Cancer, कर्क राशि

Cancer Zodiac Sign 2024

The beginning of the year will bring good things for Cancer/कर्क राशि people in their love life and money. However, there may be some health issues and increased expenses. The planet Jupiter will help them to balance their work and family life and after 1st May they will start earning more money. Their interest in religious things will also increase. Having Rahu in your ninth house means that you may get the opportunity to visit special places of worship and take bath in holy rivers like Ganga. This may also increase your interest in religion and long journeys. Read..

Cancer | कर्क राशि (Da, De, Do, He, Hi, Ho and Hu)

The cancer means crab. The area of Taurus in the sky if looked in properly a shape of crab is formed by the star as if a crab is creeping. This zodiac sign located on the chest between 90° to 120° and influences the chest up to these magnitudes. This zodiac is of 5 Ghatis and 30 moments. It is an even zodiac. The master of this zodiac is ‘Moon’ and it is a moveable cognizant.

In this zodiac Jupiter is on higher side and Mars is in mean position. The Sun remains here for 31 days 22 Ghatis and 35 moments. It is feminine in character having cough problems and earth as element, Powerful in the night, master of North direction, and reddish white in colour and consists of a lot of off springs. He is always available for the development of his family, shy and kindness is his in built character. With the help of this the study of chest and kidney could be performed.

The qualities of Cancer:

Emotional, sensitive, nurturing, sympathetic – these are some of the qualities associated with Cancer. Those born under this sun sign are considered to be very artistic because of their heightened sensitivity. These folks are tenacious and strong-willed and like to get their way. If their well-documented kindness and gentleness doesn’t do the trick, however, they’re not above using emotional manipulation to make things happen. If that still doesn’t work, they’ll just go back to their shell and sulk, or find a way to get back at the source of their pain, since Crabs can be rather vindictive. That said, any self-respecting Crab would tell you that they are ultimately motivated by protecting their home and loved ones, a most noble goal.

By look they are handsome, tall, smiling face and attractive personality. He has long arms, broad chest and mentally too confident. So they become a popular person in the society. Cancer is a very emotional sign, and feelings are the most important thing in their relationships. Gentle and caring, they will show their sensibility to the world without even thinking they might get hurt. For partners, they always choose a person who is able to understand them through non-verbal, silent contact, and a shared daily routine, and their affection won’t last long with superficial, flaky or unreliable partners.

The lack of initiative these individuals suffer from won’t make it easy for them to build a sex life they wish for, if they don’t find a partner who is able to make them feel calm, protected, and free to express. This is a dedicated sign, ready to make many unhealthy compromises only to keep their image of a family going, and could choose partners who are in a way selfish of abusive. Shared responsibility and a life together with their partner makes them feel secure and ready for the next step in life, no matter if it is a child, a new job, or simply a cleanup in the field of friendships and relationships that became obsolete or hurtful.

In love with children, parenthood, marriage and traditional values, they can still be misguided by people they admire and trust into changing their honest approach to a modern one that doesn’t fit their true personality. Cancer has a lot of emotional issues to deal with but once they overcome this large hump of shyness and insecurity, there is practically nothing they can’t do. With their strong intuition, sensitivity, powers of observation and intelligence, they will have great success in anything they undertake.

Cancer is constantly feeling, feelings and emotions are hallmarks of this sign and this is the root of their problems, human beings are not as evolved in the emotional area and this is where cancer gets the brunt of their problems. Cancers often find that a robust workout session is just the tonic for their touchy feelings. Team sports are always nice, since they offer a sense of community; water polo should be elemental to aquatic Crabs. What are their team colours? The Moon is silver and white. Since Cancers have a tendency to be lazy, however, they may need someone to push them out the door. When it comes to the game of love, eager Crabs are devoted, romantic and able to get things going on their own.

