Industrial Vastu | औद्योगिक वास्तु
Industrial Vastu (औद्योगिक वास्तु): According to Industrial Vastu the Industrial Revolution has rejuvenated the whole world. Nowadays, all the work in factories is being done smoothly by machines. At present, the computer and telecommunication revolution have made the whole world a cyber city through internet. By which you can contact anyone from anywhere with mobile, telephone etc. in a few moments.
Our country has also achieved pioneering position in the field of computer with satisfactory progress in the direction of industrialization. Nowadays, places are set for industrial areas in the outskirts of the cities; they are allocated for making plots on the basis of availability.
Plot selection from Industrial Vastu:
According to Industrial Vastu if there is facility of plot selection, then it should be located in the north, east or southeast direction of that area. If such a plot is not available, then the land situated in the north or south direction can be purchased, but the plot situated in the west direction is bad.
Campus selection from Industrial Vastu:
According to Industrial Vastu after purchasing an industrial plot, four walls are first constructed. In the four-direction south-west should be high and north-east direction should be made relatively lower. Industrial Vastu rules the thickness of the wall should be kept low in the southwest and in the north east direction.
Road near campus according Industrial Vastu:
The main production complex is the most important place of the industrial unit. If there is a road in the north, east or south direction of the plot then the production premises can be made in the shape of the English word U in the west direction. It is auspicious to keep the entrance in the east or north direction. Number of doors should be even in number.
Premises Windows According Industrial Vastu:
Arrangement of windows in the production premises should be such that the transmission of light and air can be done smoothly. Rules for Industrial Vastu, the number of windows in the south direction should be higher than the other directions. The roof top of the premises should be kept inclined towards as far as possible before or north. If this is not possible, then the construction of sloping campuses on both sides is appropriate. According to Industrial Vastu if the main entrance is required to be in the south direction, then the effect of the southern gate can be reduced by placing small doors in the east or north direction.
Raw Material According to Industrial Vastu:
According to Industrial Vastu, the raw material in the industrial plot should be entered from the direction located in the southeast directions. This raw material can be stored anywhere in southeast, southwest or west direction. According to Industrial Vastu the task of making raw materials worth sales should be in the west direction. That is, the west direction has been considered auspicious for the establishment of machines or plants. The finished product should be stored in the northwest angles, the owner of the north western direction is “Vasudev”, and therefore the objects placed in this place do not last much longer.
Manufacturing According to Industrial Vastu:
According Industrial Vastu rules it is necessary for the producer that the finished goods should be sent for sale soon, so it is advisable to put the finished product in the storage room located in the northwest corner. The exhaust of this finished material is auspicious from the gate located at the north end. The above arrangement in the eastward plot is possible with the main production complex of U shape. According to Industrial Vastu if the land is west facing, raw material can be stocked at some place in the south or east.
For this Industrial Vastu must have a separate campus in the north western direction. In the north-directional complex, the hypothesis should be done in such a way that in front of the main premises there is storage of raw materials in the south and west. After this, passing through the production process in West direction, came to Northwest direction so that storable products can be stored in north western directions.
Industrial Vastu of Administrative Complex:
Whatever the main gate of the plot should be in any direction, the administrative building should be made to the north, east or south face. If the height of the above premises is in the east, then there should be fewer than the production premises, if the administrative building is situated in the southwest angle, its height can be kept more than the production complex. Making a direct or U shape in the administrative premises square area is considered to be the best.
The seat of directors is important in the administrative building. The director of the industry is the most important person. The product and the employee can be affected by one of their decisions. According to Industrial Vastu it is necessary that directors or administrators have proper arrangement and placement.
Room For Directors As Per Industrial Vastu:
According to Industrial Vastu the room should always be in southwest direction for directors. If this is not possible, then the rooms can be built in any part of the northeast. The director room should never be made in the northwest or the southeast angle. The decisions of the directors are not frozen in making in the northwest angles. They themselves are forced to change their decisions. Thereby the credibility of the directors decreases. According to Industrial Vastu if the director sits in the North West direction, the anger of the director increases and becomes excited on small things. No person is in a position to make the right decision in the charge.
Keep in mind that the director’s room should not be below the level of other rooms, the director’s chair should be bigger and comfortable than other chairs. The number of chairs in the room must be even. All required files and telephone etc. should be on the right side.
