Kalsarp Mantra, कालसर्प शांति मन्त्र

Kalsarp Mantra | कालसर्प शांति मन्त्र

Kalsarp Mantra (कालसर्प शांति मन्त्र): Kaalsarp Yog is formed when all seven planets are come between Rahu and Ketu. A complete Kaalsarp Yog is formed when exactly half the natal chart is unoccupied by Planets(Kalsarp Mantra/कालसर्प शांति मन्त्र). Exclusion of even one single planet outside the Rahu-Ketu Axis does not signify Kaalsarp Yog. An individual taking birth in this Kaalsarp Yog suffers Tensions, fear and insecurity, and has a constant fear from death(Kalsarp Mantra). This yoga is considered to be more malefic than any other malefic yoga or Dosha.  Very often, this yoga is also considered as Kaalsarp Dosha (कालसर्प शांति मन्त्र) due to its negative implications on people’s life. Kaal Sarp Dosha or Kaalsarp Yog may bring various problems in an individual’s life like; Losses in business, child problems, , family problems, fear of death etc. कालसर्प शांति मन्त्र

राहु केतु मध्ये सप्तो विध्न हा काल सर्प सारिक:।
सुतयासादि सकलादोषा रोगेन प्रवासे चरणं ध्रुवम।।

The moon’s north node and the moon’s south node Kaalsarp Yog is formed. Complete Kaalsarp Yog is formed only when half of the chart is unoccupied by planets. Even if one planet is outside the Rahu Ketu Axis there is no Kaalsarp Yog. Kaalsarp Dosha Nivaran is formed when all the planets are situated between Rahu & Ketu. When all the planets are hemmed between Rahu and Ketu i.e., the moon’s north node and the moon’s south node Kaal Sarp Yoga is formed(Kalsarp Mantra/कालसर्प शांति मन्त्र). Complete Kaal Sarp Yoga is formed only when half of the chart is unoccupied by planets(Kalsarp Mantra). The Kaalsarp Yoga is a dreaded yoga that can cause one’s life to be miserable. A person under the affliction of this yoga leads a life of pain and misfortune. If it is highly afflicted this yoga has the capacity to cancel out all the good Yoga’s of the chart.

According to astrology Kaalsarp Dosha is of 12 types. There are many ways to end this malefic state but Maha Mrityunjaya Sadhana removes it permanently. This is a Sadhana of High Rank. Hence other Dosha also removed by this at a time.

Maha Mrityunjaya Mantra is a revolutionary Mantra which is capable to remove all the diseases and ailments in life(Kalsarp Mantra/कालसर्प शांति मन्त्र). This is a Sadhana which results a long life without diseases(Kalsarp Mantra). This Sadhana is being observed globally. Every one of any age suffering from any disease should hold the Maha Mrityunjaya Yantra duly sainted to overcome the problems.

त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं  पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बध्नान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।

Mahamrityunjay Mantra – Power to Overcome All Odds. Shiva is the truth and he is Parameshwara (The Transcendent Lord). … Similarly, chanting the mantra of Shiva – Mahamrityunjay mantra daily will bestow you with good health, wealth, prosperity and long life. It generates positive vibes and protects against calamities.

There are three types of celebrations in Maha Mrityunjaya Mantra(Kalsarp Mantra/कालसर्प शांति मन्त्र). The small celebration is of 24 thousand Mantra and 240 sacrifices are there. Middle celebration is of one and quarter lakh chanting and 1250 oblations and the greatest one is 24 lakh chanting and 10% oblations are there(Kalsarp Mantra). The sufferer of Kaalsarp Dosha can do 24 thousand chanting. It is a difficult Sadhana but if done properly the result is beyond imagination.

Method of Kalsarp Mantra Sadhana:

For the Sadhana of small celebration, 9 rosaries are to be chanted for 27 days or 27 rosaries to be chanted for 9 days. To celebrate this sainted Maha Mrityunjaya Yantra and Mahakal Gutika and the rosary of Rudraksha are required(Kalsarp Mantra/कालसर्प शांति मन्त्र). This Sadhana can be done from any Monday from day time or night as per your convenience.

The Sadhak, after taking bath and being sanctified wearing white dress should sit on a seat facing east. On a wooden stool covered with white cloth place an image of Lord Shiva and pray for the boon. Keep a platter on the stool in which spread 16 Bael leaves on the platter and keep the Yantra on it(Kalsarp Mantra). Above the mascot put the Gutika and burn a ghee lamp before the image in such a way that it should burn till the end of the celebration. Thereafter as per the rule do the appropriation by chanting the following spell.