Crabs are wise to listen to their gut, since this sign rules the stomach. The great strength of the Cancer-born is the tenacity with which they protect their loved ones. These folks don’t ask for much, either: a comfortable home and sense of peace about sums it up. It’s that nurturing instinct which makes Cancers a pleasure to be with. After the age of 60 years, they feel a deep loneliness which causes nervousness a lot. But these people are always happy and beatific.

Suitable business of Cancer:

It denotes biology, botany, geography, zoology, fishing,  marine life, merchant navy, home furnishing, dairy farming, bee-keeping, honey, all jobs related with water or liquids, nurses, doctors and managers of hotel institutions, explorers,  caterers, shipping, fishing, sailing, water supply, drainage, archaeology, public life and mediation, chemical industry, historians etc.

Diseases Cancer:

Heartburn, gastric disorders and obesity are of major concern to the Cancerians. Although they are supportive of others close to them, they usually suffer in silence as they are not ones who communicate freely. Water retention is also common among Cancerians. They should avoid high fat foods and learn to talk openly about things that bother them as to avoid any chances of stomach ulcers. They have the nervous problems and chances of suffering from Jaundice. Watch food intake as Cancerians are often the greatest of worriers, which may in turn lead to overeating and an expanding waistline.

Lucky years of Cancer:

4, 21, 27, 36, 49, 52, 69, years are the best years.

Painful years of Cancer:

5, 25, 31, 40, 48, 58, 62, years are painful.

Providential dates of Cancer:

2, 10, 20 and 29

Providential days of Cancer:

Monday, Tuesday and Thursday

Providential directions of Cancer:

North-East and North

Friendly zodiac signs of Cancer:

Aries, Leo, Sagittarius, Pieces and Scorpio

Unfriendly zodiac signs of Cancer:

Aquarius, Libra, Capricorn and Taurus.

Elements of Cancer:

Water

Kundali Chakra of Cancer:

Anahata Chakra

Lent of Cancer:

When you are feeling awkward or having hindrances in work, you should observe lent on Monday. Ladies should observe the lent of Mancha Mahadev and offer leaves of wood apple on a Shiva Linga.

The Mantra of Cancer:

“Om Kleeng Somay Namah”

Bounties for Cancer:

Curd, Milk, Rice, Water, White linen, White sandalwood, pearl and silver.

Cancer, कर्क राशि

कर्क राशिफल 2024

इस राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत उनके प्रेम जीवन और धन के लिए अच्छी चीजें लेकर आएगी। हालाँकि, कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ और बढ़े हुए ख़र्चे हो सकते हैं। बृहस्पति नामक ग्रह उन्हें अपने काम और पारिवारिक जीवन को संतुलित करने में मदद करेगा और 01 मई के बाद वे अधिक पैसा कमाना शुरू कर देंगे। धार्मिक चीजों में भी उनकी रुचि बढ़ेगी। आपके नौवें घर में राहु होने का मतलब है कि आपको विशेष पूजा स्थलों की यात्रा करने और गंगा जैसी पवित्र नदियों में स्नान करने का अवसर मिल सकता है। इससे आपकी धर्म और लंबी यात्राओं में रुचि भी बढ़ सकती है। तो, यह वर्ष यात्रा के नाम हो सकता है। Read..

कर्क राशि | Cancer (हि ह हू हो डा डी डू डे डो)

कर्क राशि का सीधा सादा तात्पर्य “केकड़ा” से है। आकाश मण्डल में जो वृष का क्षेत्र है, उस पर ध्यानपूर्वक यदि हम दृष्टि डालें, तो ऐसा ज्ञात होगा मानो निहारिका पुंज ने केकडे का स्वरुप धारण कर लिया हो। जैसे की केकड़ा चल रहा हो। यह राशि डिग्री 90° से 120° तक सीने (छाती) पर रहती है और उतनी ही डिग्री तक छाती पर प्रभाव डालती है। अंग्रेजी में इसे ‘Cancer’ कहते है

