Kaalratri Devi Kavach, कालरात्रि देवी कवच

Kaalratri Devi Kavach | कालरात्रि देवी कवच

Kaalratri Devi Kavach (कालरात्रि देवी कवच): On the seventh day of Navratri, Maa Kaalratri, the seventh form of Goddess Durga is worship. The person becomes save from all the obstacles of Tantra and the bad effects of evil enemies by recite Kaalratri Devi Kavach. This kavach is capable of removing the fear of suddenly death. The person who wears Durga Kavach and recites the Kavach of Goddess Kaalratri, person saved from the biggest trouble. Such a person does not face any kind of Ghost obstacle, Evil spirit obstacle, Enemy obstacle, Court case, Contempt etc.

The person remains completely safe, no enemy can harm him. Nav Durga Yantra is also extremely powerful. The powers of new forms of Goddess Durga are contained in this yantra. This yantra removes even the biggest problems. If any big crisis comes in life. Then by recite Kaalratri Devi Kavach in front of Nav Durga Yantra, that crisis starts going away. It completely protects all the members of the family by reciting Kaalratri Devi Kavach. Which creates a peaceful atmosphere in the house. Everyone in the house progresses and the fear of enemies and thieves goes away.

कालरात्रि देवी कवच | Kaalratri Devi Kavach

।।  कवच ।।

ॐ क्लींमें हदयं पातु पादौ श्रींकालरात्रि।

ललाटे सततं पातु दुष्टग्रह निवारिणी॥

रसनां पातु कौमारी भैरवी चक्षुणोर्मम

कहौ पृष्ठे महेशानी कर्णो शंकर भामिनी।

वíजतानितुस्थानाभियानिचकवचेनहि।

तानिसर्वाणिमें देवी सततंपातुस्तम्भिनी॥

Kaalratri Devi Kavach | कालरात्रि देवी कवच

।।  Kavach।।

Om Kleemmen Hadayam Patu Padau Shrinkalaratri।

Lalate Satatam Patu Dushtagrah Nivarini॥

Rasanam Patu Kaumari Bhairavi Chakshunormam

Kahau Prushthe Maheshani Karno Shankar Bhamini।

Vaíjatanitusthanabhiyanichakavachenahi।

Tanisarvanimen Devi Satatampatustambhini॥

कालरात्रि देवी कवच के लाभ:

नवरात्रि के सातवें दिन देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। कालरात्रि देवी के कवच का पाठ करने से व्यक्ति सभी तंत्र की बाधा और दुष्ट शत्रुओं के बुरे प्रभाव से सुरक्षित रहने लगता है। यह कवच अकाल मृत्यु का भय दूर करने में समर्थ हैं। जो व्यक्ति दुर्गा कवच धारण कर, कालरात्रि देवी कवच का पाठ करता हैं, तो वह बड़े से बड़े संकट से बच जाता है, ऐसे व्यक्ति को किसी तरह की प्रेत बाधा, भूत बाधा, शत्रु बाधा, मुकदमा, तिरस्कार आदि देखने को नही मिलता। व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित रहता है, कोई शत्रु उसका कुछ नही बिगाड़ सकता

नव दुर्गा यंत्र भी अंत्यंत शक्तिशाली हैं, इस यंत्र में माँ दुर्गा के नव रूपों की शक्तियाँ समाहित रहती हैं। यह यंत्र बड़े से बड़े संकट को दूर करता है। यदि जीवन में कोई बड़ा संकट आ जाये, तो नव दुर्गा यंत्र के सामने कालरात्रि देवी का कवच पाठ करने से, वह संकट दूर होने लगता है। यह कालरात्रि देवी कवच के पाठ से घर-परिवार के सभी सदस्यों की पूर्ण रक्षा करता है, जिससें घर में शांतिपूर्ण वातावरण बनने लगता हैं, घर के सभी लोगों की उन्नति होती है, शत्रु और चोरों का भय दूर होता हैं।