Little White Solanum Benefits, सफेद कटेली

Little White Solanum Benefits | सफेद कटेली के लाभ

Different Names of Little White Solanum Benefits (सफेद कटेली):

  • Sanskrit — Kantkari, Nidigdhika,Dusparsh, Kshudra.
  • Hindi — Katai, Bhatkataiya,Katairy, Kandiari.
  • Punjabi — Kandiary,
  • Marathi — Bhuiringani
  • Gujarati — Bethi ringani BhontiGadi, Bhoringani, Bhoyan ringani.
  • Bengali — Kantikari.
  • Arabian — Bandarjanwari, ShauktulAkrab.
  • Parsee — Bardgan barri, Kataikhurd.

Brief Description of Little White Solanum:

Kantkari (Little White Solanum Benefits), botanically known as Solanum Xanthocarpum, is a very spiny diffused herb, with a height of up to 1.2 meters. The young branches are densely covered with minute star-shaped hair, while the mature branches are zigzag, covered with yellow, sharp shining prickles and spread close to the ground.

The midribs and other nerves of the leaves have sharp yellow prickles and grow up to 10 cm in length. The purple flowers, that are 2 cm long with five petals, can be seen in small bunches, sometimes opposite to the leaves.

The Religious Significance of Little White Solanum Benefits:

Every tree has a religious significance. This Little White Solanum tree (Little White Solanum Benefits) also has a religious significance. There are many remedies can be availed from this tree particularly for those women who want child. The root of this tree is used for this remedy. It is seen that the person using this with trust, gets the positive result.

This Little White Solanum Benefits remedy is for the women who already have a child and wants another one but not getting success. On the Sun Pushya constellation period get some roots of this tree. Prior to that day the lady must go before the tree with yellow coloured rice coloured by saffron. Show the obeisance to the tree. Water the plant.

Scatter the coloured rice and lit the joss stick and pray that for the fulfillment of the desire you will come next day and the tree should bless him to fulfill the wishes. Next day go before the tree early in the morning and water the plant and with the help of a wooden stick dig the soil and get the root and memorising the deity return back.

Tie that root in the waist with the help of a thread. This will remove the obstacle for not getting the second child. Remember that this act has to be done by the lady only who wants the child. Her husband can accompany her. It may also please be noted that the lady should ask for the girl child only. This desire is fulfilled more early than asking for son.

Since girls are the symbol of Shakti, the wishes are fulfilled earlier. For the protection from miscarriage, this root has a miraculous effect. The women who are suffering from repeated miscarriage or any as such problem during pregnancy, they should do this. Collect the roots as told above and put it into a talisman and hold it around the waist with a red thread. This Little White Solanum (Little White Solanum Benefits) will save her from miscarriage and delivers a healthy baby.

This act is also used to avoid accidents. Some people are there who are accident prone. These always damage the vehicle and injure the driver.  In this case this root is very useful. Collect the roots as said above and after burning a camphor tablet before it keep the thing near the driver or hang it in the vehicle.

If the above said root is hanged on the main gate, the house members become prosperous and no evil sight can affect them. The person who waters this Little White Solanum (Little White Solanum Benefits) plant daily, the enemies will always keep away from him.

Astrological Significance of Little White Solanum:

The person who performs the Yajna with the flower of little Solanum (Little White Solanum Benefits), ghee and camphor, they are relieved from the evil effects of Ketu.

Vaastu Significance of Little White Solanum:

According to Vaastu, the plants having thorn in the boundary of the house is auspicious. But white Solanum (Little White Solanum Benefits) is exception. This plant in the house gives an auspicious effect. Uncalled for situations never arises and whatever work is done becomes success.

Medicinal Significance of Little White Solanum:

  • Kantkari (Little White Solanum Benefits) is useful intreating worms, cold, hoarseness of voice, fever, and dysuria, enlargement of the liver,muscular pain, spleen and stone in the urinary bladder.
  • Nasal administration of kantkari is beneficial in migraine, asthma and headache.
  • Its dried fruit is used in making cigarettes. The smokefrom these cigarettes is held in the mouth cavity, to treat dental infections.
  • The juice of the berries is used in curing sorethroat.
  • The fumigation of kantkari (Little White SolanumBenefits) is helpful in piles.
  • The herb is made to a paste and applied on swollen andpainful joints to reduce the pain and swelling in arthritis.
  • Roots and seeds are used as an expectorant in asthma,cough and pain in chest.
  • The decoction of the root is given with honey, to treatcough.
  • The root is ground to a paste and mixed with lemon tocure snake and scorpion bites.
  • Its stem, flowers and fruits, being bitter andcarminative, are used for relieving burning sensation in the feet.
  • Kantkari (Little White Solanum Benefits) fruits alsofacilitate seminal ejaculation, alleviate worms, itching, and fever and reduce fats.
  • The fruit works as an aphrodisiac in males.
  • Its seeds are helpful for treating irregularmenstruation and dysmenorrhoeal in females.
  • The herb is beneficial in the treatment of cardiacdiseases associated with oedema, since it is a stimulant to the heart and a bloodpurifier.

Little White Solanum Benefits, सफेद कटेली

सफेद कटेली के लाभ | Little White Solanum Benefits

सफेद कटेली के विभिन्न नाम:

  • संस्कृत में — कंटकारी, कण्टकारी, निदिग्धिका, दु:स्पर्श, क्षुद्रा,
  • हिन्दी में— कटाई, भटकतैया, कटैरी, कंडियारी,
  • पंजाबी में— कंडियारी,
  • मराठी में— भुईरिंगणी,
  • गुजराती में— बेठी रिंगणी भोटीं गडी, भोरिंगणी, भोंयरिंगणी,
  • बंगाली में— कण्टिकारी,
  • अरबी में— बांदरजानवरीं (दश्ती), शौकतुल अकरब,
  • फ़ारसी में— बार्दगान बर्री, कटाईखुर्द,
  • अंग्रेजी में— Little Solanum

सफेद कटेली का संक्षिप्त परिचय:

समस्त भारतवर्ष में सफ़ेद कटेली के पौधे पाये जाते हैं। सफेद कटेली के छोटे-छोटे कंटीले पौधे होते हैं, जो छत्ते की भांति भूमि पर फैले होते हैं, यह सूखी भूमि में उत्पन्न होती है, नदी के किनारे तो यह खूब बढ़ती है, शीतकाल में यह संकुचित रहती है तथा गर्मी के दिनों में फूल-फूल से सुशोभित होती है, एवं बरसात का पानी पड़ते ही नष्ट होती जाती है। इसके शाखाओं, पत्ते सभी पर प्रचुर मात्रा में तीखे-नुकीले कांटे होते हैं, जड़ के पास से ही अनेक टेढ़-मेढ़ी शाखायें निकलकर चारों ओर भूमि पर छत्ते के समान फैलती हैं। इसकी पत्तियां 5 से.मी. से 10 से.मी. लम्बी, रुपरेखा में देखने में बंदगोभी की पत्तियों की तरह होती है। इसके फूल ताराकार के होते हैं। फल गोलाकार 2 से.मी., बड़ी रसभरी की आकृति का, चिकना तथा नीचे की ओर झुका हुआ होता है।

सफेद कटेली का धार्मिक महत्व:

अधिकांश वृक्षों एवं पौधों का कोई न कोई धार्मिक महत्व अवश्य होता है। सफेद कटेली का भी धार्मिक रूप में काफी महत्व है। इसके अनेक उपायों के द्वारा स्त्रियों की संतान सम्बन्धी समस्याओं की समाप्ति होती है। इस कार्य के लिये इसकी जड़ का विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है। ऐसा देखने में आता है, कि इन प्रयोगों को जिसने भी पूरी आस्था एवं विश्वास से प्रयोग किया है, उसे फल की प्राप्ति होती है।

यह उपाय (Little White Solanum Benefits) उन स्त्रियों के लिए अत्यन्त लाभदायक है जिनके एक संतान होने के पश्चात् दूसरी संतान का सुख प्राप्त कर पाने में सफल न हो। गुरुपुष्य योग में पूर्व निमंत्रण देकर सफेद कटेली की मूल प्राप्त कर लें। जिस दिन आपने जड़ प्राप्त करनी है, उसके एक दिन पूर्व पौधे के समक्ष जायें। चावल को हल्दी अथवा केसर से रंग लें। पौधे के समक्ष जाकर पहले हाथ जोड़ कर प्रणाम करें। जल अर्पित करें।

तत्पश्चात् जड़ पर पीले चावल बिखेर कर अगरबत्ती लगायें। फिर पुन: आँखें बंद कर मानसिक रूप से निवेदन करें कि मैं कल आपको अपनी कामना सिद्धि के लिये लेने आऊँगा अथवा आऊँगी, आप मेरी कामना की पूर्ति अवश्य करें। इसके पश्चात् वापिस चले जायें। दूसरे दिन प्रात: पौधे के पास जायें और जल अर्पित करें।

तत्पश्चात् किसी लकड़ी की सहायता से जड़ को खोद कर प्राप्त करें और अपने इष्ट का मानसिक स्मरण करते हुये वापिस आ जायें। इस मूल को ऐसी स्त्री की कमर में काले डोरे से बांधें, जो काकबन्ध्या हो। काकबन्ध्या उन स्त्रियों को कहते हैं जिनकी एक संतान होने के बाद अन्य संतान नहीं होती है। ऐसा करने से काकबन्ध्या नष्ट होती है। इसमें यह ध्यान रखें कि अगर स्वयं वह महिला, जिसे इसका प्रयोग करना है, इस जड़ को लेकर आये तो अधिक उत्तम रहेगा। महिला के साथ उसका पति भी जाये किन्तु जड़ प्राप्त करनेकी समस्त विधि महिला ही करे।कृपया यह भी ध्यान रखें कि महिला को केवल लड़की ही मांगनी चाहिए। यह इच्छा बेटे की मांग करने से अधिक जल्दी पूरी होती है।

चूंकि लड़कियां शक्ति का प्रतीक हैं, इसलिए इच्छाएं जल्दी पूरी होती हैं। गर्भपात से बचाने के लिए इस जड़ का चमत्कारी प्रभाव होता है। जिन महिलाओं को बार-बार गर्भपात या गर्भावस्था के दौरान ऐसी कोई समस्या हो रही हो, उन्हें यह करना चाहिए। ऊपर बताए अनुसार जड़ को इकट्ठा करें और उसे ताबीज में बांधकर कमर पर लाल धागे से बांध लें। यह लिटिल व्हाइट सोलनम उसे गर्भपात से बचाएगा और स्वस्थ बच्चे को जन्म देगा।

यह क्रिया दुर्घटनाओं से बचने के लिए भी की जाती है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दुर्घटना के शिकार होते हैं। ये हमेशा वाहन को नुकसान पहुंचाते हैं और चालक को घायल करते हैं। ऐसे में यह जड़ बहुत उपयोगी है। ऊपर बताए अनुसार जड़ को इकट्ठा करें और उसके सामने कपूर की गोली जलाकर उसे चालक के पास रख दें या वाहन में लटका दें।

यदि ऊपर बताई गई जड़ को मुख्य द्वार पर लटका दिया जाए तो घर के सदस्य समृद्ध होते हैं और उन पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती। जो व्यक्ति इस लिटिल व्हाइट सोलनम (लिटिल व्हाइट सोलनम लाभ) पौधे को प्रतिदिन सींचता है, उससे शत्रु हमेशा दूर रहते हैं।

सफेद कटेली का ज्योतिषीय महत्व:

  • जो व्यक्ति छोटी सफ़ेद सोलनम के फूल, घी और कपूर से यज्ञ करता है, उसे केतु के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है।

सफेद कटेली का वास्तु महत्व:

  • वास्तु के अनुसार घर की सीमा में कांटेदार पौधे शुभ होते हैं। लेकिन सफ़ेद सोलनम (छोटी सफ़ेद सोलनम के लाभ) अपवाद है। घर में यह पौधा शुभ प्रभाव देता है। कभी भी अनचाही परिस्थितियाँ नहीं आती हैं और जो भी काम किया जाता है, उसमें सफलता मिलती है।

सफेद कटेली का औषधीय महत्व:

  • कंटकरी कृमि, सर्दी, स्वर बैठना, बुखार और मूत्रकृच्छ, यकृत का बढ़ना, मांसपेशियों में दर्द, तिल्ली और मूत्राशय में पथरी के उपचार में उपयोगी है।
  • कंटकरी को नाक से लेने से माइग्रेन, दमा और सिरदर्द में लाभ होता है।
  • इसके सूखे फल का उपयोग सिगरेट बनाने में किया जाता है। इन सिगरेटों से निकलने वाले धुएं को मुंह की गुहा में रखा जाता है, जिससे दांतों के संक्रमण का इलाज होता है।
  • जामुन के रस का उपयोग गले की खराश को ठीक करने में किया जाता है।
  • कंटकारी का धुआँ बवासीर में सहायक होता है।
  • इस जड़ी-बूटी का पेस्ट बनाकर सूजन और दर्द वाले जोड़ों पर लगाया जाता है, जिससे गठिया में दर्द और सूजन कम होती है।
  • इसकी जड़ों और बीजों का उपयोग अस्थमा, खांसी और सीने में दर्द में कफ निस्सारक के रूप में किया जाता है।
  • खांसी के इलाज के लिए इसकी जड़ का काढ़ा शहद के साथ दिया जाता है।
  • इसकी जड़ को पीसकर पेस्ट बनाया जाता है और सांप और बिच्छू के काटने पर नींबू के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है।
  • इसके तने, फूल और फल कड़वे और वातहर होने के कारण पैरों की जलन से राहत दिलाने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
  • कंटकारी के फल वीर्य स्खलन को भी आसान बनाते हैं, कीड़े, खुजली और बुखार को कम करते हैं और चर्बी कम करते हैं।
  • यह फल पुरुषों में कामोद्दीपक के रूप में काम करता है।
  • इसके बीज अनियमित मासिक धर्म और कष्टार्तव के इलाज में सहायक होते हैं।