Education Problem Astro Remedies | पढाई के लिए उपाय
Remedy for Getting Success in Examinations (Education Problem Astro Remedies/पढाई के उपाय): For getting success in examinations if religious remedies are to be adopted, adoration of Lord Ganesha is done first. Since he is the problem eradicator and remover of all adversities, you should observe. This Education Problem Astro Remedies for the success in business, service, court cases and examinations.
Method: According to Education Problem Astro Remedies on any Wednesday an energized and sanctified Mercury idol of Lord Ganesha to be established on a platter. For the worship take red sandalwood, 21 Oleander flowers, coach grass, rice, jiggery and Modak. Sit on a red mat worship Lord Ganesha. At first put the punctum of red sandalwood and then offer the flowers Modak etc. Thereafter sit on the east side of the house pray for the fulfillment of desire from Lord Ganesha. With a Coral rosary chant the following spell 5 times.
॥ ॐ वर वरदाय विजय गणपतये नम: ॥
॥ Om Var Vardaye Vijay Ganpatye Namha ॥
Benefit: By this Education Problem Astro Remedies one can get the desired wish and get success. Unemployed gets service, in examination gets good marks and businessmen get success.
Mantra:
According to Education Problem Astro Remedies daily early in the morning hold the energized Saraswati Yantra around your neck. On a white mat facing east and chant the following spell 108 times. The students must chant this spell. In education, examinations, services one can get success by chanting this spell. One can get not only success but acquires a quality of leadership and gets respect in the society.
॥ ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनी-देवी सरस्वति, मम जिह्वाग्रे वासं कुरु कुरु स्वाहा ॥
॥ ॐ Hreem Shreem Kleem Vaghvadini-Devi Saraswati, Mam Jihagrye Vasam Kuru Kuru Sawaha ॥
By using this Education Problem Astro Remedies mantra the power of remembrance increases among the students. They get good marks in exams. He gets a good name in colleges and University. Chanting this Education Problem Astro Remedies mantra makes him an intelligent student.
Mantra For Concentration: On any full moon fortnight Sunday take 22 tamarind leaves. Offer 11 leaves to Sun by chanting the spell “Om Suryaye Namah”(ॐ सुर्याये नम:). Rest 11 leaves keep in your books. Education Problem Astro Remedies mantra will increase your concentration.
For the progress in Education:
Problem: According to Education Problem Astro Remedies if in anybody’s horoscope Mercury is set and in the mean zodiac Pieces. That may be worthless or Moon, Lagnesh, Ashtamesh or combined with 12th position. The business will definitely decline and many problems starts. Moreover in the education there is failure and there is problem in speech as well.
Method: From any month on the full moon fortnight first Wednesday, start this lent and do it for 21 or 45 weeks. During the lent at first take Moong dal, then Olio of Moong dal then pudding (Halva) of Moong dal and then dumpling of Moong. Eat other things after that. Before the meal chew 4 to 5 basil leaves with water and facing north chant the following spell “Om Bram Bream Broum Sah Budhaya Namah”(ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:) for 5 rosaries.
On the last day of the lent perform Havan and use Apamarg in place of wood. After you finish the Yajna, feed any beggar sufficiently and give him green clothes, fruits, bronze patters and Moong as bounty.
Benefits: This Education Problem Astro Remedies lent removes obstacles in business and gives progress. Students are benefited by getting good marks and the speech problem is solved.
For Intense Intelligence:
Problem: According to Education Problem Astro Remedies if in anybody’s horoscope Jupiter is in mean zodiac Capricorn and along with Saturn. It is worthless position or in 6th or 8th place, or along with Rahu it is making Chandal Yog, then there will be problems in educations. Loss of money starts and the off spring becomes dull who creates trouble for him.
Method: According to Education Problem Astro Remedies start the lent on any Thursday of full moon fortnight and observe this lent for a year. On the day of lent, take bath with turmeric mixed water and put the punctum of saffron on your forehead and wear yellow dress. Before the meal take 7 morsels of Halva of gram flour, Modak, Bhujia and yellow sweet rice and other things later. These things are fed to the teacher or the student. Worship banana tree and offer it water mix with turmeric and muster.
Put the energized Jupiter Mascot around the neck by a thread and chant the Jupiter Mantra “Om Gram grim, groum Sah guruvey Namah”(ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:) for 3 rosaries sitting on a yellow mat. On the last day of lent perform Havan with Ghee and Peepal wood. After that feed the teacher and the student, and give yellow utensils, yellow dress, pulse of grams, turmeric, yellow sandal wood and saffron them as a bounty.
Solution: As this Education Problem Astro Remedies lent is completed, the obstacles on education are eradicated. It will protect you from monetary losses. Savings start, Sons and daughters starts being decent and dullness of the devotee are removed and becomes intense intelligent.
To increase the Decisive Power:
Problem: According to Education Problem Astro Remedies many a time. It is found that people including kids become indecisive which results the loss of positive thinking, business failure, failure in examination, attraction towards the bad habits etc. To remove these situations do the under noted remedies.
Method: According to Education Problem Astro Remedies on any Sunday morning, take a ruby gemstone of 5and ⅟4 whit and make a pendant of it in copper and early in the morning put the vermillion of Lord Hanuman on the gem and by sitting on a red mat recite Hanuman Chalisa once and Bajrang Ban 9 times and hold the pendant around the neck and thereafter for 8 Saturdays burn lamp of muster oil before Hanuman idol.
Benefits: This Education Problem Astro Remedies will increase the self confidence and increases the power to take decisions so that he becomes successful.
For Increasing the self Confidence:
Problem: According to Education Problem Astro Remedies if you or your kids have the lack of self confidence for which you are unable to complete a work and inferiority complex arises in your mind, then follow the following remedy.
Method: According to Education Problem Astro Remedies on Sunday morning the devotee should take a copper pitcher filled with water and drop a Hanuman Bahuk into it. Facing the Sun you offer the water three times. Thereafter take the Kulal Chakra in hand and close the fist and wherein this water fall circumbulate the place 7 times. That day only depend on milk. After that the Kulal Chakra should be wrapped in a white cloth and to be kept in the place of worship. This accomplishment should be done for 21 Sundays. When you are going out for any important work, keep this in your pocket or around your neck.
Benefit: Education Problem Astro Remedies increases self confidence and self power. Inferiority complex is removed and gives success in exams and interviews which make the person happy.
पढाई के लिए उपाय | Education Problem Astro Remedies
पढाई के लिए उपाय: परीक्षा में सफलता के लिए अगर धार्मिक उपायों की बात आती है तो भगवान श्रीगणेश को सबसे पहले स्मरण किया जाता है। क्योंकि वह विघ्रविनाशक और संकटमोचक देवता है। अगर आप भी व्यवसाय, नौकरी, परीक्षा या मुकदमे में सफलता चाहते हैं, तो आपको यह उपाय अवश्य ही करना चाहिए।- पढाई के उपाय
विधान: बुधवार को किसी प्लेट में सिद्ध पारद गणपति को स्थापित करें फिर गणेश जी की पूजा के लिए लाल चन्दन, 21 कनेर के फूल, दूर्वा, अक्षत, गुड़ व मोदक घर में ले आयें। बुधवार के दिन लाल आसन पर बैठकर उपरोक्त वस्तुओं से भगवान श्रीगणेश की पूजा करें। पढाई के लिए उपाय अनुसार लक लगायें फिर 21 कनेर के फूल, दूर्वा, अक्षत चढ़ाये, लड्डू का भोग लगाये। इसके बाद पूर्व दिशा में बैठकर मनचाहे काम में सफलता की कामना का संकल्प लें और श्री गणेश जी से कामना सिद्धि के लिए प्रार्थना करें। लाल मूंगा माला से निम्न गणेश मंत्र का 5 माला जप करें।
गणेश मन्त्र:
॥ ॐ वर वरदाय विजय गणपतये नम: ॥
लाभ: इस प्रकार बुधवार के दिन गणेश पूजा करने से मनचाही सफलता प्राप्त होती है। बेरोजगार को नौकरी मिलती है। परीक्षा में अच्छे नंबर आते हैं। व्यापारी का व्यापार चल जाता है।- पढाई के उपाय
विद्या प्राप्ति के लिए:
नित्य प्रातः काल गले में सिद्ध सरस्वती यंत्र को धारण करें। सफ़ेद आसन पर पूर्व दिशा की तरफ मुख करके निम्न मन्त्र का 108 बार जप करें। बालकों को छोटी उम्र से इस मन्त्र का जप अवश्य ही कराए। पढाई, परीक्षा, नौकरी में तो इस मन्त्र के जप के द्वारा सफलता प्राप्त होती ही है साथ ही नेतृत्व के गुण भी उत्पन्न होते हैं और समाज में प्रतिष्ठा एवं यश की प्राप्ति होती है।
॥ ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनी-देवी सरस्वति, मम जिह्वाग्रे वासं कुरु कुरु स्वाहा ॥
इस मन्त्र के प्रयोग से बच्चों की स्मरण शक्ति तेज होती है। परीक्षा में अच्छे अंक आते है। विद्यालय या महाविद्यालयों में नाम कमाते है। ऐसे बच्चे शिक्षा में विशेष उन्नति करते देखे गये है। इस मन्त्र से बच्चें तेजस्वी, पखर बुद्धि वाले बनते है।
परीक्षा में सफलता के लिए: परीक्षा में सफलता के लिए गणेश रुद्राक्ष धारण करें और किसी भी बुधवार को गणेश जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें और मूंग के लड्डुओं का भोग लगाकर सफलता की प्रार्थना करें।
पढ़ाई में एकाग्रता के लिए: पढाई के लिए उपाय अनुसार शुक्ल पक्ष के पहले रविवार को इमली के 22 पत्ते ले आएं और उनमें से 11 पत्ते सूर्य देव को, “ॐ सूर्याय नमः” कहते हुए अर्पित करें। शेष 11 पत्तों को अपनी किताबों में रख लें, पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी।
शिक्षा में उन्नति के लिए:
समस्या: यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में बुध अस्त हो, वह अपनी नीच राशि मीन में हो, वह अकारक हो अथवा चन्द्रमा, लग्नेश, अष्टमेश या द्वादेश के साथ युति कर रहा हो तो व्यापार एवं व्यवसाय आदि में अनेक प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो जाती है तथा शिक्षा के क्षेत्र में सफलता नहीं मिलती। इसके अलावा वाणी में दोष भी पैदा हो जाता है।
विधान: किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार से व्रत आरम्भ करके 21 या 45 सप्ताह तक करें। व्रत के दौरान भोजन में पहले मूंग की दाल, मूंग की खिचड़ी, मूंग का हलवा तथा मूंग की पकौड़ी के 4-5 ग्रास लें। अन्य पदार्थ बाद में खाएं। भोजन से पूर्व 5-7 तुलसीपत्र शुद्ध जल द्वारा खाएं तथा किसी अपंग को भोजन कराकर संतुष्ट करें। उत्तर दिशा की तरफ मुख करके ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मन्त्र की 5 माला का जप करें। अंतिम व्रत के दिन हवन करें।
हवन में अपामार्ग की समिधा का प्रयोग करें। हवन के बाद किसी अपंग या भिक्षुक को उपर्युक्त पदार्थ का भोजन कराएं। भोजनोपरांत उसे हरे वस्त्र, कांस्य पात्र, फल तथा मूंग आदि का दान दें।
लाभ: इस साधना प्रयोग को यथाविधि एवं पूर्ण विश्वास के साथ करने से व्यापारिक बाधाएं दूर होकर उन्नति होने लगती है। पढाई में सफलता मिलती है तथा वाणी दोष का समापन हो जाता है।
प्रखर बुद्धि के लिए:
समस्या: यदि किसी मनुष्य की जन्मकुंडली में गुरु अपनी नीच राशि मकर में हो, वह शनि के साथ अकारक हो, छठे, आठवे या बारहवें भाव में हो अथवा राहु के साथ चांडाल योग बना रहा हो तो शिक्षा में बाधा आती है तथा धन हानि होती है। व्यक्ति या बच्चा मंद बुद्धि हो जाता है, सन्तान कष्ट पहुंचाती है।
साधना विधान: पढाई के लिए उपाय अनुसार किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरूवार से व्रत आरम्भ करके एक वर्ष तक करें। व्रत के दिन हल्दी मिश्रित जल से स्नान करें तथा केसर का तिलक लगायें, पीले वस्त्र धारण किये रहें। भोजन में पहले बेसन का हलवा, मोदक, भुजिया एवं पीले मीठे चावल के सात ग्रास खाए, अन्य पदार्थ उसके बाद लें, यही वस्तुएं भोजन से पूर्व अध्यापक या विद्यार्थी को खिलाएं। केले के वृक्ष की पूजा करें तथा जल में थोड़ी हल्दी एवं सरसों मिलाकर उसे अर्घ्य दें। सिद्ध गुरु यंत्र गले में धारण कर गुरु मंत्र ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम: की तीन माला पीले ऊनी आसन पर बैठ कर जाप करें।
अंतिम व्रत के दिन पीपल की समिधा और घी से हवन करें। हवनोपरांत अध्यापक या विद्यार्थी को भोजन करवाकर पीतल का पात्र, पीत वस्त्र, लड्डू, चने की दाल, हल्दी, पीला चन्दन तथा केसर आदि का दान दें।
समाधान – इस साधना विधि के पूर्ण होते ही शिक्षा में उत्पन्न होने वाली बाधाएं दूर हो जाती है। धन की हानि से छुटकारा मिल जाता है तथा धन संचय होने लगता है। सन्तान आज्ञाकारी और सुखदायी हो जाती है। इसके अलावा जातक में मंद बुद्धि का योग समाप्त हो जाता है, प्रखर बुद्धि की प्राप्ति होती है।
निर्णय शक्ति की प्राप्ति के लिए:
समस्या: कई बार बच्चों या लोगों में निर्णय शक्ति की विशेष कमी पाई जाती है जिसके कारण सकारात्मक विचारों की कमी, परीक्षा में असफल होना, बुरी आदतों के प्रति आकर्षित होना, सफल न होना ऐसी स्तिथि देखने को मिलती है। इस समस्या के लिए नीचे दिया हुआ उपाय करें।
विधान: शुद्ध प्राण प्रतिष्ठित माणिक्य रत्न सवा पांच रत्ती का लेकर ताम्बे का पेंडल बनवाकर रविवार प्रातः हनुमान जी के पैरों से सिंदूर लेकर माणिक्य रत्न पर वह सिंदूर लगायें फिर वहीं लाल ऊनी आसन पर बैठकर 1 बार हनुमान चालीसा और 9 बार बजरंग बाण का पाठ करें फिर उस माणिक्य के पेंडल को गले में धारण कर लें फिर आने वाले 8 शनिवार तक शाम को हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाये।
लाभ: इस प्रकार करने से आत्मबल की वृद्धि होती है और निर्णय लेने की शक्ति में विकास होता है, जिससे व्यक्ति या विद्यार्थी अपने कार्यो या परीक्षा में सफल होता है।
आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए:
समस्या: यदि आप में या आपके बच्चे में आत्मविश्वास की कमी हो, जिसकी वजह से कोई भी कार्य पूरा नहीं हो पाता हो या सफलता नहीं मिलती, मन में हीन भावना उत्पन्न होती हो आप निम्न उपाय अवश्य करें।
विधान: रविवार के दिन साधक प्रात: काल ताम्बे के एक लोटे में जल भर लें और उस जल में ‘हनुमान बाहुक’ डाल दें फिर सूर्य के सामने मुंह करके इस जल का तीन बार अर्घ्य दें। तदुपरांत दायें हाथ में कुलाल चक्र लेकर मुट्ठी बंद कर लें और यह जल जहां गिरा हो, उस स्थान की सात बार प्रदक्षिणा करें। उस दिन केवल दूध का प्रसाद लें। प्रयोग के बाद इस कुलाल चक्र को सफेद रेशमी वस्त्र में लपेटकर किसी पवित्र स्थान पर रख दें। यह साधना प्रयोग नियमित रूप से 21 रविवार तक करना चाहिए। फिर जब कोई महत्त्वपूर्ण कार्य हो, इसे अपनी ऊपर की जेब में रखकर घर से बाहर निकलें या गले में धारण करके निकले।
लाभ: उपर्युक्त साधना प्रयोग करने से आत्मबल एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। हीन भावना दूर हो जाती है। परीक्षा, इन्टरव्यू और प्रत्येक कार्य में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहता है।