Holy Basil Benefits | तुलसी के लाभ
Different Names of Holy Basil Benefits (तुलसी):
- Hindi —Tulsi
- Bengali — Tulsi
- Sanskrit — Tulsi,Sursa
- Gujarati — Tulsi
- Punjabi—Tulsi
- Kannad— Erand Tulsi
- Marathi —Tulas
- Arabian — Ulsi Vadurat
- Parsee — Rehan
- Latin — Ocimum Sanctum
Brief Description of Holy Basil:
This Basil (Holy Basil Benefits) also called great basil or Saint- Joseph’s-wort, is a culinary herb of the family Lamiaceae (mints). It is also called the “king of herbs” and the “royal herb”. The name “basil” comes from Greek means royal/kingly plant.
It is an erect, many-branches sub shrub, 30–60 cm (12–24 in)tall with hairy stems and simple phyllotaxic green or purple leaves that are strongly scented. Leaves have petioles and are ovate, up to 5 cm (2.0 in) long, usually slightly toothed. The flowers are purplish in elongate racemes in close whorls.[3] The two main morph types cultivated in India and Nepal are green-leaves (Sri or Laxmi Tulsi)and purple-leaved (Krishna Tulsi)
Religious significance of Holy Basil:
Holy basil or Tulsi (Holy Basil Benefits) is a sacred plant inHindu belief. Traditionally, Tulsi is plant in the center of the central courtyard of Hindu houses. The plant is cultivates for religious and medicinal purposes, and for its essential oil.
While tree worship is not uncommon in Hinduism, the Tulsi plant (Holy Basil Benefits) is regarded the holiest of all plants. The Tulsi plant is regarded as a threshold point between heaven and earth. A traditional prayer tells that the creator-god Brahma resides in its branches, all Hindu pilgrimage centers reside in its roots, the Ganges flows through its roots, all deities in its stem and its leaves and the Hindu scriptures –
the Vedas in the upper part of its branches. It is considered as household god particularly referred as a “Women’s deity”. It is called as “the central sectarian symbol of Hinduism” and Vaishnavas consider it as “the manifestation of god in the vegetable kingdom”.
The Tulsi plant (Holy Basil Benefits) is grown in or near almost every Hindu house, especially by Brahmins and Vaishnavas. A house with a Tulsi plant is sometimes considered a place of pilgrimage. Sacred places where they are grown are also known as Vrindavan (grove of Tulsi). Vrindavan is a raised cuboids stone or brick structure often in middle of the house’s courtyard or in front of the house.
A person who waters and cares for the Tulsi daily is believed to gain moksha (salvation) and the divine grace of Vishnu, even if he does not worship it. Traditionally, the daily worship and care of the plant is the responsibility of the women of the household. The plant is regarded as a “women’s deity” and a “symbol of ideal wifehood and motherhood”. Though daily worship is prescribed, Tuesdays and Fridays are considered especially sacred for Tulsi worship.
Tulsi is especially sacred in the worship of Vishnu and his forms Krishna and Vithoba and other related Vaishnavas deities. Garlands made of 10000 Tulsi leaves, water mixed with Tulsi, food items sprinkled with Tulsi are offered in veneration to Vishnu or Krishna.
Vaishnavas traditionally use japa malas (a string of Hindu prayer beads) made from Tulsi stems or roots called Tulsi malas, which are an important symbol of the initiation. Tulsi malas are considered to be auspicious for the wearer, and believed to connect him with Vishnu or Krishna and confer the protection of the deity. They are worn as a necklace or garland or held in the hand and used as a rosary.
Tutsi’s great connection with Vaishnavas is communicated with the fact that Vaishnavas are known as “those who bear the Tulsi round the neck”. Some pilgrims carry Tulsi plants in their hands throughout their pilgrimage to Dwarka, the legendary capital of Krishna and one of the seven most sacred Hindu cities.
Astrological significance of Holy Basil:
Tulsi (Holy Basil Benefits) brings about positive energy in our bodies. Although Tulsi (Holy Basil Benefits) is traditionally connected to the Sun, it is also connected to Jupiter and Mars in terms of providing planetary relief.
Tulsi (Holy Basil Benefits) gives – energy and makes one patient. – Helps in Mangal Dosh – also helps overcome problems related to education and married life – by lighting a candle next to the Tulsi plant and doing meditation next to it, one can improve one’s Jupiter.
