Indian Astrology

Aquarius Zodiac Sign 2025

Aquarius Zodiac Sign 2025, कुंभ राशिफल 2025

Aquarius Zodiac Sign 2025 | कुंभ राशिफल 2025

Aquarius Zodiac Sign 2025 (कुंभ राशिफल 2025), All the worries that are arising in the year 2025 will be answered in this horoscope. This Aquarius Zodiac Sign will tell you about all the issues of the year 2025, such as Career, Education, Business, Love life, Health etc. You will also be given sure remedies in this horoscope based on Vedic astrology. Let’s see the summary of 2025 for Aquarius people.

Health of Aquarius people in the year 2025

According to Aquarius Zodiac Sign 2025, this year is good for Aquarius from the health point of view, although sometimes it can be a little weak. The time from January to March is the best compared to the next few years. At this time Saturn will be in its first house, which means there will be no major health problems. The transit position of Saturn in the second house is not good. After the month of May, Rahu can cause stomach and mental problems for you.

Despite this, Devguru Jupiter will transit in your fifth house, which will take care of your health. In the same year, health problems will reduce or get cured after the middle of the month of May. Therefore, here it can be said that the second part of the year is good for health. It is just important to take care of health at all times.

Education of Aquarius people in the year 2025

For Aquarius, from the point of view of education, the year 2025 can give average or better results. From the beginning of the year to the middle of May, Jupiter, the planet of higher education, will be in the fourth house and will closely monitor your tenth and twelfth houses. In this situation, students studying in professional education can perform very well. Students who study away from their birthplace or study abroad can also get good results. Students doing other research can also get excellent results.

According to Aquarius Zodiac Sign 2025, after the month of May, all types of students will be seen performing well. Whether they are those who receive primary education or those who receive higher education. Everyone will get excellent results. Especially students associated with arts and literature can get even more important results. That is, if your health is better this year, then you can achieve good results in the field of education. On the other hand, if the health remains weak in between, then you can get better than average results.

Business of Aquarius people in the year 2025

For Aquarius people, generally good or better results are possible from the point of view of business and business this year. For them, people who work hard and in a planned manner can get good results. According to Aquarius Zodiac Sign 2025, from the beginning of the year till the month of March, business may slow down due to the aspect of Saturn on the tenth house, but it will gain momentum later. Especially for those doing business related to foreign countries, there may be some difficulties, but the work will continue.

The aspect of Devguru Jupiter will increase the business till the middle part of the month of May and people will get good results. Plans and performance may improve after the month of May. The transit of Mercury is favouring you, while the transit of Mars is average for you. In such cases, people associated with business can get good results this year.

Jobs of Aquarius people in the year 2025

Aquarius, the year 2025 may be average or slightly better from the job point of view. This year, there will be no negative effect on the sixth house for a long time, so the job will go on smoothly and you will get the fruits according to your hard work. Although, the second house will have the effect of Rahu from the beginning of the year to the month of May, while from March onwards there will be the effect of Saturn.

According to Aquarius Zodiac Sign 2025, all things will go on, but there is also a little doubt, but there should not be any major problem. This year, you need a little more hard work and modification in your conversation, so that the relationship with the colleague remains good and the morale from the job remains intact. Choosing the right words with seniors and boss will also be important. The job will generally go well if you take care of these small things. If you want to change the job, then the year will generally help. Although it is a good thing to follow the responsibilities, do not ignore your health for the praise of others. That is, work, fulfill responsibilities but also take care of your health and physical ability. So, remember that it would be right to take responsibilities according to your ability.

Financial aspect of Aquarius people in the year 2025

According to Aquarius Zodiac Sign 2025, this year can give average results in financial matters. If we talk from the point of view of earnings, then the second part of the year seems to be giving very good results from the point of view of earnings. If we look from the point of view of income, then there is a feeling of good results in the later months of the year. From the beginning of the year to the middle of May, the lord of your profit house will remain in the fourth house. Therefore, you can get average results in terms of earnings, but after the middle of May, the lord of the profit house will go to the fifth house and look at the profit house and will try to make you earn a lot of profit.

Therefore, you may get average results in financial matters, but after the month of May, you will have to make efforts for positive gains in the fifth house, the lord of the profit house. That is, from the income point of view, the first part of the year may be average, while the second part of the year may be very good. That is, the first third of the year may be normal in the income center, while the latter part of the year may be good. Whereas from the savings point of view, this year may remain weak to some extent. Although, there may be some weakness in terms of savings this year.

