Drawing Room Vastu, ड्राइंगरूम वास्तु

Drawing Room Vastu | ड्राइंगरूम वास्तु

Drawing Room Vastu (ड्राइंगरूम वास्तु): According to Drawing Room Vastu the room should always be bright, comfortable, and welcoming, by doing so, all the members of your family will be happy, if possible, place a picture or painting of the sun rising on the south side, and it will progress in your life and will open a new path.

TV, stereo in the Drawing Room Vastu:

All stereos and high-fi music equipment bring happiness to the home. According to Drawing Room Vastu rules place this device in the west direction of the drawing room. Keeping a musical instrument in the west direction will lead to progress in fate.

Aquarium in the Drawing Room Vastu:

Drawing Room or the outdoor veranda in the room, according to the Drawing Room Vastu, the fish aquarium is beneficial. There should be eight red or goldfish fish in which there should be a fish black. Keep this aquarium in the drawing room on south-west direction of the veranda, but never put it in the bedroom, toilet and kitchen, this can cause huge damage to your property. .

Aquarium should not be kept on the right side of the main door. This creates the power of attraction to the men in the house; their attention can be attracted towards the alien woman. If a fish dies in the aquarium then you are not worried at all, bring new fish to the place and bring it in the water. It is believed that if a fish dies, then she suffers every misfortune faced by the family.

Mysterious Knot in the Drawing Room Vastu:

Use the Mystic Knot Symbol in the Drawing Room. It is also called a symbol of a mysterious knot. It is not a symbol of endness or endlessness. According to Buddhist philosophy, life is a continuous process of birth and rebirth. This mysterious knot is a very funny symbol. This symbol is applied as auspicious in homes and offices. From spiritual point of view, this symbol indicates lingering love, good health, and longevity in a married life. It is absolutely appropriate to put it in the office and in the south-west corner of the bedroom.

Drawing Room Vastu Essential Tips:

  • According to Drawing Room Vastu the room should be made between the north-western angle, north direction, east and north of the building.
  • The slope should always be towards the north-east direction in the drawing room.
  • Heavy furniture should be placed in the drawing room on the south side, after which heavy furniture can be kept in the west direction, not forgetting that heavy furniture should not be kept towards north and east side.
  • According to Drawing Room Vastu the colour of the walls is considered to be light yellow, sky, cream or light green.
  • In the Drawing Room, according to the Drawing Room Vastu, keep the telephone in the South-West angle, and keeping the TV towards south direction is okay, in addition to this, the other electronic device is considered to be auspicious in the south-east corner.
  • In the drawing room, according to Drawing Room Vastu the cooler/air condition should be placed in the direction of the western direction (west).
  • Wardrobe and showcase in the drawing room, etc. in south-west, is considered very good. Apart from this, this cupboard and showcase can also be kept in South (South) direction.
  • According to Drawing Room Vastu rules electric bulbs, tube lights etc. should be placed in the drawing room in the eastern (north) or north (north) wall.
  • Arrange photos of your ancestors and their markings in the drawing room systematically by turning west and face it has a positive effect on the guests.
  • If the guest’s seating area is south and west then it is very auspicious.
  • Flowers decoration is considered to be a special significance in the drawing room, always decorate your drawing room with colorful flowers, but carefully, in the drawing room, flowers are not artificial.
  • Auspicious gates must be installed on the main door of the house.
  • In the drawing room, according to Drawing Room Vastu it is considered auspicious to keep water in the North, East direction; it keeps the wealth in the house.
  • The beautiful carpet, red or scarlet, decorated on the ground in the drawing room is considered good; it looks good to see and attracts guests too.
  • according the rules of Drawing Room Vastu the room should never be higher than the dining room or kitchen.
  • Always use light colors on the walls of the drawing room, such as light pink, yellow, cream, etc. This color keeps the positive energy in the house; the walls of the ceiling can be made of any color.
  • In the drawing room, there must be at least two windows and two rosettes in the living room for more oxygen and fresh air. If you want to make a fire place in the drawing room, then make it in the south-east or north-western part.
  • For the doors and windows of the drawing room, green, blue, golden, die-cut curtains are considered good, if the design of curtains becomes wavy and also good.
  • If you eat in the drawing room, then the dining table should be placed in the middle of the direction of the southeast, so that all the people in the house will be healthy and comfortable.

Drawing Room Vastu Precautions:

Do not apply cooler/air conditioners, furniture, lights, TVs, etc. in the room according to Drawing Room Vastu, by purchasing the old ones according to the “Abandartantra”, they make the symbol of poverty.

