Health Problem Astro Remedies | रोग मुक्ति के लिए उपाय
Health Problem Astro Remedies (रोग मुक्ति उपाय): According to Health Problem Astro Remedies On any full moon fortnight Monday after 9.15 pm circumbulate 7 times a spoonful of sesame anti clock wise on the patient and mix it with one and quarter of a kg of milk and consecrate on Shiv Linga and chant the following spell for one Rudraksha rosary. Observe it for 12 Mondays. The patient will be recovered. In the mean time two numbers of two faced Rudraksha to be put through a black string and hold it around the neck of the patient.
॥ ॐ हौं ॐ जूं सः भूर्भुवः स्वः त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्द्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षिय मामृतात् स्वः भूर्भुवः सः जूं ॐ हौं ॐ ॥
Mantra of Taking Medicine:
In any disease while taking the medicine if chanted the following spell 11 times, the medicine becomes effective instantly.
॥ ॐ नमो महा-विनायकाय अमृतं रक्ष रक्ष, मम फलसिद्धिं देहि, रूद्र-वचनेन स्वाहा ॥
For the Ailments of the Household Members:
According to Health Problem Astro Remedies is seen that all the time any of the family member is sick. There may be various reasons for that. If you are suffering from this condition, follow the under mentioned remedy.
Remedy (Health Problem Astro Remedies): According to Health Problem Astro Remedies when you are making chapattis, keep two chapattis separately. On the first chapatti put ghee and jiggery and feed it to the cow and second one foment from one side and after applying oil feed it to the dog. This will eradicate your ailment problem in the family.
Bhairav Mantra For Health Problem Astro Remedies:
Now a day’s people are suffering from diseases, someone is suffering due to incantation or suffering for malefic effects of planets. For the peace work one can chant a lakh of spell but this Tumbru Bhairava spell is energized in 1000 chanting only. Health Problem Astro Remedies mantra is very good for removal of all the diseases. The spell is as under.
॥ ॐ तुम्बरु भैरव होँ अमुकस्य सर्वशाँति कुरु कुरु ह्रीं रं ह्रीं ॥
Health Problem Astro Remedies Method:
With remembering Lord Bhairava worship a Shiva Linga with coach grass, white flower, and burning benzyl and lighting lamps. Thereafter sit on a white mat facing north and chant 1000 spells. In the spell wherein Amuk is written, name patient’s name. With 108 spells sacrifice coach grass, rice, ghee and black sesame. It will be better that patient himself takes part in the Havan. By this Health Problem Astro Remedies the patient will recover soon.
Health Problem Astro Remedies For Chimerical Diseases:
Problem: According to Health Problem Astro Remedies if you are suffering from incurable diseases, you are having hindrances in success or facing some difficulties in life, you can get relief from these by Hanuman Sadhana.
Method: This Health Problem Astro Remedies practise is observed for 81 days. On any Tuesday early in the morning, get freshened up and after bath wear sanctified dress and with a copper pitcher filled with water visit Hanuman Temple. Pour water on the idol and put a corn of kidney bean pulse on the head of Hanumanji, circumbulate the idol 21 times. Thereafter pray for your desire. While coming back take the corn back and return home. Keep that corn on a separate place. On 2nd day take another corn.
In this way after 41 days reduce one corn and on 81st day only one corn will remain. On the 81st day recite Hanuman Chalisa for 11 times then go for the sleep. Lord Hanuman will appear in the dream and after blessing he will go off. On the next day morning the black corns are to be immersed into the river and take bathe thereafter.
Health Problem Astro Remedies Benefit: By accomplishment of Hanuman Sadhana the desires of the devotee are fulfilled. The incurable diseases get cured. All the hindrances towards the success are destroyed and you are relieved from all the problems. The blessings of Lord Hanuman always remain with you. Besides that, your intelligence, power etc. increases. This man is empowered with eternal power.
For The Relief From Scares:
Problem: According to Health Problem Astro Remedies many time people are scared of a particular place. If under compulsion he has to visit there, they lose hands and feet. This is a different type of fear which he cannot understand. To get relief from such situation, observe the under mentioned tantric accomplishment.
