Birds Shakun | पक्षी के शकुन-अपशकुन
Bird of Birds Shakun/पक्षी के शकुन-अपशकुन: There are many concept prevailing regarding birds because it is a belief that birds have the soul of dead people. Some special concepts are being given here under. In ancient period, birds were considered as good and bad omen. A popular concept is that if a bird enters into a closed room and gets out, it is a symbol of death.
A similar concept is also there that if any bird is flying around the house and knocks the glass pane of the window. It means there is a chance of death in the house. People of Ireland, Brazil and Australia believe that any black or gray bird, if fly around a tree and then sits on a twig, it is considered that it is a soul of a bad man and doing this act for atonement.
In France it is believed that the child dies before the rituals, takes birth as bird. People in Scotland people believe that if a person dies just after the day of marriage, he takes rebirth as bird and forced to live into a cage. This is believed that if before the travel, one looks at a flying bird, it is auspicious. But the direction means the successful and unsuccessful. If it is flying from your right it is providential and if it is from left it is ominous. This is also believed that if any bird shit on you, it is ominous.
Jove Birds Shakun:
This bird is a conserved bird. It is believed that the bird steals the egg; it will not have mental peace any time. It is also said that if this bird surrounds a field area, it is sure that the area will have epidemic and many people will die . The hoot of the bird symbols death.
Crow of Birds Shakun:
There is a prevailing concept in India that if a crow crows on the coping, main door, or before the house, it indicates the coming of guests. But it is not that only this concept is there but there are more orthodox are there. In general it is believed that if any crow sits on the head of a man, it is a symbol of problem. If he does not die, he will become penniless. It is also believed that if the crow sits on the head of a person, the opposite sex will have trauma.
Crowing of Crow:
- Often the crow crows like kaon-kaon, but sometimes it changes its crowing. Different types of crowing have different concepts.
- When the crow crows as Kai-Kai, it is a symbol of benefit to a person.
- When it sounds like Kran-Kran, it symbols that the man will meet a beautiful woman.
- When it crows like Kun-Kun, it gives a specific benefit but if it is heard as Koo-Koo, it indicates the death news.
- When the crow sounds Keen-Keen, it indicates the end of weal.
- When the crow crows like Kran-Kran, it is different from its crowing, the crow get the benefit.
- When the crow sounds like Kah-Kah, it indicates the cooperation from the king.
- When the crow sounds like Koin-Koin, then it gives the news of king or a popular person.
- When the crow crows like Kron-Kron, then the person hears it, he gets the blessings from spirits.
- When the crow crows like Kekan-Kekan, it indicates a great movement in the city.
- When the crow crows like Kul-Kul, or Kulu-Kulu, or Kul-Kulu, the person hears will get new clothes.
- When the crow crows like Kurant-Kurant, it gives the indication of development.
In legends crow was considered as a trustable foreteller. It is believed that the place from it picks the food, they become prosperous. And it removes the malefic effects of Rahu and Ketu.
Not only these, in different quarters, has it had different omen and bad omen.
1st Quarter (From 6 to 9) of Birds Shakun:
If during this period, sounds come from the north, the person hearing will be benefited by wealth. But if the sound comes from the west, it is ominous. If it comes from south, enemies will create problems.
If it is from the North-East, it gives freshness, and North-West has adverse effects. But if it is from South-West, there is a compromise with the enemies and benefits more than expected. If the sound comes from South-East, one will get help from the women of the enemies.
2nd Quarter (9 to 12) of Birds Shakun:
During this period if the crows of the crow come from East direction, it is believed that the person will get a partner. The sound from the north is pleasant.
Dogs of Birds Shakun:
- The omen and bad omen due to the dogs are prevailing in the society as under.
- If a man is going for a trip and finds a dog coming with a piece of bread in its mouth, it is said to be providential.
- If a dog moves with a stone in mouth while a person goes on trip it is ominous.
- While going for a trip, a man finds the dogs are fighting, it is a symbol of fight.
- The lean and thin dog if looks at the person going for a trip, the man may face a frightened scene.
- If a sitting dog looks at a man, the man will be a winner.
- If a sitting dog moves his ears after seeing a man, it is ominous.
- Scratching of head is considered a good omen.
