Gemini Zodiac Sign 2025 | मिथुन राशिफल 2025
Do you want to know how the year 2025 will be for you? Will you get success in career and business? How will love and married life be? Gemini people will get answers to all these questions in Gemini Zodiac Sign 2025 (मिथुन राशिफल 2025), so read Gemini Zodiac Sign 2025 now to know your future.
Health of Gemini people in the year 2025
According to Gemini Zodiac Sign 2025, from the health point of view, the year 2025 can be comparatively much better. Compared to the previous, the transit of planets is quite good this year. The transit of Jupiter is a little weak at the beginning of the year. If there is already any problem, then it is necessary to deal with it carefully related to stomach and genitals. The problems occurring after May will also gradually get cured. Still, it is necessary to follow a balanced routine. The transit of Saturn will also give normal results, but after March, if there is any discomfort in the chest, then it may increase. Everything will not be fine this year, but the previous problems will reduce and new problems will not come. For this reason, we are calling this year comparatively better from the health point of view.
Education of Gemini people in the year 2025
For Gemini people, the year 2025 can bring very good results in terms of education. From the beginning of the year till the month of May, Jupiter, the significator of higher education, will be influential in your twelfth house, which can help students studying abroad. Moreover, other students will need to work harder. On the other hand, after May, Jupiter will reach your first house. According to Gemini Zodiac Sign 2025, according to the rules of transit, the transit of Jupiter is not considered good in the first house, but Jupiter gives good results to respectful students. Thus, if you pay attention to your subject, Jupiter will help you by strengthening your intellect and giving good results. This year, you can get good results in the field of education.
Business of Gemini people in the Year 2025
Gemini, the year 2025 can give you better than average results in matters related to business. From the beginning of the year to mid-May, people doing business away from their birthplace or people doing work related to foreign countries will be able to get good results. On the other hand, the time after mid-May seems to give good results to people doing all types of business. In case of working with a good plan, you will generally keep getting good results. The transit of Mercury is also becoming your favourite for most of the year.
According to Gemini Zodiac Sign 2025, the transit of Saturn after March is indicating more hard work. This year the hard work may be comparatively more, but you will get the results of your hard work. Even if any work takes comparatively more time, there are good chances of the work being successful. Thus, we can say that in matters related to business, the year 2025 is likely to give generally good results.
Jobs of Gemini people in the year 2025
According to Gemini Zodiac Sign 2025, you may get good results related to job in the year 2025. Moreover, Jupiter will look at your Karma place carefully from the beginning till May, this will not cause any major problem. Still, there may be some dissatisfaction regarding responsibility and performance. After May, you will be able to perform your responsibilities better and get better results. 2025 will be considered a favourable year to change jobs. It should be noted that the transit of Saturn after March can make you work harder in your Karma place. If you change jobs after March, then your boss or senior may be a little rude constitutional. You need to keep in mind that before changing jobs, listen to your heart and mind for all aspects and make appropriate changes.
Financial aspects of Gemini people in the year 2025
Gemini, the year 2025 may give you mixed results for your financial aspect. This year will not give any major worries in financial matters, but still you may not be happy with your success. The hard work you are doing may not give the desired results. That is why you may feel dissatisfied with success. From the beginning of the year to mid-May, Jupiter, the significator of wealth, will be in your twelfth house, which may increase expenses. After May, Jupiter’s transit will be slightly better and your expenses will come under control. In this way, you can improve financial matters in the year 2025.
Love life of Gemini people in the year 2025
For Gemini natives, 2025 has very good prospects for success in love relationships. This year there will be no bad effect of any negative planet on your fifth house and Venus will also be favourable. There is a high possibility of happiness in love relationships. After the month of May, love relationships can improve due to the transit of Jupiter. Although the transit of Jupiter will not help between the beginning of the year and the month of May, but later it will help in improving your love relationships. Jupiter will strengthen the chances of meeting new youth, especially lovers. Jupiter is a supporter of love and those who have the desire to get married, their wishes can be fulfilled.
Marriage and Marital Life of Gemini people in the year 2025
This year can prove to be very helpful for Gemini people who have reached the marriageable age and who are trying to get married. Especially, after the month of May, the transit of Devguru Jupiter will go to your first house and affect the seventh house. Where the sign of Jupiter is, the chances of marriage can be strong. Those people who will get married this year, their partner will be very capable and intelligent. They may have good knowledge of a particular field. The transit of Saturn can also be helpful in getting married, but the transit of Saturn can also give weak results in married life. After March, the tenth aspect of Saturn will be on your seventh house.
