Living Room Vastu | लिविंग रूम वास्तु
According to Living Room Vastu, Precautions during purchasing the house (लिविंग रूम वास्तु):
- According to Living Room Vastu, there must be sunlight and natural air in the house.
- Do not buy house near prison, hospital, cathedral and crematorium.
- Ever-skewed and unconventional, many corners of the houses should never be purchased.
- Must not buy a house of an inefficient or unsuccessful person.
- According to Living Room Vastu not allows to buy the top floor flat.
- You should not buy a V-shaped house. Such a house is disease and painful.
- The doors of the house should be made off from the road slightly; otherwise it creates a Vastu fault.
- Make a small boundary out of the house so that negative power cannot enter the house directly.
- According to the Living Room Vastu rules, there should two doors in the house, so the two doors should not be opened together.
- If the house is located on T junction, then negative powers will certainly work there too. Any accident there can occur anywhere.
- Fix octagonal mirror (Pakua) at the main entrance of the house.
According to Living Room Vastu, following Things while entering in the new house:
Once the new house is ready, properly painted coloring (color), then checks all the water, electricity connections etc. then fix the Muhurt from the Pundit, clean the house floor and offer auspicious Yajna, Havan By obtaining the regulations by fulfilling the law, worship, lamp, sunshine etc., get blessings from the big and the revered people.
Eat good food to friends and guests. Every day, listen to Gayatri Mantra or other sacred tunes in the house, so that happiness and peace from all sides in your new home sustains. Put alum in the house every day to rotate the pouch so that your home is filled with positive energy.
According to the Living Room Vastu How the Main Door is?
The main entrance of the house should be bigger than the other gates; it is good if the gate is of two gates. Nowadays, in the modern houses, the doors of the palace doors are not suitable for the main gate. The main entrance of the house should be made in which the air can enter fast, in Living Room Vastu there should be a fountain in the front of the main door, a large vessel of drinking water and for the birds is considered auspicious. By doing this, the direct air flowing towards the house destroys toxic elements and enters the inside, so that the fate of the living person increases.
The main door should not be Obstructed, it is a Vastu fault:
The main gate of the house is the most important. Therefore there should not be any obstruction in front of the main entrance of the house, because the entry of energy inside the house is done only through the main door. If any major construction work is in the form of a barrier in front of the main gate, then the residents of the house have to deal with theft, health and money constraints.
Living Room Vastu Remedies if any obstruction is there:
Life in front of the main entrance of the house can be life-long struggle. Similarly, in front of the main entrance, the tree, telephone pillar, electric pillar, high house, sharp angle of other houses, etc, also threatens to health, fire, and court cases. To remove the above flaws, octagonal mirror should be placed on the main entrance.
It is such a powerful tool, which immediately returns negative energy. Where there is too much negative energy, the mirror breaks. In such a situation, the mirror should be changed immediately. It is imperative that the mirror be applied outside the house, not within the house.
According to Living Room Vastu Rules :
There should be light above the main entrance, if your main entrance is in the west, then use a large glass to prevent the bad shadow falling at home. Place this glass on the inner wall in front of the main entrance. By doing this, the bad shadow coming in the house will return to the tree and hit it. There should not be an electric pole or tree in front of the outer side of the main entrance. The inside part of the main entrance should not be in front of the stairs or the kitchen.
Keep plants on the both sides of Main door:
On the both sides of the entrance of the house and the office flower pots should be kept. They make the energy entering the house even more positive and powerful. Please note that these plants should not be of thorny and with pointed leaves.
Hang small tinkle bells out side the main door:
Hang out 3, 5 or 7 small bellows outside the main entrance of your house for good Living Room Vastu, these gates are an indicator of good luck in the house. They should be tied with red thread lace. It increases their powers multiplied. The sweet voice of these bells is a sign of prosperity and welfare. The person holding the company or institute does wholesale and retail business, he can hang the docks at your office door. In the west, north-west and north direction, small metal bells are considered auspicious on the door. It is not considered appropriate to hang metal bells in east and south-east.
There should not be Main Gate in front of The Stairs:
Because of the staircases in front of the main entrance of the house, there will be health problems and weaknesses in the house, so for this you should keep the floor with the main door up to 2 inches height, so that you cross it and enter the house.
Do not have a Main Entrance on The Stairs:
With the main door of the house rising above the stairs, the money goes out of the house through the stairs. Those who live in the house always feel the lack of money. Measure; place the convex mirror above the main door outside the house. It will pull the money inside the house and keep it inside.
