Diamond Gemstone Benefits | हीरा रत्न के लाभ
Diamond Gemstone Benefits/हीरा रत्न के लाभ: Diamond gemstone (Diamond Gemstone Benefits) is the gem for planet Venus. It is known as Vajramani or Indramani in Sanskrit, Heera in Hindi, Aleems in Persian and Diamond in English. This is also called as Ratanraj because this is rare and precious among all the gemstones. Only fortunate person can hold this gem.
Types of Diamond Gemstone:
- Extreme white: This Diamond Gemstone (Diamond Gemstone Benefits) is as white as goose. It is known as Hansapati diamond. This diamond gemstone is extremely valuable and auspicious.
- Lotus diamond: This diamond gemstone looks like a lotus.It is extremely stunning and powerful as this diamond gemstone is hold by lord Vishnu.
- Vegetable Diamond Gemstone: This Diamond Gemstone has the color of vegetables. So it is known as vegetable diamond. This diamond is rare.
- Vassanti diamond: This Diamond Gemstone has the color of marigold flower. It is auspicious as this Diamond Gemstone is hold by Lord Shankar.
- Lilac Diamond Gemstone: Lilac colored blue Diamond Gemstone is excellent and auspicious. It is held by Lord Indra, the king of the gods.
- Shyamal Diamond Gemstone: This black colored Diamond Gemstone (Diamond Gemstone Benefits) is known as fortune settler. The diamond is held by Yamraj the god of death.
- Teliya Diamond Gemstone: This diamond is similar to the color of oil, so it is known as Teliya diamond. Diamond Gemstone is believed that it gives the desired result when kept in retention.
- Yellow Diamond Gemstone: This diamond gemstone looks similar to yellow farina of flowers. Lord Kamdev, the Cupid is the lord of this diamond. This diamond gemstone is considered useful for the lovers.
Identification of Diamond Gemstone:
- It is said that if the diamond is dropped into the hot milk, the milk will turn cold immediately. It does so, when the Diamond Gemstone (Diamond Gemstone Benefits) is real.
- The light rays are emitted from it.
- If a real Diamond Gemstone is put into the melted ghee, the ghee starts to freeze immediately.
- If the diamond gemstone is kept on the path of sunrays, in the sunlight, it will emit rainbow colors.
- Diamond Gemstone (Diamond Gemstone Benefits) is very bright. It gives light in the darkness like a firefly.
- If the real Diamond Gemstone is put into the mouth of stammering kid, he will start speaking fluently after that without any hindrance.
- If a person of opposite sex is attracted by the luster of the diamond, the diamond is believed to be real.
Diamond Gemstone Advantages:
Diamond Gemstone (Diamond Gemstone Benefits) is a bright gem as well has a unique ability to mesmerize. By retention of this gem, it is said that evil spirits cannot make any harm. Holding it the win is ensured in the battle field. If the men and women both wear the diamond during their physical relationship, a feeling of romance and drunkenness remains for long. This has the ability to subdue enemy, and by wearing this blessing of Lord laxmi, wealth, health and other needs are fulfilled.
By holding this, the electricity shock can be prevented. Witchcraft becomes ineffective even poison do not work on them. By holding the diamond, one increases its intelligence, honor, strength, and muscularity of the body.
Defects of Diamond Gemstone:
There are many defects in the Diamond Gemstone (Diamond Gemstone Benefits), one should always purchase the diamond which is clear, beautiful, shiny, and sleek in nature. If following defects are found in the diamond one should avoid wearing the diamond as it is going to harm instead of making benefit:
- Red spots: If the Diamond Gemstone face is having red spots, it is known as Raktmukhi, this kind of diamond is destroyer of the wealth.
- Yellow faced: If the Diamond Gemstone is yellow faced it is known as the destroyer of the posterity.
- Shyam javi: If the Diamond Gemstone (Diamond Gemstone Benefits) has the spot as Shyam is said to be the destroyer of the intelligence.
- Smoky: If the Diamond Gemstone has smoky features in it, it is going to destroy the livestock of the human.
- Crater: If there is crater in the diamond, it is said that it increases the diseases in one’s life.
- Numb: If the diamond is not shiny and is numb, it is known as the destroyer of the lakhsmi.
- Streak: If any horizontal streak is found on the diamond, it increases the instability and creates misunderstanding.
- Point: If any kind of small point is found in the diamond, it is considered to be deadly diamond, not to wear it.
- Edge: If the edge of the diamond is sharp in nature. It increases the fear of thieves.
- Crow diamond: If the feature of the diamond is like the claw of a crow, this diamond is called crow diamond and welcomes the misfortunate in life.
