Business Problem Astro Remdies | व्यापार के लिए उपाय
Problem of Business Remedies (Business Problem Astro Remedies/व्यापार के लिए उपाय): According to this Remdies if you are running in loss in business and you are too much worried about it, perform this accomplishment, which will convert your loss giving organisation into a profitable one.
Method of the Accomplishment:
Every month on the ninth day of full moon fortnight, after being fresh and taking bath wearing fresh dresses with devotion prepare the dessert of milk and rice. Keep this dessert in such a place in the house wherein moon rays must fall on it. On the right side of the can of dessert light a lamp made of kneaded flour with ghee. Remember that it should burn for five hours.
To satisfy goddess Laxmi, chant the Maha Laxmi spell for one or more rosary by sitting near the dessert vessel. After 10 pm, distribute the dessert as dainty to everyone in the family. After that, distribute white things as bounty.
Benefits: According to Business Problem Astro Remedies if the above Sadhana is done regularly for few months, the business will start giving profit and there will be immense improvement in the business.
Moon accomplishment for the business:
Problem: According to Business Problem Astro Remdies if you are running in loss in business and you are too much worried about it, perform this Moon accomplishment, which will convert your loss giving organisation into a profitable one.
Method of accomplishment: According to Business Problem Astro Remdies on any month on the eighth day of full moon fortnight after being fresh and sanctified take bath in the evening. Thereafter hold the Siddh Chandra Yantra around your neck and after the rising of moon worship with benzyl and lamp lighting offer the dainty of curd rice or dessert on a silver platter or the leaf of banana. Chant the Beej Mantra of Moon for 108 times after offering the dainty. The spell is written hereunder.
Meditation Mantra:
दधिशंखं तुषाराभं क्षीरोदार्नव सम्भवम।
नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुट भूषणम ॥
Dadhishankh Tusharabham Kshirodarnava Sambhavam ।
Namami Shashinam Somam Shambhormukut Bhushanam ॥
Moon Mantra:
॥ ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्राय नम: ॥
॥ Om Shraang Shreeng Shroung Sa Chandraya Namah ॥
This accomplishment should start on the eighth day and should be continued till full moon day and give bounty to poor with white things like rice, white dresses etc. After the adoration of the moon during the night the Sadhak can have dainty only. No other food is allowed for him.
Benefit: According to Business Problem Astro Remdies performing this accomplishment the business will not seek loss. Neither you will be suffering from any as such worries. All the obstacles are eradicated.
For the fulfillment of wish:
According to Business Problem Astro Remdies if any of your desire is not fulfilled and you are worried about your diseases or financial conditions deterioration, try the following accomplishment for full filling your desire.
Method of accomplishment: Early in the morning be freshened up and sit in a sanctified place then keep a platter on a wooden platform and make the symbol of Om (‘ॐ’) with the rose petals and worship systematically. Chant Om after offering Aarati. This should be done for two months regularly.
Benefits: You get your desire fulfilled, all your ailments are removed and above all you are free from the financial constraints.
For being successful in every work:
Problem: According to Business Problem Astro Remdies if you are running in loss in business and you are too much worried about it, perform this accomplishment, which will remove all your problems as well as tantric obstacles.
Method of Business Problem Astro Remedies: During the auspicious period bring energized and sanctified Shree Yantra, Kuber Bisa Yantra and Karya Sidhhi Yantra from the market and wash these with milk and water of Ganges and keep it with you. There is no need of any type of Puja or adoration. While going out keep all the three Yantras with you. After returning home put those in the Puja place.
Karya Sidhhi Yantra is very effective Yantra. It does not allow the poverty to come near. Only by visiting this is the achievement of fortune. Sree Yantra and Kuber Yantra are also very useful for money. On every Monday put a Ashoka leaf near these Yantras and every Monday keep on changing and old one to be thrown in a sanctified place. On every Monday feed any animal first then you have your meal.
Benefits: This Business Problem Astro Remdies performance makes you successful. Your business will get momentum. You will earn money and the poor become rich.
For Destroy of Problems:
Problem: According to Business Problem Astro Remdies if you are running in loss in business and you are too much worried about it, perform this accomplishment, which will remove all your problems as well as court problems and other problems too.
Method: According to Business Problem Astro Remdies on any Tuesday, after taking bath, wear red clothes. Thereafter in one platter take Laddus made of jiggery and chapattis, rosary of 108 seeds of white Madar, vermillion pasted with oils and wears a wrapper of Ram Nam and visit the Hanuman temple bare footed. Garland the idol of Hanuman with rosary and recite your problems before the idol and offer the Laddus as dainty and return back home. After 2/3 days you visit again the temple you will find the garland has increased in length. This Business Problem Astro Remdies indicates that your problems are being eradicated from the roots. Do this for three Tuesdays it will be more auspicious.
Benefits: According to Business Problem Astro Remdies performing this accomplishment, you get rid of all types of problems. You win the court case, business starts giving profit, physical problems are removed and there will be a spiritual gain. Wisdom enhances and mind becomes clear.