The main door should not be before the lift:
Living Room Vastu defect increases if the lift is in front of the main door of the house. It is detrimental to the wealth and wealth of the living person living in peace. For the remedy of this defect, put a convex mirror over the main entrance of the house and keep the floor 2 inches high under the main entrance, so that you cross it and enter the house.
There should not be windows on the both sides of the main door:
The windows on both sides of the main entrance are considered defective. This increases the economic problems of the homeowner. Through these windows the fate of the person flows out with the wind. To solve this problem, put a round leaf plant on the window frames or hang it in the window, it reduces the Living Room Vastu defect.
Do not have Toilets in front of the Main Entrance of The House:
The toilet should not be in front of the main entrance of the house, because it is a source of negative energy. If there is a toilet in front of the main entrance, then the fault can be removed by closing its door and making a door on its second wall. Even the main door should have a toilet and if its door is open near the main gate, then he should also close the toilet and make the toilet door on the other side.
The Effects Of Living Room Vastu On The Things Near The House:
- According to Living Room Vastu tall building in front of the house
If there is a tall building in front of the house then you can get stuck in the house by deceit. Remedy: make a rule not to lend money to anyone to save yourself. Hang the convex mirror over the main door.
- According to Living Room Vastu main road In front of the house
Those living in such situations may also face health problems and accidents. Remedy: if the main door of your house is in front of the road, then you can stop the bad forces coming home by hoop.
- Busy road in front of the house, in Living Room Vastu
If there is a busy traffic road in front of the entrance to your home, then the house owner will not have enough money and the people who are in the house have difficulty in collecting money. The remedy: if possible, change the direction of the main door and make it in the other direction, so that the main entrance is not in front of the busy road. If this is not possible, then put the fence or the hoop in front of the main door. Place the glass on the outer side of the main entrance.
- According to Living Room Vastu the road behind the house
In such a situation, people who live in the house will be criticized behind the back. Success in the house will not be possible even after hard work and labor. Remedy: hang the mirror on the wall on the back of the house, from which the rear road reflecting the mirror.
- According to Living Room Vastu, the house on L shaped road.
When your house is in front of L-Shape Road, it decreases both luck and money and there can be an accident. The remedy: if possible, change the direction of the main door and make it in the other direction, so that the main entrance is not in front of the road. If this is not possible, place the fence or the hoop in front of the main door. Place the glass on the outer side of the main entrance.
- According to Living Room Vastu, the open space in front of the house
The health of those living in such a situation is weak and dull and there may happen an accident. Remedy: Place the convex glass on top of the main entrance, so that the image of the open space will appear. Keep the floor below the main entrance up to 2 inches higher, so that you cross it and enter the house.
- According to the Living Room Vastu, electric pole in front of the house
In this situation, those who live in the house will have to face the difficulties and diseases and the court cases. To get rid of such a situation, put such a convex mirror on the outer wall of the house, so that the reflection of the pillar of light can be seen in the mirror and the harmful power may return to the mirror.
- According to the Living Room Vastu, Main door in front of the T junction
Home-based sickness and accident can be a partner. Remedy, if possible, remove the main entrance of the house from the front of the road and place it in another place, which is not in front of the gate. Hang the Pakua on the main door of the house, in which the image of the road is visible in the mirror.
- According to the Living Room Vastu, tree in front of the house
In front of the house there is no thorn, or a milk tree, those who live in the house can have trouble with the court cases and illnesses. For this, put a convex mirror on the outer wall of the house, causing the tree’s reflection to appear in the mirror and returning harmful power.
- According to Living Room Vastu, S shaped road in front of the house
In such situation, those who live in the house get benefits. People living in the house will be part of wealth and happiness.
- According to Living Room Vastu Do not have more doors in the house:
If there are more doors in the house then life force ‘chi’ cannot stay in the house and goes out of the house. Because of this, the environment of the home remains disturbed. Remedy: open more than just 5 doors and lock the doors of other doors like bedroom and kitchen.