According to Gemini Zodiac Sign 2025, after the month of May, the influence of Jupiter will start on your seventh house, which will help in reducing difficulties. Problems can come and go, so you should keep in mind that problems should not arise. In this way, we can say that this year can be positive in terms of marriage and can also give minimum or more than minimum results in married life.
Family and Domestic life of Gemini people in the year 2025
Gemini people, the year 2025 seems to give you comparatively better results in family matters as well. Jupiter, the planet of family relations, will be in a weak position from the beginning of the year to the middle of May. Therefore, efforts will have to be made to ensure that family problems do not arise afresh during this period. At the same time, no new problems will arise after the middle of May. Such Yogas are being formed. Along with this, old problems will also start getting resolved gradually. If we talk about domestic matters, then this year can give mixed results.
On one hand, after May this year, the effect of Rahu Ketu is going away from the fourth house, while the effect of Saturn will start after March. In such a situation, some problems related to domestic life can be seen in between. Although Jupiter will keep giving you some support from time to time from the beginning of the year to mid-May, but despite all this, any kind of negligence in domestic matters will not be appropriate this year. In short, this year is comparatively better from the family point of view, while it can give mixed results in domestic matters.
Land, property, vehicle happiness of Gemini people in the year 2025
For Gemini people, the year may be average or a little weak in matters related to land and property. Especially from the beginning of the year till the month of May, the influence of Rahu Ketu will remain on the fourth house. This means that one will have to avoid buying disputed land, which will be a wise thing to do. Similarly, it will not be appropriate to buy a disputed house or flat, even if it is available at a low price. It will not be appropriate to be greedy in the matter of investing money. Even after May, Saturn’s sight will remain on the fourth house, but Saturn can give good results only in honest deals. The year can also give mixed results in buying a vehicle. Buying a new vehicle will be a wise thing. Before buying an old vehicle, make sure to check its condition.
Remedies for Gemini people in the year 2025
- Wear silver jewellery on the body.
- Visit the temple regularly.
- Serve sages, saints and gurus, as well as offer water to the Peepal tree.
मिथुन राशिफल 2025 | Gemini Zodiac Sign 2025
क्या आपको जानना है कि वर्ष 2025 आपके लिए कैसा रहेगा? क्या आपको करियर और व्यापार में सफलता मिलेगी? प्रेम और वैवाहिक जीवन कैसा होगा? इन सभी सवालों के जवाब मिथुन राशि वालों को मिलेगा मिथुन राशिफल 2025 में, इसलिए अपना भविष्य जानने के लिए अभी मिथुन राशिफल 2025 पढ़ें।
साल 2025 में मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मिथुन राशिफल 2025 के अनुसार, साल 2025 तुलनात्मक रूप से काफी बेहतर रह सकता है। पिछली तुलना में, इस साल ग्रहों के गोचर काफी अच्छे हैं। बृहस्पति का गोचर साल की शुरुआत में थोड़ा कमजोर है। अगर पहले से कोई समस्या है तो पेट और जननांगों से संबंधित उसे सावधानी से निर्वाह करना जरूरी है। मई के बाद होने वाली समस्याएं भी धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगी। तो भी, संतुलित दिनचर्या मानना आवश्यक है। शनि का गोचर भी सामान्य तौर पर परिणाम देगा, लेकिन मार्च के बाद यदि सीने में कोई तकलीफ है तो वो बढ़ सकती है। सब कुछ ठीक नहीं रहेगा इस साल, लेकिन पहले की समस्याएं कम होंगी और नई समस्याएं नहीं आएगी। इसी कारण से, हम यह साल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से तुलनात्मक रूप से बेहतर कह रहे हैं।