व्यापार के लिए उपाय | Business Problem Astro Remdies
व्यापार में धन लाभ: समस्या: यदि आपको व्यवसाय या व्यापार में हानि हो रही हो और आप इस मामले में काफी परेशान हो तो यह साधना प्रयोग अवश्य करें, इससे हानि देने वाला व्यापार भी आपको लाभ देने लगेगा।
साधना विधान: प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को नित्यकर्मो से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र पहनकर सात्विक मन से दूध और चावल की खीर पकाएं। इस खीर को घर में किसी ऐसे स्थान पर सांयकाल होते ही रख दें। जहां चन्द्रमा की सीधी किरने इस पर पड़ सके। खीर के पात्र के दाई ओर आटे का एक दिया बनाकर जला दें। यदि सामर्थ्य हो तो उसमें देशी घी ही प्रयोग करें। ध्यान रहे कि दिया कम से कम पांच घंटे तक जलते रहना चाहिए।
फिर लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने वाले किसी मन्त्र की एक या अधिक माला खीर के पात्र के पास बैठकर जपें। रात्रि दस बजे के बाद यह खीर प्रसाद के रूप में घर के सदस्यों में बाँट दें। यह प्रयोग नित्य करते हुए पूर्णिमा तक करें। पूर्णिमा को खीर का प्रसाद खाने के पश्चात यथाशक्ति सफेद वस्तुएं-चावल, कपूर, मोती, सफेद कपड़ा, चांदी, बूरा और मिश्री आदि दरिद्रों में बाँट दें। यदि कुछ देने की सामर्थ्य न हो तो पांच दस पैसे ही दान कर दें। व्यापार के लिए उपाय
लाभ: उपर्युक्त प्रयोग निरंतर कुछ माह तक करने से आपके व्यापार या व्यवसाय में हानि समाप्त होकर लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा आप इस क्षेत्र में उन्नति करने में भी सफल हो जायेंगे।
व्यापार के लिए चन्द्र प्रयोग:
समस्या : यदि आपके व्यापार या व्यवसाय में हानि हो रही हो, उसकी उन्नति में बाधाएं उत्पन्न हों, कर्ज का बोझ सिर पर चढ़ गया हो आप दिन रात चिंतित रहते हों, तो इस ‘चन्द्रमा साधना’ के द्वारा अवश्य ही लाभ उठाएंगे।
साधना विधान: किसी भी माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन सात्विक दिनचर्या करके सांयकाल स्नान करें। फिर गले में सिद्ध चन्द्र यन्त्र धारण कर चन्द्रमा के उदय होने पर धूप दीप से उसका पूजन करके उसे दही भात अथवा खीर का नैवेद्य अर्पित करें। नैवेद्य केले के पत्ते अथवा चांदी की कटोरी आदि में होना चाहिए। नैवेद्य अर्पण के बाद निम्नवत ध्यान मन्त्र द्वारा चन्द्रदेव की स्तुति करके 108 बार चन्द्रमा के बीज मन्त्र का जप करें। चन्द्रमा का ध्यान मन्त्र तथा बीज मन्त्र इस प्रकार है –
मन्त्र:
दधिशंखं तुषाराभं क्षीरोदार्नव सम्भवम।
नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुट भूषणम ॥
चन्द्र मन्त्र:
॥ ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्राय नम: ॥
यह प्रयोग अष्टमी से आरम्भ करके पूर्णमासी तक प्रतिदिन करना चाहिए। पूर्णमासी के दिन व्रत रखें एवं किसी निर्धन को चावल, चांदी या श्वेत वस्त्र दान करें। वस्त्र नया और उपयोगी हो जिसे ग्रहणकर्ता पहन सके। रात में चन्द्रमा को नैवेद्य अर्पित करने के बाद स्वयं भी प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण करना चाहिए। किन्तु उस प्रसाद के अतिरिक्त उस दिन अन्य पदार्थ खाना निषिद्ध है।
लाभ: इस चन्द्रमा तंत्र साधना से व्यापार या व्यवसाय में हानि नहीं होती, उसकी उन्नति में उत्पन्न होने वाली सभी बाधाएं समाप्त हो जाती है, कर्ज से छुटकारा मिल जाता है तथा व्यापारिक परेशानियां दूर हो जाती है।
मनोकामना के लिए:
समस्या: यदि आपकी कोई मनोकामना पूर्ण न हो रही हो, आप रोग तथा व्याधि से परेशान रहते हो अथवा धन की कमी उत्पन्न हो गयी हो तो यह साधना प्रयोग करके आप सर्वकामना सिद्धि कर सकते है।