“अस्य श्री महामृत्युंजय मन्त्रस्य वामदेव कहोल वसिष्ठा ऋषय: पंक्ति गायत्र्युष्णि गनुष्टुप छन्दांसि सदाशिव महामृयुंजय रुद्रो देवता ह्रीं शक्ति: श्रीं बीजं महामृत्युंजय प्रीतये ममा भीष्टसिद्धयर्थ जपे विनियोग:

Pledge of the Sages:

Take water in left hand and by right hand touch different parts of the body while chanting the following spell so that all the parts of your body becomes scrumptious and sanctified. Performing these parts of your body becomes strong and becomes sensitive.

  • पुन: वामदेवकहोलवसिष्ठऋषिभ्यो नम: मूर्धिन: (सर को स्पर्श करें)
  • पंक्तिगायत्रयुष्टुपछन्दोभ्यो नम: मुखै: (मुख को स्पर्श करें)
  • सदाशिवमहामृत्युंजयरूद्र देवतायै नम: हृदि: (ह्र्दय को स्पर्श करें)
  • ह्रीं शक्तियै नम: लिंगे, (लिंग को स्पर्श करें)
  • श्री बीजाय नम: पादयो। (दोनों पैरों को स्पर्श करें)

Pledge of Hands:

By the thumbs of your both the hands touch all the fingers by chanting the following spell. Doing so sensitivity increases.

  • ॐ ह्रौं ॐ जूं स: भूर्भव: स्व: त्र्यम्बकं ॐ नमो भगवते रुद्राय शूलपाणये स्वाहा अंगुष्ठाभ्यां नम:।
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: यजामहे ॐ नमो भगवते रुद्राय अमृत मूर्त्तये मा जीवाय वद्ध तर्जनीभ्यां नम:।
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: सुगन्धिपुष्टिवर्धनम् ॐ नमो भगवते रुद्राय चन्द्रशिरसे जटिने स्वाहा मध्यमाभ्यां नम:।
  • ॐ ह्रीं जूं स: भूर्भव: स्व: उर्वारुकमिव बध्नात् ॐ नमो भगवते रुद्राय त्रिपुरान्तकाय ह्रीं ह्रौं अनामिकाभ्यां नम:
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: मृत्योर्मुक्षीय ॐ नमो भगवते रुद्राय त्रिलोचनाय ऋग्यजुस्साममन्त्राय कनिष्ठिकाभ्यां नम:।
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: मामृतात् ॐ नमो भगवते रुद्राय अग्नित्रयाय ज्वलज्वल मां रक्ष-रक्ष अघोरास्त्राय करतल करपृष्ठाभ्यां नम:।

Pledge of Heart:

Take water on the palm of the left hand and with the fingers of right hand dip into the water of left hand and chant the following spell with a feeling that total body of yours is sanctified(Kalsarp Mantra). This makes your part of the body parts scrumptious, powerful and increases sensitivity.

  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: त्र्यम्बकं ॐ नमो भगवते रुद्राय शूलपाणये स्वाहा ह्रदयाय नम:। (ह्र्दय को स्पर्श करें)
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: यजामहे ॐ नमो भगवते रुद्राय अमृत मूर्त्तये मां जीवायं शिरसे स्वाहा। (सर को स्पर्श करें)
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: सुगन्धिपुष्टिवर्धनम् ॐ नमो भगवते रुद्राय चन्द्रशिरसे जटिने स्वाहा शिखायै वषट्।(शिखा को स्पर्श करें)
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: उर्वारुकमिव बध्नात् ॐ नमो भगवते रुद्राय त्रिपुरान्तकाय ह्रीं ह्रीं कवचाय हुं। (दोनोँ कंधों को स्पर्श करें)
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: मृत्योर्मुक्षीय ॐ नमो भगवते रुद्राय त्रिलोचनाय ऋग्यजुस्साम मन्त्राय नेत्रत्रयाय वौषट्। (दोनों नेत्रों को स्पर्श करें)
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: मामृतात् ॐ नमो भगवते रुद्राय अग्नित्रयाय ज्वलज्वल मां रक्ष-रक्ष अघोरास्त्राय अस्त्राय फट्। (सर पर हाथ घुमाकर चारों दिशाओं में चुटकी बजाएं)

Meditation of Kalsarp Mantra:

After this meditate and worship Lord Shiva by folding hands. Burn benzyl, earthen lamp of ghee, take flowers in palm and a little rice and chant the following spell.

