Dus Mahavidya Sadhana, दस महाविधा साधना

Dus Mahavidya Sadhna | दस महाविधा साधना

Dus Mahavidya Sadhna (दस महाविधा साधना): The guardian of the universe Lord Vishnu’s internal power is called Mahamaya. This goddess is visibly or invisibly is the root of evolution of the universe. The evolution of Lord Brahma, Vishnu and Shiva occurred according to it. For the smooth operation Mahamaya empowered of the universe Lord Vishnu became guardian, Lord Brahma became the creator and Shiva became the destroyer.

In this way all the three gods became the symbol of entity, sage and darkness qualities. According to these three gods, there were three goddesses, Mahakali, Mahalaxmi and Mahasaraswati. All the three were deputed with their work. Among them Mahalaxmi has the saatvik power of Lord Vishnu, Mahasaraswati has the regal power of Lord Brahma and Mahakali has the power of darkness of Lord Shiva. (Dus Mahavidya Sadhna)

During the period of evolution Lord Shiva explored the genesis of cracy (Tantra) along with the power of his better half Parvati, who actually was Mahakali with the power of darkness and take the fierce look and appearance. But her fierce appearance is meant only for the wrong things and people and Asuras. Otherwise this goddess is benign, benign-vehement and vehement in three forms, and according to the nature it is divided in two parts, Sree Kul and Kali Kul.

This goddess according to work and qualities appeared in many reincarnations. It is not that she always appeared in fierce form. When she appeared in benign form, she was cool and soft. In benign-vehement form she is in both type of nature and in vehement form she is terrible in nature. In this way she appears in ten forms called Yogini, Dakini etc. and all they have different nature and qualities.

The goddesses of Kali Kul are fierce in appearance and having vehement nature. They are much concerned with black and other dark colour where as the goddesses of Shree Kul are benign and cool in nature.

In Kali Kul Mahakali, Tara, Bagalamukhi, Dhumawati, Chhinnamasta goddesses are there and in Shree Kul Bhubaneswari, Tripursundari, Kamala, Tripur Bhairavi and Maatangi are there. All Dus Mahavidya are capable of fulfil the desire of devotees.

Each form of the Divine Mother Kali is a Mahavidya. The Dus Mahavidya are:

Mahakali (Sanskrit: महाकाली), Bagalamukhi (Sanskrit: बगलामुखी), Chhinnamasta (Sanskrit: छिन्नमस्ता), Bhubaneswari (Sanskrit: भुवनेश्वरी), Maatangi (Sanskrit: मातंगी), Sodhashi (Sanskrit: षोडशी), Dhumawati (Sanskrit: धूमावती), Tripur-Bhairavi (Sanskrit:त्रिपुर भैरवी), Tara (Sanskrit: तारा), Kamala, (Sanskrit: कमला).

“काली तारा महाविद्या षोडशी भुवनेश्वरी। भैरवी छिन्नमस्ता च विद्या धूमावती तथा। बगला सिद्धविद्या च मातंगी कमलात्मिका।
एता दश महाविद्या: सिद्धविद्या: प्राकृर्तिता। एषा विद्या प्रकथिता सर्वतन्त्रेषु गोपिता।।

“Kali Tara Mahavidya Sodhashi Bhubaneswari। Bhairavi Chhinnamasta Ch Vidya Dhumawati tatha । Bagala Siddha vidya Ch Maatangi Kamalatmika। Eta Dus Mahavidya Siddha Vidya prakartita। Esha Vidya Prakathita Sarvtantreshu Gopita।।

दस महाविद्या (Dus Mahavidya) क्या है?