यह राशि 5 घड़ी व 30 पल की होती है। यह समराशि है। इसका स्वामी “चन्द्रमा” है तथा यह चर संज्ञक है। इस राशि पर गुरु उच्च का होता है, और मंगल नीच का होता है इस पर सूर्य 31 दिन, 22 घड़ी और 35 पल रहता है। यह राशि स्त्री जाति, कफ प्रकति प्रधान, पृथ्वी तत्व, रात्रिबली, उत्तर दिशा की स्वामिनी, रक्त धवल वर्ण-युक्त एवं बहुसन्तान वाली है। सांसारिक उन्नति में प्रयत्नशील, लज्जा एवं विवेक इसके प्राक्रतिक गुण है। इस राशि से वक्षस्थल तथा गुर्दे आदि का अध्ययन किया जाता है।

कर्क राशि के गुण:

कर्क राशि के व्यक्ति देखने में सुंदर होते है, लम्बे छरहरे नेत्र, सुंदर मुस्कुराहट युक्त इनका व्यक्तित्व सहज ही आकर्षक होता है। घने लम्बे काले बाल, नीली आँखें, रक्ततायुक्त गौर शरीर, उन्नत ललाट, तीखी और नुकीली नासिका, पतले और सुंदर होठ तथा रहस्मयी मुस्कान इनके व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न करने में सक्षम होती है। लम्बी भुजाएं, चौड़ा सीना और आत्मविश्वास युक्त ह्रदय से ये सहज ही लोगों के प्रिय पात्र बन जाते है।

कुछ मामलों में यह व्यक्ति सौभाग्यशाली होते है, तो कुछ मामलों में भाग्यशाली नहीं होते फिर भी ये सहनशील होते है, अत: विपरीत परिस्थिति को अपने अनुकूल बना लेने में समर्थ होते है। ऐसे व्यक्तियों का बाल्यकाल का समय ज्यादा सुखप्रद कहा जा सकता है, यौवनकाल में इन्हें कठोर संघर्षों के बीच से राह निकालने को बाध्य होना पड़ता है, फिर भी ये शनैः शनैः अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते रहते है और तभी शान्ति अनुभव करते है, जब ये मंजिल पा लेते है।

इनकी बुद्धि पर भावनाएं विजित रहती है, दूसरे शब्दों में ऐसे जातक अत्यंत कोमल, मधुर, सहिष्णु, नम्र और भावुक होते है। भावनाओं के वेग में ये घर तक स्वाहा कर डालते है, कई बार यह अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को जान बूझकर सहन करते रहते है और उफ़ तक नहीं करते। साथ ही साथ ये परिश्रमी भी होते है। शारीरिक श्रम की अपेक्षा ये मानसिक श्रम में ज्यादा विश्वास करते है और नित्य का काम नित्य निपटाने में आस्था रखते है।

इस राशि के व्यक्ति कल्पनाशील होते है, ये सैंकड़ों योजनाएं बनाते है और मिटाते है। इस प्रकार के व्यक्ति सफल कवि और कहानीकार बन जाते है। योजना कार्यो में भी ये लोग सफल होते है। ऐसा कोई कार्य जो इनकी रूचि के विपरीत हो जाता है तो कभी–कभी इनके अंतर्मन में प्रबल हीनता की भावना बन जाती है। दुःख या पीड़ा को बहुत अधिक घटा बढाकर देखना इनका स्वभाव होता है।

प्रभावित करना और उसे अपने सम्मोहन में बाँध देना यह कला इन्हें अच्छे से आती है और इसका ये जीवन में भरपूर उपयोग करते है। इन लोगों के अपने सिद्धांत होते है। स्वयं की एक निश्चित कार्यप्रणाली होती है। तथा जो सिद्धांत अपना लेते है, उन पर दृढ़ता से गतिशील रहते है। समय पड़ने पर ये टूट सकते है, पर ये झुकना नहीं जानते।