हस्ताम्भोयुगस्यकुम्भयुगलादुद्धत्य तोयं शिर:,
सिंचंन्तं करयोर्युगेन दधतं स्वांके सकुम्भो करौ।
अक्षसंगमृगहस्तमम्बुजगतं मूर्द्धेस्थचन्द्रसवत्
पीयूषार्द्रतनुं भजे सगिरिजं यक्षं च मृत्युंजयम्।।

The meaning of this sloka is only eight hands of Mrityunjaya is visible. On the upper hands he is lifting two pitchers by his two hands and with lower two hands he is pouring water on the head. On the lower two hands also he is holding two pitchers which he kept in his lap and on 7th hand he is having Rudraksha and on 8th a deer skin. He is sitting on a lotus seat and the moon on his head is showering nectar by which body became wet(Kalsarp Mantra). He has conquered the death. On his left side goddess Girija is standing.

Spell of Maha Mrityunjaya: After the completion of worship with sainted and energized Rudraksha rosary 27 rosaries for 9 days or 9 rosaries for 27 days. It looks a long one but it gives a miraculous result(Kalsarp Mantra). If you cannot do it then chant the Beej Manntra.

॥ॐ ह्रौं जूं स:ॐ भूर्भव: स्व: त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धि पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बध्नात मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् स्व: भुव: ॐ स: जूं ह्रौं ॐ॥

Beej Mantra:

॥ ॐ ह्रौं जूं स:॥

During the span of the accomplishment follow the rules of accomplishment thoroughly. Fearlessly with full trust chant the Kali Mantra for 11 days. Prior to the chanting a brief worship is to be done. Keep this performance secret. For 11 days the number of spell you have recited, 10% of that number should be chanted while performing Yajna with pepper, five dry fruits, and pure ghee(Kalsarp Mantra). After the Yajna donate the Mascot in any Shiva Temple and other materials throw in flowing water. This will be treated as a complete accomplishment. This will fulfil your desire very soon. Poverty will be removed completely.

Kalsarp Mantra, कालसर्प शांति मन्त्र

Kalsarp Mantra | कालसर्प शांति मन्त्र

कालसर्प शांति मन्त्र (Kalsarp Mantra): कालसर्प ज्योतिष का ऐसा योग है, जो जातक के पूर्व जन्म के किसी अपराध के दंड या श्राप के फलस्वरूप उसकी जन्मकुंडली में पाया जाता है। कालसर्प योग रखने वाला व्यक्ति आर्थिक व शारीरिक रूप से तो परेशान होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में बहुत मानसिक परेशानियां भी देखनी पड़ती है। उसके प्रत्येक कार्य में परेशानियां आती है, उसकी तरक्की में बाधा बनी रहती है, उसका अधिकांश समय व्यर्थ ही जाता है, जीवन में संस्कार आदि कार्य विलम्ब से होते है। ऐसा व्यक्ति धनाढय घर में पैदा होने के बावजूद भी किसी न किसी वजह से परेशान ही रहता है।

राहु केतु मध्ये सप्तो विध्न हा काल सर्प सारिक:।
सुतयासादि सकलादोषा रोगेन प्रवासे चरणं ध्रुवम।।

जब किसी भी जन्मकुडली में सभी शुभ ग्रह राहु और केतु के मध्य होते हैं, तब कालसर्प दोष उत्पन्न होता है। ज्योतिष विद्या मर्मज्ञ व्यक्ति यह फलादेश आसानी से निकाल लेते हैं कि संबंधित जातक पर आने वाली उक्त प्रकार की परेशानियाँ कालसर्प योग की वजह से हो रही हैं या नही। परंतु कालसर्प योग वाले सभी जातकों पर इस योग का समान बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, किस भाव में कौन सी राशि है और उसमें कौन-कौन से ग्रह कहां बैठे हैं और उनका बलाबल कितना है, इन सब बातों का भी संबंधित जातक पर भरपूर असर पड़ता है। इसलिए मात्र कालसर्प योग सुनकर भयभीत हो जाने की जरूरत नहीं बल्कि उसका किसी अच्छे ज्योतिषी से विश्लेषण करवाकर अच्छे और बुरे प्रभावों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार छाया ग्रह राहु और केतु के कारण कुण्डली में बने कालसर्प योग के शुभ होने पर जीवन में सुख मिलता है, किंतु इसके बुरे असर से व्यक्ति जीवन भर कठिनाईयों से जूझता रहता है, राहु शंकाओं का कारक है और केतु उस शंका को पैदा करने वाला इस कारण से जातक के जीवन में जो भी दुख का कारण है, वह कालसर्प योग ही होता है। कालसर्प दोष मुख्य बारह प्रकार का होता है। इस दोष की शांति के लिए हमारे शस्त्रों में कई विधियाँ है, पर मुख्यत: काल सर्प दोष महामृत्युंजय साधना से हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो जाता है और भविष्य में इसका बुरा प्रभाव देखने को नहीं मिलता। यह एक उच्चकोटि की साधना है, इस साधना से और भी कई दोष जो कुंडली में विराजमान होते है, वह भी दूर हो जाते है।