From the beginning of the month to the month of May, Rahu will have an effect on the money house. From the first to the month of May, Rahu will have an effect on the money house. At the same time, from the month of March onwards, Saturn will have an effect on the money house. While from March month onwards, Saturn will have an effect on the money house. Both these situations will not be said to be good in terms of saving money. Both these situations are not commendable in terms of investment.

In such a situation, we can say that it will be a bit difficult to save this year. It means that this year can be generally good from the point of view of earning, but weak from the point of view of saving. This means that in financial matters, this year can be normal from the point of view of earning, although it can be a little weak for saving. Therefore, this year you will get average results in financial matters. Therefore, this year you will get average results in financial matters.

Love Life of Aquarius people in the year 2025

This year, Aquarius people can have average or better than average results in love relationships. Good results are also possible in some cases. The transit of Mercury, the lord of the fifth house, will be in your favour most of the time. The transit of Venus, the planet responsible for love relationships, will also be favourable most of the year. This year, the effect of any negative planet is not directly falling on the fifth house. Some scholars believe in the fifth vision of Rahu, due to which there may be some ups and downs in relationships after May, but there will be no major problem. From mid-May onwards, Jupiter will transit in the fifth house which can provide good compatibility in love relationships.

The year 2025 can be generally favourable for love relationships but there can be some problems in between. Therefore, here the year has been described as average or better than average for love. Those whose conditions are favourable can get good results after the middle part of May but in general this year can be average or better than average for love relationships.

Marriage and Marital Life of Aquarius people in the year 2025

For Aquarius people, who are married or trying to get married, this year can generally give good results. While if we talk about the second half of the year, it is also expected to give good results, but we will not call the first part of the year unfavourable or bad. Some important things can happen in the first half regarding engagement or marriage, but after the month of May, the results can be more meaningful and excellent. This year can be considered good for marriage related matters, while it can look a little weak in marital life.

From the beginning of the year to the month of March, the seventh house of Saturn can create some problems in married life. From April to May, there can generally be an increase in meaningfulness, but later some confusion can be seen due to the influence of Rahu Ketu. Therefore, it will be important to take care of each other’s health and emotions. According to Aquarius Zodiac Sign 2025, this year is generally good for administrative matters related to marriage, but meaningful efforts will be required to maintain stability in marital life.

Family and Domestic Life of Aquarius people in the Year 2025

Aquarius, you will need to work very carefully in family matters this year. Due to the position of Rahu-Ketu from the beginning of the year to around the month of May, there may be some confusion among the family. Family members may doubt each other and may even say bad things to each other. Due to this, there may be a weakness in family relations. After the month of May, the effect of Rahu-Ketu will end, but the effect of Saturn will start increasing from March onwards. For this reason, you will need to work carefully in family relations throughout the year. You will also have to concentrate in domestic matters so that there is no uncontrolled situation. The thought will be on domestic life that your life will remain, but after March, it may now move a little due to the sight of Saturn.

Land, Property, Vehicle Happiness of Aquarius people in the year 2025

Aquarius people, this year is not a good time for land and property related matters. In this situation, it will be necessary to complete land and building related matters carefully. If you are buying any new land or plot, then it will be necessary to think about it thoroughly. It will be better to stay away from any dispute or suspicious deal.

According to Aquarius Zodiac Sign 2025, if you have land and you want to build a house, then plan well. Only then proceed. It may be better to start work from the beginning of the year to the middle of March. Later there may be some delay in the work or the matter may be postponed. In matters related to promises, Venus is in your favour, due to which your wishes can be fulfilled. Do not go beyond the budget for the purchase of a vehicle according to your capacity.

Remedies for Aquarius people in the year 2025

  • Adopt the rule of going to the temple barefoot from your house regularly for 43 days.
  • Wear silver around your neck.
  • Always keep some clothes on your body.

कुंभ राशिफल 2025 | Aquarius Zodiac Sign 2025

कुंभ राशिफल 2025 में जो कुछ भी चिंताएं उठ रही हैं, उनके उत्तर इस राशिफल में दिए जाएंगे। यह राशिफल आपको साल 2025 के सभी मुद्दों के बारे में बताएगा, जैसे करियर, शिक्षा, व्यापार, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य आदि। वैदिक ज्योतिष के आधार पर इस राशिफल में आपको निश्चित उपाय भी दिए जाएंगे। चलिए देखते हैं कुंभ राशि वालों के लिए 2025 का संक्षेप

