Critical Life Issue Problem, खराब समय उपाय

Critical Life Issue Problem Astro Remedies | खराब समय के लिए उपाय

Relief From Ominous Period (Critical Life Issue Problem/खराब समय उपाय): Lord Hanuman who has eased the work of Lord Rama removes the troubles and worries of his devotees. According to the scriptures the adoration of Lord Hanuman gives immense result. Goddess Sita has blessed her with the immortality. So it is said that whenever the Name of Lord Rama is spelt, Lord Hanuman appears there.

Problem: According to Critical Life Issue Problem Astro Remedies if a person is facing different types of problems and finds no solutions, he should adopt the following activity on every Tuesday.

Remedy: Lord Hanuman was born on Tuesday, which is mentioned in our scripture. Hence Tuesday is the most significant for the devotees of Lord Hanuman. On Any Tuesday offer Jasmine oil and vermillion to Hanuman idol in any temple and red flowers. Recite the Hanuman Chalisa and offer Laddus as dainty. Thereafter distribute the Laddus among other devotees. As far as the Laddus will reach, you will be benefited more. On every Tuesday this should be done. Besides the above, recite the Hanuman Chalisa daily.

Compatibility of the planets:

Problem: According to Critical Life Issue Problem Astro Remedies if your planets are not compatible, you are worried with diseases and illness, getting hindrances in work, court cases are lost and not being benefited from the rulers, you can do Bhadra Sadhana and eradicate all the above said problems.

Remedy: Bhadra has 12 names. They are Dhanya, Dadhimukhi, Bhadra, Mahamari, Kharanna, Kaalratri, Maharudra, Vishti, Kulputrika, Bhairavi, Mahakali and Asurakshykari. Daily early in the morning reciting these 12 names perform Havan for 108 times. Thereafter feed any Brahmin sesame product and dessert and eat those things without creating any sound. There after pray as follows:

॥ छायासूर्यसुते  देवि  इष्ट अर्थप्रदायिनी। पूजितासि यथाशक्त्या भद्रे भद्रपदा भव 

॥ Chayasursute Devi Arthprdaayni, Pujtaasi Ythashktya Bhdre Bhdrpda Bhv॥

Benefit: According to Critical Life Issue Problem Astro Remedies is performing Bhadra accomplishment malefic planets become compatible. The person gets relief from diseases and illness. All the hindrances and obstacles are eradicated. In court cases win becomes a part. Get benefits from rulers.

Sarv Grah Peeda Nivaran:

Problem: If you are in trouble for the malefic effects of more than one planet, which made your life full of ailments or you have some typical problems which you cannot understand that whether it was a tantric hindrance, you must follow the following adoration.

Remedy: After the bath early in the morning, the following spell should be chanted 108 times. This energized by this act. On any Saturday during evening, take roots of the mango trees, roots of Apamarg, roots of Peepal tree leaves of sponge tree, leaves of mango tree and leaves of sycamore and keep them in a earthen pitcher and pour milk and ghee in it. Then mix cow urine, rice, grams, green pulse(Moong), wheat, sesame, white muster, grass, sandalwood and honey and circumbulate all those around the man who is suffering and bury it near a Peepal tree by reciting the following spell.

Mantra:

 ॐ नमो भास्कराय अमुकस्य सर्वग्रहाणां पीड़ा नाशन कुरु कुरु स्वाहा 

॥ Om Namo Bhaskraaye Amuksye Sarvgrhaan Pidaa Nashan Kuru-Kuru Swaha॥

Benefit: This act will eradicate all the malefic effects of planets and removes the tantric obstacles. There will be no as such tantric activity will worry you in future.

Remedy by Broom:

Broom is said to be the abode of Saturn. Saturn has a speciality that if he is happy with you, he makes a permanent abode for goddess Laxmi at your household. For this you have to do the following. Though it is a small process but very effective.

On any Saturday purchase a broom and at about 10 am tie it straight in your main entrance so that it must not be seen from outside but can be seen from the inside. With trust you will have to feel that Saturn will make your house as an abode of Lakshmi.

Serious Problems:

If you feel that you are surrounded with serious problems like repeatedly you are suffering from the same disease, expenses are becoming more in medicines, there is love in house but usually you are uselessly fighting, while taking meal the first chapatti given to you should be made in three pieces and feed it one piece to cow, one to dog and one to crow. There should be two chapattis in the platter so that when one is taken, the platter should not be empty. Within a very few days you will find the result.

For the Peace & Happiness:

Take about one kilo soil from inner side of the roots of an Ashoka tree. Crush it in pistil and mortar and sieve it. Mix the fragrance of screw pines, saffron, perfume of Heena, fist knot, white sandalwood, and milk of black cow with it. Kneed the soil and make a Shiva Linga out of that and keep it in the place of worship.

Chant 108 times “Om Namah Shivaya”(ॐ नमः शिवाय) and offer 108 wood apple leaves and next day also do the same thing and keep the leaves of previous day in a bag. For 7 days this has to be done and throw the bags into the flowing water. This Critical Life Issue Problem Astro Remedies performance will fetch peace happiness in your household.

