Career Problem Astro Remedies, उन्नति के लिए उपाय

Career Problem Astro Remedies | उन्नति के लिए उपाय

For The Success in Interview (Career Problem Astro Remedies/उन्नति के लिए उपाय): According to Career Problem Astro Remedies many people are scared of interview. This is because they cannot guess about the questions to be asked and hence they start worrying that whether they will be able to answer properly. They become nervous. To overcome this situation, follow the under mentioned remedies before you go for the interview.

Career Problem Astro Remedies:

In any auspicious day get up early in the morning and after the shower etc. sit on a white cotton seat facing east. Put a yellow cloth before you and put a crystal rosary on it and with saffron and perfume perform the worship. Thereafter burn benzyl and joss sticks and chant the following spell 108 times. This act will energize the rosary within 11 days. Whenever you go for the interview wear that around the neck and face the interview. You will be successful.

Mantra:

॥ ॐ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा ॥
॥ Om Hlling Wagvadini Bhagawati Mama Karya Sidhhi Kuru Kuru Phat Swaha ॥

For Getting Job:

Problem: According to Career Problem Astro Remedies you are not getting the job, financial condition is being worst day by day, there is problem in house hold, you are becoming a debtor and enemies are disturbing you, you can overcome from all these problems by Manas Mantra Sadhana.

Method: According to Career Problem Astro Remedies on any Tuesday during the midnight hold a Siddha Hanuman Yantra around your neck and sit on red woollen seat facing south and make a line around you. Pray for Lord Hanuman and telling him the purpose. Thereafter chant Ram Mantra and perform Yajna by chanting Hanuman Mantra for 3 rosaries and offer sacrifice with eight materials containing Ghee, Sugar, Sandalwood powder, sesame, Agar Tagar, Nagarmotha, Camphor and Saffron along with 5 dry fruits like raisin, coconut dry, pistachio, cashew nut and walnut and cereals like Milo and rice in equal quantity.

Ram Mantra:

॥ रां रामाय नम: ॥
॥ Raam Ramaya Namah॥

Hanuman Mantra:

॥ हं हनुमते रुदात्मकाय हुं फट् ॥
॥ Hong Hanumatey Rudatmakaya Hoong Phat॥

After the finish of Hanuman Mantra spell Swaha and give the sacrifice. The Yajna wood should be either Mango tree or Banyan tree or Peepal tree. From next day morning, chant Hanuman Mantra 3 rosaries containing 108 beads daily for 21 days. Before chanting, remember your preceptor or Lord Shiva. Show your full devotion to your deities. Women can also do this provided she is not under the period of menstruation.

Benefits: According to Career Problem Astro Remedies with this act the devotee can get job very soon. Financial condition improves and problems in house are eradicated. The debt is paid and enemies are destroyed.

Hanuman Prayog for Job:

According to Career Problem Astro Remedies it happens many a time that even after having all the qualities a person is not getting a suitable job. To overcome this problem the following accomplishment must be done which will fetch a job.

On every Wednesday offer oil to Lord Hanuman. Thereafter 11 seeds of black lentil and a pinch of salt to be kept on the right foot of Lord Hanuman and pray him for your service. This Career Problem Astro Remedies exercise you have to observe for 7 Wednesdays. Even, in between, if you get the job, no matter where and when, but you have to complete this accomplishment.

For Self Power:

Internal personality of a man is the base of his high personality. In internal personality his soul is involve. But if internal personality is weak, that man is a failure. Therefore it is advised that one should enhance and develop his self power. Once the self power is enhanced, people starts understanding him and starts gaining wisdom. He gets the power of taking decisions. On any auspicious day the Sadhak must establish an idol of Ganapati on a copper plate. Offer vermillion on it and worship. With the help of a coral rosary chant the following spell for 21 rosaries. The chanting should be loud. Do this Career Problem Astro Remedies for a week.

Mantra:

॥ ॐ वक्रतुण्डाय ह्रीं ॥
॥ Om Vakratunday Hreem ॥

In this performance the devotee should wear red dress only and offer red flowers only. Direction should be north. This spell is too effective. After the worship this should be kept in the worshipping place. The garland he should hold for a week. After a month this garland should be attributed to any temple.

Benefits: According Career Problem Astro Remedies this performance develops self power. His work starts getting success. He gets respect in the society. He is given importance and his speeches are listened by the people and trust on him.

Career Problem Astro Remedies, उन्नति के लिए उपाय

उन्नति के लिए उपाय | Career Problem Astro Remedies

इंटरव्यू में सफलता: इंटरव्यू का नाम सुनते ही अच्छे अच्छो के पसीने छूट जाते हैं। हर वक्त यही बात दिमाग में घुमती है कि इंटरव्यू में क्या प्रश्न पूछेंगे। उनका जवाब दे पाऊंगा या नहीं। इस तरह इंटरव्यू से पहले ही कई लोग नर्वस हो जाते हैं। यदि आप भी इंटरव्यू देने जा रहे हैं और उसमें सफलता चाहते हैं तो नीचे लिखा उपाय  करें-

उन्नति के लिए उपाय:

उन्नति उपाय के अनुसार शुभ दिन देखकर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं। अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसका पूजन करें। इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर नीचे लिखे मंत्र का 108 बार उच्चारण करें। इस प्रकार ग्यारह दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। जब भी किसी इंटरव्यू में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं। ऐसे करने से शीघ्र ही इंटरव्यू में सफलता मिलेगी।

मन्त्र:

ॐ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा

नौकरी के लिए:

उन्नति उपाय  के अनुसार यदि आपको नौकरी नहीं मिल रही हो आर्थिक स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही हो, परिवार में क्लेश रहता हो, सिर पर कर्ज का बोझ चढ़ गया हो तथा दुश्मन परेशान कर रहें हो तो आप “मानस मन्त्र साधना” द्वारा अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।