जगत पालनकर्ता भगवान विष्णु के अन्तः करण की आदि शक्ति महामाया हैं। यह देवी ही प्रत्यक्ष और अदृश्य रूप से इस संपूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति की आधार भूता हैं। ब्रह्मा, विष्णु तथा शिव की उत्पत्ति इन्हीं के अनुसार हुई हैं। सृष्टि के सुचारु संचालन के लिए भगवान विष्णु पालनहार, ब्रह्मा रचनाकार तथा शिव संहारक को पद महामाया आद्या शक्ति द्वारा ही इन देवों को प्राप्त हैं।

इस प्रकार तीनों देव तीन प्राकृतिक सत्व गुण, रजो गुण तथा तमो गुण, गुण के कारक बने है और संपूर्ण ब्रह्माण्ड का संचालन इन्हीं गुणों के द्वारा ही होता हैं। त्रि-देवों के अनुसार ही इनकी त्रि-देवियाँ भी इन कार्यों में संलग्न रहती हैं। त्रि-देवियाँ जो महाकाली, महालक्ष्मी एवं महासरस्वती के नाम से जानी जाती है। इसमें महालक्ष्मी भगवान विष्णु की सात्विक शक्ति हैं, महासरस्वती ब्रह्मा जी की राजसिक शक्ति हैं तथा महाकाली शिव की तामसी शक्ति मानी गयी हैं। (दस महाविधा साधना)

सृष्टि के प्रारम्भ में भगवान शिव ने तंत्र की उत्पत्ति की जिनके साथ उनकी अर्धांगिनी पार्वती की तामसी शक्ति महाकाली रही जो समय-समय पर भयंकर रूप धारण करती हैं। परन्तु उनका भयंकर रूप  केवल दुष्टों के लिए ही विनाशकारी हैं। वैसे यह देवी! सौम्य, सौम्य-उग्र तथा उग्र तीन स्वरूपों में हैं, जिनके स्वभाव के अनुसार “श्री कुल” और “काली कुल” विभाजित हैं।

यह देवी अपने कार्य तथा गुण के अनुसार अनेकों अवतारों में प्रकट हुई। ऐसा नहीं हैं कि इनके सभी रूप भयानक हैं, सौम्य रूप में यह देवी कोमल स्वभाव वाली हैं। सौम्य-उग्र स्वरूप में देवी कोमल और उग्र (सामान्य) स्वभाव वाली हैं तथा उग्र रूप में देवी अत्यंत भयानक स्वभाव वाली हैं। इस प्रकार महादेवी के स्वरूप में दस महाविधा (Dus Mahavidya), योगिनियाँ, डाकिनियाँ, पिसाचनियाँ, भैरवी आदि शक्ति के नाना अवतार हैं, जो गुण एवं स्वभाव से भिन्न-भिन्न हैं।

काली कुल की देवियाँ प्रायः घोर भयानक स्वरूप तथा उग्र स्वभाव वाली होती हैं तथा इनका सम्बन्ध काले या गहरे रंग से होता हैं, इसके विपरीत श्री कुल की देवियाँ सौम्य तथा कोमल स्वभाव की होती है।

काली कुल में महाकाली, तारा, बगलामुखी, धूमावती, छिन्नमस्ता महाविद्या आती हैं जिनका स्वभाव उग्र माना जाता हैं। जो दुष्टों के लिये ही भयानक रूप धारण करती हैं और श्री कुल में भुवनेश्वरी, त्रिपुरसुंदरी, कमला, त्रिपुर भैरवी और मातंगी हैं, जो अपने स्वभाव में सोम्य मानी जाती हैं। भक्तों की सभी कामनाओं को पूर्ण करने में समर्थ है।

इस प्रकार दस महाविधा (Dus Mahavidya) 1. महा काली 2. तारा 3. श्री विद्या त्रिपुरसुंदरी 4. भुवनेश्वरी 5. छिन्नमस्ता 6. त्रिपुर-भैरवी 7. धूमावती 8. बगलामुखी 9. मातंगी 10. कमला मानी गयी है जो भिन्न-भिन्न प्रकार की शक्तियों तथा ज्ञान से परिपूर्ण हैं।

“काली तारा महाविद्या षोडशी भुवनेश्वरी। भैरवी छिन्नमस्ता च विद्या धूमावती तथा। बगला सिद्धविद्या च मातंगी कमलात्मिका।
एता दश महाविद्या: सिद्धविद्या: प्राकृर्तिता। एषा विद्या प्रकथिता सर्वतन्त्रेषु गोपिता।।