साधना विधान: प्रात: काल नित्यकर्मो से निवृत होकर शुद्ध और पवित्र स्थान पर बैठ जाएँ। फिर एक चौकी पर थाली रखकर उसमें गुलाब के फूल की पंखुड़ियों से ‘ॐ’ की आक्रति बनाए और उसकी विधिपूर्वक पूजा करें। अब धूप, दीप, आरती एवं नैवेद्य आदि से सत्कार करके ‘ॐ’ का जप करें। यह प्रयोग कम से कम एक दो माह तक अवश्य (Business Problem Astro Remdies) करना चाहिए। व्यापार के लिए उपाय
लाभ: इस साधना द्वारा सभी प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है, धन की कमी दूर हो जाती है तथा सर्वकामना सिद्धि होती है।
सर्वकार्य सिद्धि के लिए:
समस्या: यदि आपकी दुकान, व्यवसाय तथा व्यापार (Business Problem Astro Remdies) न चल रहा हो, आमदनी कम और खर्च ज्यादा हो गया हो, घर में क्लेश रहता हो, किसी ने तांत्रिक प्रयोग कर दिया हो अथवा रूपये पैसे की तंगी रहती हो तो आप इस साधना प्रयोग द्वारा अपने सर्वकार्य सिद्ध कर सकते है।
साधना विधान : किसी भी शुभ मुहूर्त में बाजार से निम्नवत ताम्बे का प्राण प्रतिष्ठित सिद्द किया हुआ श्री यंत्र, कुबेर बीसा यंत्र और कार्य सिद्धि यन्त्र खरीदकर कच्चे दूध और गंगाजल द्वारा स्नान कराके सदा अपने पास रखे, इसके लिए किसी भी प्रकार की पूजा अर्चना की कोई आवश्यकता नहीं है। जब आप घर से बाहर जाएँ तो इन तीनों यंत्र को साथ रख लें। घर लौटने पर इन यंत्रों को पूजा स्थान में रख दें।
कार्यसिद्धि यंत्र बहुत प्रभावशाली यन्त्र है। यह यंत्र दरिद्रता को पास नहीं आने देता। इसके दर्शन मात्र से ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही साथ श्रीयंत्र एवं कुबेर बीसा यंत्र धनदायक है। यदि सम्भव हो सके तो प्रत्येक सोमवार को तीनो यंत्रो के पास अशोक का एक पत्ता रख दें। अगले सोमवार को नया पत्ता रखकर पुराना पत्ता किसी शुद्ध स्थान पर डाल दें। और सोमवार के दिन पहले किसी व्यक्ति या पशु पक्षी को कुछ खिलाएं, बाद में स्वयं खाद्य पदार्थ ग्रहण करें।
लाभ: इस प्रयोग से सर्व कार्य सिद्धि होती है, व्यापार में धन लाभ होता है, धन प्राप्ति के नये नये रास्तें उपलब्ध होते है। व्यापार व्यवसाय में उन्नति होती है। यदि इसे तिजोरी या बटुए में रखा जाए तो धन वृद्धि होती है। इस साधना से निर्धन व्यक्ति भी धनवान बन जाता है। इसके अलावा मुश्किलों एवं समस्याओं से शीघ्र ही छुटकारा मिल जाता है।
विपत्तियों के नाश के लिए:
समस्या: यदि आप घोर विपत्ति में हों, व्यापार व्यवसाय (Business Problem Astro Remdies) में घाटा हो रहा हो, मुकदमे आदि से परेशान हो, घर में क्लेश होता हो अथवा दैहिक या दैविक कष्ट हो, तो आप यह प्रयोग करके अपनी समस्या को दूर कर सकते है।
साधना विधान: किसी भी मंलवार के दिन प्रात: काल नित्य क्रियाओं से निवृत होकर लाल वस्त्र पहन लें या अन्य वस्त्र पहनकर कंधों पर लाल दुपट्टा डाल दें। फिर एक थाली में घी और गुड से युक्त रोटी के चूरमे का लड्डू, सफेद मदार के बीज की 108 दाने वाली माला, तेल मिश्रित सिंदूर तथा लाल चोला आदि रखकर नंगे पाँव राम नाम का जप करते हुए हनुमान मंदिर जाएँ। हनुमानजी की प्रतिमा पर तेल मिश्रित सिंदूर का लेपन करके लाल चोला पहना दें। तत्पश्चात उन्हें सफेद मदार के बीज की 108 दाने वाली माला पहनाकर भक्ति भाव से अपनी मूलभूत समस्या बताएं और लड्डू का भोग लगाकर घर लौट आए। दो तीन दिन बाद पुन: मंदिर में जाकर देखें, वह माला आपको बढ़ी हुई मिलेगी। इसका यह संकेत है कि आपकी समस्या समूल नष्ट हो रही है। यदि तीन मंगलवार तक यह प्रयोग कर सकें तो ज्यादा शुभ होता है।
लाभ: इस साधना द्वारा कुछ ही दिनों में सभी प्रकार की विपत्तियों से छुटकारा मिल जाता है। मुकदमे आदि में जीत होती है। व्यापार व्यवसाय लाभ (Business Problem Astro Remdies) देने लगते है। ग्रह क्लेश दूर होकर परिवार में प्रसन्नता का वातावरण बन जाता है। दैहिक और दैविक कष्टों का शमन होता है। साधक की आध्यात्मिक उन्नति होती है। बुद्धि बल विकसित होता है। मन में निर्मलता आ जाती है।