Guru Kavach, गुरु कवच

Guru Kavach | गुरु कवच

Guru Kavach (गुरु कवच): The dosh caused by Guru Graha in the life of the seeker start getting removed by reciting Guru Kavach. Due to Guru Dosh, a person has to face extreme difficulties in life. Such as delay in getting a job, not achieving success at the right time, loss of money and business, delay in marriage, not good family relations, discord, infamy etc. The person gets relief from all these problems by continuous reciting Guru Kavach. All types of negativities start going away from the life of the seeker.

Happiness and wealth start residing in the house and family, all financial problems start going away, start getting benefits of wealth, respect, family progress etc. If Guru Kavach is recited after wearing the Guru Graha Kavach, then gets relief from the inauspicious effects of the Guru Graha. Recitation of Guru Kavach is considered very beneficial for the students. Students become interested in studies by regularly reciting Guru Kavach in worship and they quickly achieve their goal, their career starts improving, new ways of earning money open up.

गुरु कवच

ॐ सहस्त्रारे महाचक्रे कर्पूरधवले गुरुः ।
पातु मां बटुको देवो भैरवः सर्वकर्मसु ॥
पूर्वस्यामसितांगो मां दिशि रक्षतु सर्वदा ।
आग्नेयां च रुरुः पातु दक्षिणे चण्ड भैरवः ॥
नैॠत्यां क्रोधनः पातु उन्मत्तः पातु पश्चिमे ।
वायव्यां मां कपाली च नित्यं पायात् सुरेश्वरः ॥
भीषणो भैरवः पातु उत्तरास्यां तु सर्वदा ।
संहार भैरवः पायादीशान्यां च महेश्वरः ॥
ऊर्ध्वं पातु विधाता च पाताले नन्दको विभुः ।
सद्योजातस्तु मां पायात् सर्वतो देवसेवितः ॥
रामदेवो वनान्ते च वने घोरस्तथावतु ।
जले तत्पुरुषः पातु स्थले ईशान एव च ॥
डाकिनी पुत्रकः पातु पुत्रान् में सर्वतः प्रभुः ।
हाकिनी पुत्रकः पातु दारास्तु लाकिनी सुतः ॥
पातु शाकिनिका पुत्रः सैन्यं वै कालभैरवः ।
मालिनी पुत्रकः पातु पशूनश्वान् गंजास्तथा ॥
महाकालोऽवतु क्षेत्रं श्रियं मे सर्वतो गिरा ।
वाद्यम् वाद्यप्रियः पातु भैरवो नित्यसम्पदा ॥

गुरु कवच के लाभ:

गुरु कवच का पाठ करने से साधक के जीवन में गुरु ग्रह से बने दोष दूर होने लगते हैं। गुरु दोष के कारण व्यक्ति को जीवन में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं, जैसे नौकरी मिलने में देरी होना, सही समय पर सफलता न प्राप्त होना, धन की हानि, व्यापार में नुकसान, विवाह होने में देरी होना, परिवारिक संबंध अच्छे न हो होना, कलह, बदनामी आदि। गुरु कवच का नित्य पाठ करने से, इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलने लगता हैं। साधक के जीवन से सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होने लगती हैं तथा सुख, समृद्धि का घर-परिवार में निवास होने लगता हैं

सभी आर्थिक समस्यायें दूर होने लगती है, धन-संपत्ति का लाभ, सम्मान, परिवारिक उन्नति आदि प्राप्त होने लगते हैं। यदि गुरु ग्रह कवच को धारण करके गुरु कवच का पाठ किया जाए, तो गुरु ग्रह के अशुभ प्रभावों से शीघ्र ही मुक्ति मिलने लगती है। गुरु कवच का पाठ छात्रों के लिए अत्यंत ही लाभकारी माना जाता हैं। नियमित रूप से पूजा में गुरु कवच का पाठ करने से छात्रों का पढ़ाई में मन लगने लगता हैं और वे अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त लेते हैं, उनका करियर अच्छा बनने लगता है, धन प्रप्ति के नए-नए रास्ते खुलते हैं।