Kitchen Vastu | किचन वास्तु
Kitchen Vastu (किचन वास्तु): According to Kitchen Vastu take special care of cleanliness in the kitchen; keep the broom and mops out of the kitchen. If it is broken glass and crockery, then throw it immediately, notice that it is never harmful to the family to find glass in the kitchen. For some important things related to the kitchen, pay attention –
Kitchen door According Kitchen Vastu:
The kitchen door should be free of all obstacles and wide. According to Kitchen Vastu if there is a refrigerator or a furniture behind the door, then hang the crystal on the inside side of the door.
Gas stove According Kitchen Vastu:
The stove should be kept in such a way that you can see the door and thus when a person comes suddenly, you can easily see it. When a lot of time is spent in the kitchen, you will not be stressed in case of automatic sighting when coming from the main door, so that the house will continue to be operated.
Microwaves According Kitchen Vastu:
According to Kitchen Vastu keep your microwave oven in the southwest direction. This will give your kitchen itself positive energy around it.
Refrigerators According Kitchen Vastu:
The refrigerator is an electronic device that should be in a circle from which you are particularly motivated. According to Kitchen Vastu keep the refrigerators in the western direction for the family’s well-being. To increase the comfort and understanding of the mind, keep the refrigerator in the south-western direction of the kitchen. Never keep the refrigerators in the direction of the south.
Dining Room According Kitchen Vastu:
According to Kitchen Vastu rules it must be noted that the main door of your house should not be opened in front of the dining room. If your dining room is in front of the main door, place a curtain or screen.
Place the dining table round, elliptical or rectangular in the dining room. If this is difficult, then keep a table cloth or table cloth in this shape. According to Kitchen Vastu placing the mirror in the dining room will increase your fortune.
Eat Together With Family According Kitchen Vastu:
According to Kitchen Vastu, the whole family should sit together and eat food every day so that there is unity, intensity and sweetness in the relations of family members. Good clean, well-decorated dining table and comfortable chairs enhance the beauty of the house. If the dining table is used only by the guests, then in a way you are being deprived of happiness. Keep good fresh fruits on the dining table. Burn the candle. This increases the good energy and wealth of the house. After feeding, we should thank the deity, remember that food should never be taken wearing shoes.
Put A Mirror In The Dining Room According Kitchen Vastu :
Mirror (glass) is the source of positive energy. But this energy can be negative too. It depends on the location and direction of the mirror. The use of mirrors in the dining room is very beneficial. A mirror should be placed on the entire wall in the north side of the chamber. It gives a feeling of double food at home. There is no shortage of food in the house by applying a mirror in the north, but this glass should not inside the kitchen.
Kitchen Vastu Tips:
- According to Kitchen Vastu, there should be a distance between the gas stove and the sink, because the servants of the house cannot last much longer by having these two.
- Before eating food according to Vedic scriptures remember your deity and worship your God and a chapatti for the cow, there will never be any poverty in your house, all the people of the house will be healthy.
- If the face of the cook or wife is towards the east or north direction then the health of the members of the house remains good.
- According to Kitchen Vastu rules place heavy utensils, cob, mixes, microwaves, ovens, mixer grinders, etc. in the kitchen, towards the southern wall.
- Place or apply drinking water, Aqua Guard, filter in north east corner.
- Place the gas stove in kitchen in the direction of the southeast and keep the cylinder in the south direction only.
- According to Kitchen Vastu, the refrigerator was not considered to be good in the kitchen, if it is necessary, keep it in the south or the west direction.
- Always keep jiggery in the kitchen, it keeps weal in the house.
- The kitchen should be kept very clean; according to Kitchen Vastu the unclean vessels should not be kept in the kitchen for a long time, due to which negative energy resides.
Kitchen Vastu Precautions:
- If the kitchen is made in southwest angle according to Kitchen Vastu, the people of the house are always sick.
- Do not forget to take bath before cooking food in the kitchen.
- Do not leave the unclean utensils and unclean food over Night.
- According to Kitchen Vastu always keep the kitchen clean, do not keep messy.
- Never weep in the kitchen, doing so leads to discomfort.
- According the rules of Kitchen Vastu do not take shoes in the kitchen.
- Notice that the water does not leak out of any broken or faucet in the kitchen.
