Jasmine Benefits/चमेली के लाभ
Different Names of Jasmine (Jasmine Benefits/चमेली):
Sanskrit — Jati, Sumana, andMalati
Gujarati — Chameli
Hindi — Chameli, Chambeli
Parsee — Yasmin
Bengali —Chameli
Latin — Jasminum grandiflorum
Marathi — Chameli
The brief description of Jasmine (Jasmine Benefits):
Jasmine (Jasmine Benefits) is a genus of shrubs and vines in theolive family. It contains around 200 species native to tropical and warm temperate regions ofEurasia, Australasia and Oceania. Jasmines are widely cultivated for the characteristicfragrance of their flowers. A number of unrelated plants contain the word“Jasmine” in their common names.
Jasmine (Jasmine Benefits) can be either deciduous (leavesfalling in autumn) or evergreen (green all year round), and can be erect, spreading, or climbing shrubs and vines. Their leaves are borne, opposite or alternate. They can be simple, trifoliate, or pinnate. The flowers are typically around 2.5 cm (0.98 in) in diameter.
They are white or yellow in color, although in rare instances they can be slightly reddish. The flowers are borne in cymose clusters with a minimum of three flowers, though they can also be solitary on the ends of branchlets. Each flower has about four to nine petals, two locules, and one to four ovules. They have two stamens with very short filaments. The bracts are linear or ovate. The calyx is bell-shaped. They are usually very fragrant. The fruits of jasmines are berries that turn black when ripe.
Religious significance of Jasmine (Jasmine Benefits):
Jasmine flowers (Jasmine Benefits)are used in many religious occasions as offerings to Gods. Garlands made from Jasmine flowers (Jasmine Benefits), as shown above, are adorned by women during special occasions.
On any Sunday during Pushya Constellation early in the morning, take a pitcher of water, yellow rice and two joss sticks. Salute the plant, and water it anddrop the rice on the vase and pray that your life should be full of peace and prosperity.
Medicinal significance of Jasmine: Apart from being an ornamental flower as we commonly know, are you also aware of other things you stand to gain from this amazing plant? In response to this, Jain et al., (2011) attest that jasmine is analgesic, antidepressant, antiseptic, expectorant, aphrodisiac, sedative, stomachic, diuretic, depurative, astringent, stimulating, anti-oxidizing, anthelmintic and anti- inflammatory in nature.
Furthermore, there are other numerous advantages this amazing plantoffers to humanity. These benefits have been attributed to its photochemical, medicinal andpharmacological properties.
If someone leaves the house and could not be found, the following mascot can be used. Make some black soot by the jasmine (Jasmine Benefits) oil. Write the following mascot in a white paper by sitting on a woollen mat facing south keeping a cardamom on mouth and then keep that mascot after lighting the joss stick before it in the dresses of the person lost. The news about the person comes early. Write the name of the person on the place written “अमुक”
Astrological Significance of Jasmine (Jasmine Benefits):
According to the Astro reports the shrub Jasmine (Jasmine Benefits) is under the influence of the planet Jupiter and the zodiac sign Cancer. The flowers of one of the double varieties are held sacred to Lord Vishnu and are used as votive offerings in Hindu religious ceremonies. Pakistan, where Jasminum officinale is known as the “Chambeli” or “Yasmine” is the national flower. Syria, it is the symbolic flower of Damascus, which is called the City of Jasmines.
This night blooming fairy vine encourages the magic of the evening – mystery, love, psychic dreams, and enchantment. The Hindus string the flowers together as neck garlands for honoured guests. Folklores say that jasmine (Jasmine Benefits) is traditionally referred to as symbol of mother.
If three flowers of Jasmine (Jasmine Benefits) is dropped into a well, all the malefic effects of moon will be over. This is to be done on the full moon day. One can put three flowers in his bath water and take bath instead of dropping flowers into the well.
The person suffering from malefic effects of moon, if drop some Jasmine (Jasmine Benefits) perfume on his held pearl, it will have more effects. On Sun Pushya constellation if anyone take out the root of Jasmine plant and retain it around the neck or keeping that into the mouth before the enemies, enemies become mute.
Vaastu significance of Jasmine:
The Jasmine plant in the house is auspicious. If it is in the east direction, it is more auspicious and the house becomes prosperous.
Medicinal effects of Jasmine:
Whether it is a jasmine flower or essential jasmine oil, jasmine can be used as an aphrodisiac, a sedative, an antiseptic, antidepressant, antispasmodic, and analgesic. In Ayurveda, jasmine has been used as an aphrodisiac and as a means to increase immunity and fight fever. It has also been regarded as a means to treat conjunctivitis.