महामृत्युंजय मन्त्र एक क्रांतिकारी मन्त्र है। जो सभी प्रकार के ग्रह दोषों, बिमारियों, शिशु रोगों तथा बालघात जैसे रोगों को नष्ट करने में सक्षम है, वही यह पूर्ण आयु प्राप्त करने के लिए एक श्रेष्ठतम साधना है। भारत में ही नहीं विदेशों में भी ‘महामृत्युंजय’ की चर्चा रही है। प्रत्येक बालक, रोगी या अकाल मृत्यु से पीड़ित व्यक्ति को इस प्रकार का मन्त्रसिद्ध, प्राण-प्रतिष्ठा युक्त महामृत्युंजय यंत्र धारण करना चाहिये।

त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं  पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बध्नान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।

महामृत्युंजय मन्त्र अपने आप में अत्यंत ही श्रेष्ठ और प्रभाव युक्त है तथा उच्च स्तर के साधकों ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि यह मन्त्र अपने आप में महत्त्वपूर्ण और काल पर विजय प्राप्त करने में सक्षम है।

यह मन्त्र अनुष्ठान तीन प्रकार के होते है, लघु अनुष्ठान “चौबीस हजार” मन्त्र का होता है, जिसमें 240 आहुतियों का पुरश्चरण किया जाता है। मध्यम अनुष्ठान “सवा लाख” मन्त्र जप का होता है, जिसमें 1250 आहुतियां दी जाती है और महापुरश्चरण ‘चौबीस लाख” मन्त्र जप का होता है, जिसमें मन्त्र के दसवें हिस्से की आहुतियां दी जाती है। काल सर्पदोष को रखने वाले को लघु अनुष्ठान चौबीस हजार का जाप करना चाहिये, यह साधना थोड़ी मुश्किल है पर इसके परिणाम आश्चर्यजनक है, जिसको शब्दों में नहीं कहा जा सकता।

साधना विधान:

लघु अनुष्ठान को 9 माला प्रतिदिन के हिसाब से 27 दिन या 27 माला प्रतिदिन के हिसाब से 9 दिन में पूरा करना चाहिये। इस अनुष्ठान को करने के लिए सिद्ध प्राण प्रतिष्ठित “महामृत्युंजय यन्त्र” “महाकाल गुटिका” और रुद्राक्ष माला की आवश्यकता होती है। यह साधना किसी भी सोमवार को प्रातः काल या रात्रि काल में आसानी से की जा सकती है।

साधक स्नान आदि से पवित्र होकर सफेद रंग के वस्त्र धारण कर पूर्व दिशा की ओर मुख कर बैठ जायें, अपने सामने लकड़ी की चौकी पर सफ़ेद रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर शिव(गुरु चित्र) चित्र या मूर्ति स्थापित कर मन ही मन भगवान शिव से साधना में सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त करें। भगवान शिव के चित्र के सामने एक थाली रखे, उस थाली के बीच 16 बेलपत्र बिछाकर, उन बेल पत्र के बीच प्राण प्रतिष्ठित “महामृत्युंजय यन्त्र” स्थापित करें। यंत्र के ऊपर महाकाल गुटिका रख दें। यंत्र के ठीक सामने शुद्ध घी का दीपक जलाये यह दीपक, मन्त्र जाप तक जलता रहे फिर मन्त्र विधान अनुसार संकल्प कर अपने सीधे हाथ में पवित्र जल लेकर विनियोग करें–