- According to Kitchen Vastu always keep the trash bin covered in the kitchen.
- Never leave three rolling bases in the kitchen; this keeps the house in trouble according to Kitchen Vastu rules.
- Do not use the broken pot in the kitchen.
- Do not keep the turmeric with salt or near anytime, due to this, hallucinations can be seen.
किचन वास्तु | Kitchen Vastu
किचन वास्तु (Kitchen Vastu): किचन वास्तु के अनुसार रसोई में सफाई का विशेष ध्यान रखे, झाड़ू और पोंछे को रसोई से बाहर ही रखे। टूटे हुए गिलास और क्रोकरी हो तो उसे तुरंत फेंक दें, ध्यान दे कि किचन में शीशे कभी नहीं लगाएं परिवार के लिए नुकसानदायक ही होता है। रसोई से जुड़ीं कुछ बातें और ध्यान दे –
किचन वास्तु अनुसार रसोई का दरवाजा:
किचन का दरवाजा सभी रुकावटों से मुक्त और चौड़ा होना चाहिये। यदि दरवाजे के पीछे रेफ्रिजिरेटर या कोई फर्नीचर पड़ा है, तो दरवाजे की अंदर की तरफ स्फटिक (Crystal) लटका दें।
किचन वास्तु अनुसार गैस स्टोव:
स्टोव इस तरह से रखा होना चाहिए कि आप दरवाजे को देख सकें और इस प्रकार जब कोई व्यक्ति अचानक आएगा तो आप उसे आसानी से देख सकते है। जब रसोईघर में काफी समय व्यतीत होता है, तो मुख्य द्वार से आने जाने वाले पर स्वयमेव दृष्टि पड़ने की स्थिति में आप तनावग्रस्त न रहेंगे जिससे घर का सुसंचालन बना रहेगा।
किचन वास्तु अनुसार माईक्रोवेव:
किचन वास्तु (Kitchen Vastu) अनुसार आप अपने माईक्रोवेव ओवन को दक्षिण पश्चिम दिशा में रखें। इससे आपका किचन अपने आप चारों ओर से सकारात्मक शक्ति प्राप्त कर लेगा।
किचन वास्तु अनुसार रेफ्रिजिरेटर:
रेफ्रिजिरेटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसे ऐसे मण्डल में होना चाहिए जिससे आप विशेष रूप से प्रेरक हों। परिवार की खुशहाली के लिए रेफ्रिजिरेटर को पश्चिमी दिशा में रखें। मन की शान्ति और सूझ बूझ बढाने के लिए रेफ्रिजिरेटर को रसोई के दक्षिण पश्चिमी दिशा में रखें। रेफ्रिजिरेटर को दक्षिण की दिशा में कभी नहीं रखें। दक्षिण दिशा का तत्व अग्नि है और यह दिशा रेफ्रिजिरेटर के लिए उपयुक्त नहीं है।
किचन वास्तु अनुसार भोजन कक्ष (Dining Room):
यह अवश्य ध्यान दे कि आपके घर का मुख्य दरवाजा डायनिंग रूम के सामने नहीं खुलना चाहिए। यदि आपका डायनिंग रूम मुख्य द्वार के सामने है तो पर्दा या स्क्रीन लगाएं।
डायनिंग रूम में डायनिंग टेबल गोल, अण्डाकार या आयताकार की रखें। अगर ऐसा मुश्किल हो तो टेबल क्लॉथ या टेबल का कपड़ा इस आकार का रखें। शीशे को डायनिंग रूम में रखने से आपके सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।
किचन वास्तु परिवार सहित भोजन करें:
किचन वास्तु (Kitchen Vastu) के अनुसार प्रतिदिन पूरे परिवार को एक साथ बैठकर भोजन करना चाहिए, ताकि परिवार के सदस्यों में परस्पर सम्बन्धों में एकता, प्रगाढ़ता व मधुरता बनी रहे। अच्छी साफ़-स्वच्छ, सजी हुई डायनिंग टेबल व आरामदायक कुर्सियां घर की सुख सम्पदा को बढ़ाती है। यदि डायनिंग टेबल सिर्फ अतिथियों के ही काम आती है, तो एक तरह से आप सुख सम्पदा से वंचित हो रहे है। डायनिंग टेबल पर अच्छे ताजे फल रखिए। मोमबत्ती जलाइये। इससे घर की अच्छी ऊर्जा व सम्पदा बढती है। भोजन करने के पश्चात हमें अन्न देवता को धन्यवाद देना चाहिए, ध्यान दे भोजन कभी जूते-चप्पल पहन कर कदापि न करे।