The Debate Room According To Industrial Vastu:
Nowadays, the debate room is a necessary room in industrial and commercial complexes. In the negotiation, the director of the industry has been negotiating from time to time with its officers, employees, labour organizations, distributors, and suppliers of raw materials. From time to time negotiations do not cause any ideological differences in all parties, but also mutual trust increases. The size of the debate room should be square. According to Industrial Vastu the room should be long on the north-south direction, it is auspicious to make north or west of the negotiator area.
Machines According To Industrial Vastu:
Heavy machines and which occupy more space, such machines should be set in south, southwest or west direction, and in many factories the construction process is continuous. That is, after working on a machine, the product is sent to the next machine. Therefore, such a process should be designed in such a way that heavy equipment or machines can be installed in southwest angle or around it. Light machines can also be installed in the north east or southeast direction.
Industrial tank according to Industrial Vastu:
It is auspicious to make a water tank in the industrial complex in south southwest or west direction. But it should not be on the line connecting southwest and north direction. According to Industrial Vastu keep in mind that the water tank should not cause any degradation of water, otherwise the owner may have a financial loss.
Use of Boiler According To Industrial Vastu:
According to Industrial Vastu electricity production and other activities require steam. Boiler is a type of furnace, by which burning of coal is steam from the evaporation of the water. Boilers are mainly fire. But by putting pipeline in its walls, it flows water in it. This water gets converted into steam from the excessive heat of coal.
Boiler is installed separately from the main compound in terms of safety. It is auspicious to be installed in the southeast direction of the premises.
According to Industrial Vastu Use of Transformer:
Industrial Vastu rules transformer is an electrical appliance that is essential in almost all industries. By this device the high level voltage is converted to low voltage or vice versa. As the incoming electric current voltage is usually 11,000 kilovolt, transformer transforms it into 440 volts, making it suitable for all motors, devices, because most electrical devices work on 440 volts or 240.
During this work, heat is generated. This heat is controlled by transforming a particular type of mineral oil into the transformer. Industrial Vastu rules transformer is a heavy device. So it is auspicious to set it up in the southern region. If the two transformers are to be set together then making a wall of one feet thickness between the areas for the security point of view.
Industrial Vastu Tips For Organisations:
- According to Industrial Vastu, the raw material should be kept in the south-west direction and the finished goods in the north-east direction.
- According to Industrial Vastu heavy machinery should be set in south-west direction.
- Rules of Industrial Vastu security office should be kept in north-west direction of main road in north direction according to Vastu rules.