Method of Retention Diamond Gemstone:
The Diamond Gemstone (Diamond Gemstone Benefits) should be original, empowered by establishing life in it, and then the spell is recited of planet Venus, before retention. The gem must be of 5 whit. Thereafter a ring should be made with 5 Carat gold and to be fixed on it. Just before the retention, the ring with the gem must be kept submerged in perfume and then on any Friday between 5 to 7 in the evening, after the adoration of god Kartikeya hold the ring on the right hand ring finger.
The bigger is gem, bigger is the effect. The influence and effects of diamond remains for 7 years from the date of retention. Then, gradually the effect diminishes. So after 7 years new diamond has to be fixed according to the norms.
Substitutes of Diamond Gemstone:
Diamond has five substitutes, if one cannot afford the diamond, he can wear any of the following. But the following gems are less effective than the diamond.
- Datla: It is found in Himalaya and Burma. It is white and shiny in appearance.
- Tanku diamond: This is pink in color. Found in the banks of river Cauvery and river Ganges.
- Kansla: This is sleek, angular and aqueous in nature. This is found around Nepal usually.
- Kurangi: This is comparatively heavier, less shiny and emits pale yellow rays. Its habitat is in the Himalayas.
- Simma: This is shiny in nature with black-white spots in it, and mostly found in north corner of mountains.
हीरा रत्न के लाभ | Diamond Gemstone Benefits
हीरा रत्न के लाभ: हीरा रत्न शुक्र ग्रह का रत्न है, इसे संस्कृत में वज्रमणि या इन्द्रमणि, हिन्दी में हीरा, फारसी में अलिमस और अंग्रेजी में Diamond कहते हैं। यह रत्नराज कहलाता है, क्योंकि अन्य समस्त रत्नों में यह दुर्लभ और कीमती होता है। भाग्यशाली पुरुष ही इस रत्न को धारण करते हैं।
हीरे के प्रकार:
- अत्यन्त सफेद: हंस के पंख के समान शुभ्र हीरा रत्न हंसपति हीरा कहलाता है, यह अत्यन्त मूल्यवान एवं शुभ होता है।
- कमलासन हीरा: जो हीरा कमल पुष्प के समान वर्णवाला होता है, वह अत्यन्त तेजस्वी होता है। भगवान् विष्णु स्वयं इसे धारण करते हैं।
- वनस्पति हीरा: सब्जी के रंग का हीरा वनस्पति हीरा कहलाता है। यह दुर्लभ होता है।
- वासन्ती हीरा: गेंदे के पुष्प के रंग वाला हीरा वासन्ती हीरा कहलाता है। इसे स्वयं शंकर धारण करते हैं।
- नीलक हीरा: नीलकंठ के रंग का नीला हीरा मूल्यवान, श्रेष्ठ एवं उत्तम कोटि का होता है। देवपति इन्द्र के गले में यह सुशोभित रहता है।
- श्यामल हीरा: काला या श्याम रंग का हीरा भाग्य-विधायक होता है। यमराज इस हीरे को धारण करते हैं।
- तेलिया हीरा: तेल के समान रंग वाला जर्द वर्णयुक्त हीरा तेलिय हीरा कहलाता है। यह मनोवाँछित कार्य सम्पन्न करने वाला माना गया है।
- पीत हीरा: पीला वासन्ती पुष्प पराग के सदृश हीरा पीत हीरा कहलाता है। स्वयं कामदेव इस हीरे के स्वामी हैं। प्रेमी-प्रेमियों को रिझाने या केलि—क्रीड़ा में यह हीरा परमोपयोगी माना गया है।
हीरे की पहचान:
- यह चमकदार होता हैं, अँधेरे में यह जुगनू की तरह रौशनी करता है।
- इस हीरा रत्न में से प्रकाश की किरणें निकलती रहती हैं।
- एकदम गरम दूध में यदि हीरा डाल दिया जाय और तुरन्त दूध ठंडा हो जाय, तो हीरा सच्चा समझना चाहिए।
- गरम पिघले हुए घी में हीरा डाल दिया जाय, तो घी तुरन्त जमने लगा जाएगा।
- सूर्य की धूप में हीरा रख दिया जाय तो उसमें से इन्द्रधनुषवत् किरणें निकलती दिखाई देती हैं।
- यदि तोतले बच्चे के मुँह में हीरा रख दिया जाय और वह धाराप्रवाह बोलने लगे, तो हीरा सच्चा समझना चाहिए।