किचन वास्तु अनुसार भोजन कक्ष में दर्पण लगाएं:
दर्पण (शीशा) सकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत होता है। परन्तु यह ऊर्जा कभी नकारात्मक भी हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है, कि दर्पण किस स्थान और दिशा पर लगा हुआ है। भोजन कक्ष में दर्पण का उपयोग बहुत लाभकारी होता है। कक्ष की उत्तर दिशा में सम्पूर्ण दिवार पर दर्पण लगाना चाहिए। यह घर के भोजन को दोगुना होने का एहसास देता है। उत्तर दिशा में दर्पण लगाने से घर में अन्न की कमी नहीं रहती, पर यह शीशा रसोई के अंदर नहीं हो।
किचन वास्तु टिप्स:
- किचन वास्तु अनुसार गैस-चूल्हा और सिंक के बीच दूरी अवश्य होनी चाहिए क्योंकि इन दोनों के पास में होने से घर के नौकर ज्यादा दिन टिक नहीं पाते है।
- वैदिक शास्त्र अनुसार भोजन करने से पूर्व मन ही मन अपने इष्ट देव को भोग अवश्य लगायें और नित्य एक रोटी गाय के लिए भी निकालें, ऐसा करने से आपके घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आयेगी घर के सभी लोग स्वस्थ रहेंगे।
- यदि भोजन बनाने वाली ग्रहणी या पत्नी का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर हो तो घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।
- किचन वास्तु (Kitchen Vastu) अनुसार रसोई घर में भारी बर्तन, सिल, मिक्सी, माइक्रोवेव, ओवेन, मिक्सर ग्राइंडर आदि वस्तुएं दक्षिणी दिवार की ओर ही रखें।
- पीने का पानी, एक्वागार्ड, फिल्टर आदि पूर्व या पूर्व-उत्तर कोने में रखें या लगायें।
- रसोई घर में गैस चूल्हे को अग्नि कोण दक्षिण-पूर्व की दिशा में रखें और सिलेंडर को सिर्फ दक्षिण दिशा में रखना चाहिए।
- किचन वास्तु (Kitchen Vastu) अनुसार रसोई घर में रेफ्रिजिरेटर रखना अच्छा नहीं माना गया, यदि रखना आवश्यक हो तो इसे दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही रखें।
- रसोई में हमेशा गुड़ अवश्य रखें इससे घर में सुख शांति बनी रहती है।
- किचन वास्तु अनुसार रसोई घर को बहुत ही साफ रखना चाहिए, जूठे बर्तनों को बहुत देर तक रसोई घर में नहीं रखना चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
किचन वास्तु के लिए सावधानियां:
- यदि रसोईघर नैऋत्य कोण में बना हो तो घर के लोग हमेशा बिमार रहते हैं।
- भूल कर भी बिना स्नान किये रसोई घर में भोजन नही बनाना चाहिए।
- किचन वास्तु अनुसार रात्रि को झूठा भोजन या झूठे बर्तन भी नहीं छोड़ने चाहिये।
- रसोई घर को हमेशा साफ़ रखें, गन्दा न रखें।
- किचन वास्तु (Kitchen Vastu) नियम के अनुसार कभी भी रसोईघर में न रोएं, ऐसा करने से अस्वस्थता बढ़ती है।
- रसोई घर में जूते लेकर न जाये।
- रसोई घर में ध्यान दे कि किसी भी टूटी या नल में से पानी लीक न हो।
- किचन वास्तु (Kitchen Vastu) अनुसार रसोई घर में कूड़ेदान हमेशा ढक कर ही रखें।
- कभी भी रसोई में तीन चकले न रखें, इससे घर में क्लेश बना रहता है।
- किचन वास्तु अनुसार रसोई में टूटे-फूटे बर्तन भूलकर भी उपयोग में न लाएं।
- कभी भी नमक के साथ या पास में हल्दी न रखें, ऐसा होने से मतिभ्रम से नुक्सान देखने को मिलता है।