Lakshmi Cowrie Benefits | लक्ष्मी कौड़ी के लाभ
Lakshmi Cowrie Benefits (लक्ष्मी कौड़ी के लाभ): Lakshmi Cowrie is considered to be the symbol of Maa Mahalakshmi, by the use of Laxmi Cowrie, all the troubles of human beings end, this cowries is found in 5 colours – which are golden, dusky, back yellow, white and brindled, which has different uses in Tantra Shastra.
Sidha Lakshmi Cowrie:
Lakshmi Cowrie (Lakshmi Cowrie Benefits) is easily found everywhere, but not energized, some people think that washing Cowry in raw milk makes Kauri life famous, but it is not so, all instruments, garlands and things There is a law to make life different in different ways, proven by consecrating Laxmi Kauri with the Mahalakshmi Beej mantras on the night of Navratri, Kalratri and Diwali. is done.
Lakshmi Cowrie Benefits:
- To please Maa Lakshmi, 11 Lakshmi cowrie should be tied in yellow cloth and worshiped with Maa Lakshmi ji, then keeping those shells in the vault keeps the wealth of Lakshmi always in the vault.
- For happiness and peace and prosperity in the house, 21 clams should be tied in red clothes at the main gate of the house, doing so will not allow any negative energy to enter the house along with the arrival of peace and weal.
- According to the medicine system, tying 1 Laxmi cowrie (Lakshmi Cowrie Benefits) in yellow cloth and wearing it like a talisman around the neck protects against evil eyes.
- In the month of Shravan, by placing 16 yellow coloured cowries in the north direction of the house, tied in a green cloth, Lord Kubera is blessed, doing so Kuber Lord will make you rich.
- For peace of Vastu Dosh in the house, 11 Lakshmi cowries should be hung on the main door.
Use of Lakshmi Cowrie:
The Lakshmi Cowrie (Lakshmi Cowrie Benefits) obtained from us is perfect and awaken, you can use such a Cowrie directly, there is no need to chant any mantra in it. In the work related to Mahalakshmi you can chant the following mantra.
Om Shreen Hreen Kleen Shreen Siddha Lakshyamayen Namah
।। ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सिद्ध लक्ष्यमयें नमः ।।
Recognizance Related to Lakshmi Cowrie:
- On the night of ‘Deepawali’, if the cowrie is immersed in the oil of one lamp, the lamp keeps on burning all night.
- Whoever goes to gamble by keeping Lakshmi cowrie (Lakshmi Cowrie Benefits) in his pocket, his victory is certain.
- According to Tantra Shastra both Lakshmi and Cowrie are two sisters, whoever holds the Kauri, Kauri and mother Lakshmi protects him.
- Lakshmi Cowrie is worn around the neck of young children, which protects them from evil eyes.
- In the southern regions of India a penny must be inserted in the box which is given at the time of marriage, it is believed to always bring honour and satisfaction to her as the bride’s mother.
- By tying Laxmi Cowrie (Lakshmi Cowrie Benefits) in white or black thread in the vehicle, the vehicle is protected and the vehicle is also protected from accidents.
- It is considered very auspicious to find a penny lying on the road, keeping such a cowry in the house increases the prosperity.
- There is a belief in Tantra Shastra that it is always auspicious to use 5 cowry and 9 cowry in Lakshmi Cowrie.