- According to Industrial Vastu keep the north east part below the southwest part in the industrial establishment.
- According to Industrial Vastu the administrative office in the industrial establishment should be kept in the north east and in the North West.
- Industrial Vastu rules power house-generator in the industrial establishment, fire related work should be placed in southeast or south or east direction.
- According to Industrial Vastu, all arrangements of water should be done in the north, in the industrial establishment, in the boring north corner of tube well.
- According to Industrial Vastu overhead water tank should be placed in northwestern direction in industrial Vastu.
- Industrial Vastu rules the factory’s store should be made in the southwest direction.
- According to Industrial Vastu residential arrangements should be made in north-west direction for employees to stay.
Industrial Vastu | औद्योगिक वास्तु
औद्योगिक वास्तु (Industrial Vastu): औद्योगिक क्रान्ति ने सारे विश्व का कायाकल्प कर दिया है। आजकल कारखानों में सारे कार्य मशीनों द्वारा सुचारू रूप से किये जा रहे है। वर्तमान में कंप्यूटर एवं दूर संचार क्रान्ति ने तो इन्टरनेट के माध्यम से सारे विश्व को एक साइबर शहर बना दिया है। जिससे आप किसी भी व्यक्ति से कहीं से भी मोबाइल, टेलीफोन इत्यादि के माध्यम से कुछ ही क्षणों में सम्पर्क साध सकते है।
हमारे देश ने भी औद्योगिकरण की दिशा में संतोषजनक प्रगति के साथ कंप्यूटर के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। आजकल शहरों के बाहरी क्षेत्रों में औद्योगिक क्षेत्रों के लिए स्थान निर्धारित कर दिया जाता है, उनमें उपलब्धता के आधार पर रुपरेखा बनाकर भूखण्डों का आबंटन किया जाता है।
औद्योगिक वास्तु से भूखण्ड चयन:
यदि भूखण्ड चयन की सुविधा हो, तो उस क्षेत्र के ईशान, पूर्व या आग्नेय कोण में स्थित होना चाहिए। यदि ऐसे भूखण्ड उपलब्ध नहीं हो, तो उत्तर या दक्षिण दिशा में स्थित भूखण्ड क्रय कर सकते है, पर पश्चिम दिशा में स्थित भूखण्ड ख़राब होता है।
औद्योगिक वास्तु से परिसर चयन:
किसी औद्योगिक भूखण्ड खरीदने के बाद चार दिवारी का निर्माण सर्वप्रथम किया जाता है। चार दिवारी दक्षिण पश्चिम में ऊँची एवं उत्तर पूर्व दिशा में अपेक्षाकृत कम ऊँची बनानी चाहिए। दिवार की मोटाई दक्षिण पश्चिम में अधिक एवं उत्तर पूर्व दिशा में कम रखनी चाहिए।
औद्योगिक वास्तु अनुसार परिसर के पास सड़क:
औद्योगिक वास्तु (Industrial Vastu) के अनुसार मुख्य उत्पादन परिसर औद्योगिक इकाई का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। यदि भूखण्ड के उत्तर, पूर्व या दक्षिण दिशा में सडक हो तो उत्पादन परिसर पश्चिम दिशा में अंग्रेजी के शब्द यू (U) के आकार का बनाया जा सकता है। प्रवेश द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में रखना शुभ होता है। द्वारों की संख्या सम होनी चाहिए।
औद्योगिक वास्तु अनुसार परिसर की खिडकियां:
उत्पादन परिसर में खिडकियों की व्यवस्था इस प्रकार हो कि प्रकाश एवं वायु का संचारण सुचारू रूप से हो सके। इसके लिए दक्षिण दिशा में खिडकियों की संख्या अन्य दिशाओं की अपेक्षा अधिक होनी चाहिए। औद्योगिक वास्तु (Industrial Vastu) के अनुसार परिसर की छत का ढाल जहां तक सम्भव हो पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ रखना चाहिए। यदि ऐसा सम्भव न हो तो दोनों तरफ ढलान वाले परिसरों का निर्माण उचित होता है। यदि मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में रखना आवश्यक हो तो पूर्व या उत्तर दिशा में छोटे द्वार रखकर दक्षिण द्वार का प्रभाव कम किया जा सकता है।
औद्योगिक वास्तु अनुसार कच्चा माल:
औद्योगिक वास्तु (Industrial Vastu) अनुसार भूखण्ड में कच्चा माल आग्नेय कोण स्थित द्वार से प्रवेश करना चाहिए। इस कच्चे माल का भंडारण आग्नेय, नैऋत्य या पश्चिम दिशा में कहीं भी सुविधानुसार किया जा सकता है। कच्चे माल को विक्रय योग्य बनाने का कार्य पश्चिम दिशा में होना चाहिए। अर्थात मशीनों या संयंत्रों की स्थापना के लिए पश्चिम दिशा शुभ मानी गयी है। तैयार उत्पाद का भंडारण वायव्य कोण में करना चाहिए, वायव्य कोण के स्वामी “वासुदेव” है अत: इस स्थान पर रखी वस्तुएं ज्यादा समय नहीं टिकती है।
औद्योगिक वास्तु अनुसार उत्पादक:
औद्योगिक वास्तु अनुसार उत्पादक के लिए यह आवश्यक है, कि तैयार माल शीघ्र ही विक्रय के लिए भेज दिया जाए अत: तैयार उत्पाद को वायव्य कोण स्थित भंडारण कक्ष में रखना उचित है। इस तैयार माल की निकासी ईशान कोण स्थित द्वार से होना शुभ होता है। पूर्वमुखी भूखण्ड में उपरोक्त व्यवस्था U आक्रति के मुख्य उत्पादन परिसर के साथ सम्भव है। पश्चिम मुखी भूखण्ड हो तो कच्चे माल का स्टाक दक्षिण या पूर्व में किसी स्थान पर किया जा सकता है।
इसके लिए औद्योगिक वास्तु (Industrial Vastu) अनुसार वायव्य कोण में अलग परिसर होना चाहिए। उत्तर दिशा वाले परिसर में परिकल्पना इस प्रकार करनी चाहिए कि मुख्य परिसर के सामने दक्षिण, पश्चिम में कच्चे माल का भंडारण हो। इसके उपरान्त पश्चिम दिशा में उत्पादन प्रक्रिया से गुजरते हुए वायव्य कोण तक आए। वायव्य कोण में विक्रय योग्य उत्पाद का भंडारण हो सके।
औद्योगिक वास्तु अनुसार प्रशासनिक परिसर:
भूखण्ड का मुख्य द्वार चाहे किसी भी दिशा में हो प्रशासनिक भवन को उत्तर, पूर्व या दक्षिण मुखी बनाना चाहिए। उपरोक्त परिसर की ऊँचाई यदि पूर्व दिशा में हो तो, उत्पादन परिसर की तुलना में कुछ कम होनी चाहिए, प्रशासनिक भवन नैऋत्य कोण में स्थित हो, तो इसकी ऊँचाई उत्पादन परिसर की तुलना में अधिक रखी जा सकती है। प्रशासनिक परिसर वर्गाकार क्षेत्र में सीधा या U आकृति का बनाना श्रेष्ठ माना गया है।
प्रशासनिक भवन में निर्देशकों के बैठने का स्थान महत्वपूर्ण होता है। उद्योग के निर्देशक सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होते है। उनके एक निर्णय से उत्पाद एवं कर्मचारी प्रभावित हो सकते है। इसके लिए आवश्यक है कि निर्देशकों या व्यवस्थापकों की बैठने की उचित व्यवस्था एवं स्थान हो।
औद्योगिक वास्तु अनुसार निर्देशको के लिए कक्ष :
निर्देशको के लिए कक्ष हमेशा नैऋत्य कोण में ही होने चाहिए। यदि ऐसा सम्भव न हो, तो उत्तर पूर्व के किसी भी हिस्से में कक्ष बनाए जा सकते है। निर्देशक कक्ष कदापि वायव्य या आग्नेय कोण में नहीं बनाना चाहिए। वायव्य कोण में बनाने पर निर्देशकों के निर्णय स्थिर नहीं होते है। वे स्वयं अपने निर्णयों को बदलने पर विवश होते रहते है। जिससे निर्देशकों की विश्वसनीयता घटती है। यदि निर्देशक आग्नेय कोण में बैठते है। तो क्रोध की अधिकता बढ़ जाती है एवं छोटी-छोटी बातों पर उत्तेजित हो जाते है। कोई भी व्यक्ति आवेश में सही निर्णय लेने की स्थिति में नहीं होता है।
यह ध्यान रहे, कि निर्देशकों के कक्ष अन्य कमरों की तुलना में नीचे नहीं होने चाहिए, निर्देशक की कुर्सी अन्य कुर्सियों की अपेक्षा बड़ी एवं आरामदायक होनी चाहिए। कमरे में कुर्सियों की संख्या सम होनी चाहिए। सभी आवश्यक फाइलें एवं टेलीफोन इत्यादि दायीं तरफ होनी चाहिए।
औद्योगिक वास्तु अनुसार वार्ताकक्ष:
आजकल औद्योगिक एवं व्यवसायिक परिसरों में वार्ता कक्ष एक आवश्यक कक्ष है। वार्ताकक्ष में उद्योग के निर्देशक अपने अधिकारियों, कर्मचारियों, मजदूर संगठनो, वितरको, कच्चे माल के आपूर्ति कर्ताओं से समय समय पर वार्ता करते रहते है। समय समय पर वार्ताएं करते रहने से सभी पक्षों में किसी भी प्रकार के वैचारिक मतभेद उत्पन्न नहीं होते है, साथ ही आपसी विश्वास भी बढ़ता है। औद्योगिक वास्तु (Industrial Vastu) अनुसार वार्ताकक्ष का आकार वर्गाकार होना चाहिए। यह कक्ष उत्तर-दक्षिण दिशा की तरफ लम्बा होना चाहिए, यह वार्ताकक्ष भूखण्ड के उत्तर या पश्चिम दिशा में बनाना शुभ होता है।
