Lemon Benefits | नींबू के लाभ
Different Names of Lemon Benefits (नींबू):
- Sanskrit —Nimbuk
- Arabian — Limu
- Hindi — Nimbu, KagziNimbu
- Parsee — Limu
- Bengali — Kagzi lebu, PaatiLebu
- Latin — Citrus aurantifolia
- Marathi — Limbu, Kagdi limbu
Brief description of Lemon:
The tree’s ellipsoidal yellow fruit is used for culinary and non-culinary purposes throughout the world, primarily for its juice, which has both culinary and cleaning uses. The pulp and rind (zest) are also used in cooking and baking. The juice of the lemon (Lemon Benefits) is about 5% to 6% citric acid, which gives a sour taste.
Religious significance of Lemon:
This tree’s energies balance the aura and help to keep it cleansed of negative emotional and astral influences. Past spiritualist mediums often used lemon to cleanse the energy of a room in which séances were performed. The fragrance helped keep out unwanted spirits and helped close the doors to the spirit world more effectively when the séance was completed. Sometimes the lemon tree speaks to us when we are not being careful about our own work in the spirit world.
The lemon (Lemon Benefits) tree is a catalyst for clarity of thought, and its essence can make us more sensitive to using colour therapy – in any of its forms – as a modality of healing. It stimulates love and friendship and it is strengthening to the entire meridian system of the body.
The lemon (Lemon Benefits) always speaks to us of cleansing some aspects of our life. it reminds us that spirit is near, but to be truly open to them requires that our energy be cleaned and cleared. It is believed that goddess of misfortune; Alakshmi brings bad luck to the shop owner’s or the business men. In order to not allowing her to enter the shops or business places either, they hang these seven chillies along with the lemon at their entrances.
According to Indian Mythology, Alakshmi likes Sour, Pungent and Hot things. That’s why, Alakshmi will only come up at the door, and eating up her favourite food and satisfying her taste and leave without entering the spots. Each and every person faces some enemies who are friendly to them. It is due to jealousy.
Directly or indirectly they harm him and they get mental satisfaction. To overcome such situations make the following mascot on a white paper with charcoal paste as ink. Take a lemon. Sit on a blanket facing south. Write the name of the enemy, if not known write unknown and fold the paper 4 times and with the help of a pin attach the paper with the lemon.
If there is any source of flowing water is nearby drop it there otherwise dig a ditch of one and half ft. and drop the lemon (Lemon Benefits) attached with the mascot with it into the ditch and feel it with the soil. Before entering the house wash your hands and feet. You will find that no one can harm you.
Sometimes due to evil sight cows start not giving milk, in that case take a lemon wrap it in a cloth and tie it with a black thread around the neck of the cow. Let it hang for 24 hours. Next day take out the lemon (Lemon Benefits) and slice it in two parts and left one throw towards right direction and the right side one to left direction. The cow will start giving milk. If a person has a nightmare, a green lemon (Lemon Benefits) is to be kept under his pillow and give a look at it daily. When the lemon gets dried, throw it out and keep a new lemon in its place. Repeat this practice for five lemons.
Medicinal Significance of Lemon:
- Lemons (Lemon Benefits) are alkalizing for the body:Lemons are acidic to begin with but they are alkaline-forming on body fluids helping to restore balance to the body’s pHs.
- Lemons are rich in vitamin C andflavonoids that work against infections like the flu and colds.
- Your liver loves lemons: “The lemon is awonderful stimulant to the liver and is a dissolvent of uric acid and other poisons liquefies the bile”. Fresh lemon juice added to a large glass of water in the morning is agreat liver detoxifier.
- Cleans your bowels: Lemons increase peristalsis in thebowels, helping to create a bowel movement thus eliminating waste and helping with regularity. Add the juice of one lemon to warm water and drink first thing in the morning.
- Scurvy is treated by giving one to two ounces of lemon juice diluted with water every two to four hours. In 1747, a naval surgeon named James Lind cured scurvy with fresh lemons. To this day, the British Navy requires ships to carry enough lemons so that every sailor could have one ounce of juice a day. In the past, lemons were replaced with limes; this is where the English got their nickname “limeys.” Watch this video: “Scurvy Pirates and the Lemon of Love”
- The citric acid in lemon (Lemon Benefits) juice helpsto dissolve gallstones, calcium deposits, and kidney stones.
- Vitamin C in lemons helps toneutralize free radicals linked to aging and most types of disease.
- The lemon peel contains the potent phytonutrienttangeretin, which has been proven to be effective for brain disorders like Parkinson’s disease.
- In India, Ayurveda medicine values the lemon as a fruit and for its properties. It is sour, warm, promoter of gastric fire, light, good for vision, pungent and astringent.
- It destroys intestinal worms.
- When there is insufficient oxygen and difficulty inbreathing (such as when mountain climbing) lemons are very helpful. The first man to reach the top of Mt. Everest, Edmund Hillary, said that his success on Mt. Everest was greatly due to lemons.
- Lemons (Lemon Benefits) have powerful antibacterialproperties; experiments have found the juice of lemons destroy the bacteria of malaria, cholera, diphtheria, typhoid and other deadly diseases.
- Blood vessels are strengthened by the vitamin P inlemon thus prevents internal haemorrhage. Also, makes it useful in treating high blood pressure.
- The symptoms of eye disorders, including diabeticretinopathy have been shown in research to improve due to the rutin, found in lemons.
- Lemons (Lemon Benefits) contain 22 anti-cancercompounds, including naturally occurring limonene; oil which slows or halts the growth of cancer tumours in animals and flavones glycosides which stop cell division in cancer cells.
- The lemon is the ONLY food in theworld that is anionic. All other foods are cationic. This makes it extremely useful to health as it is the interaction between anions and cations that ultimately provides all cell energy.
नींबू के लाभ | Lemon Benefits
नींबू के विभिन्न नाम:
- संस्कृत में — निम्बूक,
- हिन्दी में — नींबू, कागजी नींबू,
- बंगाली में — कागजी लेबु, पातिनेबूं,
- मराठी में — लिंबूं कागदी लिंबु,
- अरबी में — लीमू,
- फारसी में — लीमू, लीमूए कागजी,
- अंग्रेजी में — Lime (लाइम),
- लेटिन में — सिट्रस आरेन्शिफोलिआ (सीट्रुस आउरांटीफोलिआ) (Citrus aurantifolia)
नींबू का संक्षिप्त परिचय:
नींबू (Lemon Benefits) भारतवर्ष का आदिवासी पौधा है, इसके जंगली वृक्ष प्रचुरता से पाये जाते हैं। मध्यभारत, मध्यप्रदेश एवं सतपुड़ा के जंगलों में भी यह स्वयंजात होता है। समस्त भारत में काफी परिमाण में नींबू के वृक्ष लगाये जाते हैं। नींबू के छोटे झाड़ीनुमा कटीले वृक्ष होते हैं। पत्तियां छोटी होती हैं। पत्तियों को मसलने से नींबू जैसी सुगंध आती है। पुष्प भी सुगन्धित होते हैं। फल गोल तथा चिकने होते हैं। छिलका कागज की तरह पतला, कच्चे फल का रंग हरा, पकने पर पीले रंग का हो जाता है, जो गूदे के साथ चिपका रहता है। गूदा पीताभ, हरे रंग का, स्वाद में अत्यन्त खट्टा तथा सुगन्धित होता है।
नींबू का धार्मिक प्रयोग:
नींबू (Lemon Benefits) का प्रयोग प्राय: नजर उतारने में अधिक किया जाता है। जब कभी किसी छोटे स्वस्थ बालक को नजर लगती है तो वह अकारण दूध उलटने लगता है, दूध नहीं पीता और निरन्तर रोने लगता है। चुप कराने के भरसक प्रयास करने के उपरांत भी रोता रहता है। ऐसी स्थिति में यह उपाय करें — एक बेदाग नींबू लें।
उसको बीच में आधा काट दें। कटे भाग में थोड़े काले तिल अथवा काली उड़द के कुछ दाने रख कर दबा दें। अब नींबू के ऊपर सात बार काला धागा लपेट दें ताकि नींबू के भीतर की सामग्री बाहर न आने पाए। अब घर का कोई सदस्य इस नींबू (Lemon Benefits) को बालक पर से उल्टी तरफ से सात बार उसारा कर दे। उसारे के बाद नींबू को तत्काल बाहर आकरकिसी चौराहे पर डाल दें। इस उपाय के कुछ समय पश्चात् बालक पर इसका प्रभाव स्पष्ट देखा जा सकता है। वह रोना बंद करके दूध पीने लगेगा तथा पीया हुआ दूध उलटेगा भी नहीं।
व्यवसाय वर्ग के व्यक्ति हमेशा नजर लगने के भय से ग्रस्त रहते हैं। इसलिए उनका प्रयास रहता है कि वे किसी भी प्रकार की नजर पीड़ा से बचे रहें। इसके लिये प्राचीनकाल से ही नींबू-मिर्च का प्रयोग होता आया है। यह प्रयोग अत्यन्त प्रभावी है इसलिए इस पर बहुत अधिक विश्वास भी किया जाता है। इसके लिये एक साफ एवं बेदाग
नींबू (Lemon Benefits) तथा सात हरी मिर्च प्राप्त करें। पहले तीन मिर्च, फिर नींबू और इसके बाद चार हरी मिर्च को धागे में पिरो लें। इसे अपनी दुकान के मुख्यद्वार के ऊपर लटका दें।
ऐसा आप मंगलवार को करें। इसके बाद आने वाले मंगलवार को टंगे हुये नींबू-मिर्च उतार कर फेंक दें और इसके स्थान पर नये नींबू-मिर्च लगा दें। ऐसा करने से किसी की भी बुरी नजर का प्रभाव नहीं आता है। व्यवसाय ठीक गति से चलता है तथा किसी के द्वारा किया गया टोटका भी निष्प्रभावी हो जाता है।
अच्छा-भला स्वस्थ व्यक्ति जब एकाएक अस्वस्थ हो जाए, ली जाने वाली चिकित्सा का प्रभाव नहीं हो रहा हो तो समझें कि वह व्यक्ति अवश्य ही किसी की नजर पीड़ा का शिकार हो गया है। इस नजर को उतारने के लिये यह प्रयोग करें — एक पीला बेदाग नींबू लें। उसके ऊपर काली स्याही से 307 लिख दें। जो व्यक्ति नजरदोष से पीड़ित है, उसके ऊपर से सात बार उल्टा उसार दें। इसके बाद उस नींबू (Lemon Benefits) को चार भागों में इस प्रकार काटें कि वह नीचे से जुड़े रहें।
अब घर से बाहर आकर किसी निर्जन स्थल पर अथवा चौराहे पर फेंक दें। शीघ्र ही सम्बन्धित व्यक्ति नजरदोष की पीड़ा से मुक्त हो जायेगा। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में ऐसे शत्रुओं का सामना करना पड़ता हैं, जिन्हें वह स्वयं तो शत्रु नहीं समझता किन्तु दूसरा व्यक्ति अवश्य उसे शत्रु मान लेता है।
ऐसी स्थिति अक्सर ही ईर्ष्या के कारण उत्पन्न होती है। एक व्यक्ति अपने भरपूर परिश्रम के बल पर बहुत उन्नति करता है, उसके पास धन की कमी नहीं होती, समाज में बहुत सम्मान पाता है। इसके विपरीत कुछ व्यक्ति अपनी अकर्मण्यता के कारण न कोई काम ठीक से कर पाते हैं और न धन एवं समृद्धि का सुख भोग पाते हैं, ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति जो उससे प्रत्येक क्षेत्र में आगे निकल जाते हैं, उनसे ईर्ष्या करने लगते हैं। प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से उसे हानि देने लगते हैं। दूसरों को हानि देकर इन्हें विचित्र प्रकार का मानसिक सुख प्राप्त होता है।
ऐसे प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष शत्रुओं से मुक्ति के लिये अग्रांकित यंत्र उपाय अवश्य करें। इस यंत्र का निर्माण कभी भी किया जा सकता है। इसके लिये सफेद सामान्य कागज तथा लकड़ी के कोयले की स्याही की आवश्यकता रहती है।
इसके साथ ही एक बेदाग पीला नींबू (Lemon Benefits) भी प्राप्त कर लें। यंत्र का लेखन किसी भी प्रकार की कलम से किया जा सकता है। इसके लिये आप किसी भी आसन पर दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके बैठ जायें। कोयले को पीस कर अथवा घिस कर यंत्र लेखन के लिये स्याही बना लें और यंत्र का लेखन कर लें।
जहाँ शत्रु का नाम लिखा है, वहां शत्रु का नाम लिख दें। अगर आपको मालूम नहीं है कि आपका शत्रु कौन है तो उसके स्थान पर अज्ञात शत्रु लिख दें। यंत्र निर्माण के पश्चात् यंत्र एवं नींबू दोनों को अगरबत्ती दिखायें। मानसिक रूप से प्रार्थना करें कि इस उपाय के द्वारा ज्ञात-अज्ञात सभी शत्रुओं का नाश होगा।
अब यंत्र की चार तह करके एक आलपिन के द्वारा नींबू (Lemon Benefits) में लगा दें अथवा यंत्र पर नींबू रख कर काले धागे से बांध दें। अब अगर आपके आस-पास बहते जल का स्रोत है तो इसे वहाँ प्रवाहित कर दें अथवा किसी एकांत स्थान पर सवा फुट गहरा गड्ढा करके यंत्र सहित नींबू को उसमें रखकर वापिस मिट्टी से गड्ढे को बंद कर दें। घर में प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर धोकर आना चाहिये। इसके बाद धीरे-धीरे आपके शत्रुओं का प्रकोप कम होता जायेगा। यह एक प्रभावी एवं अनुभूत प्रयोग है। यंत्र –
कभी-कभी किसी पशु को भी नज़र लग जाया करती है। उदाहरणार्थ एक गाय अन्य गायों की तुलना में अधिक दूध देती है। एक दिन गाय का दूध दूहते समय दूध की मात्रा देख कर कोई व्यक्ति टोक देता है तो समझे कि गाय को किसी व्यक्ति की नजर लग गई है। जब कभी किसी पशु को नजर लगती है तो वह अनमना सा हो जाता है।
गाय को नजर लगने पर वह दूध देना बंद कर देती है या मुश्किल से थोड़ा सा दूध देती है। ऐसी स्थिति में एक हरा नींबू (Lemon Benefits) लाकर गाय अथवा सम्बन्धित पशु के गले में एक कपड़े में बांधकर काले डोरे से लटका दें। एक दिन एवं रात्रि पर्यन्त वह गले में लटका दें। एक दिन एवं रात्रि पर्यन्त वह गले में लटका रहे। दूसरे दिन उस नींबू (Lemon Benefits) को निकालकर 2 फांक कर दें। दोनों हाथों में एक-एक टुकड़ा ले लें। फिर घर के बाहर निकल कर दाहिने हाथ का टुकड़ा बायीं तरफ तथा बायें हाथ का टुकड़ा दाहिनी तरह फेंक दें।
ऐसा 2-3 बार करने से नजर पूरी तरह उतर जाती है। अनेक व्यक्तियों को रात्रिकाल में भयानक स्वप्न आते है। अनेक व्यक्ति किसी बुरी नजर अथवा दुरात्माओं का शिकार हो जाते है। इस कारण से वे मानसिक तनाव में आ जाते है। ऐसे लोगों के लिए यह प्रयोग संजीवनी के समान है। इस प्रयोग में एक छोटा हरा नींबू (Lemon Benefits) ले लें। जिस व्यक्ति को कष्ट हो उसके तकिये के नीचे अथवा सिरहाने की तरफ गद्दे के नीचे रख दें। उसे वहीं रखा रहने दें। उसे नित्य एक बार देखते रहें। जब वह सूख जाए तब उसे सडक पर फेंक दें तथा उसके स्थान पर दूसरा नींबू रख दें। यही प्रक्रिया 5 नींबू तक दोहरायें।
इसके प्रभाव से सम्बन्धित व्यक्ति को दुस्वप्न आना बंद हो जाता है तथा उस पर से बुरी आत्माओं का प्रभाव समाप्त हो जाता है। इस प्रयोग से मात्र एक नींबू ही नजर उतार देता है अत: नजर हेतु तो यह प्रयोग मात्र एक बार ही करना काफी है।
नींबू का वास्तु में महत्व:
नींबू के पौधे में कांटे होते हैं। वास्तुशास्त्र में कांटों वाले पौधे को घर में रखना अशुभ माना जाता है। नींबू इसका अपवाद है। नींबू के पौधों का घर में होना शुभ होता है। इसे पूर्व अथवा उत्तर दिशा की तरफ लगाया जा सकता है।
नींबू का औषधीय महत्व:
- स्वास्थ्य संरक्षण के लिए यह प्रयोग अत्यंत लाभदायक है। एक गिलास हल्का गुनगुना जल ले लें। इसमें एकनींबू (Lemon Benefits) का रस निचोड़ कर एक अथवा दो चम्मच शहद मिलाकर पी लें। इसमें स्वाद के अनुसार कुछ सैंधा नमक भी मिलाया जा सकता है।
- कब्ज एक ऐसा आम रोग हो गया है जिससे अधिकांश व्यक्ति पीड़ित रहते है। जब कब्ज बनी रहकर पुरानी होजाती है तो अत्यंत कष्टकारक हो जाती है। ऐसी स्थिति में यह प्रयोग करके लाभ लिया जा सकता है – एक अंजीर, तीन मुनक्का और 50 ग्राम किशमिश को लगभग 250 मि.ली. जल में रात को भिगो दें। प्रात: उठने पर इन्हें अच्छी प्रकार से मसल कर छान लें और इसमें एक नींबू का रस निचोड़ कर सेवन करें। इसके सेवन से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है और पुरानी कब्ज से भी मुक्ति मिलती है। यह एक अत्यंत लाभकारी प्रयोग है।
- मोटापा अच्छे स्वास्थ्य के लिये अभिशाप का काम करता है। असंख्य लोग मोटापे से मुक्ति के लिये उपचारकराते देखे जा सकते है। मोटापे से पीड़ित व्यक्ति को सुबह-सुबह खाली पेट 250 मि.ली. हल्के गर्म जल में एक नींबू (Lemon Benefits) का रस व दो चम्मच शहद मिलाकर नियमित रूप से पीना चाहिये। ऐसा करने के साथ – साथ गरिष्ठ भोजन से दूर रहें।
- नींबू (Lemon Benefits) भोजन के प्रित अरुचि को दूर करता है भोजन करने की इच्छा न होनाअथवा भोजन के प्रति रूचि न होना अधिकांश लोगों की समस्या बनती जा रही है। ऐसी स्थिति में यह प्रयोग करे- एक गिलास जल लेकर उसमें एक नींबू का रस निचोड़ ले, इसके साथ ही 1-2 लौंग और 2-3 कालीमिर्च को पीस कर मिला लें और पी जाये। इसमें रूचि के अनुसार काला नमक भी मिलाया जा सकता है। ऐसे करने से अरुचि की शिकायत दूर होगी। इससे अतिरिक एक नींबू (Lemon Benefits) को काट कर उसके ऊपर थोडा काला नमक डालकर चूसने से भी अरुचि की शिकायत दूर होती है।
- भूख नही लगना अथवा मंदाग्नि की स्थति में भी नींबू लाभकारक है। एककप जल लेकर उसमें एक नींबू का रस निचोड़ ले। इसके साथ ही एक चम्मच अदरक का रस इसमें मिला ले। अब स्वाद के अनुसार थोडा काला नमक मिलाकर पी जाये। ऐसा आप भोजन करने से 1 -2 घंटा पूर्व करें। इससे खुलकर भूख लगेगी और भोजन का पाचन भी ठीक प्रकार से होगा।
- स्वास्थ्य के साथ साथ नींबू का प्रयोग अन्य परिस्थितियों में भी किया जाताहै यह भी आप सभी के लिए लाभदायक है, जो इस प्रकार है –
- कील मुहांसे मिटाने में नींबू का प्रयोग अत्यंत लाभदायक देता है। नींबू एवं तुलसी के रस को मिलाकर लगाने सेमुहांसे मिटते है।
- अंडे की सफेदी में एक नींबू (Lemon Benefits) का रस डालकर ठीक से मिला लें। अब इसमिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगा लें। कुछ देर इसे लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से चेहरे की चमक बढती है, निखार आता है।
- सूखे आंवलों को पीसकर उसका बारीक पाउडर बना लें। इसमें नींबू का रसमिलाकर धीरे धीरे बालों में लगायें। इससे बालों की रुसी मिटेगी और अगर बाल झड़ते है तो उनका झड़ना रुक जाएगा।