Ganesh Aarti | गणेश आरती
Ganesh Aarti (गणेश आरती): It is consider auspicious to recite Ganesh Aarti before starting any work. Seeker starts getting success in all tasks by reciting Ganesh Aarti regularly. If you wear Ganpati Kavach along with reciting Aarti, then all your pending work starts getting complete. Parad Ganesh Idol also has its own importance. The sitting position of Lord Ganapati encourages a peaceful environment within the boundary wall of the house.
All the obstacles coming in your house start getting remove and your house starts getting filled with love, peace and abundance by keeping Parad Ganesha Idol. Lord Shri Ganesha is known as Vighnaharta. you get relief from many types of obstacles and get good results by wearing Ganapati Gutika with reciting Aarti.
गणेश आरती | Ganesh Aarti
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी ।
माथे पे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
हार चढ़ै, फूल चढ़ै और चढ़ै मेवा ।
लड्डुअन को भोग लगे, संत करे सेवा ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
दीनन की लाज राखो, शंभु सुतवारी ।
कामना को पूर्ण करो, जग बलिहारी ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥
गणेश आरती के लाभ:
किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले गणेश की आरती का पाठ करना शुभ माना जाता हैं। गणेश आरती का नियमित रूप से पाठ करने से साधक को सभी कार्यो में सफलता प्राप्त होने लगती हैं। यदि आप आरती के पाठ करने के साथ गणपति कवच धारण करते हैं, तो आपके रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होने लगते हैं। पारद गणेश मूर्ति का भी अपना महत्व हैं। भगवान गणपति के बैठने की स्थिति घर की चारदीवारी के भीतर शांतिपूर्ण वातावरण को प्रोत्साहित करती हैं।
घर में पारद गणेश मूर्ति रखने से आपके घर में आने वाली सभी बाधाएँ दूर होने लगती हैं तथा आपका घर प्रेम, शांति, प्रचुरता से भरने लगता हैं। भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता हैं। गणेश आरती का पाठ करने के साथ गणपति गुटिका धारण करने से आपको कई प्रकार के विघ्नों से छुटकारा मिलता हैं तथा अच्छे फल की प्राप्ति होती हैं।