According to Drawing Room Vastu do not keep a sofa or chair under the beam; it is better if the chair is on the east side.

Drawing Room Vastu, ड्राइंगरूम वास्तु

ड्राइंगरूम वास्तु | Drawing Room Vastu

ड्राइंगरूम वास्तु: ड्राइंगरूम वास्तु के अनुसार रूम हमेशा रोशनीदार, शान्तिदायक, आरामदायक और स्वागतपूर्ण होना चाहिए, ऐसा करने से आपके घर परिवार के सभी सदस्यों को ख़ुशी मिलेगी, यदि संभव हो तो दिवार पर दक्षिण दिशा में उगते हुए सूर्य की तस्वीर या पेंटिंग लगाएं, यह आपके जीवन में प्रगति का नया रास्ता खोलेगी।

ड्राइंग रूम में टी.वी., स्टीरियो:

सभी स्टीरियों और हाई-फाई संगीत यंत्र घर में खुशहाली लाते है। इस यन्त्र को ड्राइंगरूम की पश्चिम(West) दिशा में रखें। पश्चिम दिशा में संगीतमय यंत्र रखने से भाग्य में उन्नति होगी।

ड्राइंग रूम में मछली घर:

ड्राइंग रूम वास्तु अनुसार मछली घर (Fish aquarium) का आगन्तुक कक्ष (Drawing Room) या घर के बाहर बरामदे में रखना लाभकारी होता है। जिसमें आठ लाल या सुनहरी मछली जिसमें एक मछली काले रंग की भी हो। इस मछली घर को आप आगन्तुक कक्ष (Drawing Room)या बरामदे में दक्षिण(South),पश्चिम(West) दिशा में रखें, परन्तु इसे बेडरूम, शौचालय व रसोई घर में भूलकर भी न रखें, इससे आपकी सम्पत्ति को भारी नुकसान हो सकता है।

मछली घर को मुख्य द्वार के दाहिनी ओर भी नहीं रखना चाहिए। इससे घर के पुरुषों में आशक्ति पैदा होती है, उनका ध्यान परायी स्त्री की तरफ आकर्षित हो सकता है। मछली घर में यदि कोई मछली मर भी जाती है, तो आप बिल्कुल परेशान न हो, उसके स्थान पर नई मछली लाकर पानी में डाल दें। ऐसी मान्यता है कि यदि कोई मछली मर जाती है तो वह परिवार पर आई हर विपत्ति को अपने ऊपर झेल लेती है।

ड्राइंग रूम में रहस्मय गाँठ:

ड्राइंग रूम में मिस्टिक नॉट सिम्बल का प्रयोग करें। इसे रहस्मय गाँठ का प्रतीक भी कहते है। यह न आदि और न अंत का प्रतीक है। बौद्ध दर्शन के अनुसार जीवन एक जन्म और पुनर्जन्म की निरंतर प्रक्रिया है। यह रहस्मय गाँठ अति मंगलकारी प्रतीक है। इस प्रतीक को घरों एवं कार्यालयों में शुभकारी के रूप में लगाया जाता है। आध्यात्मिक दृष्टि से यह चिन्ह दाम्पत्य जीवन में जीवंत प्यार, उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने का संकेत करता है। इसे कार्यालय व शयनकक्ष में दक्षिण पश्चिम कोने में लगाना सर्वथा उचित है।

ड्राइंग रूम वास्तु के कुछ आवश्यक टिप्स:

  • ड्राइंगरूम वास्तु अनुसार रूम भवन के वायव्य कोण, उत्तर दिशा, पूर्व एवं ईशान कोण के मध्य बनाना चाहिए।
  • ड्राइंग रूम में ढलान सदैव उत्तर-पूर्व दिशा की ओर ही होनी चाहिए।
  • भारी फर्नीचर ड्राइंग रूम में दक्षिण दिशा की तरफ रखना चाहिए, उसके बाद पश्चिम दिशा में भी भारी फर्नीचर रखा जा सकता है, भूलकर भी भारी फर्नीचर उत्तरी एवं पूर्वी दिवार की ओर नहीं रखना चाहिए।
  • ड्राइंगरूम वास्तु अनुसार रूम की दिवारों का रंग हल्का पीला, आसमानी, क्रीम या हल्के हरे रंग का होना उत्तम माना गया है।
  • ड्राइंग रूम वास्तु अनुसार ड्राइंग रूम में टेलीफोन को दक्षि‍ण-पश्चि‍म (South-West) कोण में ही रखें और टीवी दक्षिण दिशा की ओर रखना ठीक रहता है, इसके अतिरिक्त अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनि‍क उपकरण दक्षि‍णपूर्वी (South-East) कोने में रखना शुभ माना गया है।
  • ड्राइंग रूम वास्तु (Drawing Room Vastu) के नियम से ड्राइंग रूम का द्वार उत्तर (North)दिशा में होना अत्यंत शुभ रहता है। इस द्वार को पूर्व (East) दिशा में भी रखा जा सकता है, परन्तु इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दिशा में बैठक कक्ष का द्वार नहीं रखना चाहिए।
  • ड्राइंग रूम में कूलर/एयर कंडीशन को कक्ष की पश्चिमी (West) दिशा कोण में लगाना चाहिए।
  • ड्राइंग रूम में अलमारी व शोकेस आदि दक्षिण-पश्चि‍मी (SouthWest) में हों, तो बहुत ही अच्‍छा माना गया है। इसके अलावा यह अलमारी व शोकेस दक्षिण (South) दिशा में भी रखे जा सकते है।
  • बिजली के बल्ब, ट्यूब राड आदि ड्राइंग रूम में पूर्वी (East) अथवा उत्तरी (North) दिवार में लगाने चाहिए।
  • ड्राइंगरूम वास्तु के अनुसार रूम में अपने पूर्वजों की फोटो व उनकी निशानियों को व्यवस्थित ढंग से पश्चिम दिशा की और मुख करके लगायें इससे अतिथियों पर पॉजिटिव असर पड़ता है।
  • यदि मेहमानों के बैठने का स्थान दक्षिण व पश्‍चिम मुखी हो तो बहुत ही शुभ है।
  • ड्राइंग रूम में फूलों की सजावट का खास महत्व माना गया है, अपने ड्राइंग रूम को रंग बिरंगे फूलों से हमेशा सजा कर रखें, पर ध्यान से ड्राइंग रूम में फूल आर्टिफिशियल नहीं हो।
  • घर के मुख्य दरवाजे पर मांगलिक तोरण(बंदरवाल) अवश्य ही लगाना चाहिये।
  • ड्राइंग रूम में उत्तर, पूर्व यानि ईशान दिशा में पानी रखना शुभ माना गया है, इससे धन-वैभव घर में बना रहता है।
  • ड्राइंग रूम वास्तु (Drawing Room Vastu) अनुसार रूम में ज़मीन पर सजाए हुए ख़ूबसूरत कारपेट लाल या मेहरून हो तो अच्छे माने गये है, यह देखने में अच्छे लगते हैं और मेहमानों को भी आकर्षित करते हैं।
  • ड्राइंग रूम को कभी भी डाइनिंग रूम या किचन से ऊंचा नहीं होना चाहिए।
  • ड्राइंग रूम में हमेशा दिवारों पर लाइट कलर्स यूज़ करें, जैसे हल्का पिंक, येलो, क्रीम इत्यादि यह रंग घर में सकारात्मंक ऊर्जा बना कर रखते है, दिवारों की छत का कलर किसी भी रंग का किया जा सकता है।
  • ड्राइंग रूम में अधिक ऑक्सीजन व फ्रेश एयर के लिए लिविंग रूम में कम-से-कम दो खिड़कियां व दो रोशनदान अवश्य हों।
  • यदि ड्राइंग रूम में फायर प्लेस बनाना चाहते हैं, तो उसे दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्‍चिमी हिस्से में ही बनाएं।
  • ड्राइंग रूम के दरवाजे और खिड़कियों के लिए हरे, नीले, सुनहरे, मरून रंग के पर्दे अच्छे माने गये हैं, पर्दों की डिजाईन यदि लहरदार होतो और भी अच्छा है।
  • ड्राइंग रूम में यदि भोजन करते है, तो डाइनिंगटेबल को आग्नेय कोण(SouthEast) की दिशा के बीच में रखना चाहिए, इससे घर के सभी लोग स्वस्थ्य एवं मस्त रहेंगे।

ड्राइंग रूम के लिए सावधानियां:

  • “अबंडर तन्त्र अनुसार” ड्राइंग रूम में कूलर/एयर कंडीशन, फर्नीचर, लाइट, टीवी आदि कभी पुराने खरीद कर न लगायें, यह दरिद्रता का योग बनाते है।
  • ड्राइंगरूम वास्तु के अनुसार भूलकर भी बीम के नीचे सोफा या कुर्सी न रखें, ज्यादातर कुर्सी पूर्व दिशा की तरफ हो तो अच्छा है।