keeps love in couples.
- Keep the bed sheet’s colour white in the bedroom, it will give your partner more interest inside you and be happy.
- According to the Bed Room Vastu architectures, always sleep on the east side or south side, so that according to the magnetic field of the earth you can get deep sleep, comfortable sleep brings more happiness in married life.
- Always remember that the wife should sleep on the left side of her husband.
- If there is a dressing table or a mirror in the room, keep in mind that your reflection or reflection of your wife should not appear in the mirror while sleeping, if so, cover the glass with any clothes.
- Those husband and wife who want to get the best children’s happiness, they should keep the picture of Shrikrishna’s Bal-Gopal, which runs on knee, put it in the bedroom towards the north east direction.
- For the release of fear and diseases, place 3 peacocks’ feathers under the bed in your bedroom.
- To remove the economic crisis at home, place pure rice (non-broken rice) in the north with a holy crystal (rhinestone) in a bowl.
- If negative things are seen from the window of your bedroom, such as dry trees, electric cables, smoke emitting from the factory fireplace, keep curtains on the windows to avoid such scenes.
- Keep scented candles, room fresheners and oils in the bedroom; this increases the essence of mutual love.
- If possible, make the two swastikas on every full moon day with the use of water in which a gold jewellery is poured (take out any gold jewellery in the water and use this water), by doing this, Lakshmi’s arrival in the house will remain constant and your Partners will always be happy.
Bed Room Vastu Precautions:
- According to Bed Room Vastu do not forget to make a place of worship in the bedroom or place the pictures of ancestors on the wall in the bedroom.
- Do not hang a mirror in your bedroom, if there is, you have it cover it.
- According to Bed Room Vastu rules the bedroom should never be in the north direction, if it is, then on the bedroom’s platter, set a bead bandwagon on it.
- There should be any sound during the bedroom opening or closing the door.
- According to rules of Bed Room Vastu, in the bedroom the roof above the bed should not be round and do not forget to avoid a round or oval shaped bed in your bedroom.
- If the air conditioner or the fan is broken, which gives sounds when you walk, get it fixed immediately, otherwise there will be a problem with the connection between the couples.
बेडरूम वास्तु | Bed Room Vastu
बेडरूम वास्तु (Bed Room Vastu): बेडरूम में वास्तु का अपना ही विशेष महत्व है, यदि आपके बेडरूम में वास्तु दोष बना हुआ है, तो आपको स्वास्थ्य कमजोरी, धन हानि, आकस्मिक दुर्घटना आदि होने की संभावना बनी रहती है। यदि आपको लगता है कि आपके घर में बेडरूम वास्तु दोष बना हुआ है,तो आप निम्नलिखित उपाय अवश्य करें।
बेडरूम वास्तु अनुसार दिशा:
बेडरूम वास्तु (Bed Room Vastu) अनुसार सोने के लिए शुभ दिशा पूर्व (East) मानी गयी है। यदि सम्भव हो तो आप अपने बेडरूम में सोने की दिशा पूर्व (East)में ही बनाए या रखें, ऐसा करने से आपको जीवन में सदा सफलता प्राप्त होती रहेगी, आपके विचार सदा सकारात्मक बने रहेंगे, घर के सभी लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यदि ऐसा करना संभव न हो, तो आपको पूर्व दिशा की तरफ सिर रखकर सोना चाहिए।