Health Problem Astro Remedies Method:
The under mentioned mascot is to be written by the twig of pomegranate tree with the ink of Ashtgandha on the third day of no moon night during the mid night. Start writing the mascot starting from 31 to 36 and chant 108 beads coral rosary for 11 rosaries reciting.
॥ ॐ दुर्गाये नम:॥
Health Problem Astro Remedies for Removing Fear:
Thereafter worship the mascot with benzyl and lighting earthen lamp. This mascot will be energized by this process. Wherein you get scared, dig a hole of about 2 feet near that and put the mascot into it. Remember that while coming back do not talk to anyone and not look back.
Health Problem Astro Remedies Benefit:
The above mentioned accomplishment will relief you from the fear. Even exorcism and ghost related things will also be eradicated.
Mental Peace For Health Problem Astro Remedies:
Problem: According to Health Problem Astro Remedies if in anyone’s horoscope moon is in mean zodiac Scorpio and with Sun or in Ashtamesh or the chance of getting shadow with Dragon Head, the person gets a lot of hindrances in the life. He or she is always under mental trauma or suffering from hysteria or typhus.
Method of Accomplishment:
In the month of Chaitra, Vaishakh, Sravan, Kartik and Margsheersh on the full moon fortnight on first Monday hold Siddha Moon Yantra around your neck and start the lent and observe it for 54 weeks. During this period before meal take the morsel with milk, curd, rice and dessert. Also feed some students the same thing. Have the meal after the set of the Sun. That day wear white dress only and put a punctum of white sandalwood on the forehead. Go to Shiva temple and visit the Lord. Offer milk and light a lamp over there. By facing north sit on a white mat and chant 5 Rudraksha rosaries the mentioned spell. “ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:” On the last week perform Havan with the wood of bastard teak and ghee and there after feed a student dessert and give a silver coin and white dress as bounty to him.
Result: If this accomplishment is done with full trust and faith, Health Problem Astro Remedies starts giving benefits by overcoming all the problems and diseases.
रोग से मुक्ति के लिए उपाय | Health Problem Astro Remedies
रोग मुक्ति के लिए उपाय (Health Problem Astro Remedies): रोग मुक्ति उपाय (Health Problem Astro Remedies) के अनुसार शुक्ल पक्ष में सोमवार को रात्रि में सवा नौ बजे के बाद रोगी के ऊपर से एक चम्मच काले तिल 7 बार उल्टे उसार कर कच्चे सवा पाव दूध में मिलाकर शिवलिंग का दूग्धाभिषेक करें फिर रोग मुक्ति उपाय (Health Problem Astro Remedies) के निम्न मन्त्र की एक माला रुद्राक्ष माला से जप करें। इसके बाद प्रत्येक 12 सोमवार को यही प्रक्रिया करते रहें तो रोगी शीघ्र ठीक होने लगता है। इस बीच रोगी दो मुखी रुद्राक्ष को काले धागे में पिरोकर गले में धारण करे तो अधिक लाभ प्राप्त होता है।
॥ ॐ हौं ॐ जूं सः भूर्भुवः स्वः त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्द्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षिय मामृतात् स्वः भूर्भुवः सः जूं ॐ हौं ॐ ॥