Scientific Benefits: – it manages and controls bacterial and viral activities – it has Mercury, so one should not eat its leaves as it harms the teeth; itcan be taken as tea after boiling the leaves; or even be kept under the tongue so one can suck its juices slowly.
For people who have too much phlegm in their body and who due to that slowly start losing their focus and lose their sharpness – such people should take 2 Tulsi leaves along with 2 black pepper, crush them and put them in a cup of water – boil the water until it’s turned into half a cup and then slowly drink that like tea.
If you put liquorices/“mulethi” into the mixture while boiling that that will also be very beneficial in getting rid of your Cough and Gall bladder problem in the body and reduce your problems related to them. – Tulsi (Holy Basil Benefits) is also helpful in cases when the Sun is negative for someone which causes problems in the blood and creates pimples.
Dry the Tulsi leaves add a bit of cow’s ghee and start applying the mixture on your pimples to improve your skin. – People whose Sun is very strong, need to be careful about its usage as it can cause Gall bladder problems in the body.
Also, people who are Sun, Moon, and Mars are too strong; it can create too much heat in the body and even cause many pimples. The ideal way to use Tulsi (Holy Basil Benefits) is to worship Tulsi on Sundays. It will improve self-confidence and your mind. It is good in Vishnu, Laxmi, and Krishna Puja. This is not good for Ganesha worship.
The dark Tulsi helps rejuvenate the body to a great degree. For getting better husband: The girls, who want to have a good husband, take bath early in the morning, and before the picture of goddess Parvati, chant 21 rosaries having 101 beads, the spell given below regularly.
“Hey Gauri Shankaraddhiginou Yatha twom Shankar
Priya
Tatha Ma Kuru Kalyani Kant Kanata Sudularbham”
हे गौरि शंकरद्धिगिनौ यथा त्वं शंकर प्रिय।
तथा मां कुरु कल्याणि कान्त कांता सुदुर्लभाम।।
For Memory power: After taking bath in the morning while watering the basil plant chant the following spell and along with chewing 21 leaves of the plant. Do this for 21 days, your memory power will increase.
“Om Namo Devi Kamakhya Trishul Khadg Hast Padhan Paati
Garud Sarv Lakhi to Preetaye Samagan tattwa Chintamani Narsingh Chal Chal Kshin Koti Katyayani Talab Prasad key Om Hon Hring Krung Tribhuban Chaliya Chaliya Swaha”
ॐ नमो देवी कामाख्या त्रिशूल खड्ग हस्त पाधां पाती गरुड सर्व लखी तू प्रीतये समागन तत्व चिन्तामणि नरसिंह
चल चल क्षिन कोटि कात्यायनी तालब प्रसाद के ॐ हों ह्रीं क्रूं त्रिभुवन चालिया चालिया स्वाहा
Medicinal Significance of Holy Basil:
Healing:
Sharpen memory, use as a nerve tonic, and remove phlegm from your bronchial tubes. Repeat up to once an hour. Leaves can strengthen the stomach and induce perfuse sweating. The seeds can be used to rid the body of excess mucus.
Fevers:
Holy Basil (Holy Basil Benefits) leaves are used for quenching fevers, especially those related to malaria and other infectious, eruptive fevers common to tropical areas. Boiling leaves with some cardamom in about two quarts of water, then mixed with sugar and milk, brings down temperature. An extract of basil leaves in fresh water should be given every 2 to 3 hours; between doses you can give sips of cold water. This method is especially effective for reducing fevers in children.
Coughs:
Holy Basil (Holy Basil Benefits) is an important ingredient in cough syrups and expectorants. It can also relieve mucus in asthma and bronchitis. Chewing on basil leaves can relieve colds and flu symptoms.
Sore Throat:
Water boiled with basil (Holy Basil Benefits) leaves can be taken as a tonic or used as a gargle when you have a sore throat.
Respiratory Disorders:
Boiling basil leaves (Holy Basil Benefits) with honey and ginger is useful for treating asthma, bronchitis, cough, cold, and influenza. Boiling the leaves, cloves, and sea salt in some water will give rapid relief of influenza. These combinations should be boiled in about two quarts of water until only half the water remains before they are taken.
Kidney Stones:
Basil (Holy Basil Benefits) can be used to strengthen your kidneys. In cases of stones in your kidney, the juice of basil leaves mixed with honey and taken daily for 6 months will expel them through the urinary tract.
Heart Problems:
Holy Basil (Holy Basil Benefits) can be used to strengthen those weakened by heart disease(Holy Basil). It can also reduce your cholesterol.