साल 2025 में कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य

कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के पर्याप्त दृष्टिकोण से यह साल बेहतर है, हालांकि कभी-कभी यह थोड़ा कमजोर भी हो सकता है। अगले कुछ साल के मुकाबले जनवरी से मार्च तक का समय सबसे अच्छा है। इस समय शनि अपने पहले ही भाव में रहेगा, जिसका मतलब है कि कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी। दूसरे भाव में शनि की गोचर स्थिति अच्छी नहीं है। मई महीने के बाद, राहु आपके पेट और मानसिक समस्याओं का कारण बन सकता है। इसके बावजूद, देवगुरु बृहस्पति आपके पंचम भाव में गोचर करेगा, जो आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगा। इसी वर्ष, मई महीने के मध्य के बाद स्वास्थ्य समस्याएं कम हो जाएंगी या ठीक हो जाएंगी। इसलिए, यहाँ पर यह कह सकते हैं कि साल का दूसरा हिस्सा स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। बस, हर समय स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है।

साल 2025 में कुंभ राशि वालों की शिक्षा

कुंभ राशि वालों के लिए, शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2025 में औसत या उससे अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यह साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक उच्च शिक्षा का ग्रह बृहस्पति चतुर्थ भाव में होकर आपके दशम और द्वादश भाव को बारीकी से देखेगा। इस स्थिति में, व्यावसायिक शिक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी अपने जन्म स्थान से दूर जाकर पढ़ाई करते हैं या विदेश में पढ़ाई करते हैं, उन्हें भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। अन्य शोध करने वाले विद्यार्थी भी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार, मई महीने के बाद हर प्रकार के विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखे जाएंगे। चाहे वे प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले हों या फिर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले। सभी को उत्कृष्ट परिणाम मिलेंगे। विशेष रूप से कला और साहित्य से जुड़े विद्यार्थियों को और भी महत्वपूर्ण परिणाम मिल सकते हैं। अर्थात यदि इस साल आपका स्वास्थ्य बेहतर है तो आप शिक्षा क्षेत्र में अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं। वहीं, अगर स्वास्थ्य बीच-बीच में कमजोर रहता है तो आप औसत से अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

साल 2025 में कुंभ राशि वालों का व्यवसाय

कुंभ राशि वालों के लिए, इस साल व्यापार और व्यवसाय के दृष्टिकोण से आमतौर पर अच्छे या बेहतर परिणाम संभावित हैं। उनके लिए मेहनती और योजनाबद्ध तरीके से काम करने वाले व्यक्ति अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार, साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक दशम भाव पर शनि की दृष्टि से व्यापार व्यवसाय धीमा चल सकता है, लेकिन बाद में गति पकड़ेगी। विशेषकर विदेश से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए भले ही कुछ कठिनाइयां रहें, लेकिन काम चलता रहेगा। देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि मई महीने के मध्य भाग तक व्यापार को बढ़ाएगी और लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। मई महीने के बाद योजनाएं और प्रदर्शन में सुधार हो सकता है। बुध का गोचर आपका फ़ेवर कर रहा है, जबकि मंगल का गोचर आपके लिए एवरेज है। ऐसे मामलों में, व्यापार से जुड़े लोग अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं इस साल।

साल 2025 में कुंभ राशि वालों की नौकरी

कुंभ राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से साल 2025 औसत या थोड़े से बेहतर भी हो सकता है। इस साल छठे भाव पर लंबे समय तक कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होगा, इसलिए नौकरी आसानी से चलती रहेगी और आपको मेहनत अनुसार फल मिलेंगे। हालांकि, दूसरे भाव में साल की शुरुआत से मई महीने तक राहु का प्रभाव रहेगा, जबकि मार्च से आगे शनि का प्रभाव होगा।

कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार, सभी चीजें चलेंगी, लेकिन थोड़ा संशय भी है, लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं आनी चाहिए। इस साल, आपको अपनी बातचीत में थोड़ी और मेहनत और संशोधन की आवश्यकता है, ताकि सहकर्मी के साथ संबंध अच्छे रहें और नौकरी से मनोबल बना रहे। वरिष्ठ और बॉस के साथ सही शब्दों का चुनाव भी महत्वपूर्ण होगा। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने पर जॉब आमतौर पर अच्छी तरह से चलेगा। यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, तो सामान्य रूप से साल में सहायता मिलेगी। हालांकि, जिम्मेदारियों का पालन करना अच्छी बात है, लेकिन दूसरों की प्रशंसा के लिए अपने स्वास्थ्य को नजरांदाज न करें। अर्थात, काम करें, जिम्मेदारियों का निर्वाह करें लेकिन अपने स्वास्थ्य और शारीरिक क्षमता का भी ध्यान दें। तो, याद रखें कि अपनी क्षमता के हिसाब से जिम्मेदारियों को उठाना ही सही होगा।