औषधी खाने का मन्त्र (Health Problem Astro Remedies):
किसी भी रोग में दवाई खाते समय यह मन्त्र 11 बार बोलने से दवाई अपना प्रभाव शीघ्र दिखाती है और रोगी जल्दी ठीक होता है।
॥ ॐ नमो महा-विनायकाय अमृतं रक्ष रक्ष, मम फलसिद्धिं देहि, रूद्र-वचनेन स्वाहा ॥
घर की बीमारी के लिए:
रोग मुक्ति उपाय (Health Problem Astro Remedies) के अनुसार जीवन में कई बार हम बीमारी से पीड़ित होते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है कि जिनके परिवार में हमेशा कोई न कोई व्यक्ति बीमार रहता है। उसके कई कारण हो सकते है। अगर आप भी इन समस्याओं से पीड़ित है तो यह रोग से मुक्ति के लिए उपाय (Health Problem Astro Remedies) कीजिये।
रोग मुक्ति के उपाय (Health Problem Astro Remedies):
आप जब भी रोटी बनाए तो सबसे पहले दो रोटी अलग से निकाल लें। पहली रोटी पर घी और गुड या मिठाई रख कर गाय को खिला दें और दूसरी रोटी मात्र एक तरफ से सेक कर उस पर तेल लगा कर कुत्ते को खिला दें। इस तरह करने से आपके घर में कोई भी बीमार नहीं होगा।
भैरव मन्त्र (Health Problem Astro Remedies):
आज किसी को कुछ बीमारी है, कोई अभिचार पीड़ित है या कोई ग्रह दोष से उत्पन्न अशांति आदि से परेशान है। शांतिकर्म में अनेक संस्कृत के मंत्र लाखो जाप से सिद्ध होते है पर यह तुम्बरु भैरव मात्र 1000 पर सिद्ध माना और स्वयं सिद्ध है। यह सर्वरोग शांति मे उत्तम है। रोग मुक्ति उपाय (Health Problem Astro Remedies) के लिए भैरव मंत्र है-
॥ ॐ तुम्बरु भैरव होँ अमुकस्य सर्वशाँति कुरु कुरु ह्रीं रं ह्रीं ॥
विधान (Health Problem Astro Remedies): भैरव भगवान का ध्यान कर दुर्वादल, श्वेत पुष्प और धुप दीप से शिवलिंग की पूजा करें फिर उत्तर दिशा की तरफ मुख कर सफ़ेद आसन पर बैठकर रुद्राक्ष माला से एक हजार मन्त्र का जप करें। मन्त्र में अमुक के स्थान पर रोगी का नाम लें। 108 बार मन्त्र की दुर्वा, पुष्प, चावल, घी और काले तिल से आहुति दें। अच्छा होगा की रोगी भी हवन में भाग ले। इस तरह करने से रोगी शीघ्र भैरव भगवान की कृपा से ठीक हो जाता है।
असाध्य रोगों के लिए (Health Problem Astro Remedies):
समस्या: रोग मुक्ति उपाय (Health Problem Astro Remedies) के अनुसार यदि आप असाध्य रोगों से परेशान हों। आपकी सफलताओं में बाधाएं उत्पन्न हो रही हों अथवा किसी भी प्रकार की कठिनाई से पीड़ित हो तो हनुमान साधना द्वारा आपकी सभी समस्याएं दूर हो सकती है।
विधान (Health Problem Astro Remedies): रोग मुक्ति उपाय (Health Problem Astro Remedies) के अनुसार यह प्रयोग 81 दिनों का अनुष्ठान है। किसी भी मंगलवार को प्रात: काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर शौच, स्नान करने के बाद शुद्ध वस्त्र पहन लें फिर ताम्बे के एक लोटे में जल लेकर हनुमान जी के मंदिर जाएँ। मूर्ति को लोटे के जल से स्नान कराएं तथा एक दाना उड़द हनुमानजी के सिर पर रखकर 21 बार उनकी परिक्रमा करें। तत्पश्चात मन ही मन में अपना मनोरथ हनुमानजी के समक्ष रखें। वापसी में उड़द का दाना घर ले आयें। उसे प्रथक स्थान पर रख दें। द्वितीय दिवस से उड़द का एक एक दाना बढाते जाए।
इस प्रकार 41वें दिन 41 दाने रखकर 42वें दिन से एक एक दाना कम करना आरम्भ करें। 42वें दिन 40, 43वें दिन 39 और 81वें दिन 1 दाना होगा। इस तरह 81 दिनों में ही यह अनुष्ठान पूर्ण करें। 81वें दिन रात्रि में ‘हनुमान चालीसा’ के 11 पाठ करके सोये। स्वप्न में हनुमानजी अपने परम भक्तों को दर्शन देकर मनोकामनाएं पूर्ण करते है। अगले दिन प्रात: काल उड़द के उन दानों को नदी में विसर्जित कर दें। तत्पश्चात घर आकर स्नानादि करें।