For the Fulfillment of Desire:

To make goddess Durga happy, there are various types of adorations, worships and accomplishments. If you like to have the blessings of goddess Durga, follow the under mentioned suggestions.

Remedy: Get up early in the morning and be fresh. Then go to any Siddh Mata Temple with 21 bananas and offer those to goddess. Recite the spell of Durga Mata and perform the Aarati and pray for fulfil of desire. Thereafter distribute the bananas among the other devotees of the temple.

Start it during Navratri and do it once in a week. Within a very few days your desire will be fulfilled. You should have trust and reverence on her.

Critical Life Issue Problem, खराब समय उपाय

ख़राब समय के लिए उपाय | Critical Life Issue Problem Astro Remedies

बुरे समय से छुटकारा: श्रीराम के सभी बिगड़े कार्य संवारने वाले पवनपुत्र बजरंग बली सभी भक्तों के दुखों को दूर करते हैं। शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी की आराधना बहुत जल्द शुभ फल प्रदान करती है। माता सीता द्वारा इन्हें अमरता का वरदान प्राप्त है। इसी वजह से ऐसा माना जाता है कि आज भी जहां श्रीराम का नाम लिया जाता है वहां हनुमानजी अवश्य प्रकट होते हैं।

समस्या: यदि किसी व्यक्ति के जीवन में अलग-अलग कई परेशानियां चल रही हैं और उनका कोई उपाय नहीं निकल पा रहा है तो प्रति मंगलवार यह उपाय अपनाएं-

उपाय: हनुमानजी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ, ऐसा शास्त्रों में उल्लेख है। इसी वजह से मंगलवार के दिन बजरंगबली की भक्ति का विशेष महत्व है। मंगलवार को किसी भी हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। इसके साथ ही लाल रंग के फूल चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें और लड्डू का भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद यह प्रसाद मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को वितरित करें। जितने अधिक लोगों तक यह प्रसाद पहुंचेगा आपको उतना ही अधिक लाभ प्राप्त होगा। आपकी समस्याएं उतनी जल्दी दूर हो जाएंगी। ऐसा प्रति मंगलवार किया जाना चाहिए। इसके अलावा प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

ग्रहों की अनुकूलता के लिए:

समस्या: खराब समय के उपाय अनुसार यदि आपके ग्रह अनुकूल न हों, रोग व्याधि से परेशान रहते हों, कार्यों में बाधाएं आती हों, मुकदमे हार जाते हों या राजकुल से लाभ न होता हो तो आप भद्रा साधना द्वारा अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते है।

उपाय: भद्रा के बारह नाम है, धन्या, दधिमुखी, भद्रा, महामारी, खरानना, कालरात्रि, महारुद्रा, विष्टि, कुलपुत्रिका, भैरवी, महाकाली तथा असुरक्षयकारी। नित्य प्रात: काल सर्वप्रथम भद्रा के इन बारह नामो से 108 बार हवन करें। फिर किसी ब्राह्मण को तिल और पायस का भोजन कराकर स्वयं भी मौन होकर इसका भक्षण करना चाहिए। अंत में इस प्रकार प्रार्थना करें-

छायासूर्यसुते  देवि  इष्ट अर्थप्रदायिनी ।

पूजितासि यथाशक्त्या भद्रे भद्रपदा भव

लाभ: खराब समय के उपाय अनुसार उपर्युक्त भद्रा साधना द्वारा साधक के अशुभ ग्रह अनुकूल हो जाते है। रोग व्याधि से मुक्ति मिल जाती है। सभी प्रकार की बाधाएं नष्ट होकर कार्यो में सफलता मिलने लगती है। मुकदमे आदि में विजय प्राप्त होती है। इसके अलावा राजकुल से लाभ का मार्ग प्रशस्त हो जाता है।- खराब समय उपाय

सर्वग्रह पीड़ा का निवारण:

समस्या: यदि आप एक से अधिक ग्रहों के दोष के कारण परेशान है, जिससे आपके जीवन में रोगादि बना हुआ है, या कुछ इस तरह की समस्या है, जिसे आप समझ नहीं पाते, वह किसी प्रकार की तन्त्र बाधा भी हो सकती है, तो आप यह उपाय अवश्य ही करे।

उपाय: प्रात: काल स्नानादि से निवृत्त होकर नीचे दिए गये मन्त्र का 108 बार जप करें, ऐसा करने से यह मन्त्र सिद्ध हो जाता है। मन्त्र सिद्ध हो जाने पर शनिवार के दिन सांयकाल के समय आम की जड़, अपामार्ग की जड़, दूर्वा की जड़, बरगद की जड़, पीपल की जड़, शमीपत्र, आम्रपत्र तथा गूलर के पत्ते, इन सभी वस्तुओं को मिटटी के एक पात्र में रखकर उसमें ऊपर से घी और दूध डालें। फिर चावल, चना, मूंग, गेंहू, तिल, गोमूत्र, सफेद सरसों, कुश, चन्दन एवं शहद को इसमें मिलाकर रोगी मनुष्य तथा ग्रह दोष से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से इन सभी वस्तुओं का उतारा करके निम्न मन्त्र का पाठ करते हुए इसे पीपल के पेड़ की जड़ में गाड दें।- खराब समय उपाय