लिंविंग रूम वास्तु | Living Room Vastu
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर खरीदते समय सावधानियां रखें:
- वैदिक वास्तु अनुसार घर में सूर्य का प्रकाश व प्राक्रतिक हवा अवश्य आनी चाहिए।
- कारावास, अस्पताल, गिरजाघर व श्मशान के आसपास का मकान नहीं खरीदना चाहिए।
- आडा-तिरछा व बेतरतीब, अनेक कोनो वाला मकान कभी नहीं खरीदना चाहिए।
- किसी अभागे या असफल व्यक्ति का मकान नहीं खरीदना चाहिए।
- वास्तु के लिए सबसे ऊपर की मंजिल का फ्लैट नहीं खरीदना चाहिए।
- वी (V) की आकृति का मकान भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा मकान रोग और कष्टकारी होता है।
- घर के द्वार को सडक से थोडा हटकर बनाना चाहिए, नहीं तो इससे वास्तु दोष बनता है।
- घर के बाहर छोटी बाउंड्री अवश्य बनाइए, ताकि नकारात्मक शक्तियाँ घर में सीधी प्रवेश न कर पायें।
- वास्तु नियम के अनुसार घर में दो दरवाजे है, तो दोनों दरवाजे एक साथ नहीं खोलने चाहिए।
- यदि मकान टी (T) जंक्शन पर स्थित हो, तो वहां भी नकारात्मक शक्तियाँ अवश्य काम करेंगी। वहां कभी भी कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है।
- मकान के मुख्य द्वार पर अष्टकोणीय दर्पण(पकुआ) अवश्य लगाइए।
वास्तु के हिसाब से नए मकान में प्रवेश करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें।
नया मकान बनकर तैयार हो जाने पर उसकी ठीक ढंग से रंगाई पुताई (कलर) करवाकर पानी के समस्त नल, बिजली के कनेक्शन आदि चेक कर लें, फिर पंडित से मुहूर्त निकलवा लें, मकान का फर्श साफ़-सुथरा करके शुभ मुहूर्त में यज्ञ, हवन, पूजन, दीप, धूप आदि के द्वारा विधि विधान सम्पन्न करवाकर बड़े व पूज्य लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करें। इष्ट मित्रों व मेहमानों को अच्छा भोजन कराएं। उपहार भेंट करें। प्रतिदिन घर में गायत्री मन्त्र या अन्य पवित्र धुन सुने, जिससे आपके नए घर में सब तरफ से सुख शान्ति व आनन्द रहे। घर में प्रतिदिन फिटकरी डालकर पोचा फिरवाए, ताकि आपका घर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाएं।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर का मुख्य द्वार कैसा हो?
घर का मुख्य द्वार अन्य द्वारों की तुलना में बड़ा अवश्य होना चाहिए, यह द्वार(गेट) दो पल्ले का ही हो तो अच्छा है। आजकल आधुनिक घरों में जो एक पल्ले के दरवाजों का प्रचलन है, वह मुख्य द्वार के लिए ठीक नहीं है। घर का मुख्य द्वार ऐसा बना हो, जिसमें हवा तेजी से प्रवेश तो कर सके, वास्तु में घर मुख्य दरवाजे के सम्मुख कोई फव्वारा, पक्षियों के नहाने व पानी पीने का बड़ा पात्र भी शुभ माना गया है। इससे घर की ओर बहने वाली सीधी हवा विषैले तत्वों को नष्ट करके अंदर प्रवेश होती है, ताकि रहने वाले व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि हो।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, मुख्य द्वार के सामने अवरोधक न हो।
घर का मुख्य द्वार(गेट) सबसे महत्वपूर्ण होता है। अत: घर के मुख्य द्वार के सामने कोई भी अवरोध नहीं होना चाहिए, क्योंकि घर के भीतर ऊर्जा का प्रवेश मुख्य द्वार से ही होता है। यदि मुख्य द्वार के सामने कोई बड़ा निर्माण कार्य अवरोधक के रूप में खड़ा है, तो घर के निवासियों को चोरी, स्वास्थ्य व धन सम्बन्धी बाधाओं से जूझना पड़ता है।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, यदि अवरोधक हो तो क्या करे?
घर के मुख्य द्वार के सामने दिवार होने से घर के सदस्यों का जीवन संघर्षमय हो सकता है। इसी प्रकार मुख्य द्वार के सामने पेड़, टेलीफोन का खम्बा, बिजली का खम्बा, ऊंची इमारत, अन्य घरों के तीखे कोण इत्यादि होने से स्वास्थ्य, अग्नि काण्ड, कोर्ट कचहरी का खतरा भी बना रहता है। उक्त दोषों को दूर करने के लिए मुख्य द्वार के ऊपर अष्टकोणीय दर्पण लगाना चाहिए। यह एक ऐसा शक्तिशाली उपकरण है, जो नकारात्मक ऊर्जा को तुरंत वापस कर देता है। जहां बहुत अधिक नकारात्मक ऊर्जा होती है, वहां दर्पण टूट जाता है। ऐसी स्थिति में दर्पण को तुरंत बदल देना चाहिए। यह अत्यावश्यक है कि दर्पण को घर के बाहर ही लगाया जाए, न की घर के भीतर।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर लाइट अवश्य हो?