साल 2025 में कुंभ राशि वालों का वित्तीय पहलू

कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार, आर्थिक मामले में यह साल औसत परिणाम दे सकता है। यदि हम कमाई के दृष्टिकोण से बात करें तो साल का दूसरा हिस्सा कमाई के दृष्टिकोण से काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। यदि हम आमदनी की दृष्टि से देखें तो साल के बाद ही महीने में अच्छे परिणामों की प्रतीत है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक आपके लाभ भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में रहेगा। अतः कमाई के मामले में आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं।

लेकिन मई महीने के मध्य भाग के बाद लाभ भाव का स्वामी पंचम भाव में जाकर लाभ भाव को देखेगा और आपको अच्छा खासा लाभ करवाने का प्रयत्न करेगा। इसलिए, आपको आर्थिक मामले में औसत परिणाम मिल सकते हैं, लेकिन मई महीने के बाद आपको लाभ भाव के स्वामी पंचम भाव में सकारात्मक लाभ के लिए प्रयास करना होगा। यानी कि आमदनी के दृष्टिकोण से साल का पहला हिस्सा एवरेज तो वहीं साल का दूसरा हिस्सा बहुत अच्छा रह सकता है। अर्थात, आमदनी केन्द्र में साल का पहला तिहाई भाग सामान्य हो सकता है, जबकि साल के बाद के भाग में अच्छा रह सकता है। जबकि बचत के दृष्टिकोण से यह साल कुछ हद तक कमजोर रह सकता है।

हालांकि, इस साल बचत के मामले में कुछ हद तक कमजोरी हो सकती है। महीने की शुरुआत से लेकर मई के महीने तक धन भाव पर राहु का प्रभाव रहेगा। पहले से मई महीने तक धन भाव पर राहु का असर बना रहेगा। वहीं मार्च के महीने से लेकर आगे के समय में धन भाव पर शनि का प्रभाव रहेगा। जबकि मार्च महीने से आगे धन भाव पर शनि का असर रहेगा। ये दोनों ही स्थितियां धन के बचत के मामले में अच्छी नहीं कही गई जाएंगी। ये दोनों स्थितियाँ निवेश मामले में प्रशंसनीय नहीं हैं।

ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस वर्ष बचत करना थोड़ा सा कठिन रहेगा। कहने का तात्पर्य यह है कि यह साल कमाई के दृष्टिकोण से सामान्य तौर पर अच्छा तो वहीं बचत के दृष्टिकोण से कमजोर रह सकता है। इसका मतलब है कि वित्तीय मामले में यह साल आमदनी के दृष्टिकोण से सामान्य हो सकता है, हालांकि बचत के लिए थोड़ा कमजोर हो सकता है। इसलिए आर्थिक मामले में इस साल आपको एवरेज परिणाम ही प्राप्त होंगे। इसलिए, इस वर्ष आर्थिक मामलों में आपको औसत परिणाम मिलेंगे।

साल 2025 में कुंभ राशि वालों की लव लाइफ़

कुंभ राशि वालों के लिए इस साल प्रेम संबंधों में औसत या औसत से बेहतर परिणाम हो सकते हैं। कुछ मामलों में भी अच्छे परिणाम संभावित हैं। पंचम भाव के स्वामी बुध का गोचर आपके पक्ष में अधिकांश समय रहेगा। प्रेम संबंधों के कारक ग्रह शुक्र का गोचर भी साल के अधिकांश समय अनुकूल होगा। इस वर्ष किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव पंचम भाव पर प्रत्यक्ष रूप से नहीं पड़ रहा है। कुछ विद्वान राहु की पंचम दृष्टि को मानते हैं, जिसके चलते मई के बाद रिश्तों में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव आ सकता है लेकिन कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। मई महीने के मध्य के बाद से आगे, पंचम भाव पर बृहस्पति का गोचर रहेगा जो प्रेम संबंधों में अच्छी खासी अनुकूलता प्रदान कर सकता है।

कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार, प्रेम संबंधों के लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकता है लेकिन बीच-बीच में कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं। इसलिए यहाँ प्रेम के लिए साल को औसत या औसत से बेहतर का वर्णन किया गया है। जिन लोगों की दशाएं अनुकूल होंगी, उन्हें मई महीने के मध्य भाग के बाद अच्छे परिणाम मिल सकते हैं लेकिन सामान्य तौर पर यह साल प्रेम संबंधों के लिए औसत या औसत से बेहतर हो सकता है।