साधना विधान: किसी भी मंगलवार के दिन मध्य रात्रि के समय गले में सिद्ध हनुमान यन्त्र धारण करें फिर लाल ऊन के आसन पर दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएँ और अपने चारों ओर एक रेखा खींच लें। मन ही मन हनुमान जी से अपने कार्य की प्रार्थना करें। फिर राम मन्त्र की एक माला जाप करके हनुमान मन्त्र से 3 माला की आहुति अग्नि में दें। हवन में अष्टांग सामग्री (देशी घी, शक्कर, चन्दन का बुरादा, तिल, अगर तगर, नागरमोथा, कपूर और केसर) पंचमेवा (किशमिश, नारियल गोला, पिस्ता, काजू एवं अखरोट, जौ तथा चावल) बराबर-बराबर मात्रा में होना चाहिए।

राम मन्त्र:                     

रां रामाय नम:

हनुमान मन्त्र:  

हं हनुमते रुदात्मकाय हुं फट्

हनुमान मन्त्र के अंत में स्वाहा का उच्चारण करते हुए अग्नि में आहुति दें। हवन के लिए पीपल, बरगद, आम की समिधा होनी चाहिए। हवन करने से मन्त्र जाग्रत होता है और अपना प्रभाव दिखाना प्रारम्भ कर देता है। अब दूसरे दिन प्रात: काल नियमित रूप से 21 दिनों तक 108 मनकों वाली मूंगे की माला से 3 माला हनुमान मन्त्र की जप करें। मंत्रोच्चारण से पहले अपने गुरु या भगवान शिव का ध्यान अवश्य करें। अपने कार्य और देवता के प्रति पूर्ण समर्पण भाव रखें। स्त्रियाँ भी यह साधना प्रयोग कर सकती है परन्तु वे रजस्वला न हों।

लाभ: इस प्रयोग के द्वारा साधक को रोजगार से विशेष लाभ प्राप्त होता है। आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है, ग्रह क्लेश समाप्त हो जाता है। कर्ज से छुटकारा मिल जाता है तथा दुश्मनों का नाश हो जाता है।

नौकरी के लिए:

बहुत बार ऐसा होता हैं, सारी योग्यताओं के बावजूद किसी किसी को रोजगार नहीं मिलता और जो नौकरी करना चाहता हैं उसे नौकरी नहीं मिलती, ऐसी समस्या के लिए यह प्रयोग अवश्य ही करें हनुमानजी की कृपा से निश्चित ही नौकरी या रोजगार मिलेगा।

हर बुधवार को हनुमानजी को तेल चढ़ाये। उसके बाद हनुमान जी के दाहिने (Right) पैर पर ग्यारह काले उडद के दाने और नमक चढ़ाकर प्रभु को नौकरी के लिए प्रार्थना कीजिये यह प्रयोग सात बुधवार ही करना हैं। दूसरे या तीसरे बुधवार को निश्चित ही नौकरी मिल जाती हैं पर यह प्रयोग 7 बुधवार तक अवश्य पूर्ण करें।

आत्मशक्ति के लिए:

उन्नति उपाय  के अनुसार किसी भी उच्चकोटि के व्यक्तित्व का आधार उसका आतंरिक व्यक्तित्व ही होता है। आतंरिक व्यक्तित्व में उसकी आत्मा का योगदान होता है पर यदि आत्मशक्ति कमजोर है तो वह व्यक्ति असफल होता है। अतः हर व्यक्ति के लिए ये महत्वपूर्ण है कि वह आत्म शक्ति का विकास करे। आत्मशक्ति के विकास पर आत्म बोध होने लगता है और उस व्यक्ति को कई दुर्लभ ज्ञान की प्राप्ति स्वतः ही होने लगती है। व्यक्ति में साहस व निर्णय क्षमता का जो अभाव होता है। वह भी इस शक्ति के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। किसी भी शुभ दिन में रात्रि के समय 10 बजे के बाद साधक अपने सामने तांबे की प्लेट में पारद गणपति का विग्रह स्थापित करें और उस पर कुमकुम चढ़ाये और पूजन करें।

उसके बाद मूंगा माला से निम्न मंत्र की 21 माला मंत्र जाप करें। इस मंत्र का मन ही मन जाप ना करते हुए उच्चारण पूर्वक जाप होना चाहिए। इसी प्रक्रिया को एक हफ्ते तक करें।

गणेश मन्त्र:

ॐ वक्रतुण्डाय ह्रीं

इस प्रयोग में साधक लाल वस्त्रों का ही प्रयोग करें तथा लाल फूलों को ही अर्पित करें। दिशा उत्तर रहे। ये मंत्र दिखने मे भले ही सामान्य लगे लेकिन अपने आप में पूर्ण तीव्र तंत्रोक्त मन्त्र है। साधना सम्पन्न होने के बाद साधक विग्रह को पूजा स्थान में रख दें तथा माला को धारण किये रहे। एक महीने तक उसी माला को धारण किये रहे तथा यथा संभव रोज एक माला जाप करने पर साधक को कई प्रकार से अनुकूलता प्राप्त होती है। एक महीने के बाद माला को किसी मंदिर मे चढा दें।

उन्नति के लाभ: इस प्रयोग को करने से आत्मशक्ति का विकास होता है। उसके कार्य समय पर सम्पन्न होने लगते है। परीक्षा में उसे अच्छी सफलता मिलती है। वह समाज में लोगों के बीच सराहा जाता है उसकी प्रशंसा होती है। उसकी बातों को लोग ध्यानपूर्वक सुनते है और उस पर विश्वास करते है।