Gemini Zodiac Sign 2025
Do you want to know how the year 2025 will be for you? Will you get success in career and business? How will love and married life be? Gemini people will get answers to all these questions in Gemini Zodiac Sign 2025 (मिथुन राशिफल 2025), so read Gemini Zodiac Sign 2025 now to know your future.Read..
Gemini | मिथुन राशि (Ka, Ki, Ku, gh, kh, D, chap, k, ko, ha)
Gemini traits are expressive and quick-witted, Gemini represents two different personalities in one and you will never be sure which one you will face. They are sociable, communicative and ready for fun, with a tendency to suddenly get serious, thoughtful and restless. The Gemini woman is truly enchanting. However, dating her might feel more like a friendship then a real relationship due to her casual nature. This is not necessarily a disadvantage, for the casual man who shy’s away from overly romantic emotions, she is the perfect woman. Since she is the astrology sign of the duality, she offers quite the challenge. On one hand, she needs to be nurtured, loved and catered to and on the other hand, she needs stimulation and novelty.
This zodiac remains on two shoulders from 60˚ to 90˚. This has 5 Ghatis and 15 moments. The ruler of this zodiac is Mercury. Sun remains here for 31 days 37 Ghatis and 32 moments. Dragon’s head is in its higher position. It is an odd zodiac. This is a green, masculine, dry in nature and of dual nature. The zodiac is calculated by body, shoulder, arms etc.
Qualities of Gemini:
Gemini people are many sided, quick both in the mind and physically. They are brimming with energy and vitality, they are clever with words. They are intelligent and very adaptable to every situation and every person. Gemini are curious and always want to know what’s going on in the world around them. They are not one to sit back and watch the world go by, they want to be involved. This can sometimes make Gemini nosy, they do not mind their own business!
This is because they really enjoy communicating, more so then most other astrology signs; they are the ultimate social butterfly. Gemini can talk and talk, but they have interesting things to say, their talk is not mindless babble. They have interesting opinions and thoughts on things and are not afraid to speak their mind. They are always in the know and are the one to see for the latest juicy gossip. Lacking perseverance, Gemini easily goes off topic to explore another thought or idea. Gemini are superficial, they will form opinions on matter without diving into them and exploring them fully.
This can lead them into thinking they know everything, which they usually do but their mind is too busy to be concerned with fine details. Routine and boredom are Gemini’s biggest fears. Gemini would rather be naive then know the depressing truth; they do not want anything putting a damper on their freedom or positive energy. After the 29th years of age these people become stable and after the age of 36th year his financial condition improves. In the monetary field, during childhood they remain unhappy but in later period, they are well to do. His off springs achieve their targets. Success prevails with them.
Suitable Business for Gemini:
Education, Literature, translation, advertisement, writing, politics, novelist, ambassador and engineering are suitable for these people.
Diseases of Gemini:
Cough and cold, Influenza, throat problems and skin diseases are general ailments of them.
Providential Years of Gemini:
5, 12, 29, 32, 36, 46, 52nd years are auspicious.
Ominous Years:
6, 18, 21, 47, 56 60th years are ominous.
Providential Dates:
5, 14, 23 and 29th of the month.
Auspicious Days:
Monday, Wednesday and Thursday
Auspicious Directions:
North-East, North and East.
Friendly Zodiac signs:
Taurus, Leo, Capricorn and Aquarius.
Enemy Zodiac signs:
Scorpio, Sagittarius, Aries and Libra.
Element of Gemini:
Air
Horoscope Circle::
Vishuddha circle.
Lent of Gemini:
When being worried and facing obstacles, he should observe lent of Wednesday or observe the lent of Chaturthi and every evening visit Ganesha Temple.
Spell of Gemini:
If possible 17,000 of the following spell get chanted by the worthy Brahmins.
Spell:
॥ ॐ ब्रां बीं बौं सः बुधाय नम: ॥
॥ Om Braam Breem Broum Sah Budhaya Namah ॥
Bounty of Gemini:
Ghee, Spinach, Moog, Green cloth, Wheat, Rice and Sugar.
मिथुन राशि 2025
क्या आपको जानना है कि वर्ष 2025 आपके लिए कैसा रहेगा? क्या आपको करियर और व्यापार में सफलता मिलेगी? प्रेम और वैवाहिक जीवन कैसा होगा? इन सभी सवालों के जवाब मिथुन राशि वालों को मिलेगा मिथुन राशिफल 2025 में, इसलिए अपना भविष्य जानने के लिए अभी मिथुन राशिफल 2025 पढ़ें।Read..