ये व्यक्ति ईमानदार होते है। शैक्षणिक एवं राजनितिक क्षेत्र में ये लोग अधिक सफल होते है। व्यवसायिक क्षेत्र में भी ऐसे व्यक्ति उन्नति करते देखे गये है, यदि कर्क तत्व उच्च अंशों में हो तो ये व्यक्ति न्याय के लिए प्रसिद्ध होते है। पूर्ण सफल होते है न्यायधीश बनते है। यदि कर्क तत्व क्षीण अंशों में हो, तो यह ग्राम पंचायत के न्याय पंच अथवा क्रीडांगण में ‘रेफरी’ के रूप में भी देखे जा सकते है। न्याय और सत्यता के क्षेत्र में इनकी प्रसिद्धि रहती है।

कलादि क्षेत्रों में इनकी गहरी रूचि होती है। संगीत नृत्यादि इनका प्रिय विषय होता है और कार्य व्यस्तता में से भी ये समय निकाल ऐसी जगह पहुँच जाते है, जहां संगीतादि का आयोजन हो। सामाजिक रुढियों में ये कतई विश्वास नहीं करते, जहां तक होता है, ये समय और परिस्थिति के साथ साथ चलते देखे जाते है। पुरातनता, रूढ़िग्रस्तता एवं दकियानूसी से इन्हें घृणा होती है तथा इस प्रकार के आवरण को छिन्न भिन्न करने में ये संतोषानुभव करते है।

जीवन के 60 वर्षो के बाद से स्वयं में गहरी रिक्तता अनुभव करने लग जाते है तथा धीरे-धीरे इनके मानस में ‘नर्वस’ की भावना भी प्रबल हो जाती है। फिर भी इस प्रकार के व्यक्तियों का जीवन सुखी, लोकप्रिय एवं सानन्द कहा जा सकता है।

कर्क राशि के उपयुक्त व्यवसाय:

मेडिकल साइंस, न्यायधीश, राजनीतिक, दूध का व्यापार, पेय जल, होटल, बेकरी, पशुपालन, चाय, कॉफी, हवाई जहाज, यात्रा का कार्य, समुंदर संबंधित कार्य।

कर्क राशि के रोग:

खांसी, फेफड़ों का संक्रमण, पेट के रोग, यक्ष्मा, अजीर्ण, अफरा, स्नायविक दुर्बलता, पीलिया आदि।

कर्क राशि के सौभाग्यशाली वर्ष:

4, 21, 27, 36, 49, 52, 69, वर्ष का समय अच्छा होता है।

कर्क राशि के कष्टकारी वर्ष:

5, 25, 31, 40, 48, 58, 62, वर्ष का समय कष्टकारी होता है।

कर्क राशि की शुभ तारीखें:

2, 10, 20 और 29

कर्क राशि के शुभ दिन:

सोमवार, मंगलवार और गुरुवार

कर्क राशि की शुभ दिशा:

ईशान और उत्तर दिशा

कर्क राशि की मित्र राशि:

मेष, सिंह, धनु, मीन और वृश्चिक

कर्क राशि की शत्रु राशि:

कुम्भ, तुला, मकर और वृष

कर्क राशि का तत्व:

जल तत्व

कर्क राशि का कुंडली चक्र:

अनाहत चक्र

कर्क राशि का व्रत:

जब परेशानियाँ महसूस हों या कार्य में अड़चनें दिखाई दें, तो ऐसे व्यक्तियों को चाहिए कि वे सोमवार का व्रत करें। स्त्रियों को ‘मंछा महादेव’ का व्रत कर शिवलिंग पर बिल्व-पत्र चढ़ाने चाहिए।

कर्क राशि का मंत्र:

यदि संभव हो तो निम्न तंत्रोक्त मंत्र का 10,000 जप भी करे या योग्य ब्राह्मण से कराये—

तंत्रोक्त मंत्र –                                                                

॥ ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:  ॥

कर्क राशि का दान:

दूध, दही, चावल, जल, सफेद वस्त्र, सफ़ेद चंदन, मोती तथा चाँदी।