ॐ अस्य श्री महामृत्युंजय मन्त्रस्य वामदेव कहोल वसिष्ठा ऋषय: पंक्ति गायत्र्युष्णि गनुष्टुप छन्दांसि सदाशिव महामृयुंजय रुद्रो देवता ह्रीं शक्ति: श्रीं बीजं महामृत्युंजय प्रीतये ममा भीष्टसिद्धयर्थ जपे विनियोग:

ऋष्यादि न्यास:

बाएँ(Left Hand) हाथ में जल लेकर दाहिने हाथ(Right Hand) की समूहबद्ध, पांचों उंगलियों से निम्न मंत्रों के साथ शरीर के विभिन्न अंगों को स्पर्श करें और ऐसी भावना मन में रखें कि वे सभी अंग तेजस्वी और पवित्र बन रहे है। ऐसा करने से अंग शक्तिशाली बनते है और चेतना प्राप्त होती है।

  • पुन: वामदेवकहोलवसिष्ठऋषिभ्यो नम: मूर्धिन: (सर को स्पर्श करें)
  • पंक्तिगायत्रयुष्टुपछन्दोभ्यो नम: मुखै: (मुख को स्पर्श करें)
  • सदाशिवमहामृत्युंजयरूद्र देवतायै नम: हृदि: (ह्र्दय को स्पर्श करें)
  • ह्रीं शक्तियै नम: लिंगे, (लिंग को स्पर्श करें)
  • श्री बीजाय नम: पादयो। (दोनों पैरों को स्पर्श करें)

कर न्यास:

अपने दोनों हाथों के अंगूठे से अपने हाथ की विभिन्न उंगलियों को स्पर्श करें, ऐसा करने से उंगलियों में चेतना प्राप्त होती है।

  • ॐ ह्रौं ॐ जूं स: भूर्भव: स्व: त्र्यम्बकं ॐ नमो भगवते रुद्राय शूलपाणये स्वाहा अंगुष्ठाभ्यां नम:।
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: यजामहे ॐ नमो भगवते रुद्राय अमृत मूर्त्तये मा जीवाय वद्ध तर्जनीभ्यां नम:।
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: सुगन्धिपुष्टिवर्धनम् ॐ नमो भगवते रुद्राय चन्द्रशिरसे जटिने स्वाहा मध्यमाभ्यां नम:।
  • ॐ ह्रीं जूं स: भूर्भव: स्व: उर्वारुकमिव बध्नात् ॐ नमो भगवते रुद्राय त्रिपुरान्तकाय ह्रीं ह्रौं अनामिकाभ्यां नम:
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: मृत्योर्मुक्षीय ॐ नमो भगवते रुद्राय त्रिलोचनाय ऋग्यजुस्साममन्त्राय कनिष्ठिकाभ्यां नम:।
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: मामृतात् ॐ नमो भगवते रुद्राय अग्नित्रयाय ज्वलज्वल मां रक्ष-रक्ष अघोरास्त्राय करतल करपृष्ठाभ्यां नम:।

ह्र्द्यादि न्यास:

बाएँ(Left Hand) हाथ में जल लेकर दाहिने हाथ(Right Hand) की समूहबद्ध, पांचों उंगलियों से निम्न मंत्रों के साथ शरीर के विभिन्न अंगों को स्पर्श करें और ऐसी भावना मन में रखें कि वे सभी अंग तेजस्वी और पवित्र बन रहे है। ऐसा करने से अंग शक्तिशाली बनते है और चेतना प्राप्त होती है।

  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: त्र्यम्बकं ॐ नमो भगवते रुद्राय शूलपाणये स्वाहा ह्रदयाय नम:। (ह्र्दय को स्पर्श करें)
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: यजामहे ॐ नमो भगवते रुद्राय अमृत मूर्त्तये मां जीवायं शिरसे स्वाहा। (सर को स्पर्श करें)
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: सुगन्धिपुष्टिवर्धनम् ॐ नमो भगवते रुद्राय चन्द्रशिरसे जटिने स्वाहा शिखायै वषट्।(शिखा को स्पर्श करें)
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: उर्वारुकमिव बध्नात् ॐ नमो भगवते रुद्राय त्रिपुरान्तकाय ह्रीं ह्रीं कवचाय हुं। (दोनोँ कंधों को स्पर्श करें)
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: मृत्योर्मुक्षीय ॐ नमो भगवते रुद्राय त्रिलोचनाय ऋग्यजुस्साम मन्त्राय नेत्रत्रयाय वौषट्। (दोनों नेत्रों को स्पर्श करें)
  • ॐ ह्रौं जूं स: भूर्भव: स्व: मामृतात् ॐ नमो भगवते रुद्राय अग्नित्रयाय ज्वलज्वल मां रक्ष-रक्ष अघोरास्त्राय अस्त्राय फट्। (सर पर हाथ घुमाकर चारों दिशाओं में चुटकी बजाएं)