Children’s Illnesses:
Paediatric complaints like colds, coughs, fever, diarrhoea, and vomiting have been known to respond to treatment with the juice of basil leaves. Also if the rash associated with chicken pox is delayed, basil leaves with saffron will bring them to the surface more quickly.
Stress:
Holy Basil (Holy Basil Benefits) leaves can be used as an anti- stress agent. Chewing 12 basil leaves twice a day can prevent stress. It will purify the blood and help prevent many other common ailments.
Mouth Infections:
Chewing a few leaves twice daily can cure infections and ulcerations of the mouth.
Insect Bites:
Holy Basil can be used preventatively and as a curative. A teaspoonful of the basil leaf juice taken every few hours is preventative. Rubbing the bites with juice can relieve the itching and swelling. Also a paste of the root is effective for treating the bites of insects and leeches.
Skin Disorders:
Holy Basil (Holy Basil Benefits) juice applied directly to the affected area is good for ringworm and other common skin ailments. Some naturopaths have used it successfully in the treatment of leucoderma (patches of white or light-colored skin).
Tooth Problems:
Dry basil leaves in the sun and grind into powder for a tooth cleansing powder(Holy Basil). You can also mix with mustard oil to make herbal toothpaste. Both of these methods will counter bad breath and can be used to massage the gums, treat pyorrhoea, and other dental health problems.
Headaches:
Holy Basil (Holy Basil Benefits) is a good headache remedy. Boil leaves in half a quart of water, cooking until half the liquid remains. Take a couple of teaspoons an hour with water to relieve your pain and swelling. You can also make a paste of basil leaves pounded with sandalwood to apply to your forehead to relieve headache and provide coolness in general.
Eye Disorders:
Basil juice is a good for night-blindness and sore eyes. Two drops of black basil juice in each eye at bedtimes each day is soothing.
तुलसी के लाभ | Holy Basil Benefits
तुलसी के विभिन्न नाम:
- हिन्दी में — तुलसी,
- संस्कृत में— तुलसी, सुरसा,
- पंजाबी में— तुलसी,
- गुजराती में— तुलसी, धौली तुलसी,
- बंगला में— तुलसी,
- मराठी में— तुलस,
- कन्नड़ में—एरंड तुलसी,
- फारसी में रेहान,
- अरबी में उल्सी वादरुत,
- अंग्रेजी में – White Basic or Basic
- लेटिन में — O Cimum Sanctum (ऑसीमम सैंकटम)
तुलसी का संक्षिप्त परिचय:
यह तुलसी (Holy Basil Benefits) के पौधे एक या दो फुट ऊँचे एवं कोमल तने वाले होते हैं। इसमें जड़ के पास जो तना होता है वह कुछ लकड़ी का होता है, इसमें पर्याप्त छोटी-पतली शाखायें होती है, इन शाखाओं पर साधारण प्रकार की पत्तियां होती हैं, जिसमें में विशिष्ट प्रकार की सुगंध पायी जाती है, यह खुशबू एक विशेष प्रकार के रसायन की उपस्थिति के कारण होती है, जिसे साधारण भाषा में तुलसी कपूर कहते हैं। तुलसी दो तरह की होती है, कृष्ण तुलसी एवं श्वेत तुलसी, जिसे श्याम तुलसी एवं राम तुलसी भी कहते हैं।
तुलसी का धार्मिक महत्व:
सभी जानते हैं कि घर में तुलसी (Holy Basil Benefits) का पौधा लगाकर प्रतिदिन जल अर्पित करने से पुण्य लाभ मिलता है। इसलिये आप भी अपने घर में तुलसी का पौधा लगायें। सुबह-शाम दीपक अर्पित करें। जल अर्पित केवल प्रात: ही करें। ऐसा करने से परिवार आर्थिक समस्याओं से बचा रहता है। अगर किसी कारण से कोई समस्या आती भी है तो उसके कारण से कोई काम नहीं रुकता है और समस्या का समाधान भी शीघ्र निकल आता है। इसका कारण यह है कि विष्णुजी समस्त सृष्टि के पालनकर्ता है और तुलसी उनका साक्षात् स्वरूप है। इसलिये जब भी आप तुलसी को जल चढ़ाते हैं और उसके आगे दीपक लगाते हैं तो ऐसा करके विष्णु जी की पूजा ही करते हैं। जो विष्णुजी की पूजा करता है, उसे वे कैसे समस्या में रख सकते हैं ?