मिथुन राशि | Gemini (का कि कु घ ख ड छ क को ह)
विद्धवान मिथुन का तात्पर्य “मैथुन” से मानते है, जिसका सीधा सादा तात्पर्य होता है विभिन्न लिंग आकर्षण एवं भोग विलास। आकाश मण्डल में मिथुन के भाग की निहारिका को देखें, तो ऐसा प्रतीत होगा, जैसे कोई दो प्राणी, एक पुरुष और एक स्त्री परस्पर आमने सामने बैठे वीणा बजा रही हो और पुरुष एकाग्रचित हो उसे सुन रहा हो। यह राशि डिग्री 60° से 90° तक दोनों कंधों पर रहती है। अंग्रेजी में इसे ‘Gemini’ कहते है।
यह राशि 5 घड़ी और 15 पल की होती है। राहु इस राशी पर उच्च का होता है। यह विषम राशि कहलाती है और इसका स्वामी “बुध” है। इस पर सूर्य 31 दिन, 37 घड़ी और 32 पल रहता है। यह हरित वर्ण प्रधान, वायु तत्व, पुरुष जाति, उष्ण स्वभाव, शूद्र वर्ण, दिनबली, मध्यम सन्तति, शिथिल शरीर और पश्चिम दिशा की स्वामिनी द्वीस्वभाव राशि है। शरीर के कंधों, बाहुओं और भुजाओं का इस राशि से अध्ययन किया जाता है।
मिथुन राशि के गुण:
मिथुन राशि का व्यक्तित्व सम्मोहक होता है। ऊँचे, तगड़े और स्वस्थता इनके व्यक्तित्व की विशेषता होती है। कार्य करने में चपलता और त्वरिता इनके स्वभाव का अंग होता है। उठा हुआ मस्तिष्क, स्वल्पवीत और पैनी आँखें, चेहरे पर दाद या चोट का हल्का सा निशान, ठीक अनुपात में उठी हुई ठोड़ी और गहरे श्याम रंग के केश इनके व्यक्तित्व की विशेषता कही जा सकती है। यदि मिथुन राशि क्षीण अंशों में हो तो जातक का चेहरा कुछ लम्बाई लिए हुए होता है, अन्यथा ठीक अनुपात में चौकोर चेहरा होता है।
यदि मिथुन ज्यादा अंशों में हो, तो चेहरे पर तिल के कई निशान भी दिखाई देते है। थोडा सा उठा नाक एवं गाल की हड्डियां कुछ उठी हुई भी हो सकती है।
यदि मिथुन राशि आयोगकारी हो फिर भी यह निश्चित है कि ऐसे जातक के चेहरे पर ऐसी चमक होती है जो सहज ही दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पर्याप्त होती है। इनकी वाणी में यह प्रभाव होता है कि सामने वाला अनजान से अनजान व्यक्ति भी इनकी बातों के माध्यम से प्रभावित जाता है।
यह व्यक्ति प्रबल कर्मठ एवं साहसी होते है। दिन रात परिश्रम करते रहना इसका स्वभाव बन जाता है और जब तक ये अपने ध्येय तक नहीं पहुँच जाते, ये आराम नही करते। इस तरह परिश्रम इनके जीवन का एक अंग बन जाता है।
इनके दिमाग की यह भी एक खूबी है कि ये एक साथ कई विषयों पर सोच सकते है, तथा उन पर गम्भीरता से योजनाएं बना सकते है। एक से अधिक कलाओं में ये निष्णात होते है तथा जिस क्षेत्र को भी ये अपनाते है, उनमें पूर्ण सफलता प्राप्त कर लेते है। परन्तु साथ ही एक बात और भी है, वह यह है कि ये प्रत्येक कार्य को उत्साह और जोश से प्रारम्भ करते है, परन्तु धीरे धीरे इनका यह जोश शिथिल पड़ता जाता है और अंत तक पहुचंते पहुँचते तो ऐसा लगता है मानो ये उस कार्य को नहीं कर रहे है, अपितु उसे घसीट रहे है।
यह व्यक्ति भावुक भी होते है, यद्यपि ये जान बूझकर लोगों के झांसे में नहीं आते, परन्तु भावुकता के स्थल पर इन्हें ठगा जा सकता है। गिरते है, परन्तु बहुत शीघ्र सम्भल जाते है।