साल 2025 में मिथुन राशि वालों की शिक्षा
मिथुन राशि के लोगों के लिए, शिक्षा के संबंध में साल 2025 काफी अच्छे परिणाम ला सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक, आपके द्वादश भाव में उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति ग्रह प्रभावशाली रहेगा, जो विदेश जाकर पढ़ने वाले छात्रों की सहायता कर सकता है। हालांकि, अन्य छात्रों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। वहीं, मई के बाद, बृहस्पति आपके पहले भाव में पहुँच जाएंगे। मिथुन राशिफल 2025 के अनुसार, गोचर शास्त्र के नियमों के अनुसार, बृहस्पति के गोचर को पहले भाव में अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन बृहस्पति आदर करने वाले छात्रों को अच्छे परिणाम देते हैं। इस प्रकार, अगर आप अपने विषय पर ध्यान देंगे, तो बृहस्पति आपकी बुद्धि को मजबूत करके और अच्छे परिणाम देने की स्थिति में आपकी मदद करेगा। इस वर्ष, शिक्षा के क्षेत्र में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
साल 2025 में मिथुन राशि वालों का व्यापार
मिथुन राशि वालों, व्यापार व्यवसाय से जुड़े मामलों में भी साल 2025 आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक अपने जन्म स्थान से दूर रहकर व्यापार व्यवसाय करने वाले लोग या विदेश से संबंधित काम करने वाले लोग; अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं मई मध्य के बाद का समय सभी प्रकार के व्यापार व्यवसाय करने वाले लोगों को अच्छे परिणाम देने का प्रतीत हो रहा है। अच्छी योजना बनाकर काम करने की स्थिति में सामान्यत: आपको अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। बुध का गोचर भी साल के अधिकांश समय आपका पसंदीदा बन रहा है।
मिथुन राशिफल 2025 के अनुसार, मार्च के बाद शनि का गोचर अधिक मेहनत करने का संकेत दे रहा है। इस साल मेहनत तुलनात्मक रूप से अधिक हो सकती है, लेकिन मेहनत के परिणाम आपको मिलेंगे। कोई काम तुलनात्मक रूप से अधिक समय लेने पर भी काम के सफल होने की अच्छी संभावनाएं हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि व्यापार व्यवसाय से जुड़े मामलों में साल 2025 में सामान्यत: अच्छे परिणाम देने की संभावना है।
साल 2025 में मिथुन राशि वालों की नौकरी
मिथुन राशिफल 2025 के अनुसार, साल 2025 में नौकरी से संबंधित अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, शुरुआत से मई तक बृहस्पति आपके कर्म स्थान को ध्यान से देखेंगे, इससे कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। फिर भी, कुछ असंतोष की स्थिति हो सकती है जिम्मेदारी और प्रदर्शन के संबंध में। मई के बाद, आप अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सकेंगे और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 2025 को नौकरी में परिवर्तन करने के लिए एक अनुकूल साल माना जाएगा। हालांकि, ध्यान देना चाहिए कि मार्च के बाद शनि का गोचर आपके कर्म स्थान पर अधिक मेहनत करवा सकता है। अगर आप मार्च के बाद नौकरी बदलते हैं, तो आपका बॉस या सीनियर थोड़े से बेरुखे सवैधानिक हो सकते हैं। आपको यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि नौकरी बदलने से पहले तमाम पहलुओं की खातिर अपने दिल और दिमाग की सुनें तथा उचित परिवर्तन करें।
साल 2025 में मिथुन राशि वालों का वित्तीय पहलु
मिथुन राशि वालों, साल 2025 आपकी आर्थिक पक्ष के लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता हैं। यह साल आर्थिक मामले में कोई बड़ी चिंता नहीं देगा, लेकिन फिर भी आप अपनी सफलता पर ख़ुश नहीं हो सकते। जितनी मेहनत आप कर रहे हैं, उससे वैसे ही परिणाम नहीं मिल सकते हैं। इसलिए आपको सफलता पर असंतुष्टि महसूस हो सकती है। साल की शुरुआत से लेकर मई के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति आपके द्वादश भाव में होंगे जो खर्चों को बढ़ा सकते हैं। मई के बाद बृहस्पति का गोचर थोड़े बेहतर होगा और आपके खर्चों पर नियंत्रण आ जाएगा। इस तरह साल 2025 में आप आर्थिक मामले में सुधार कर सकते हैं।
साल 2025 में मिथुन राशि वालों की लव लाइफ़