तुलसी (Holy Basil Benefits) की माला जो व्यक्ति अपने गले में सदैव धारण करता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती तथा वह मृत्यु के बाद विष्णु लोक को प्राप्त होता है। तुलसी की माला उसके तने एवं शाखाओं से बनाई जाती है। बाजारों में यह माला बनी-बनाई भी उपलब्ध रहती है।
जो व्यक्ति तुलसी की माला के द्वारा किसी भी लक्ष्मी मंत्र का यथाशक्ति 1 से 11 माला तक नित्य जाप करता है, उसे लक्ष्मी की प्राप्ति होने लगती है, उसके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। घर में जो भोजन बनता है, उसमें से थोडा सा भोजन एक थाली में निकाल दें। उस भोजन पर तुलसी पात्र रखें। उसके चारों ओर जल का चौरस घेरा बनाकर उसे भगवान को अर्पित करें। इस भोजन को गाय को खिला दें। इसके पश्चात् घर के अन्य सदस्य भोजन करें। ऐसा करने से उस घर में लक्ष्मी स्थिर रहती है तथा भगवान की कृपा से सुख-शांति बनी रहती है।
जिस दिन अथवा रात्रि में ग्रहण पड़े उसके पूर्व से ही जल तथा अन्य खाद्द पदार्थों में तुलसी (Holy Basil Benefits) का एक पत्र अवश्य डालना चाहिये। ऐसा करने से वह खाद्दान्न एवं जल दूषित नहीं होता।
तुलसी का ज्योतिषीय महत्व:
जो व्यक्ति नित्य सुबह के समय स्नान आदि से निवृत्त होकर तुलसी को दीपक लगाता है उसके देवदोष समाप्त होते हैं। एक ही गमले में एक पौधा तुलसी का तथा एक पौधा काले धतूरे का एक साथ लगायें। इन दोनों पौधों पर नित्य स्नानादि से निवृत्त होकर शुद्ध जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर अर्पित करें। जो व्यक्ति यह प्रयोग नित्य करता है उसके पितृदोषों का शमन होता है तथा उसको त्रिदेव ब्रह्मा-विष्णु-महेश की संयुक्त पूजा का लाभ मिलता है
क्योंकि विष्णुप्रिया होने के कारण तुलसी विष्णु रूप है तथा काला धतुरा शिव रूप है। इनकी जड़ों में ब्रह्मा स्वत: विराजित रहते हैं। एक छोटा सा चाँदी का सर्प बनायें। इस सर्प की पूजा जिस दिन चतुर्दशी हो उस दिन स्नानादि से निवृत्त होकर तुलसी के पौधे के नीचे, इसे रखकर करें। पूजा करने हेतु कोई बड़ा विधान नहीं है। केवल इस पर साबुत चावल आदि लगाकर इसकी पूजा करें। घी का दीपक भी जलायें। जिस समय पूजा करें उस समय साधक का मुंह पूर्व दिशा की तरफ हो। कुछ दक्षिणा एवं भोग भी अर्पित करें तथा कल्याण की प्रार्थना करें। ऐसा करके उठ जाये। दीपक जब ठण्डा हो जाए तो उसके बाद उस चाँदी के सर्प को पूजा करने वाला ही उठाकर किसी बहती नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से पूजा करने वाले का कालसर्प दोष दूर होता है।
उत्तम पति के लिए-
प्रात: काल स्नानादि से निवृत्त होकर श्रद्धा भाव से, विवाह की इच्छुक कन्या मां पार्वती देवी के चित्र के समक्ष घी का दीपक प्रज्वलित करके तुलसी की माला के 101 मनकों की 21 माला का जाप नियमित रूप से करें तो उत्तम पति की प्राप्ति होती है।
मन्त्र:
हे गौरि शंकरद्धिगिनौ यथा त्वं शंकर प्रिय।
तथा मां कुरु कल्याणि कान्त कांता सुदुर्लभाम।।
स्मरण शक्ति के लिए-
प्रात: के समय स्नान करने के बाद तुलसी को जल चढ़ा करके, इस मन्त्र का जाप करते हुए तुलसी (Holy BasilBenefits) के 21 पत्ते तोड़ के खा लिया करें इस तरह 21 दिन तक नित्य प्रयोग करने से स्मरण शक्ति तेज होती है।