बेडरूम वास्तु के नियम:
- बेडरूम वास्तु (Bed Room Vastu) अनुसार आपके बेडरूम का दरवाजा अन्य किसी दरवाजे के सामने नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा हो तो दरवाजे के बीच में एक विंडचाईम (Wind Chime)लटकाएं, इससे घर पर बुरी शक्ति (नकारात्मक ऊर्जा) का प्रभाव नहीं पड़ता।
- सोते समय आप ध्यान दें, कि आपके पैर या सिर दरवाजे के सामने और टॉयलेट के सामने न हों। इस तरह सोने पर आपको शुभ स्वप्न आयेंगें, इसके लिए आप अपने बिस्तर को दरवाजे या टॉयलेट से तिरछा रखें।
- बेडरूम वास्तु अनुसार बेडरूम में भूलकर भी पानी की कोई वस्तु जैसे फूल, पानी का बर्तन या पौधे नहीं रखें।
- बेडरूम वास्तु (Bed Room Vastu) के अनुसार रूम में कभी भी दर्पण (शीशा) नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह एक विशेष प्रकार की ऊर्जा उत्पन्न करता है, जो दाम्पत्य जीवन को प्रभावित कर समाप्त कर देता है। देखा गया है कि अधिकांश घरों में बेडरूम में दर्पण का प्रयोग होता है और घरो में दर्पण एकदम पलंग के सामने होते है। ये दर्पण पलंग पर बिम्ब से सीधा नकारात्मक प्रभाव डालते है, जिससे विवाहित जीवन में समस्याये उत्पन्न होती है। इस दोष से बचने के लिए दर्पण को पलंग के ठीक सामने बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए या उपयोग करने के बाद उसे पर्दे से ढक दें। यह रात्रि के समय विशेष ध्यान दे।
- बेडरूम वास्तु के अनुसार अपने टेलीविजन को घर में ड्राइंगरूम या फैमलीरूम में ही रखें, यदि अगर आपके कमरे में टेलीविजन रखा है, तो सोने से पहले इसे अवश्य ढक दें। इसमें अगर टेलीविजन का मुंह बेड के सामने होगा तो बुरी शक्ति उत्पन्न होती है, जिससे पारिवारिक सम्बन्ध ख़राब होने लगते है, यह नियम बेडरूम वास्तु का है।
बेडरूम वास्तु अनुसार सजावट:
बेडरूम वास्तु (Bed Room Vastu) अनुसार बेडरूम की सजावट के लिए लाल रंग का प्रयोग करें। लाल रंग का प्रयोग करने से आपसी सम्बन्ध अच्छे रहते है, यदि लाल रंग ज्यादा लाल लगे तो, पिंक रंग का भी प्रयोग कर सकते है। बेडशीट का रंग सफेद या इससे मिलते-जुलते रंग ही उपयोग कर सकते है, लेकिन नीले रंग की बेडशीट को इस्तेमाल नहीं करें, नीला रंग सेक्स सम्बंधित समस्या उत्पन्न करता है। नीले रंग का सिर्फ फर्श का कारपेट का उपयोग कर सकते है।
बेडरूम वास्तु अनुसार सजावट के नियम:
- बेडरूम वास्तु (Bed Room Vastu) के अनुसार रूम में शादीशुदा व्यक्तियों की तस्वीरे लगाएं, यह तस्वीरे बहुत ही शुभ मानी गयी है, अगर इनमें बच्चे और पके हुए सुंदर फल भी दिखाई दें, तो अत्यधिक शुभ माना गया है। बस झील या डरावने जानवर की पेंटिंग न लगाएं।
- बेडरूम में पानी की कोई बड़ी टंकी नहीं रखें। टंकी का बेडरूम में होने से आपस के रिश्तों में गलतफहमिया उत्पन्न होती है, और नींद सम्बन्धित रोग उत्पन्न होने की संभावना बनती है, इसमें जल का गिलास या जल बोतल का उपयोग करने से दोष बनता।
- बेडरूम वास्तु के अनुसार सजावट के लिए बेडरूम में कभी भी असली फूल और पौधे नहीं रखें, पौधे रखने से घर में से समृद्धि समाप्त होती है।
बेडरूम वास्तु अनुसार बच्चों के सोने की दिशा:
बच्चों के कमरे की दिशा पूर्व (East) या उत्तर (North) रखें, इससे आपके बच्चों में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी, बच्चे को ज्ञान विज्ञान सम्बन्धित शिक्षा में विशेष सफलता प्राप्त होगी। बेडरूम वास्तु अनुसार इस दिशा में बच्चे को शांत और आरामदायक नींद भी आएगी और उसका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
ध्यान दें: भूलकर भी अपने बेडरूम में मछली घर (Fish Aquarium)न रखें, इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है। मछली घर को बाथरूम या रसोई घर में भी नहीं रखना चाहिए। इसका सही स्थान आगन्तुक कक्ष (Drawing Room) या घर के बाहर बरामदे में रखना उचित है।
16 बेडरूम वास्तु टिप्स:
- घर में बेडरूम सबसे ख़ास हिस्सा होता है, यहां रखी हर चीज़ आपके वैवाहिक जीवन पर प्रभाव डालती है, जैसे – फ्लावर पॉट, पलंग, टीवी, पेंटिंग आदि, इसलिए वास्तु अनुसार बेडरूम में वही चीजों का उपयोग करें जो आपके जीवन को हमेशा खुशहाली दें, हम आपको बेडरूम वास्तु से जुड़े हुए कुछ टिप्स बता रहे है, जिनका आप पालन करेंगे तो आपका वैवाहिक जीवन मधुर और रोमांटिक बना रहेगा।
- बेडरूम में पति-पत्नी अपना मुस्कुराता हुआ साथ का फोटो लगा सकते हैं, बस इसमें ध्यान दें यह फोटो पैरों की ओर न हो, इसके अलावा युगल रोमांटिक पोज़ वाले पक्षी की तस्वीर लगाएं।
- आपके बेडरूम में रोमांस व प्राइवेसी बनी रहे, इसके लिए ध्यान दे, कि बेडरूम की खिड़की दूसरे कमरे की ओर न खुले।
- फेंगशुई वास्तु में लवबर्ड, मैंडरीन डक जैसे पक्षी प्रेम के प्रतीक माने गये हैं, इनकी छोटी मूर्तियों का जोड़ा सदा अपने कमरे में रखें।
- बेडरूम की ख़ूबसूरती के लिए मनी प्लांट्स भी लगा सकते हैं, ये शुक्र ग्रह के प्रभाव को बढाता है, बेडरूम में मनीप्लांट लगाने से पति-पत्नी के संबंध मधुर होते हैं।
- बेडरूम में हल्का गुलाबी कलर करें या गुलाबी रंग की रोशनी रखें, इस रंग की रोशनी होने से कपल्स में प्रेम बना रहता है।
- बेडरूम में बेड की बेडशीट का रंग हमेशा सफ़ेद रखें, इससे आपका पार्टनर आपके अंदर ज्यादा इंटरेस्ट लेगा और खुश रहेगा।
- बेडरूम वास्तु (Bed Room Vastu) के अनुसार हमेशा पूर्व दिशा या दक्षिण की तरफ सिर करके सोएं, ताकि पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के अनुसार आप गहरी नींद प्राप्त कर सकें, आरामदायक भरपूर नींद से दांपत्य जीवन में अधिक सुख प्राप्त होता है।
- बेडरूम में हमेशा ध्यान दें कि पत्नी पति के बाईं ओर ही सोए।
- यदि कमरे में ड्रेसिंग टेबल या कोई शीशा हो, तो इस बात का ध्यान रखें, कि सोते समय आपका प्रतिबिंब या पत्नी का प्रतिबिंब आईने में न दिखे, यदि ऐसा हो, तो शीशे को किसी कपडे से ढक दें।
- जो पति-पत्नी श्रेष्ठ संतान सुख प्राप्त करना चाहते हैं, वे श्रीकृष्ण का बाल-गोपाल का चित्र जो, घुटने के बल चलता हो, उसे बेडरूम में ईशान दिशा की ओर लगायें।
- भय और रोगों की मुक्ति के लिए अपने बेडरूम में बेड के नीचे 3 मोर पंख रखें।
- घर में आर्थिक संकट को दूर करने के लिए, किसी बाउल में पवित्र क्रिस्टल बाल(स्फटिक) के साथ साबुत चावल (बिना टूटे चावल) मिलाकर उत्तर दिशा में रखें।
- यदि आपके बेडरूम की खिड़की से नकारात्मक वस्तुएं दिखाई देती हैं, जैसे- सूखा पेड़, बिजली की तारे, फैक्ट्री की चिमनी से निकलता हुआ धुआं आदि, ऐसे दृश्यों से बचने के लिए खिड़कियों पर परदा डाल कर रखें।
- बेडरूम में सुगंधित कैंडल, रूम फ्रेशनर्स व ऑयल ज़रूर रखें, इससे आपसी प्रेम बढता है।
- यदि संभव हो तो, हर पूर्णिमा के दिन सोने के पानी (किसी भी गोल्ड ज्वेलरी को पानी में डालकर निकाल लें और इस पानी का इस्तेमाल करें) से दोनोँ साइड स्वस्तिक बनाएं, ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का आगमन बना रहेगा और आपका पार्टनर हमेशा खुश रहेगा।
बेडरूम वास्तु के लिए सावधानियां:
- बेडरूम वास्तु (Bed Room Vastu) अनुसार भूलकर भी बेडरूम में पूजा स्थल न बनाये और न ही बेडरूम में पूर्वजों की तस्वीरें दिवार पर लगायें।
- अपने बेडरूम में आईना न लगाएं, यदि हो तो उसे ढक कर रखें।
- बेडरूम कभी भी उत्तर दिशा में नहीं होना चाहिए, यदि हो, तो बेडरूम की चोखट पर मोतियों का बंदनवार लगायें।
- बेडरूम के में दरवाज़े को खोलते या बंद करते समय किसी तरह की कोई आवाज़ नहीं होनी चाहिए।
- बेडरूम में बैड के ऊपर की छत गोल नहीं होनी चाहिए और भूलकर भी अपने बेडरूम में गोल या अंडाकार शेप का बेड न रखें।
- एयर कंडीशनर या पंखा ख़राब हो, जो चलने पर आवाज़ देता हो, उसे तुरंत ठीक करवा लें ऐसा होने से कपल्स के संबंधों में परेशानी पैदा होती है।