ध्यान:

इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर भगवान शिव महामृत्युंजय स्वरूप का पूजन करे धुप, दीप, चावल, पुष्प से तदनन्तर महामृयुंजय मन्त्र का जाप करें।

हस्ताम्भोयुगस्यकुम्भयुगलादुद्धत्य तोयं शिर:,
सिंचंन्तं करयोर्युगेन दधतं स्वांके सकुम्भो करौ।
अक्षसंगमृगहस्तमम्बुजगतं मूर्द्धेस्थचन्द्रसवत्
पीयूषार्द्रतनुं भजे सगिरिजं यक्षं च मृत्युंजयम्।।

मन्त्र अर्थ:

ध्यान का स्वरुप इस प्रकार से है कि मृत्युंजय के आठ हाथ दृष्टिगोचर हो रहे है। ऊपर के दो हाथों से दो कलश उठाए हुए है और नीचे दो हाथों से वे सिर पर जल डाल रहे है। सबसे नीचे वाले दो हाथों में भी वे दो कलश लिए हुए है, जिन्हें गोद में रखा हुआ है, सातवें हाथ में रुद्राक्ष और आठवें में मृगछाला धारण कर रखा है। उनका आसन कमल का है, उनके सिर स्थित चन्द्रमा निरंतर अमृत वर्षा कर रहा है जिससे शरीर भीग गया है। वे त्रिनेत्रयुक्त है और उन्होंने मृत्यु पर विजय प्राप्त कर ली है। उनके बाई ओर भगवती गिरिजा विराज रही है।

महामृत्युंजय मन्त्र:

पूजन सम्पन्न कर सिद्ध प्राण प्रतिष्ठित रुद्राक्ष रुद्राक्ष माला से निम्न मंत्र महामृत्युंजय मन्त्र की 27 माला 9 दिन या 9 माला 27 दिन तक मंत्र जप करें। यह मन्त्र देखने में बड़ा लगता है पर बहुत ही आश्चर्यजनक इसका फल प्राप्त होता है, यदि यह मन्त्र जाप न कर सके तो महामृत्युंजय बीज मन्त्र का जाप करे—

॥ॐ ह्रौं जूं स:, ॐ भूर्भव: स्व: त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धि पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बध्नात मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् स्व: भुव: ॐ स: जूं ह्रौं ॐ॥

महामृत्युंजय बीज मन्त्र:

॥ ॐ ह्रौं जूं स:॥

साधना के बीच साधना के नियमों का अवश्य ही पालन करें। भय रहित होकर पूर्ण आस्था के साथ महामृत्युंजय मंत्र जप करें, नित्य जाप करने से पहले नित्य संक्षिप्त पूजन अवश्य करें। साधना के बारे में जानकारी गुप्त रखें। 9 या 27 दिन तक मन्त्र का जाप करने के बाद जिस मन्त्र का आपने जाप किया है उसका, दशांश (10%) या संक्षिप्त हवन काले गट्टे, शुद्ध घी, हवन सामग्री में मिलाकर हवन करें। हवन के पश्चात् महामृत्युंजय यंत्र को अपने गले में एक वर्ष तक धारण करें। महाकाल गुटिका को किसी शिवलिंग पर चढ़ा दें बाकि बची पूजा सामग्री को नदी या किसी पीपल के नीचे विसर्जित कर दें। इस तरह करने से यह साधना पूर्ण मानी जाती है। आपकी कुंडली में से कालसर्प (Kalsarp Mantra)और अन्य दोष शीघ्र ही समाप्त हो जाते है, प्रत्येक कार्य में सफलता मिलने लग जाती है। व्यापार, धन, लक्ष्मी, सम्मान, प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। धन प्राप्ति के नये-नये अवसर उसे प्राप्त होते है, भगवान महामृत्युंजय उसके जीवन के समस्त बुरे दोषों को दूर करके उसे सभी दृष्टियों से परिपूर्ण बना देते है।

Kaal Sarp Dosh Shanti Mantra | काल सर्प दोष शांति मंत्र