“ॐ नमो देवी कामाख्या त्रिशूल खड्ग हस्त पाधां पाती गरुड सर्व लखी तू प्रीतये समागन तत्व चिन्तामणि नरसिंह
चल चल क्षिन कोटि कात्यायनी तालब प्रसाद के ॐ हों ह्रीं क्रूं त्रिभुवन चालिया चालिया स्वाहा ”
तुलसी का औषधीय महत्व:
विष्णु प्रिय तुलसी का हिन्दू धर्म में जो धार्मिक महत्व है, उसके बारे में अधिक बताने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु धार्मिक महत्व के साथ साथ इसका औषधीय महत्व भी कम नहीं है। घरेलू उपायों द्वारा अनेक सामान्य प्रकार के रोगों को दूर करने के लिए घरों में इसका प्रयोग वर्षो पहले से होता आ रहा है जो आज भी किया जाता है। यह एक सर्वसुलभ, निरापद एवं दीपन, पाचन, क्रमिघ्न, ह्रदय में उत्तेजना उत्पन्न करने वाली तथा रक्तशोधक है। इसके इतने अधिक औषधीय प्रयोग है
जिन्हें बता पाना सम्भव नहीं है। कुछ प्रमुख प्रयोगों के बारे में ही यहाँ बताने का प्रयास किया जा रहा है –सर्दी, खांसी, जुकाम आदि में इसके प्रयोगों के बारे में अधिकाँश व्यक्ति विशेषकर घर की प्रौढ़ एवं वृद्ध महिलाएं बहुत अच्छी तरह से जानती है। बार बार खांसी आने की समस्या में इस प्रयोग से लाभ लिया जा सकता है।
एक कप जल में 4-5 तुलसी (Holy Basil Benefits) पत्र तथा 4-5 कालीमिर्च कूटकर डालें और उबाल लें। थोड़ी देर बाद इसे छान कर हल्का गर्म ही सेवन करें। अगर कुछ तीखा लगता है तो एक चम्मच चीनी भी मिलाई जा सकती है। इसका प्रयोग दिन में 3-4 बार करें। लाभ मिलेगा।
जुकाम, खांसी की स्थिति में उपरोक्त प्रयोग द्वारा लाभ लिया जा सकता है। उपरोक्त प्रकार से काढ़ा तैयार करें किन्तु इसमें दो लौंग भी कूट कर डाल लें, फिर काढ़ा पकाएं। इस काढ़े का सेवन करके कुछ पसीना लें। पसीना आने पर बदन को ठीक से पौंछ कर आराम करें। शीघ्र ही ज्वर एवं खांसी में लाभ मिलेगा।
सिरदर्द में तुलसी (Holy Basil Benefits) के तेल का प्रयोग किया जाता है। तुलसी का तेल 1-1 बूंद नाक में टपकाने से सिरदर्द में आराम मिलता है। यह तेल बाजार में उपलब्ध होता है। गला खराश करता हो अथवा गला रुकता हुआ सा अनुभव हो तो यह उपाय करें – आधा गिलास जल लेकर गर्म करें। इसमें 5-6 पत्ते तुलसी के, चुटकी चुटकी भर हल्दी पाउडर तथा पीसा सैंधा नमक डालकर पकाएं। थोड़ी देर बाद इस जल को छान कर ठंडा करके इससे कुल्ला करें। इससे दांत के रोग और गले की खराश आदि दूर होगी।
कान में दर्द रहता हो अथवा सांय सांय की आवाज आती हो तो यह प्रयोग करें – तुलसी के पत्तों का ताजा रस निकाल कर हल्का सा गर्म करके इसकी 2-2 बूंद कान में डालें। इससे कानों में होने वाली समस्या शीघ्र दूर होती है। अनुभूत एवं उपयोगी उपाय है। वमन तथा जी मिचलाने की स्थिति में आधा चम्मच तुलसी पत्र का रस तथा आधा चम्मच अदरक रस मिलाकर सेवन करने से लाभ प्राप्त होता है।
मूत्र सम्बन्धी समस्या में भी तुलसी का प्रयोग करना हितकर रहता है। जब मूत्र रुक रुक कर आए उस समय तुलसी (Holy Basil Benefits) के बीज आधा ग्राम के लगभग एक बंगला पान में रखकर चबाये। इस प्रयोग से मूत्र खुलकर आता है। वीर्य को गाढा करने हेतु तुलसी के बीज की आधा ग्राम मात्रा को मीठा पत्ता में पान कोपरा सौंफ, कत्था चूना आदि के साथ कुछ दिनों तक शाम के समय सेवन करें। इसके परिणामस्वरुप जहां वीर्य गाढा होता है, वहां उसमें शुक्राणुओं की संख्या तथा शुक्राणुओं की गति भी बढती है।