There are many concepts about the nuzzling of dogs because dogs have tremendous sniffing power. If the dog nuzzles the following body parts, it has different meanings.
- Hand: If the dog nuzzles the hand, it means any criminal well be meeting.
- Left Thigh: The person becomes popular among women.
- Right Thigh: There is a fight in the house.
- Left Thigh: Popularity among women ends.
Besides the above there are different orthodox are prevailing in the society (Birds Shakun).
- If the dog scratches its legs before the main door of the house, it means guests will come.
- If the dogs are found playing, it is auspicious.
- If the dog enters in the house with a piece of cloth, it is providential.
- While going out, seeing a dog on the right side is providential.
- While going for a trip, if a dog urinates in a clear place, it is auspicious.
- If the dog sleeps keeping its head on its legs, refrain from travel that time .
- If the dog urinates on a thing, the owner of that thing gets money.
- Snitching of dogs is ominous .
- If the dog and bitch are performing intercourse, it is ominous.
पक्षी के शकुन-अपशकुन | Birds Shakun
पक्षी के शकुन-अपशकुन: पक्षियों के विषय में अनगिनत धारणा प्रचलित हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है, कि इनमें मृत व्यक्तियों की आत्माएं होती हैं। इनमें से कुछ खास धारणाओं के बारे में यहां दिया जा रहा हैं। प्रचीन काल से पक्षियों को शुभ और अशुभ खानों में रखकर देखा जाता है।
एक बहुप्रचारित अपशकुन में यह माना जाता है कि यदि एक बन्द कमरे में कोई चिड़िया खिड़की से अन्दर आए और फिर बाहर निकल जाये तो यह उस परिवार में होने वाली मृत्यु का संकेत हैं। इसी से मिलती-जुलती धारणा यह है कि यदि कोई चिड़िया किसी घर के चारों तरफ चक्कर लगा रही हो या खिड़की की चौखट पर बैठकर खिड़की के गिलास को खटखटाए तब भी यह मृत्यु का संकेत माना जाता है।
आयरलैंड ब्राजील और आस्ट्रेलिया के निवासियों का मानना है कि कोई काली या भूरी चिड़िया किसी पेड़ के चारों तरफ चक्कर काटे और पेड़ की किसी भी टहनी पर न बैठे तो मानना चाहिए कि ये किसी दुर्जन की आत्मा है और ऐसा प्रायश्चित में कर रही है। फ्रांस में यह भी माना जाता है कि जो बच्चे धार्मिक अनुष्ठान से पहले मर जाते हैं, वे चिड़िया बनते हैं। स्काटलैंड के निवासियों का ये मानना है कि यदि कोई व्यक्ति शादी के फौरन बाद सुबह को मर जाये तो वह चिड़िया बनता है और पिंजरे में रहने के लिए बाध्य होता है।
ऐसा भी माना जाता है कि यदि यात्रा के ठीक पहले आप किसी चिड़िया को उड़ान भरते हुए देखें तो शुभ होता है। लेकिन उसकी उड़ान की दिशा आपकी यात्रा की सफलता या असफलता को बताए। यदि वह आपसे दायीं तरफ जा रही हो तो सब शुभ है और यदि वह आपसे बायीं तरफ जाये तो बेहतर है कि आप यात्रा स्थगित करके घर में ही रहे। ऐसा भी माना जाता है कि यदि किसी चिड़िया की बीट आपके ऊपर गिरे तो आपके लिए अपशकुन होता है।
गरुड़ पक्षी के शकुन-अपशकुन:
यों तो गरुड़ सारी दुनिया में एक संरक्षित पक्षी माना जाता है। जैसे जो गरुड़ के अंडे चुराता है, वह कभी मानसिक शान्ति प्राप्त नहीं कर सकता। यह भी माना जाता है कि यदि यह पक्षी किसी मैदानी इलाके पर देर तक घूमता हुआ देखा जाये तो उस क्षेत्र में महामारी फैलेगी और वहां रहने वाले अनेक लोग मरेंगे। इसके चीखने की आवाज भी मृत्यु के आने का संकेत होती है।
कौवा पक्षी के शकुन-अपशकुन:
भारत में एक प्रचलित विश्वास है कि, यदि सुबह के समय घर की मुंडेर पर, द्वार पर या घर के सामने कौवा बोले तो घर में किसी प्रिय व्यक्ति का, मेहमानों का आगमन होता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि कौवे को लेकर यही विश्वास प्रचलित हो। बल्कि यह एक ऐसा पक्षी है, जिसके बारे में दोनों तरह के यानि शुभ एवं अशुभ संकेत होते हैं। आमतौर पर माना जाता है कि कौवा व्यक्ति के सिर पर बैठ जाए तो उसका जीवन संकटमय हो जाता है। यदि उस व्यक्ति का निधन न भी हो तो माना जाता है कि वह धनहीन अवश्य हो जाता है। इसी से जुड़ी एक मान्यता यह भी है कि जिस व्यक्ति के सिर पर कौवा बैठा है, उसके विपरीत लिंग के जीवन को अवश्य ही गंभीर संकट पैदा हो जाता है।
कौवे पक्षी की बोली के शकुन-अपशकुन:
अक्सर कौवा ‘कांव-कांव’ का स्वर ही उच्चारित करता है, परन्तु कभी-कभी वह स्वर बदलता है। कौवा कांव-कांव के अलावा भी अनेक स्वर निकालता है। कौवे की विभिन्न बोलियां भी विभिन्न मान्यताओं को दर्शाती हैं, जिन्हें नीचे दिया जा रहा है।
- कौवा जब ‘काई-काई’ जैसा स्वर उचारित करे तो व्यक्ति को लाभ होने का संकेत देता है।
- ‘क्रें-क्रें’ जब कौवा बोले तो सुनने वाले को यह सूचना देता है कि उसे किसी सुंदर स्त्री का लाभ सानिध्य होगा।
- ‘कुं-कुं’ शब्द का उच्चारण करके विशेष लाभ की तथा इसी स्वर को बड़े ‘ऊ’ से यानि ‘कू कू’ से कौवे बोले तो मृत्यु की खबर देता है।
- ‘कीं-कीं’ के स्वर में जब कौवा बोलता है तो सभी सुखों की समाप्ति का इशारा करता है।
- ‘क्रां-कां’ शब्द जो कांव-कांव से भिन्न है, का उच्चारण करके कौवा लाभ के संयोग प्राप्त कराता है।
- ‘क:-क:’ शब्द का उच्चारण करके राजा आदि के सहयोग की बात बताता है।
- ‘कोइन-कोइन’ की तरह जब कौवा बोलता है तो वह राजा या किसी बड़े व्यक्ति की मृत्यु का समाचार देता है।
- ‘क्रोन-क्रोन’ की भांति जब कोई कौवा बोले तो सुनने वाले को स्वप्न में मृतात्मा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
- ‘केकं-केकं’ की तरह कौवे का बोलना नगर में विशेष हलचल का कारण बनता है।
- ‘कुल-कुल’ या ‘कुलू-कुलू’ या फिर ‘कुल-कुलू’ की भांति कौवे की आजाव सुनाई दे तो सुनने वाले को वस्त्रादि का लाभ होता है।
- ‘कुरंट-कुरंट की तरह का स्वर उन्नति का संकेत देता है।
कौवे को कई पौराणिक ग्रंथों में भी विश्वस्त भविष्यवक्ता माना गया है। माना जाता है कि यह जिस द्वार से दाना-पानी खाते हैं उस द्वार की उन्नति में चार चांद लगाते हैं। इन्हें दाना-पानी देने से राहु-केतु की भी शान्ति होती है। इतना ही नहीं दिन के चारों प्रहरों में इसके शकुन और अपशकुन अलग-अलग होते हैं-
प्रथम प्रहर (सुबह 6 बजे से 9 बजे) पक्षी के शकुन-अपशकुन:
यदि इस प्रहर में आवाज उत्तर की ओर से आती सुनाई पड़े तो माना जाता है कि सुनने वाले को धन का लाभ होगा। लेकिन यदि पश्चिम में इसकी आवाज सुनाई पड़ती है तो आशा के विपरीत कार्य होता है। इसी तरह दक्षिण में इसकी आवाज सुनाई पड़े तो सुनने वाले को शत्रु तंग करते हैं।
इसी तरह प्रहर में उत्तर–पूर्व में स्वर उच्चारण शुभता प्रदान करता है तो उत्तर-पश्चिम में सुना जाना आशाओं के विपरीत फल देता है। लेकिन यदि पश्चिम-दक्षिण में पक्षी बोले तो शत्रुओं से समझौता होता है या आशा से अधिक लाभ होता है। इसी तरह दक्षिण-पूर्व में यदि स्वर सुनाई पड़े तो माना जाता है कि शत्रु पक्ष की स्त्री से सहयोग मिलेगा।
दूसरा प्रहर (सुबह 9 बजे से 12 बजे) पक्षी के शकुन-अपशकुन:
इस प्रहर में कौवे की आवाज पूर्व दिशा में सुनाई पड़े तो यह माना जाता है कि सुनने वाले को अपना जोड़ीदार मिलेगा। उत्तर दिशा की ओर से कौवे का बोलना सुखदायक शकुन होता है। कुत्ते को लेकर जो शकुन या अपशकुन समाज में प्रचलित हैं, वे इस प्रकार हैं—
- यात्रा पर जा रहे व्यक्ति को यदि कुत्ता अपने मुंह में रोटी का टुकड़ा उठाकर आता-जाता दिखाई पड़े तो वह यात्रा शुभ मानी जाती है।
- लेकिन यदि यात्रा पर जाते समय कुत्ता पत्थर उठाकर जाता दिखाई पड़े तो विपत्ति का सामना करना पड़ता है।
- यात्रा के समय बहुत से कुत्ते झगड़ा करते दिखाई पड़ें तो यह झगड़े की सूचना माना जाता है।
- हीनांग कुत्ता सामने आये और जातक को बार-बार देखे तो जातक को भय का सामना करना पड़ता है।
- बैठा हुआ कुत्ता चौंक पर जातक को देखे तो इससे विजय मिलती है।
- उपरोक्त दशा में यदि कुत्ता कान को हिलाये तो यह अशुभ माना जाता है।
- कुत्ते का सिर खुजलाना लाभदायक शकुन माना जाता है।
कुत्ते के सूंघने को लेकर भी समाज में अनेक विश्वास प्रचलित हैं। खासकर इसलिए भी क्योंकि कुत्ते में सूंघने की अद्भुत क्षमता होती है। फिर भी कुत्ता यदि शरीर के निम्न हिस्सों को सूंघे तो उसके अर्थ निम्न प्रकार से समझने चाहिये।
- हाथ: कुत्ता यदि हाथ सूंघे तो अपराधियों के दर्शन होते हैं।
- बायीं जांघ: इससे स्त्रियों में लोकप्रियता मिलती है।
- दाहिनी जांघ: अकारण घर में कलह होती है।
- बायां घुटना: स्त्रियों में लोकप्रियता को समाप्त करता है।
- उपरोक्त मान्यताओं के अलावा कुत्ते की विभिन्न गतिविधियों को लेकर निम्न मान्यताएं भी प्रचलित हैं।
- किसी के घर के दरवाजे पर बैठकर यदि कुत्ता अपने पैर खुजाये तो यह किसी मेहमान के आने की सूचना होती है।
- यदि कुत्ते क्रीड़ा करते हुए मिलें तो यह उत्तम शकुन माना जाता है।
- यदि कुत्ता कोई वस्त्र या उसका कोई टुकड़ा लेकर घर में आये तो यह शुभ माना जाता है।
- यात्रा के समय दाहिनी ओर कुत्ते का दिखना शुभ माना जाता है।
- यात्रा के समय किसी अच्छे स्थान पर कुत्ता मूत्र त्याग करे तो यात्रा में लाभ होता है।
- यदि कुत्ता अपने ही ऊपर पांव रखकर सोता मिले तो यात्रा के लिए प्रस्थान नहीं करना चाहिए।
- कुत्ता जब किसी चीज पर पेशाब करता है तो उस चीज के स्वामी को धन लाभ होता है।
- कुत्ते की छींक को अशुभ माना गया है।
- यदि कुत्ता-कुतिया संभोग करते दिखाई पड़ें तो अशुभ माना जाता है।