In traditional Chinese medicine, jasmine flowers are brewed and consumed as an herbal and remedial tea. An infusion of jasmine tea is known to be beneficial in treating fevers, urinary inflammation, and other infections. In addition, jasmine tea can be helpful in relieving stress and anxiety. It can be extremely helpful for people suffering from heat stroke or sunstroke.
Jasmine tea can also be administered as a tincture to treat cuts and scrapes. A compress using jasmine flowers can be useful for headaches and strokes. Jasmine juice is useful for treating corns. In fact, various skin conditions including sun burn and rashes can be treated by apply jasmine in lotion form.
Jasmine oil is an integral part of aromatherapy. It is used in the form of incense, candles, and jasmine body oil, providing several benefits including uplifting the mood. The scent of jasmine is said to be useful in treating depression, in particular post partum depression and emotional depression. A body massage with jasmine oil is known to not only lift spirits but also relieve aches and pains.
In skin diseases Jasmine oil is too beneficial. If applied on the wounds, it cures the wound and heal up. Before using the oil clean the spot and then apply. Make paste of 8 to 10 flowers and apply on the skin disease spot, it will cure.
The decoction of Jasmine leaves is good for the oral diseases. Take few leaves and boil it in water. The decoction made by this way will cure the patient having oral diseases when gurgle by this. To remove the puss from the ear, apply Jasmine oil few drops into the ear. It will cure. To remove roundworms, boil some Jasmine leaves in a cup of water and drink it after cooling.
Urinating problems can be cured if roots of this plant is boild with goat milk and given to the patient.
चमेली के लाभ/Jasmine Benefits
चमेली के विभिन्न नाम (Jasmine Benefits):
संस्कृत में — जाति, जाती, सुमना, मालती, राजपुत्रिका, चेतिका, हृद्दगन्धा
हिन्दी में — चमेली, चम्बेली
बंगाली में — चामिल
मराठी में — चमेली, मोगर्या चा भेद
गुजराती में — चमेली
फारसी में — यास्मिन
अंग्रेजी में — Spanish jasmine (जसमिन, स्पेनिश, जास्मिन)
लेटिन में — जैस्मीनम् ग्रेडीफ्लोरम (Jasminum grandiflorum)
चमेली का संक्षिप्त परिचय (Jasmine Benefits):
चमेली (Jasmine Benefits) लता जाति का पौधा होता है, इसके पत्तों में तीन-तीन भाग होते हैं और प्रत्येक में छोटे-छोटे 4-6 तक पत्ते लगे रहते हैं, इसके पुष्प छोटे, कोमल और पंखुड़ियों से युक्त होते हैं, इसके फूल पर बहुत सुन्दर सुगंध उठती है, जो हृदय को प्रसन्न कर देती है, अत: इसे हृदय गंधा भी कहते हैं। चमेली (Jasmine Benefits) दो प्रकार की होती है, सफेद फूल वाली और पीले फूल वाली, दोनों ही प्रकार को चमेली कहते हैं। इसके पत्तों को चबाने से दाँत मजबूत होते हैं और दांत का दर्द दूर हो जाता है, इसके फूलों से सुगन्धित तेल भी बनाते हैं, चमेली का तेल सुगन्धित कुछ पीले रंग का होता है।
चमेली वृक्ष का धार्मिक महत्व (Jasmine Benefits):
रविवार को पुष्य नक्षत्र जिस दिन पड़े, उसके एक दिन पूर्व चमेली (Jasmine Benefits) के पौधे को संध्याकाल में निमंत्रण दें। दूसरे दिन प्रात: एक लोटा शुद्ध जल, थोड़े पीले चावल तथा दो अगरबत्ती लेकर पुन: चमेली के पौधे के पास जायें। हाथ जोड़ कर प्रणाम करें, उसकी जड़ों में लोटे का जल डालें। साथ ही कुछ पीले चावल भी डाल दें। अब अगरबत्ती लगायें और हाथ जोड़कर मानसिक रूप से प्रार्थना करें कि हे देव, मैं अपने सर्वर्था कल्याण हेतु आपकी मूल लेने आया हूँ। कृपया आप मेरे साथ चलकर मेरा कल्याण करें।
