Factory Vastu, फैक्ट्री वास्तु

Factory Vastu | फैक्ट्री वास्तु

Factory Vastu (फैक्ट्री वास्तु): According to Factory Vastu, the factory is constructed for economic prosperity, the Lion faced land is considered to be a good land for the construction of the factory. Along with this, the main entrance should be placed on the factory’s plot in the North East, East or North direction, and also to observe the Factory Vastu rules in the same manner as in the use of residential construction. For Factory, it should keep in mind that the north-eastern part must be below to the southwest part.

Other rules for Factory Vastu:

Puja Room Vastu, Kitchen Room Vastu, Bathroom Vastu etc.

Where to install machinery in the factory?

In the diagram wherein cross sign is earmarked, the heavy machineries should not be installed there. Where there is tick mark the heavy machineries should be installed there. Hence Heavy machinery should be installed in the south, west or southwest direction.

8

Where in the factory according to Factory Vastu, boiler, electricity, fire, energy, furnace, heater related work should be installed?

Boilers, electricity, fire, furnace, heater related work should be in southeast, eastern or south direction. Look in the picture where the sign of the right is there those should placed there.

9

Where to buy the finished goods as per the Factory Vastu?

Store the finished goods for sales in northwest or north or north direction or on the eastern stores. Place the finished goods in the place denoted in the picture with a right sign.

12

Where the raw material should be kept according to the Factory Vastu?

The raw material should be kept in the factory located in the southwest direction in the factory. So keep raw materials in the southwest angle. Place the raw material in the picture where the right sign is printed.

11

Where to establish the administrative office according to Factory Vastu?

In the factory, account office should be kept north or east or north east direction. Place the administrative and account offices in the place which is shown in the picture where the sign mark is placed.

13

Where to keep the Time Office or Security Office according to Factory Vastu?

In the factory, the time office or security office should be on the left or right of the main door. While entering the main entrance, it is best to be on the right side or in the northwest angles. If the main entrance is in the west, even in that case the north western direction is suggested. If the main entrance is in the south then also arrange the time office and Security office in the east in the southeast angle. If the main gate is east then keep it towards the north end.

Twenty tips for the Factory Vastu:

  • According to Factory Vastu rules the finished goods are to be placed in the North West, North or East or East North region. Place raw materials in the western region. Production of raw materials should start from south west and clearance towards northeast.
  • According to Factory Vastu, staff room should be chosen on the South East and North West direction.
  • North-west or south-east direction should be selected for the toilet or urinal.
  • The northwest direction for parking according to Factory Vastu should be used.
  • Administrative rooms should be towards the north east.
  • The factory’s land should be on the high ground in the southwest and lower in the north east.
  • The guard office in the factory should be in the north-west direction of the main road in the north.
  • The factory’s store should be in the southwest direction according to Factory Vastu.
  • According Factory Vastu rules the factory’s power house, boiler, generator or fire related work should be placed in the south east or south or east direction. The South east direction is the best.
  • All arrangement of water or tube well should be placed in the north direction.
  • Install overhand tank in factory in northwest direction according to Factory Vastu.
  • According to Factory Vastu heavy machinery should be set in south, west or southwest direction.
  • The slope of the factory floor should be from south west to north east.
  • Place the temple according to Factory Vastu in the factory towards the north direction.
  • According to Factory Vastu keep the flow of water in the factory toward the north east.
  • Use the North West area for weighing, measuring or weighing.
  • Place the reception area in the northeast region. The guest house can also be made in this direction.
  • According to Factory Vastu, in the south or north-western area of ​​the factory, energy production or energy-displacement equipment should not be used; labour canteens or kitchens should not be made in these areas.
  • Before constructing or making the factory, the boundary wall should be constructed, and then the foundation of the machine etc. should be made.
  • Make the lawn in front of the factory or in front of the plant and open place, these plants can be planted in east or north, large tree south-west or northwest (north-west) or south southwest angle (west-south), Place a little distance from planting machinery shades.

