Feng-Shui Benefits | फेंगशुई के लाभ
FengShui Benefits (फेंगशुई के लाभ): The meaning of Feng Shui is – “Air, Water and Climate”. Wind contrasts energy and water accumulates energy. This energy is responsible for the health, progress, development, fame and fortune of human beings.
Feng Shui (FengShui Benefits) is not limited to Vastu Shastra only. The ancient Chinese scholars conceived some principles based on their divine knowledge and experience. Among them are Chinese Moon Dates, Chinese Zodiac Sign, Zodiac Year, Eiching and Hexagram. It is also in vain to imagine Feng Shui (FengShui Benefits).
Feng Shui (FengShui Benefits) is about three thousand years old method. Chinese civilization and culture are considered quite old in world literature. But the introduction of Indian Vastu Shastra (FengShui Benefits) meets us in Vastu man-related Vedic mantras. The Vedas are startless and eternal. The exact decision of his age has not been reached till date. It has been proven indisputably that Rig Veda is the oldest book in the world.
Feng Shui (FengShui Benefits) is basically influenced by Indian culture. Like Buddhism originated in India and reached China through Tibet.
FengShui Benefits is known that there is an effect of eight directions on each person’s life. Like – East, West, North and South There are also four angles of these directions – North East (Ishaan), South East (Aagneya), Southwest (Naihrit) and Northwest (vayavya). Four directions of each of these eight directions are highly auspicious and four directions are considered inauspicious, which are determined on the basis of the person’s birth year. In these four directions, if a person builds a house, does business and sit, then he will have to see the many auspicious effects in life.
Energy is balanced by dividing the house into nine parts in Feng Shui (FengShui Benefits). By putting some crystal and Feng Shui (FengShui Benefits) articles accordingly, every problem of life is immediately corrected.
When the negative energy increases in life, then various objects are used to convert it into positive energy. Like Indian architecture, Chinese architecture Feng Shui (FengShui Benefits) also recognizes the importance of four directions and four angles and center point.
The central part of the house is the location of positive energy, but this center has the effect of four directions in place of it. The southeast corner of the house is the place of happiness prosperity.
South direction is the place of fame and respect. Southwest Kona is the place of couples and relationships. Western direction is the place of creativity and children. North west corner is the auspicious blessing, travel and interests.
North direction is the place of business, trade and life. The north east direction is the place of the best people. The composition of our body expresses these eight directions. Keeping affected items in a particular place reduces the effect of negative energy and positively influences the energy. This helps in getting rid of problems. There are different remedies and things for every disease and discomfort.
There are different remedies and things for every disease and discomfort. By destroying negative forces with the effect of these lucky signs and objects, the effect of positive power is enhanced, making life healthy, happy and prosperous.
Impact of Pacua in FengShui Benefits:
According to a Chinese folklore, the scholar Fuxi, while practicing penance along the Lo River in northern China, at that time he noticed in meditation that a turtle was found in that river, there were many scars on the back of that tortoise on his skin. The square of 3×3 was marked.
In which there were Bindias, and on each side, the number of fifteen came on a straight, vertical or skewed addition. After several days of deep meditation and study, ‘Lo-Shu miraculous class’ was born. The numbers from one to nine are used only once in this low-class, and nine are in such a way that fifteen comes after doing sum from anywhere.
We place this lo- shoe magical class on our house map and divide it into nine parts. The nine parts are – fate, marriage and relationships, family and health, property, energy, supporters, children, knowledge and fame.
What are the characteristics of FengShui Benefits?
- Feng Shui is an art which gives life’s direction to life by harmonizing some colors by keeping the house objects, furniture etc. in the right place or direction without breaking any kind of breaks.
- Feng Shui (FengShui Benefits) reduces the bad influence of the bad times of your life and increases the goodness of good times and provides life to complete, success and good health.
- Nowadays, busy schedules and races have increased. Life is getting tougher. The problems are increasing in that, there are frequent accidents. They can be easily prevented by the use of Feng Shui.
- Feng Shui tells that sleep deprivation, increased stress, feeling exhausted, in spite of constant cure, lack of illness, the main reason for bitter taste and distances in the relationship is the main reason for your furniture size, color etc. .
- This art explains how a small picture can influence how well or bad your business is in business, mutual relations, money, wealth, children’s education and career and success.
- Color your house according to the following table. These colors do not need to be done on the walls, you can use these color curtains, wall papers etc. –
Yin and Yang in FengShui Benefits:
Yin and Yang are the complementary powers of each other for establishing and operating peace in the universe, but they can also be hostile to each other. Without one of them the other does not exist.
‘Yin’ female power is dark and inactive, while ‘Yang’ male power is light and active. It is also futile to imagine light in the absence of darkness. There is no death without life. Equilibrium is achieved by the equilibrium of yin and yang, such that the brightness of the sun is very high, but it can be reduced or balanced by adding curtains.
Recognition of Five Elements in FengShui Benefits:
According to Feng Shui (FengShui Benefits), all objects of creation are manufactured and controlled by five types of powers. These are the five elements – wood, fire, earth, metal and water. These elements have definite impact on each other. In a certain order, they produce each other and destroy them.
According to the figure, wood produces fire. In exchange, the fire produces the earth, because the earth is formed by wood ash. Earth produces metal, because the metal is formed from the earth itself. The metal produces water, because when it is smeared, it takes a form of liquid water. Then water produces wood or vegetable. Thus this sequence of production or consumption is continuing from time immemorial and will continue for eternity.
According to the picture, the earth destroys the water, the water destroys the fire. Agni melts or destroys metal. The metal destroys the wood, because metal tools can cut trees. Thus this sequence of destruction will continue even from time immemorial and continue for eternity.
In essence, the sequence of eruptions of cataract and destruction has been running from time immemorial and will continue for eternity. Feng Shui (FengShui Benefits) will prove to be a big assistant in understanding this productivity-cycle and devastating-cycle of five elements.
This Panchtattva is helpful in the creation of the universe in the height of Indian Vedanta and in the end, the whole universe dissolves in these elements. The body of man is also made up of five elements and lives in it only in life.
फेंगशुई के लाभ | FengShui Benefits
फेंगशुई के लाभ (FengShui Benefits): फेंगशुई का हिंदी अर्थ है – “हवा, पानी और आबोहवा”। हवा ऊर्जा को विपरीत करती है तथा पानी ऊर्जा को संचित करता है। यही ऊर्जा मनुष्य के स्वास्थ्य, उन्नति, प्रगति, ख्याति और सौभाग्य के लिए उत्तरदायी होती है।
फेंगशुई केवल वास्तु – शास्त्र तक ही सिमित नहीं है। प्राचीन चीनी विद्धवानों ने अपने दिव्य ज्ञान और अनुभवों के आधार पर कुछ सिद्धांतों की परिकल्पना की। इनमें चीनी चन्द्र तिथियाँ, चीनी राशि चिन्ह, राशि वर्ष, आइचिंग व हेक्साग्राम प्रमुख है। इनके अभाव में फेंग शुई की कल्पना करना भी व्यर्थ है।
फेंगशुई लगभग तीन हजार वर्ष पुरानी पद्धति है। विश्व साहित्य में चीनी सभ्यता एवं संस्कृति काफी पुरानी मानी जाती है। परन्तु भारतीय वास्तु विज्ञान का परिचय हमें वास्तु पुरुष सम्बन्धी वैदिक मन्त्रों में मिलता है। वेद अनादि और अनन्त है। इनके काल का सही निर्णय आज तक नहीं हो पाया है। यह निर्विवाद रूप से प्रमाणित हो चुका है कि ऋग्वेद विश्व की प्राचीनतम पुस्तक है।
फेंगशुई मूलतः भारतीय संस्कृति से प्रभावित है। जैसे बौद्ध धर्म भारत में जन्मा और तिब्बत के माध्यम से चीन जा पहुँचा।
ज्ञातव्य है कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर आठ दिशाओं का प्रभाव होता है। जैसे – पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण। इन दिशाओं के चार कोण भी होते है– उत्तर पूर्व (ईशान), दक्षिण पूर्व (आग्नेय), दक्षिण पश्चिम (नैऋत्य) और उत्तर पश्चिम (वायव्य)। इन आठ दिशाओं में से हर व्यक्ति की चार दिशाएँ अत्यधिक शुभ और चार दिशाएँ अशुभ मानी जाती है, जो व्यक्ति के जन्म वर्ष के आधार पर निर्धारित होती है। इन चार दिशाओं में यदि व्यक्ति मकान बनाएगा, व्यापार करेगा और बैठेगा, तो उसे जीवन में बड़े शुभ प्रभाव देखने को मिलेंगे। फेंगशुई के लाभ
फेंगशुई (FengShui Benefits) में घर को नौ भागों में विभाजित कर ऊर्जा को संतुलित किया जाता है। कुछ क्रिस्टल एवं फेंग शुई आर्टिकल्स इसके अनुसार लगाकर जीवन की प्रत्येक समस्या को तुरंत ठीक किया जाता है।
जब जीवन में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, तब उसे सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए विविध वस्तुओं का सहारा लिया जाता है। भारतीय वास्तुशास्त्र की तरह चीनी वास्तुशास्त्र फेंग शुई भी चार दिशाओं एवं चार कोणों तथा केंद्र बिंदु के महत्व को मानता है।
घर का मध्य भाग सकारात्मक ऊर्जा का स्थान है, लेकिन इस केंद्र के स्थान पर चार दिशाओं का प्रभाव पड़ता है। घर का दक्षिण पूर्व का कोना सुख समृद्धि का स्थान है। दक्षिण दिशा प्रसिद्धि एवं सम्मान का स्थान है। दक्षिण पश्चिम कोना दाम्पत्य एवं रिश्तों का स्थान है। पश्चिम दिशा रचनात्मकता एवं बच्चों का स्थान है। उत्तर पश्चिम कोना शुभ आशीर्वाद, यात्रा व रुचियों का कोना है। उत्तर दिशा व्यापार, व्यवसाय व जीवन का स्थान है। उत्तर पूर्व दिशा श्रेष्ठ व्यक्तियों का स्थान है।
हमारे शरीर की रचना इन आठ दिशाओं को अभिव्यक्त करती है। विशेष स्थान पर प्रभावित वस्तुएं रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होकर वहां सकारात्मक ऊर्जा प्रभावशाली होती है। इससे परेशानियों से निजात मिलती है। प्रत्येक रोग व परेशानी के लिए अलग अलग उपाय एवं वस्तुए है। इन सौभाग्यशाली चिन्हों व वस्तुओं के प्रभाव से नकारात्मक शक्तियों को नष्ट करके सकारात्मक शक्ति का प्रभाव बढाया जाता है, जिससे जीवन स्वस्थ, सुखी व समृद्धिशाली होता है।
फेंगशुई में पाकुआ का प्रभाव:
लो – शु चमत्कारी वर्ग का फेंगशुई प्रभाव:
एक चीनी लोककथा के अनुसार विद्वान फूसी ने, जबकि वह उत्तरी चीन की लो नदी के किनारे तप कर रहे थे, उस समय उन्होंने ध्यान में देखा, उस नदी में से एक कछुआ निकला उस कछुए की पीठ पर कई निशान बने हुए थे उसकी त्वचा पर 3*3 का वर्ग अंकित था। फेंगशुई के लाभ
जिसमें बिन्दियाँ थी तथा जिसका हर तरफ सीधा, खड़ा या तिरछा योग करने पर पन्द्रह की संख्या आती थी। कई दिनों के गहन चिन्तन-मनन तथा अध्ययन के पश्चात ‘लो-शु चमत्कारी वर्ग’ का जन्म हुआ। इस लो-शु वर्ग में से एक से लेकर नौ तक के अंक का प्रयोग एक बार ही होता है और वे नौ इस प्रकार होते है कि कहीं से भी योग करने पर पन्द्रह आता है। फेंगशुई के लाभ
इस लो-शु चमत्कारी वर्ग को हम अपने घर के नक्शे के ऊपर रखकर उसे नौ भागों में विभाजित करते है। वे नौ भाग है – भाग्य, विवाह एवं सम्बन्ध, परिवार एवं स्वास्थ्य, सम्पत्ति, ऊर्जा, सहायक व्यक्ति, बच्चे, ज्ञान और प्रसिद्धि।
फेंगशुई की क्या विशेषताएं है:
- फेंगशुई एक ऐसी कला है, जो बिना किसी प्रकार की तोड़ फोड़ किये घर की वस्तुओं, फर्नीचर आदि को सही स्थान या दिशा में रखकर कुछ रंगों के तालमेल से जीवन को सही दिशा देती है।
- फेंगशुईआपके जीवन के बुरे वक्त के बुरे प्रभाव को कम करता है और अच्छे वक्त की अच्छाई को बढाकर जीवन को सम्पूर्णता, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करता है।
- आजकल जीवन में व्यस्तताएँ एवं भाग दौड़ बढ़ गयी है। जीवन कठिन होता जा रहा है। उसमें परेशानियां बढती जा रही है, नित्य प्रति दुर्घटनाएं हो रही है। इन्हें फेंगशुई के प्रयोग के द्वारा आसानी से रोका जा सकता है।
- फेंगशुई (FengShui Benefits) बताता है कि नींद न आना, तनाव का बढना, थकावट महसूस करना, लगातार इलाज के बावजूद बिमारी का ठीक न होना, सम्बन्धों में कडवाहट और दूरी बढना आदि का मुख्य कारण आपके फर्नीचर का आकार प्रकार, रंग आदि भी हो सकता है। फेंगशुई के लाभ
- यह कला बताती है कि एक छोटी सी तस्वीर आपके व्यापार व्यवसाय, आपसी सम्बन्धों, धन सम्पदा, बच्चों की पढाई व करियर और सफलता पर कितना अच्छा या बुरा प्रभाव डाल सकती है।
- अपने घर को निम्न सारिणी के अनुसार रंग दें। ये रंग दीवारों पर करने जरुरी नहीं है, आप इन रंगों के पर्दे, वाल पेपर इत्यादि प्रयोग कर सकते है –
फेंग शुई में यिन तथा यांग:
यिन तथा यांग सृष्टि में शान्ति स्थापित करने एवं उसके संचालन हेतु एक दूसरे की पूरक शक्तियाँ है, किन्तु ये एक दूसरे की विरोधी भी हो सकती है। इनमें से एक के बिना दूसरे का अस्तित्व नहीं रहता है।
‘यिन’ स्त्री-शक्ति अंधकारमय एवं निष्क्रिय है, जबकि ‘यांग’ पुरुष शक्ति प्रकाशमय एवं सक्रिय है। अन्धकार के अभाव में प्रकाश की कल्पना करना भी निरर्थक है। जीवन के बिना मृत्यु नहीं है। यिन तथा यांग के संतुलन से ही एकरसता प्राप्त होती है, जैसे – सूर्य की तेज रोशनी अत्यधिक यांग होती है, किन्तु इसे पर्दे लगाकर कम किया या संतुलित किया जा सकता है। फेंगशुई के लाभ
फेंगशुई में पांच तत्वों की मान्यता:
फेंगशुई के अनुसार सृष्टि की समस्त वस्तुएं पांच प्रकार की शक्तियों द्वारा निर्मित एवं नियंत्रित होती है। ये पांच तत्व है – लकड़ी, अग्नि, पृथ्वी, धातु और जल। इन तत्वों का एक दूसरे पर निश्चित प्रभाव होता है। एक निश्चित क्रम में ये एक दूसरे को उत्पन्न करते है व नष्ट करते है। फेंगशुई के लाभ
उपर्युक्त चित्र के अनुसार लकड़ी या काष्ठ अग्नि को उत्पन्न करती है। इसके बदले में अग्नि पृथ्वी का निर्माण करती है, क्योंकि लकड़ी की राख से ही पृथ्वी का निर्माण होता है। पृथ्वी धातु का निर्माण करती है, क्योंकि पृथ्वी से ही धातु का निर्माण होता है। धातु जल का निर्माण करती है, क्योंकि इसे गलाने पर वह तरल पानी जैसा रूप धारण कर लेती है। फिर जल लकड़ी या वनस्पति की उत्पप्ति करता है। इस प्रकार उत्पादन या स्रजन का यह क्रम अनादिकाल से जारी है एवं अनन्त काल तक जारी रहेगा।
ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार पृथ्वी जल को नष्ट करती है जल अग्नि को नष्ट करता है। अग्नि धातु को गलाती या नष्ट करती है। धातु लकड़ी को नष्ट करती है, क्योंकि धातु के बने औजार वृक्षों को काट सकते है। इस प्रकार विनाश का यह क्रम भी अनादि काल से जारी एवं अनन्त काल तक जारी रहेगा। फेंगशुई के लाभ
संक्षेप में, स्रजन एवं विनाश का यह युगपतन का क्रम अनादि काल से चला आ रहा है और अनन्त काल तक चलता रहेगा। पांच तत्वों के इस उत्पादकता-चक्र व विनाशक-चक्र को समझने में फेंगशुई बड़ा सहायक सिद्ध होगा। यही पंचतत्व भारतीय वेदान्त की पराकाष्ठा में सृष्टि के निर्माण में सहायक है और अंत में प्रलय के समय सारी सृष्टि इन्हीं तत्वों में विलीन हो जाती है। मनुष्य का शरीर भी पंच तत्वों से बना है और प्राणान्त में इनमें ही समा जाता है।