इसके पश्चात् नोक वाली लकड़ी से मूल को श्रद्धा के साथ जल एवं दुग्ध से स्नान करवा कर, अगरबत्ती का धुआं दें। इस मूल के 1 टुकड़े को ताबीज में भर लें। इस ताबीज को गले में धारण करने से शत्रु दूर रहता है, हमला नहीं कर पाता है। जो व्यक्ति इस मूल को धारण करता है उसकी सम्पूर्ण सुरक्षा ईश्वर करता है।
गुरु पुष्य योग में उपरोक्त विधि अनुसार चमेली (Jasmine Benefits) की मूल प्राप्त कर लें, इस मूल को चमेली के तेल में डाल कर उस तेल से काजल बना लें। काजल आप कैसे बनायेंगे, इस विधि के बारे में भी जान लें। एक बड़ा मिट्टी का दिया लें। इसमें चमेली (Jasmine Benefits) का तेल एवं मूल डाल दें। इस दीपक के तीन तरफ लगभग छ: इंच ऊँचाई तक ईंट लगा दें। इसके ऊपर एक अन्य दीपक उल्टा करके रख दें। अब नीचे रखे दीपक की बत्ती को जला दें। बत्ती कुछ मोटी रखें।
ध्यान रहे कि दीपक की लौ ऊपर उल्टे रखे दीपक के बीच में रहे। अब दीपक के जलने से उत्पन्न धुआं ऊपर वाले दीपक में एकत्र होकर जमने लगेगा। यही काजल है। इस काजल को नेत्रों में लगाने वाला जातक अन्य लोगों को आकर्षित करने में सक्ष्म होता है। अगर इसका प्रयोग अनैतिक अथवा अनुचित स्वार्थ के लिये किया जाता है तो इसका किसी प्रकार का प्रभाव नहीं आयेगा।
यदि अपना कोई प्रिय व्यक्ति घर छोड़कर चला जाता है, उसकी तलाश के लिये अनेक प्रयास किये जाते हैं, किन्तु सफलता प्राप्त नहीं होती है। ऐसी स्थिति में आप इस यंत्र का प्रयोग करें। इस यंत्र के निर्माण में चमेली के तेल से बने काजल की स्याही प्रयोग में लाई जाती है। चमेली (Jasmine Benefits) के तेल से काजल बनाने की विधि के बारे में ऊपर बताया गया है। यंत्र लेखन के लिये इस काजल का प्रयोग करें। यह यंत्र साधा सफेद कागज पर बनायें। इस यंत्र को बनाते समय मुख दक्षिण दिशा की तरफरखें तथा मुख में इलायची आदि रख लें। बैठने के लिये ऊनी आसन का प्रयोग भी किया जा सकता है।
यंत्र बनाकर उसे अगरबत्ती का धुआं दिखाकर किसी बाहर गये हुये व्यक्ति के वस्त्र में रखने सेउसके बारे में जानकारी शीघ्र मिल जाती है, वह घर ही आ जाता है। यंत्र में अमुक के स्थान पर जाने वाले व्यक्ति का नाम लिखें:—
चमेली का ज्योतिषीय महत्व (Jasmine Benefits):
चमेली (Jasmine Benefits) के 3 पुष्पों को कुएं में डालने से चन्द्रमा की पीड़ा समाप्त होती है। यह प्रयोग पूर्णिमा के दिन करना चाहिये। इस प्रयोग को सम्पन्न न कर पाने की स्थिति में जातक चमेली के 3 पुष्पों को अपने स्नान के जल में ही डाल कर स्नान कर सकता है। चन्द्र पीड़ित व्यक्ति यदि धारण किये हुये मोती पर चमेली (Jasmine Benefits) का इत्र नित्य लगाये तो उस रत्न का प्रभाव बढ़ जाता है।
रवि पुष्य नक्षत्र में चमेली (Jasmine Benefits) की जड़ लेकर कण्ठ में धारण करने से सुरक्षा होती है और यदि इस जड़ को मुख में रखकर शत्रु के सामने जाए तो शत्रु का मुख स्तम्भन हो जाता है। चमेली (Jasmine Benefits) की लकड़ी की आठ अंगुल की कील पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में निम्नलिखित मन्त्र से 108 बार अभिमंत्रित करके धोबी के घर में गाड़ने से उसके सभी वस्त्र विनष्ट हो जाते है।
चमेली का वास्तु में महत्व (Jasmine Benefits):
चमेली (Jasmine Benefits) का घर की सीमा में होना शुभ होता है। यदि इसका पौधा पूर्व दिशा में हो तो और भी शुभ होता है। जिस घर में जितना पुराना चमेली का पौधा होगा, वहाँ उतनी ही सुख-शान्ति एवं समृद्धि दिखाई देगी।
चमेली का औषधीय महत्व (Jasmine Benefits):
चमेली (Jasmine Benefits) के सुगन्धित तेल से सभी लोग भलीभांति परिचित है, यह एक दिव्य तेल है जिसे श्री हनुमानजी को चोला चढाने हेतु काम में लिया जाता है। इस तेल की लगभग 200 ग्राम मात्रा में 20 लौंग तोड़कर डाल दें। इस तेल में बत्ती डुबोकर उससे शयनकक्ष में दिन में कभी भी 5-7 मिनट के लिए दीपक जलाने से वहां शयन करने वालों में प्रेम बना रहता है, उन्हें शान्ति प्राप्त होती है, रात्रि में निद्रा अच्छी आती है, दु:स्वप्न नहीं आते।
जिस कन्या का विवाह न हो पा रहा हो तो उसके शयनकक्ष में चमेली (Jasmine Benefits) के तेल में इसी जड़ को तिजोरी में सुरक्षित रखने से धन वृद्धि होती है तथा शर्ट के जेब में रखने से शत्रुपक्ष हावी नहीं हो पाता है।
चर्म रोगों में चमेली का तेल अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ है। इसको लगाने से सभी प्रकार के चर्म रोगों, जहरीले घावों इत्यादि पर चमत्कारिक रूप से लाभ प्राप्त होता है। तेल लगाने से पूर्व त्वचा को साफ़ अवश्य कर लें, चमेली (Jasmine Benefits) का तेल बाजार में सहजता के साथ उपलब्ध हो जाता है। चर्म रोग तथा रक्त विकार से सम्बन्धित रोगों में चमेली के 8-10 फूलों को पीसकर लेप करने से लाभ मिलता है। यह बिना पैसे की चमत्कारिक चिकित्सा है।
मुख रोग में चमेली (Jasmine Benefits) के पत्तों द्वारा निर्मित काढ़ा अत्यंत लाभकारी है। इसके लिए आप 400 मि.ली. जल लें। इसमें 30-40 ग्राम के लगभग चमेली के ताजा पत्ते लेकर ठीक से कूट कर जल में डाल दें। अब इस जल को इतना उबालें कि आधा रह जाए। इसे आंच से हटा कर अलग कर ठंडा कर लें। हल्का गर्म रहने पर छान लें और इससे गरारे करें। इस जल को मुंह में भर कर मुंह के भीतर ठीक से घुमाएं और जितनी देर रोक सकते है, उतनी देर रोके रखें। फिर बाहर निकाल दें। ऐसाएक दो बार और करें। दिन में दो बार ऐसे ही कुल्ला करें। शीघ्र ही मुंह के छालों एवं मसूड़ों के रोगों में लाभ होगा।
कान में दर्द हो अथवा मवाद हो तो चमेली के सिद्ध तेल का प्रयोग करें। इसके लिए 50 ग्राम के लगभग तिल का तेल ले लें। 10 ग्राम के लगभग चमेली के ताजा पत्ते लेकर कूट लें। तेल को गर्म करके उसमें चमेली (Jasmine Benefits) के कूटे हुए पत्ते डालकर खूब पकाए। जब पत्ते जल जाएँ तो आंच बंद कर दें। ठंडा होने पर तेल को छान कर शीशी में भर लें। पीड़ा अथवा मवाद की समस्या पर इस तेल की 1-2 बूंदे कान में टपका दें। शीघ्र ही लाभ प्राप्त होगा।
पेट के कीड़ों की समस्या में भी चमेली के पत्तों के प्रयोग से लाभ मिलता है। लगभग 10 ग्राम चमेली (Jasmine Benefits) के ताजा पत्ते लेकर एक कप पानी में एक उबाल आने तक उबालें। फिर आंच से हटाकर छान लें। थोडा ठंडा हो जाए तो इसे पी जाएँ। इसके बाद पेट के कीड़े मर कर बाहर निकल जायेंगे।
इसके पुष्पों को हाथों में भरकर सूंघने से नाक के अंदर होने वाली फुंसी ठीक हो जाती है। यह उपयोगी एवं अनुभूत प्रयोग है। मुख में छाले हो जाने पर इसकी कुछ पत्तियों को चबाने से तुरंत आराम हो जाता है। यह भी अनुभूत तथा प्रभावशाली प्रयोग है। इसकी 2-4 पत्तियों को नित्य चबाते रहने से दांत मजबूत होते है तथा उनमें दर्द नहीं होता है।
शिरोपीड़ा में चमेली (Jasmine Benefits) के तेल की सिर में मालिश करने से लाभ होता है। इससे सिर में ठंडक भी पहुँचती है। शिरोपीड़ा एवं चर्मरोगों में इसके मूल का क्वाथ दूध के साथ लेने से लाभ होता है। इसके पत्तों को सरसों के तेल में सिद्ध करके छान लें। इस तेल की 1-2 बूंदें कान में डालने से पूतिकर्ण में लाभ होता है।
मूत्र में जलन होने की समस्या में इसकी मूल को बकरी के दूध में पीसकर सेवन करने से लाभ होता है। कर्णशूल में इसके पत्तों का रस गर्म करके कान में डालने से लाभ होता है।