लक्ष्मी कौड़ी के लाभ | Lakshmi Cowrie Benefits
लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को माँ महालक्ष्मी का प्रतीक माना गया है, लक्ष्मी कौड़ी के उपयोग मात्र से मनुष्य के सभी दुःख परेशानियों का अंत होता है, यह कौड़ी 5 रंग में पाई जाती है-जो कि सुनहरे रंग की, धूमल रंग की,पीठ पीली, सफेद तथा चितकबरी रंग की होती है, जिसके तंत्र शास्त्र में अलग-अलग उपयोग है।
सिद्ध लक्ष्मी कौड़ी:
लक्ष्मी कौड़ी हर जगह आसानी से मिल जाती है, पर वह प्राण प्रतिष्ठित नही होती, कुछ लोगो सोचते है, की लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को कच्चे दूध में धोने से कौड़ी प्राण-प्रतिष्ठित हो जाती है, पर ऐसा नही है, सभी यन्त्र, माला और वस्तुओं को अलग-अलग तरह से प्राण-प्रतिष्ठित करने का विधान है, लक्ष्मी कौड़ी को नवरात्रि, कालरात्रि और दीपावली की रात को महालक्ष्मी के बीज मंत्रो से सम्पुटित प्राण-प्रतिष्ठा करके सिद्ध किया जाता है।
लक्ष्मी कौड़ी के लाभ:
- माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 11 लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को पीले कपडे में बांध कर माँ लक्ष्मी जी के साथ पूजा करनी चाहिए, फिर उन कौड़ीओं को तिजोरी में रख रखने से तिजोरी में सदा धन लक्ष्मी का वास बना रहता है।
- घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए घर के मुख्यद्वार पर 21 कौड़ियों को लाल कपडे में बांध कर लटकादेना चाहियें, ऐसा करने से घर में सुख-शांति के आगमन के साथ-साथ घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा भी प्रवेश नहीं कर पायेगी।
- औषधि तंत्र अनुसार 1 लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को पीले कपडे में बांध कर गले में ताबीज की तरह पहन ने से बुरी नजर से रक्षा होती है।
- श्रावण के महीने में घर की उत्तर दिशा में 16 पीले रंग की कौड़ियों को, हरे रंग के कपडे में बांध कर रखने से भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त होती है, ऐसा करने से कुबेर भगवान आपको मालामाल बना देंगे।
- घर में वास्तु दोष शांति के लिए 11 लक्ष्मी कौड़ी को मुख्य दरवाजे पर लटकादेना चाहियें।
लक्ष्मी कौड़ी का उपयोग:
हमारे यहाँ से प्राप्त लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) पूर्ण सिद्ध और जाग्रत होती है, ऐसी कौड़ी का उपयोग आप सीधा कर सकते है, इसमें किसी भी मन्त्र को जाप करने की जरुरत नही होती। महालक्ष्मी से जुडी कार्यो में आप निम्नलिखित मन्त्र का जाप कर सकते है।
।। ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सिद्ध लक्ष्यमयें नमः ।।
लक्ष्मी कौड़ी से जुडी मान्यता:
- ‘दीपावली‘ की रात्रि को यदि कौड़ी को किसी एक दीपक के तेल में डुबा दिया जाए तो, दिया पूरी रात जलता रहता है।
- जो भी व्यक्ति लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को जेब में रख कर जुआ खेलने जाता है, उसकी जीत निश्चित होती है।
- तंत्र शास्त्र के अनुसार लक्ष्मी और कौड़ी दोनों सगी बहने है, कौड़ी को जो भी व्यक्ति धारण करता है, कौड़ी और माँ लक्ष्मी उस व्यक्ति की रक्षा करती है।
- छोटे बच्चों के गले में लक्ष्मी कौड़ी पहनाई जाती है, जिससें उसे नजर नही लगती।
- भारत के दक्षिण क्षेत्रों में विवाह के समय जो संदूक दिया जाता है, उसमे एक कौड़ी अवश्य डाली जाती है, ऐसा माना जाता है, कि वधु की माँ के रूप में उसे हमेशा मान-सम्मान तथा संतुष्टि दिलाए।
- वाहन में लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को सफ़ेद या काले धागे में बांधने से वाहन की रक्षा होती है और वाहन दुर्घटना से भी बचा रहता है।
- सड़क पर पड़ी हुई कौड़ी मिलना बहुत शुभ माना जाता है, ऐसी कौड़ी को संभाल कर घर में रखने से बरकत में वृद्धि होती है।
- तंत्र शास्त्र में यह मान्यता है, कि लक्ष्मी कौड़ी हमेशा 5 कौड़ी तथा 9 कौड़ी ही प्रयोग में लाना शुभ होता है।