Factory Vastu, फैक्ट्री वास्तु

BUY PYRAMID PRODUCTS

फैक्ट्री वास्तु | Factory Vastu

फैक्ट्री वास्तु (Factory Vastu) के अनुसार फैक्ट्री का निर्माण आर्थिक समृद्धि के लिए किया जाता है, फैक्ट्री के निर्माण के लिए शेरमुख भूमि उत्तम मानी जाती है। इसके साथ ही फैक्ट्री के भूखण्ड पर मुख्य द्वार उत्तर पूर्व, पूर्व या उत्तर दिशा में रखना चाहिए और फैक्ट्री वास्तु के नियमों को उसी प्रकार अपनाना चाहिए जिस प्रकार आवासीय निर्माण में प्रयोग में लाते है। फैक्ट्री में यह ध्यान रखना चाहिए कि, उत्तर पूर्व का भाग दक्षिण पश्चिम भाग से नीचा रहे।

फैक्ट्री वास्तु के अन्य नियम इस प्रकार है

ड्राइंग रूम वास्तु, पूजा रूम वास्तु, स्टडी रूम वास्तु, लिविंग रूम वास्तु, बेडरूम वास्तु, किचन रूम वास्तु, बाथरूम वास्तु आदि।

फैक्ट्री में मशीनरी कहां स्थापित करें?

चित्र में जहां क्रॉस का चिन्ह है, वहां भारी मशीनरी स्थापित नहीं करनी चाहिए। जहां सही का चिन्ह अंकित है वहां भारी मशीनरी स्थापित करनी चाहिए। अत: भारी मशीनरी दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण पश्चिम दिशा में होनी चाहिए।

8

फैक्ट्री वास्तु के हिसाब से बायलर, विदयुत, आग, ऊर्जा, भट्टी, हीटर सम्बन्धी कार्य कहां करें?

फैक्ट्री वास्तु के हिसाब से बायलर, विदयुत, आग, भट्टी, हीटर सम्बन्धी कार्य आग्नेय, पूर्व या दक्षिण दिशा में होने चाहिए। चित्र में देखें जहां सही का चिन्ह अंकित वहां करनी चाहिए।

9

फैक्ट्री वास्तु अनुसार तैयार माल कहां रखें?

तैयार माल वायव्य या उत्तर या ईशान कोण या पूर्व में बने स्टोर में बिक्री हेतु संग्रह करें। चित्र में जहां सही का चिन्ह है, वहां पर तैयार माल रखें।

12

फैक्ट्री वास्तु अनुसार कच्चा माल कहां रखें?

फैक्ट्री वास्तु के अनुसार फैक्ट्री में कच्चा माल दक्षिण पश्चिम दिशा में बने स्टोर में रखना चाहिए। अत: नैऋत्य कोण में कच्चा माल रखें। चित्र में जहां सही का चिन्ह अंकित है, वहां कच्चा माल रखें।

11

फैक्ट्री वास्तु अनुसार प्रशासकीय कार्यालय कहां रखें?

फैक्ट्री में कार्यालय अकाउंट ऑफिस उत्तर या पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए। चित्र में जहां सही का चिन्ह अंकित है, वहां प्रशासनिक व अकाउंट कार्यालय रखें और  वहां कार्यालय  बनाएं।13

फैक्ट्री वास्तु अनुसार समय पालक या सिक्योरिटी कार्यालय कहां रखें?

फैक्ट्री में समय पालक या सिक्योरिटी कार्यालय मुख्य द्वार के बाएं या दाएं रखना चाहिए। मुख्य द्वार में प्रवेश करते समय दायीं ओर हो, तो श्रेष्ठ है। मुख्य द्वार पश्चिम में हो तो भी वायव्य कोण में ही रखें। मुख्य द्वार दक्षिण में हो तो समय पालक या सिक्योरिटी कार्यालय आग्नेय कोण में पूर्व की ओर बनाएं। मुख्यद्वार पूर्व में हो तो समय पालक या सिक्योरिटी कार्यालय ईशान कोण की ओर रखें।

20 फैक्ट्री वास्तु टिप्स:

  • तैयार माल उत्तर पश्चिम, उत्तर या पूर्व या पूर्व उत्तर क्षेत्र में रहे। कच्चा माल पश्चिमी क्षेत्र में रखें। कच्चे माल का उत्पादन दक्षिण पश्चिम से प्रारम्भ होकर उत्तर पूर्व की ओर निकासी हो।
  • फैक्ट्री वास्तु अनुसार कर्मचारियों के लिए दक्षिण पूर्व और उत्तर पश्चिम दिशा को चुनना चाहिए।
  • शौचालय या मूत्रालय हेतु उत्तर पश्चिम या दक्षिण पूर्व दिशा को चुनना चाहिए।
  • फैक्ट्री वास्तु (Factory Vastu) अनुसार पार्किंग हेतु उत्तर पश्चिम दिशा प्रयोग में लानी चाहिए।
  • प्रशासकीय कमरे उत्तर पूर्व की ओर होने चाहिए।
  • फैक्ट्री की भूमि दक्षिण पश्चिम में ऊँची एवं उत्तर पूर्व में नीची होनी चाहिए।
  • फैक्ट्री में गार्ड ऑफिस उत्तर दिशा में मुख्य मार्ग के उत्तर पश्चिम कोण में होना चाहिए।
  • फैक्ट्री वास्तु अनुसार स्टोर दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
  • फैक्ट्री का पावर हाउस, बायलर, जेनरेटर या अग्नि सम्बन्धी कार्य दक्षिण पूर्व या दक्षिण या पूर्व में रखना चाहिए। आग्नेय दिशा सर्वश्रेष्ठ है।
  • पानी का समस्त प्रबंध या ट्यूबवेल ईशान कोण में रखना चाहिए।
  • ओवर हैण्ड टैंक फैक्ट्री वास्तु (Factory Vastu) अनुसार उत्तर पश्चिम दिशा में स्थापित करें।
  • भारी मशीनरी दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थापित करनी चाहिए।
  • फैक्ट्री वास्तु के अनुसार फैक्ट्री के फर्श का ढलान दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर होना चाहिए।
  • फैक्ट्री में वास्तु अनुसार मन्दिर ईशान कोण में रखें।
  • फैक्ट्री में पानी का बहाव उत्तर पूर्व की ओर रखें।
  • तौल, नाप या धर्मकाँटा हेतु उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रयोग में लाएं।
  • स्वागत कक्ष उत्तर पूर्व क्षेत्र में रखें। गेस्ट हाउस भी इसी दिशा में बना सकते है।
  • फैक्ट्री वास्तु (Factory Vastu) अनुसार के दक्षिण या वायव्य कोण में ऊर्जा उत्पादन या ऊर्जा-गमन संबंधी उपकरण नहीं लगाए जाने चाहिए, लेबर कैंटीन या रसोई घर भी इन क्षेत्रों में नही बनाएं।
  • फैक्टरी लगाने या बनाने से पहले बाउंड्री वॉल बनवानी चाहिए, फिर मशीन आदि का फाउण्डेशन बनवाएं।
  • फैक्टरी के सामने या आस-पास पेड़-पौधे तथा खुले स्थान पर लॉन अवश्य बनवाएं, इन पौधो को पूर्व या उत्तर में लगा सकते हैं, बड़े पेड़ दक्षिण-पश्चिम या वायव्य (उत्तर-पश्चिम) या दक्षिणी नैऋत्य कोण (पश्चिम-दक्षिण) में लगाएं, पेड़-पौधे मशीनरी शेड्स से थोड़ी दूरी पर लगाएं।