बुखार की स्थिति में तुलसी का प्रयोग प्राय: अधिकाँश घरों में किया जाता है और इससे लाभ भी मिलता है। ज्वर आने पर तुलसी के पत्ते, कालीमिर्च तथा अदरक का काढ़ा बनाएं तथा इस काढ़े को दिन में 2-3 बार रोगी को दें। काढ़ा बनाने हेतु एक गिलास पानी में 2-3 ग्राम अदरक, 20 पत्ते तुलसी के तथा 8 कालीमिर्च के दाने डालकर पर्याप्त उबालकर छान लें।
भूख दूर करने के लिए तुलसी की जड़, कमल के बीज आंवला, अपामार्ग का दाना इन चारों वस्तुओं को बारीक करके मटर के दाने के बराबर की गोली तैयार करके रख लें, कुछ दिनों तक एक गोली गाय के दूध के साथ प्रतिदिन लेने से भूख और प्यास की इच्छा समाप्त हो जाती है।
विषम ज्वर दूर करने के लिए एक सप्ताह तक काली तुलसी (Holy Basil Benefits) की पत्तियों की माला गले में धारण करने से कभी कम, कभी अधिक आने वाला, विषम ज्वर शांत हो जाता है।
वात ज्वर के लिए सोमवार के दिन तुलसी के पौधे को अभिमंत्रित करके मंगलवार की प्रात: जड़ से उखाड़कर लाल सूत में बांधकर, निम्न मंत्र का 108 बार जाप करे, नाम की जगह उस व्यक्ति का नाम ले जिसको बुखार है, फिर जड़ को रोगी की शिखा में बांध देने से वायु के विकार के कारण पैदा हुआ बुखार नष्ट हो जाता है।
मन्त्र:
।। ॐ कुरु बंदे अमुकस्य(नाम) ज्वर नाशय ह्रीं स्वाहा ।।
किसी भी प्रकार के चर्म रोगों में तुलसी बहुत लाभकारी रहती है। दाद अथवा एक्जिमा हो जाने पर तुलसी के 20-30 पत्तों को पीसकर चटनी बना लें तथा इस चटनी को सम्बन्धित स्थान पर लगायें। 2-3 दिनों में ही पर्याप्त आराम आ जाता है। इसके मूल का रस निकाल कर उसे लगाने से भी उपरोक्त लाभ होता है।
घाव होने पर तुलसी के कुछ पत्तों को पीस कर उनका स्वरस प्राप्त कर लें। उस स्वरस को घावों पर लगाने से वे ठीक हो जाते है। कानों में अगर दर्द हो तो इसके पत्तों को पीसकर उसका स्वरस निकाल कर कान के चारों ओर लगाने तथा एक बूंद कान में डालने से कर्णशूल की निवृत्ति होती है।
बार बार खांसी आने पर काली तुलसी का रस शहद में मिलाकर चटाने से लाभ होता है। यदि रस न निकल सके तो काली तुलसी के 20 पत्तों को भली प्रकार पीसकर चटनी बना लें। उस चटनी को एक चम्मच शहद में ठीक प्रकार मिलाकर चटायें। ऐसा करने से रोग में आराम तुरंत आताहै।
फेफड़ों में कफ जमा होने की स्थिति में तुलसी के पत्तों के स्वरस में कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर गुनगुने जल से देना लाभप्रद होता है। इस हेतु तुलसी के 20-30 पत्तों को पीसकर स्वरस प्राप्त करें तथा उसमें आधा ग्राम कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर गुनगुने पानी से लें।
कान के पक जाने पर तुलसी (Holy Basil Benefits) के पत्तों का स्वरस सरसों के तेल में सिद्ध कर लें। इस तेल की दो बूंदें सुबह शाम कान में डालें। तेल सिद्ध करने हेतु लगभग 50 ग्राम तिल के तेल में एक चम्मच तुलसी का रस डालकर पानी के जल जाने तक तेल को गर्म करें। इसी तेल की एक बूंद को जुकाम होने पर नाक में भी डाला जा सकता है।
जिस घर में कई तुलसी के पौधे होते है वहां मच्छरों का प्रकोप कम होता है। बच्चों को शीतला रोग हो जाने की स्थिति में उन्हें श्याम तुलसी के पत्तों का स्वरस लगभग आधा चम्मच दिन में एक बार देने से पर्याप्त लाभ होता है।