साल 2025 में कुंभ राशि वालों का विवाह व वैवाहिक जीवन

कुंभ राशि वालों के लिए, जिन्होंने विवाह किया है या विवाह की कोशिश कर रहे हैं, इस साल में सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। जबकि यदि हम साल के दूसरे हिस्से की चर्चा करें, तो वह भी अच्छे परिणाम देने की उम्मीद कर रहा है, लेकिन साल के पहले हिस्से को भी हम प्रतिकूल या खराब नहीं कहेंगे। सगाई या विवाह के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें पहले हिस्से में हो सकती हैं, लेकिन मई महीने के बाद परिणाम अधिक सार्थक और उत्तम हो सकते हैं। इस साल को विवाह संबंधित मामलों के लिए अच्छा माना जा सकता है जबकि वैवाहिक जीवन में यह थोड़ा कमजोर दिख सकता है।

साल की शुरुआत से मार्च के महीने तक, शनि का सप्तम भाव वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। अप्रैल से मई के महीने तक आमतौर पर सार्थकता में वृद्धि हो सकती है, लेकिन बाद में राहु केतु के प्रभाव से कुछ असमंजस देखने को मिल सकता है। इसलिए, एक दूसरे का स्वास्थ्य और भावनाओं का ध्यान रखना जरुरी होगा। कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार, विवाह से संबंधित प्रशासनिक मामलों के लिए यह साल सामान्य रूप से अच्छा है लेकिन वैवाहिक जीवन में स्थिरता बनाए रखने के लिए सार्थक प्रयास की आवश्यकता होगी।

साल 2025 में कुंभ राशि वालों पारिवारिक व गृहस्थ जीवन

कुंभ राशि वालों, पारिवारिक मामलों में इस साल आपको बहुत सावधानी से काम करने की आवश्यकता होगी। साल की शुरुआत से लगभग मई महीने तक राहु-केतु की स्थिति के चलते परिवार के बीच में कुछ उलझनें हो सकती हैं। परिवार के सदस्य आपस में संदेह कर सकते हैं और आपस में बुरा-भला भी कह सकते हैं। इस कारण से पारिवारिक संबंधों में कमजोरी हो सकती है। मई महीने के बाद से राहु-केतु का प्रभाव समाप्त हो जाएगा, लेकिन मार्च के बाद से ही शनि का प्रभाव बढ़ने लगेगा। इसी वजह से पूरे वर्ष में आपको परिवारिक संबंधों में सावधानी से काम करने की आवश्यकता होगी। गृहस्थ संबंधी मामलों में भी आपको एकाग्रता बरतनी होगी जिससे कि कोई भी अनियंत्रित स्थिति न हो। विचार गृहस्थ जीवन पर होगा कि आपकी जिंदगी बनी तो रहेगी, लेकिन मार्च के बाद से शनि की दृष्टि के कारण अब थोड़ी हट सकती है।

साल 2025 में कुंभ राशि वालों को जमीन, संपत्ति, वाहन का सुख

कुंभ राशि वालों, इस साल भूमि और भवन संबंधित मामलों के लिए यह अच्छा समय नहीं है। इस स्थिति में भूमि और भवन संबंधित मामलों को सावधानी से संपन्न करना आवश्यक होगा। यदि कोई नई जमीन या प्लॉट खरीद रहे हैं तो उसकी पूर्ण सोच-समझ करना आवश्यक होगा। कोई भी विवाद या संदिग्ध सौदे से दूर रहना बेहतर होगा।

कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार, यदि आपके पास जमीन है और आप घर बनाना चाहते हैं तो अच्छे से प्लानिंग करें। उसके बाद ही आगे बढ़ें। साल की शुरुआत से मार्च के बीच में काम शुरू करना बेहतर हो सकता है। बाद में काम में कुछ देरी हो सकती है या मामला टल सकता है। वचन संबंधित मामलों में, शुक्र आपके पक्ष में है जिससे आपकी कामनाएं पूरी हो सकती हैं। अपनी क्षमता के अनुरूप वाहन की खरीदारी के लिए बजट में ना जाएं।

साल 2025 में कुंभ राशि वालों के लिए उपाय

  • 43 दिनों तक नियमित रूप से अपने घर से नंगे पांव ही मंदिर जाने का नियम अपनाएं।
  • गले में चांदी धारण करें।
  • शरीर पर हमेशा कोई न कोई कपड़ा पहन कर रखें।

Leave a Reply