मिथुन राशि के जातकों के लिए, 2025 की बहुत अच्छी संभावनाएं हैं प्रेम संबंधों में सफलता के लिए। इस साल आपके पंचम भाव पर किसी भी नकारात्मक ग्रह का कोई बुरा प्रभाव नहीं होगा और शुक्र भी अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधों में आनंद की संभावना बहुत अधिक है। बृहस्पति के गोचर से मई महीने के बाद, प्रेम संबंध में सुधार हो सकता है। हालांकि बृहस्पति का गोचर साल की शुरुआत से मई महीने के बीच कोई मदद नहीं करेगा, लेकिन बाद में आपके प्रेम संबंधों को बेहतर बनाने में मदद करेगा। नए युवा, विशेषकर प्रेमी और प्रेमिका को मिलने के योग मजबूत करने में बृहस्पति के साथ होगा। बृहस्पति प्रेम के समर्थक हैं और जिनकी विवाह की इच्छाएं हैं, उनकी कामनाएं पूरी हो सकती हैं।
साल 2025 में मिथुन राशि वालों का विवाह व वैवाहिक जीवन
मिथुन राशि वालों के लिए यह साल बहुत मददगार साबित हो सकता है जिनकी उम्र विवाह की हो चुकी है और जो विवाह की कोशिश में हैं। खासकर, मई महीने के बाद देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके प्रथम भाव में देशान्तर जाकर सप्तम भाव पर प्रभाव डालेगा। जहां बृहस्पति की राशि है, वहाँ विवाह के योग मजबूत हो सकते हैं। इस साल के जो लोग शादी करेंगे, उनका साथी बहुत योग्य और बुद्धिमान होगा। उन्हें किसी विशेष क्षेत्र का अच्छा ज्ञान हो सकता है। शनि ग्रह का गोचर भी शादी करवाने में मददगार हो सकता है, लेकिन वैवाहिक जीवन में शनि का गोचर कमजोर परिणाम भी दे सकता है। मार्च के बाद शनि की दशम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर रहेगी।
मिथुन राशिफल 2025 के अनुसार, मई महीने के बाद से बृहस्पति का प्रभाव आपके सप्तम भाव पर शुरू होगा, जो कठिनाइयों को कम करने में मदद करेगा। परेशानियां आ सकती हैं और जा सकती हैं, इसलिए आपको ध्यान में रखना चाहिए कि परेशानियां होने ही न पाएं। इस तरह, हम कह सकते हैं कि विवाह के मामले में यह साल सकारात्मक हो सकता है और वैवाहिक जीवन में न्यूनतम या न्यूनतम से ज्यादा परिणाम भी दे सकता है।
साल 2025 में मिथुन राशि वालों पारिवारिक व गृहस्थ जीवन
मिथुन राशि वालों, परिवारिक मामले में भी साल 2025 आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। परिवारिक संबंधों का कारक ग्रह बृहस्पति साल की शुरुआत से मई महीने के मध्य तक कमजोर स्थिति में रहेगा। अतः इस बीच में पारिवारिक समस्याएं नए सिरे से उत्पन्न न होने पाए इस बात की कोशिश करनी होगी। वहीं मई महीने के मध्य के बाद नए सिरे से कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। ऐसे योग बन रहे हैं। साथ-साथ पुरानी समस्याएं भी धीरे-धीरे करके ठीक होने लग जाएंगी। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाय तो इस मामले में साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है।
एक ओर जहां इस साल मई महीने के बाद राहु केतु का प्रभाव चतुर्थ भाव से दूर हो रहा है तो वहीं मार्च के बाद शनि का प्रभाव शुरू हो जाएगा। ऐसी स्थिति में गृहस्थ जीवन से संबंधित कुछ परेशानियां बीच-बीच में देखने को मिल सकती हैं। हालांकि साल की शुरुआत से लेकर मई मध्य तक बृहस्पति बीच-बीच में आपको कुछ सपोर्ट देता रहेगा लेकिन इन सबके बावजूद भी गृहस्थ मामले में इस वर्ष किसी भी तरीके के लापरवाही उचित नहीं रहेगी। सारांश यह है कि पारिवारिक दृष्टिकोण से यह साल तुलनात्मक रूप से बेहतर तो वहीं गृहस्थ संबंधी मामले में मिले-जुले परिणाम दे सकता है।
साल 2025 में मिथुन राशि वालों के जमीन, संपत्ति, वाहन का सुख
मिथुन राशि वालों, भूमि और भवन से संबंधित मामले में साल एवरेज या थोड़ा और कमजोर भी हो सकता है। विशेषकर साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु केतु का प्रभाव चतुर्थ भाव पर रहेगा। इसका मतलब है कि विवादित भूमि की खरीदारी से बचना होगा जो एक समझदारी का काम होगा। इसी तरह विवादित घर या फ्लैट की खरीदारी करना उचित नहीं होगा, भले ही कम दाम पर मिल जाए। धन लगाने के मामले में लालच आकर उचित नहीं होगा। हालांकि, मई के बाद भी शनि की दृष्टि चतुर्थ भाव पर रहेगी लेकिन शनि अच्छे परिणाम सिर्फ ईमानदारी सौदे में ही दिला सकती है। वाहन खरीदने में भी साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। नया वाहन खरीदना समझदारी का काम होगा। पुराने वाहन की खरीदारी करने से पहले उसकी हालत की जांच अवश्य करना।
साल 2025 में मिथुन राशि वालों के लिए उपाय
- शरीर के ऊपर चांदी का आभूषण पहनें।
- नियमित रूप से मंदिर जाएं।
- साधु, संत और गुरुजनों की सेवा करें, साथ ही साथ पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं।