Fish Aquarium Benefits, मछली घर के लाभ

Fish Aquarium Benefits | मछली घर के लाभ

Fish Aquarium Benefits (मछली घर के लाभ): Water is the most used of the five elements on earth, the presence of water in the home or office increases the positive energy, which is considered to be auspicious in Feng Shui Vastu, so we should keep a fish aquarium with water in the house or office.

Where to keep Fish Aquarium:

The fish aquarium should always be kept to the left of the main entrance of the house, that is, when you stand inside the main door of the house, the fish aquarium should remain on your left side, but this should always be kept in mind while keeping the aquarium that the aquarium should never be placed near the main gate.

Vastu Aquarium  is considered auspicious in the east, north or north-east direction. Aquariums placed in these directions increase positive energy at home and office.

Number of Fish:

The number of fishes in the aquarium should be nine, of which 8 Golden fish should be kept with one black fish.

Fish Aquarium Benefits:

  • According to Feng Shui Fish Aquarium Benefits, fishes stops negative energy, therefore fishes must be kept in the house, according to Feng Shui Vastu, keeping fish aquarium in the house brings happiness and prosperity.
  • Black fish is considered a symbol of safety, it prevents negative energy from entering the house or office, and protects the members of the house from negative energy.
  • If a fish dies, it is believed that the trouble faced by the family member has gone away, according to Feng Shui Vastu(Fish Aquarium Benefits) it is considered auspicious to keep a black fish with golden eight fish in the fish aquarium.
  • According to astrology, keep the Aquarium in the west and south direction of the house for the peace of Rahu and Ketu.
  • Feng Shui(Fish Aquarium Benefits) scripture states that fish attracts wealth, in Feng Shui, fish is considered a symbol of success and growth in business. It also increases prosperity, wealth, success and family love in your home.

Precautions for the fish aquarium:

  • Keeping the fish aquarium(Fish Aquarium Benefits) in the kitchen or bedroom is not considered auspicious.
  • As water becomes more old, the water increases the negative energy, so aquarium water must change over time.
  • The location of the fish should not be changed frequently.
  • Only one person should be given food for fish.

If the fish dies what to do:

If any fish dies, it should be taken out of the aquarium immediately and shed it in the river or pond, after which the fish of the same colour should be brought and put them in the aquarium(Fish Aquarium Benefits).

Fish Aquarium Benefits, मछली घर के लाभ

मछली घर के लाभ | Fish Aquarium Benefits

पृथ्वी पर पांच तत्वों में सबसे ज्यदा पानी उपयोग होता है, घर या ऑफिस में पानी की उपस्तिथि होने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है, जिसे फेंगशुई वास्तु शुभ माना जाता है, इसलिए हमें घर या ऑफिस में पानी का फिश एक्वेरियम रखना चाहिए।

फिश एक्वेरियम कहाँ रक्खे?

फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium Benefits) को हमेशा घर के मुख्य द्वार के बाई ओर रखना ही चाहिए, यानि जब आप घर के मुख्य द्वार के अन्दर खड़े होकर देखे, तो फिश एक्वेरियम आपके बाई ओर ही रहे, परन्तु एक्वेरियम को रखते समय यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चहिये,  कि एक्वेरियम को कभी भी मुख्य द्वार के समीप नहीं रखना चाहिए।

वास्तु अनुसार फिश एक्वेरियम को पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में शुभ माना जाता है। इन दिशाओं में रखा एक्वेरियम से घर तथा ऑफिस में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है।

मछलियों की संख्या:

एक्वेरियम में मछलियों की संख्या नौ होनी चाहिए, जिसमें 8 मछली गोल्डन फिश के साथ एक काली रंग की मछली को रखना चाहियें।

फिश एक्वेरियम के लाभ:

  • वास्तु फेंगशुई अनुसार मछलियाँ नकारात्मक ऊर्जा के संचार कोरोकती है, इसलिए घर में मछलियां जरूर रखनी चाहिए, फेंगशुई वास्तु अनुसार घर में फिश एक्वेरियम रखने से सुख-समृद्धि आती है।
  • काले रंग की मछली सुरक्षा का प्रतीक मानी गयी है, ये घर या ऑफिस में नकारात्मक एनर्जी को में आने से रोकती है, तथा नकारात्मक एनर्जी से घर के सदस्यों की रक्षा करती है।
  • यदि कोई मछली मर जाती है, तो यह माना जाता है, की परिवार के सदस्य पर आने वाली मुसीबत तल गई,फेंगशुई वास्तु अनुसार फिश एक्वेरियम(Fish Aquarium Benefits) में गोल्डन आठ फिश के साथ एक काली मछली को रखना शुभ माना गया है।
  • ज्योतिष शास्त्र अनुसार राहू-केतु की शांति के लिएफिश एक्वेरियम को घर की पश्चिम और दक्षिण दिशा में रखें।
  • फेंगशुई शास्त्र कहता है, कि मछली धन को आकर्षित करती है, फेंगशुई में मछली को सफलता व व्यवसाय में बढ़ोतरी का प्रतीक माना जाता है। यह आपके घर में समृद्धि, संपत्ति, सफलता और पारिवा‍रिक प्रेम भी में वृद्धि करता है।

फिश एक्वेरियम के लिए सावधानियाँ:

  • फिश एक्वेरियम को किचन या बेडरूम में नहीं रखना शुभ नही माना जाता।
  • पानी ज्यादा पुराना हो जाने पर, पानी नेगेटिव एनर्जी को बढ़ता है, इसलिए एक्वेरियम के पानी को समय के साथ-साथ बदलते रहना चाहिए।
  • मछलियों का स्थान बार-बार नही बदलना चाहियें।
  • मछलियोंके लिए एक ही व्यक्ति को भोजन देना चाहिए।

कोई मछली मर जाए तो क्या करें:

यदि कोई भी मछली मर जाए तो, उसे तुरंत एक्वेरियम (Fish Aquarium Benefits) से बाहर निकालकर उसे, नदी या तालाब में बहा देना चाहिए, उसके बाद जिस रंग की मछली मरी हो, उसी रंग की नई मछली लाकर एक्वेरियम में डाल देनी चाहियें।