मन्त्र:       

ॐ नमो भास्कराय अमुकस्य सर्वग्रहाणां पीड़ा नाशन कुरु कुरु स्वाहा

लाभ: यह प्रयोग यथा विधि करने पर जहां समस्त ग्रह पीड़ा का निवारण हो जाता है, वहीं तंत्र बाधा से ग्रस्त व्यक्ति भी ठीक हो जाता है। उसके जीवन में किसी भी प्रकार की कोई ग्रहों और तंत्र से संबंधित परेशानी नहीं रहती। खराब समय उपाय

झाड़ू के उपाय:

झाड़ू में श्री शनिदेव का वास माना जाता है। शनिदेव की अनेक विशेषताओं में से एक है कि यदि शनिदेव आप पर प्रसन्न हैं तो वो आपके गृह में लक्ष्मी को स्थायी कर देंगे। इसके लिए आप एक छोटा परन्तु प्रभावशाली उपाय (Critical Life Issue Problem Astro Remedies) कर सकते हैं।

शनिवार को सुबह एक झाड़ू खरीदें इसे लगभग दस बजे अपने गृह के मुख्यद्वार के पीछे सीधे तरफ बांध दें। इस प्रकार बांधें की अन्दर से तो झाड़ू दिखाई दे परन्तु बाहर से दिखाई न दे जैसे मुख्यद्वार के दरवाजे के सीधे पल्ले या सीधी तरफ धागे या रस्सी से बांध दें। विश्वास करें श्री शनिदेव स्वयं आपके द्वार के रक्षक होकर श्री लक्ष्मी को आपके घर में स्थायी कर देंगे।

गंभीर समस्या के लिए:

यदि किसी को ऐसा लगता है कि वह बिना मतलब ही परेशानी में घिरा हुआ है। जैसे बीमारी बार-बार लौट रही है लगातार इलाज करने के बाद भी, आय तो ठीक है परन्तु बिना मतलब के खर्चे हो जाते हैं, आपस में प्रेम तो बहुत है परन्तु बिना बात बहस, झगडा आदि हो जाता है, तो इसके निवारण के लिए  पीड़ित व्यक्ति प्रत्येक बार भोजन करते समय अपनी थाली में रखी पहली रोटी उठा कर उसके तीन टुकड़े करे। तीनो टुकड़े क्रमश: गाय, कुत्ता, कौवा को डाल दें। टुकड़े तुरंत या रात के सुबह को भी डाल सकते हैं परन्तु रात वाले सुबह के भोजन से पहले डालने हैं। थाली में पहली बार में कम से कम दो रोटी होनी चाहिए, अर्थात थाली खाली नहीं होनी है। कुछ ही दिनों में आप चमत्कारी परिणाम देखेंगे।

सुख शांति के लिये वनस्पति प्रयोग:

अशोक वृक्ष के जड़ के पास अंदर की तरफ की 1 किलो मिट्टी ले आइये, कूट पीस कर छान लीजिये व उसमें केसर, केवडा जल, हिना का इत्र, मुठ्ठी नाग के जट, श्वेत चन्दन, काली गाय का दूध मिट्टी में मिलाना है। मिट्टी को गूँथ लीजिये और एक पिण्डी अर्थात शिवलिंग बना लीजिये। पूजा स्थान पर रख दीजिये।

108 बार मंत्र जाप करना है ॐ नमः शिवाय” और 108 बेलपत्र चढाने हैं, दूसरे दिन 108 बेलपत्र एक थैली में रखने हैं, लगातार 7 दिन सोमवार से करना है, इस प्रकार 7 थैलियाँ इकठ्ठी होंगी, 8 वें दिन हर थैली में से एक-एक बेल पत्र निकाल कर एक डिब्बी में रखकर लॉकर में रख दीजिये। शिवलिंग व बचे हुए बेलपत्र जल में प्रवाहित करना है। इस तरह करने से घर में लक्ष्मी का वश होता है और सुख शांति बनी रहती है।

मनोकामना पूर्ति के लिए:

मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्तों द्वारा कई प्रकार की पूजा-अर्चना की जाती है। यदि आप भी मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो यह छोटा सा उपाय अपनाएं-

उपाय: ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद किसी भी सिद्ध माता के मंदिर जाएं और अपने साथ 21 केले लेकर जाएं। मंदिर पहुंचकर माता को केले अर्पित करें। इसके साथ ही मां दुर्गा के मंत्रों का जप करें या आरती करें। अपने कार्यों के पूर्ण होने की प्रार्थना करें। इसके बाद केले मंदिर में ही अन्य भक्तों में वितरित कर दें।

इस प्रकार यह उपाय नवरात्रि से शुरू करके सप्ताह में एक दिन अवश्य करें। कुछ ही दिनों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे। देवी-देवता अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं लेकिन भक्त की वैसी श्रद्धा और आस्था होनी चाहिए।