Black Horseshoe Benefit | काले घोड़े की नाल
Black Horseshoe Benefit (काले घोड़े की नाल) : Black Horseshoe is used when a person suffering from attack of enemies and malefic effects of Saturn. The use of ring of horse shoe of black horse, may reduce his sufferings. It should be holding on the middle finger of right hand. In the present era when time is short, and people take the path of sorcery to belittle others; this ring is helpful to them(Black Horseshoe). It will destroy the enmity, black magic and enviousness implied on him. In the house and work places, above the main door in the inner side, if fixed like U, it will protect the house from black magic sorcery etc.
काले घोड़े की नाल | Black Horseshoe
शत्रु एवं शनि से पीड़ित लोग नाल का छल्ला प्रयोग करे तो ज्यादा लाभ होता है। यह छल्ला दाहिने हाथ की बीच की ऊँगली में धारण करना चाहिए। इस युग में जहां मनुष्य को एक ओर समयाभाव है वही दूसरी ओर अपनी स्वार्थ पूर्ति हेतु वह विभिन्न टोटको एवं कुकर्मो का सहारा लेता है। किसी का अगर थोडा सा भी कारोबार अच्छा चला, वही ईर्ष्या रखने वाले लोग अनेक प्रकार के गंदे टोटको का सहारा लेकर कारोबार नष्ट कर देते है। ऐसे लोगो की बुरी नज़र से बचने के लिए काले घोड़े की नाल का छल्ला उत्तम एवं सटीक उपाय है। घर तथा कार्य स्थान के मुख्य दरवाज़े के ऊपर अंदर की ओर “यु” के आकार में लगाई गई काले घोड़े की नाल उस स्थान की सभी प्रकार के तांत्रिक प्रभाव जादू-टोने नज़र आदि से रक्षा करती है।