रोग मुक्ति उपाय (Health Problem Astro Remedies) के लाभ: हनुमान साधना द्वारा साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। असाध्य रोग दूर हो जाते है। सफलताओं को प्रभावित करने वाली बाधाएं नष्ट हो जाती है। प्रत्येक कठिनाई से छुटकारा मिल जाता है। हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहती है। साधक को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती। इसके अलावा बल, बुद्धि और शक्ति में वृद्धि होती है। ऐसे व्यक्ति का दिव्य एवं अलौकिक शक्तियों से भी परिचय होने लगता है।
भय से मुक्ति के लिए (Health Problem Astro Remedies):
समस्या: रोग मुक्ति उपाय (Health Problem Astro Remedies) के अनुसार कई बार मनुष्य के मन में किसी विशेष स्थान को लेकर भय व्याप्त हो जाता है। यदि मजबूरी वश व्यक्ति को उस स्थान पर जाना हो तो उसके हाथ पाँव फूल जाते है। इस भय की प्रव्रत्ति अलग तरह की होती है जिसे मनुष्य समझ नहीं पाता, इससे छुटकारा पाने के लिए आप यह तंत्रोक्त साधना करें।
विधान: नीचे दिए गये यंत्र को भोजपत्र पर अनार की कलम द्वारा अष्टगंध की स्याही से अमावस्या के तीसरे दिन अर्थात शुक्ल पक्ष की तृतीया को अर्द्धरात्रि के समय बना लें। यंत्र की रचना (अंक 31 से आरम्भ करके अंक 36 तक क्रमश: बढ़े) करने के बाद ॐ दुर्गायै नम: मन्त्र की 108 दाने वाली मूंगे की 11 माला जप करें।
तत्पश्चात यंत्र की धूप दीपादि से पूजा करें। इस साधना से यंत्र सिद्ध हो जाएगा। अब आपको जिस स्थान विशेष पर भय लगता हो, वहां दो फुट गहरा गड्ढा खोदकर इस यंत्र को गाड दें। स्मरण रहे, यंत्र को गाडकर वापस आते समय न तो किसी से बात करें और न ही पीछे मुड़कर देखें।
रोग मुक्ति उपाय (Health Problem Astro Remedies) के लाभ:
उपर्युक्त प्रयोग साधना द्वारा उस स्थान विशेष पर जाने से आपको भय नहीं लगेगा, यदि वहां पर किसी भी प्रकार का कोई भूत प्रेत या कोई बला होगी तो वह भी भाग जायेगी।
मानसिक शान्ति के लिए:
समस्या: यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में चन्द्रमा अपनी नीच राशि वृश्चिक में हो, वह सूर्य के साथ हो, अष्टमेश हो अथवा राहु के साथ ग्रहण योग बना रहा हो तो व्यापार में बाधाएं आती है, मानसिक अशांति बनी रहती है तथा मूर्छा एवं सन्निपात रोग की उत्पत्ति हो जाती है।
रोग मुक्ति साधना विधान (Health Problem Astro Remedies): चैत्र, वैशाख, श्रावण, कार्तिक अथवा मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को गले में सिद्ध चन्द्र यंत्र धारण कर व्रत आरम्भ करके 54 सप्ताह तक करें। व्रत के दौरान भोजन में पहले दही, दूध, चावल एवं खीर के साथ ग्रास का सेवन करें। भोजन से पूर्व उपर्युक्त पदार्थ किसी विद्यार्थी को खिलाएं। रोग मुक्ति उपाय (Health Problem Astro Remedies) के अनुसार भोजन सूर्यास्त के बाद करें, उस दिन श्वेत वस्त्र पहने रहे, माथे पर श्वेत चन्दन का तिलक करें, शिव मंदिर में जाकर दर्शन करें, दीपक जलाएं तथा दूध चढाएं। उत्तर दिशा की ओर मुख कर सफ़ेद आसन पर बैठकर ॥ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:॥ मन्त्र का 5 माला रुद्राक्ष माला से जप करें। अंतिम सोमवार को पलाश की समिधा और घी से हवन करें, बाद में विद्यार्थी को खीर का भोजन कराएं, दक्षिणा में श्वेत वस्त्र या चांदी का सिक्का दें।
फल: रोग मुक्ति उपाय (Health Problem Astro Remedies) के अनुसार विश्वास के साथ यह साधना करने से व्यापार में उत्पन्न बाधाएं दूर होकर लाभ होने लगता है। मानसिक अशांति से छुटकारा मिल जाता है। मूर्छा और सन्निपात रोग नष्ट हो जाते है।