औद्योगिक वास्तु अनुसार भारी मशीनें:
औद्योगिक वास्तु (Industrial Vastu) अनुसार भारी मशीनें एवं जो ज्यादा स्थान ग्रहण करती है, ऐसी मशीनों को दक्षिण, नैऋत्य या पश्चिम दिशा में स्थापित करना चाहिए, अधिकतर कारखानों में निर्माण प्रक्रिया सतत होती है। यानि एक मशीन पर काम करने के बाद उत्पाद को अगली मशीन पर भेजा जाता है। अत: ऐसी प्रक्रिया को इस तरह से डिजाईन किया जाना चाहिए कि भारी भारी उपकरण या मशीने नैऋत्य कोण या इसके आस पास स्थापित की जा सके। हल्की मशीनों को उत्तर पूर्व या आग्नेय दिशा में भी स्थापित किया जा सकता है।
औद्योगिक वास्तु अनुसार पानी की टंकी:
औद्योगिक वास्तु (Industrial Vastu) अनुसार पानी की टंकी उद्योग परिसर में दक्षिण नैऋत्य या पश्चिम दिशा में बनाना शुभ होता है। परन्तु इसे नैऋत्य एवं ईशान कोण को मिलाने वाली रेखा पर नहीं होना चाहिए। यह आवश्यक रूप से ध्यान रखें कि पानी की टंकी से किसी भी प्रकार पानी का क्षरण नहीं होना चाहिए अन्यथा स्वामी को आर्थिक हानि हो सकती है।
औद्योगिक वास्तु अनुसार बॉयलर का उपयोग:
विदयुत उत्पादन व अन्य कार्यो के लिए भाप की आवश्यकता पडती है। बॉयलर एक प्रकार की भट्टी होती है, जिससे कोयले को जलाकर पानी के वाष्पीकरण से भाप बनाई जाती है। बॉयलर में मुख्य रूप से अग्नि ही होती है। परन्तु साथ में इसकी दिवारों में पाइप लाइन डालकर उसमें पानी प्रवाहित करते है। यह पानी कोयलों की अत्यधिक ऊष्मा से भाप में परिवर्तित हो जाता है। औद्योगिक वास्तु (Industrial Vastu) अनुसार बॉयलर को सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य परिसर से अलग स्थापित किया जाता है। इसे परिसर के दक्षिणया आग्नेय दिशा में स्थापित किया जाना शुभ होता है।
औद्योगिक वास्तु अनुसार ट्रांसफार्मर उपयोग:
ट्रांसफार्मरएक विद्युतीय उपकरण है, जो लगभग सभी उद्योगों में आवश्यक होता है। इस उपकरण के द्वारा उच्चस्तर वोल्टेज को निम्न वोल्टेज या इसके विपरीत में परिवर्तित किया जाता है। जैसे आने वाली विदयुत धारा का वोल्टेज सामान्यत: 11000 किलो वोल्ट होता है, ट्रांसफार्मर इसे 440 वोल्टेज में परिवर्तित करके सभी मोटरों, उपकरणों के काम आने लायक बना देता है, क्योंकि अधिकतर विद्युतीय उपकरण 440 वोल्ट या 240 पर काम करते है। इस कार्य के दौरान ऊष्मा उत्पन्न होती है। इस ऊष्मा को ट्रांसफार्मर में एक विशेष प्रकार का खनिज तेल भरकर नियंत्रित किया जाता है। ट्रांसफार्मर एक भारी उपकरण है। अत: इसे दक्षिणी क्षेत्र में स्थापित करना शुभ होता है। यदि एक साथ दो ट्रांसफार्मर स्थापित करने हो तो क्षेत्रों के मध्य एक फीट मोटाई की दिवार बनाना सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा होता है।
औद्योगिक वास्तु प्रतिष्ठान के लिए टिप्स:
- औद्योगिक वास्तु (Industrial Vastu) के हिसाब से कच्चा माल दक्षिण-पश्चिम दिशा में और तैयार माल उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
- भारी मशीनरी दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थापित करनी चाहिए।
- सुरक्षा कार्यालय वास्तु नियम अनुसार उत्तर दिशा में मुख्य मार्ग के उत्तर-पश्चिम कोण में रखना चाहिए।
- औद्योगिक प्रतिष्ठान में उत्तर पूर्व भाग दक्षिण पश्चिम भाग की अपेक्षा नीचा रखें।
- औद्योगिक प्रतिष्ठान में प्रशासकीय कार्यालय उत्तर पूर्व में तथा पार्किंग उत्तर पश्चिम में रखनी चाहिए।
- औद्योगिक प्रतिष्ठान में पावर हाउस-जैनरेटर, अग्नि सम्बन्धी कार्य आग्नेय कोण या दक्षिण या पूर्व दिशा में रखने चाहिए।
- वास्तु के हिसाब से पानी का समस्त प्रबन्ध ईशान कोण में करें, औद्योगिक प्रतिष्ठान में ट्यूबवैल की बोरिंग ईशान कोण में करनी चाहिए।
- औद्योगिक वास्तु (Industrial Vastu) में पानी का ओवर हैड टैंक वायव्य कोण में रखना चाहिए।
- फैक्ट्री का स्टोर दक्षिण पश्चिम दिशा में बनाना चाहिए।
- कर्मचारियों के रहने के लिए आवासीय व्यवस्था उत्तर-पश्चिम दिशा में करनी चाहिए।