बाल्यावस्था कष्टकर होती है। बचपन बड़ा अस्त व्यस्त रहता है, यह पढने-लिखने के शौक़ीन होते है। ये अधिक लिखते है और बहुत अधिक पढ़ते है। पढने की यह भूख इनमें बाल्यावस्था से ही पायी जाती है। प्रत्येक प्रकार का विषय पढने में रूचि रखते है तथा जो भी पढ़ते है, उसका जीवन में उपयोग करते है। यद्दपि ये शिक्षा प्राप्त कर लेते है, परन्तु शिक्षा भी सुनियोजीत या सुव्यवस्थित ढंग से नहीं हो पाती। शिक्षा के लिए बहुत अधिक भटकना पड़ता है और स्तर के हिसाब से शिक्षा में इन्हें सभी प्रकार के स्तर प्राप्त होते है।
आर्ट, काव्य, चित्रकला, प्रकाशन कार्य, सम्पादन, योजना प्रधान कार्य और मैकेनिक कार्यो में ऐसे व्यक्ति शीघ्र ही प्रवीणता प्राप्त कर लेते है और उसमें सफल भी होते है। जिस बालक में मिथुन तत्व की प्रधानता हो, उसके अभिभावकों को चाहिए कि वे बालक को किसी ऐसी ही शिक्षा में प्रवृत्त करें। ऐसे व्यक्ति उच्च कोटि के पत्रकार हो सकते है।
विपरीत लिंग के प्रति गहरा प्रेम रखते है तथा स्वभावत: आकर्षण महसूस करते है, इनमें अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखने की शक्ति होती है। सभ्यता के दबाव और भावना नियन्त्रण के कारण इनका यह प्रेम बदनाम नहीं होता। ऐसे जातक अधिकतर प्रेम के क्षेत्र में असफल रहते है।
जीवन के 29वें वर्ष के बाद ये जमने लगते है तथा 36वें वर्ष के बाद इनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने लगती है। आर्थिक क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति बाल्यकाल में दुखी रहने पर भी आगे जाकर पूर्णत: सफल होते है। राजकीय सेवा में ये शनैः शनै: प्रगति करते है तथा अधिक परिश्रम करने पर इनको स्वल्प फल प्राप्त होता है। सन्तान सुख श्रेष्ठ रहता है यह जीवन में अपने ध्येय तक पहुंच जाते है। सफलता इनके चरण चूमती है।
मिथुन राशि के उपयुक्त व्यवसाय:
शिक्षा, साहित्य, अनुवाद नौकरियाँ, विज्ञापन एवं लेखन, राजनीति, संपादकों, उपन्यासकार, राजदूत, इंजीनियरिंग
मिथुन राशि के रोग:
जुकाम, खांसी, इंफ्लुएंजा, गले व स्किन संबंधित रोग।
मिथुन राशि के सौभाग्यशाली वर्ष:
5, 12, 29, 32, 36, 46, 52, वर्ष का समय अच्छा होता है।
मिथुन राशि के कष्टकारी वर्ष:
6, 18, 21, 47, 56 60, वर्ष का समय कष्टकारी होता है।
मिथुन राशि की शुभ तारीखें:
5, 14, 23 और 29
मिथुन राशि के शुभ दिन:
सोमवार, बुधवार और गुरुवार
मिथुन राशि की शुभ दिशा:
ईशान, उत्तर और पूर्व दिशा
मिथुन राशि की मित्र राशि:
वृषभ, सिंह, मकर, कुंभ और राशि
मिथुन राशि की शत्रु राशि:
वृश्चिक, धनु, मेष, और तुला राशि
मिथुन राशि का तत्व:
वायु तत्व
मिथुन राशि का कुंडली चक्र:
विशुद्ध चक्र
मिथुन राशि का व्रत:
जब परेशानियाँ महसूस हों या कार्य में अड़चनें दिखाई दें, तो ऐसे व्यक्तियों को चाहिए कि वे बुधवार का व्रत करें अथवा चतुर्थी का व्रत करें, प्रात: सायं गणपति के दर्शन अवश्य करें।
मिथुन राशि का मंत्र:
यदि संभव हो तो निम्न तंत्रोक्त मंत्र का 17,000 जप भी करे या योग्य ब्राह्मण से कराये—
तंत्रोक्त मंत्र –
॥ ॐ ब्रां बीं बौं सः बुधाय नम: ॥
मिथुन राशि का दान:
घृत, हरा पालक, मूंग दाल, हरा वस्त्र, गेहूँ, चावल तथा शक्कर आदि।