- विपरीत लिंग का व्यक्ति या स्त्री पहना हुआ हीरा देखकर उस पर आकर्षित होता है, तो हीरा सच्चा समझा जाना चाहिए।
हीरा रत्न के लाभ:
हीरा रत्न चमकदार होता है, साथ ही इसमें वशीकरण करने की अपूर्व क्षमता होती है। इसके पास में रहने से भूत-प्रेत का कोई डर नहीं रहता। हीरा पहनकर युद्ध में जाने से विजय प्राप्त होती है। स्त्री के साथ संभोग करते समय दोनों ने हीरा पहना हुआ हो, तो स्तभन रहता है तथा काम-क्रीड़ा में मादकता छा जाती है। शत्रुओं को वश में करने की इसमें क्षमता होती है तथा इसके पहनने से वंश-वृद्धि, धन-धान्यवृद्धि एवं अटूट लक्ष्मी बनी रहती है।
इसके पहने होने से विद्दुत झटका क्षीण-सा प्रतीत होता है। जादू-टोना नहीं लगता तथा जहर खा लेने पर भी उसका असर नहीं के बराबर होता है। बुद्धि, सम्मान, बल एवं शरीर की पुष्टता हीरा धारण करने से स्वत: ही बढ़ती है।
हीरे के दोष:
हीरे में कई दोष होते है, पर साफ, सुन्दर चमकदार, और चिकना हीरा लेकर ही धारण करे, निम्न में से कोई एक दोष अगर हीरे में पाया जाता है, तो वह लाभ की जगह हानि देने वाला होता है। हीरा रत्न के लाभ
- रक्तमुखी: जिस हीरे का मुँह लाल हो, वह रक्तमुखी हीरा कहलाता है। ऐसा हीरा धन-धान्य का नाश करने वाला होता है।
- पीतमुखी: पीले मुँह वाला हीरा वंश का नाश करने वाला होता है।
- श्याम जवी: जिस हीरे में श्याम जी के जैसा चिन्ह हो, वह बल, वीर्य, बुद्धि आदि का नाश करने वाला होता है।
- गंदमी: जिस हीरे का रंग धूमिल या धुएँ के सदृश हो, वह पशु धन का नाश करने वाला होता है।
- गड्ढा: जिस हीरे में गड्ढा हो, वह रोग को बढ़ाने वाला माना गया है।
- सुन्न: जिस हीरे में चमक नहीं हो, वह सुन्नी हीरा कहलाता है। ऐसा हीरा लक्ष्मी का नाश करने वाला होता है।
- लकीर: जिस हीरे में आड़ी लकीर दिखाई दे, वह हीरा चित्त की अस्थिरता बढ़ाने वाला तथा मनोमालिन्य बढ़ाने वाला होता है।
- बिन्दु: जिस हीरे में किसी भी रंग का छोटा-सा बिन्दु दिखाई दे, वह मृत्युकारक हीरा माना गया है।
- धार: जो हीरा कटा हुआ या धारयुक्त होता है, उसे पहनने से चोर-भय बढ़ता है।
- काकपक्षी: जिस हीरे में कौए के पंजे जैसा चिन्ह दिखाई दे, वह काकपक्षी हीरा कहलाता है। ऐसा हीरा सभी प्रकार से अनिष्ट करने वाला होता है।
रत्न धारण: शुद्ध प्राण प्रतिष्ठित हीरा रत्न, जिस पर शुक्र ग्रह का तंत्रोक्त मन्त्रजाप किया हुआ हो, वह 1 रत्ती या(छोटे-छोटे हीरे मिलाकर) 5 रत्ती हीरे की अंगूठी सोने या सफ़ेद सोने में बनवाकर, धारण करने से पहले 7 घंटे इत्र में डुबोकर रखे, फिर प्रात: शुक्रवार को शाम को 5 से 7 बजे के बीच कार्तिकेय जी को प्रणाम करके सीधे हाथ की(अनामिका ऊँगली) छोटी ऊँगली के साथ वाली ऊँगली में धारण करे।
हीरा रत्न में जितना ज्यादा बड़ा होगा, वह उतना ही अधिक प्रभावशाली होता है। हीरा पहनने की तारीख से सात वर्ष तक हीरे का प्रभाव अच्छा होता है, उसके बाद हीरे का प्रभाव कम हो जाता है, अत: सात साल के बाद फिर शुभ मुहूर्त में दूसरा हीरा पहनना चाहिए।
हीरे के उपरत्न:
हीरे रत्न के पांच उपरत्न है, जो व्यक्ति हीरा खरीदने की सामर्थ्य न रखते हों, उन्हें हीरे के उपरत्न धारण करने चाहिए, यह हीरे की अपेक्षा कम प्रभावशाली होते हैं।
- दतला: यह हिमालय और बर्मा में पाया जाता है। यह दिखने में चमकदार तथा सफेद होता है।
- तंकू हीरा: यह गुलाबी-सी झाईं रखने वाला होता है। कावेरी और गंगा के किनारे पाया जाता है।
- कंसला: यह अधिक चिकना, कोणीय तथा पानीदार होता है यह नेपाल के आसपास मिलता है।
- कुरंगी: यह वजन में भारी, कम चमकदार तथा पीली-सी किरनों वाला होता है। हिमालय में इसका निवास स्थान है।
- सिम्मा: यह सफेद-काले धब्बों से चमक युक्त पानीदार होता हैं तथा उत्तर दिशा के पहाड़ों में अधिकतर मिलता है।