मुख्य द्वार के ऊपर लाइट अवश्य होनी चाहिए, यदि आपका मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में है, तो घर पर पड़ने वाली बुरी छाया को रोकने के लिए बड़े शीशे का उपयोग करें। इस शीशे को मुख्य द्वार के बिल्कुल सामने वाली अंदर की दिवार पर लगायें। ऐसा करने से घर में आने वाली बुरी छाया शीशे से टकराकर लौट जाएगी। मुख्य द्वार के बाहरी तरफ के सामने बिजली का खम्बा या पेड़ नहीं होना चाहिए। मुख्य द्वार का अंदर वाला हिस्सा सीढी या रसोई के सामने नहीं होना चाहिए।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, मुख्य द्वार के दोनों ओर पौधे रखें।
घर व आफिस के प्रवेश द्वार के आजू बाजू अच्छे फूलों वाले गमले रखने चाहिए। ये घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा को और अधिक सकारात्मक व शक्तिशाली बना देते है। ध्यान रहे ये पौधे कांटेदार व नुकीली पत्तियों वाले नहीं होने चाहिये।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, मुख्य द्वार के बाहर छोटी घण्टियां लटकाएं।
घर के अच्छे वास्तु के लिए अपने घर के मुख्य द्वार के बाहर की ओर 3, 5 या 7 छोटी घण्टियां लटकाएं, ये घण्टियां घर में सौभाग्य के प्रवेश की सूचक है। इन्हें लाल धागे के फीते से बांधना चाहिए। यह इनकी शक्तियों को कई गुणा बढा देता है। इन घण्टियों की मधुर आवाज समृद्धि व मंगल की सूचक होती है। यदि आपकी कम्पनी या संस्थान थोक व फुटकर व्यापार करती है, तो आप अपने आफिस के दरवाजे पर घण्टियां लटका सकते है। पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और उत्तर दिशा में दरवाजे पर धातु की छोटी घण्टियां शुभकारी मानी जाती है। पूर्व व दक्षिण-पूर्व में धातु की घण्टियां लटकाना उचित नहीं माना गया है।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, सीढी के सामने मुख्य द्वार न हो।
घर के मुख्य द्वार के सामने सीढी होने के कारण घर में रहने वालों को स्वास्थ्य समस्याएं और कमजोरी रहेगी, इसके लिए आप मुख्य द्वार के साथ वाले फर्श को 2 इंच ऊँचा रखें, जिससे आप उसे लांघकर घर में प्रवेश करें।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, सीढी के ऊपर मुख्य द्वार न हो।
घर का मुख्य दरवाजा सीढी के ऊपर होने से धन सीढी के द्वारा घर से बाहर निकल जाता है। घर में रहने वालों को हमेशा धन का अभाव महसूस होता है। उपाय, घर के बाहर मुख्य द्वार के ऊपर अवतल (Convex) शीशा रखें। यह धन को घर के अंदर खींचेगा और अंदर ही रखेगा।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, लिफ्ट के सामने मुख्य द्वार न हो।
घर का दरवाजा लिफ्ट के सामने होना वास्तु दोष को बढ़ता है। यह घर में रहने वाले की धन सम्पत्ति और सुख शान्ति के लिए हानिकारक होता है। इस दोष के उपाय के लिए, घर के मुख्य द्वार के ऊपर उत्तल (Convex) शीशा लगायें और मुख्य द्वार के नीचे फर्श 2 इंच ऊँचा रखें, जिससे आप उसे लांघकर घर में प्रवेश करें।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर खिड़कियाँ न हो।
घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर खिडकियों का होना दोषपूर्ण माना गया है। इससे घर के मालिक की आर्थिक समस्याएं बढती है। इन खिडकियों के माध्यम से व्यक्ति का भाग्य हवा के साथ बहकर बाहर चला जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए खिडकियों की चौखट पर गोल पत्तियों वाले पौधे का गमला रख दें या ऊपर खिड़की में टांग दें, यह वास्तु दोष कम करता है।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर के मुख्य द्वार के सामने शौचालय न हो।
घर के मुख्य द्वार के सामने शौचालय नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत है। यदि मुख्य द्वार के सामने शौचालय हो, तो उसका दरवाजा बंद करके उसकी दूसरी दिवार पर दरवाजा बनाकर इस दोष को दूर किया जा सकता है। मुख्य दरवाजे के आजू-बाजू भी शौचालय हो और उसका दरवाजा भी यदि मुख्य द्वार के पास खुलता हो, तो उसे भी बंद करके दूसरी तरफ शौचालय का दरवाजा बना देना चाहिए।
लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर के पास की वस्तुओं का प्रभाव।
- लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर के सामने ऊंची इमारत।
घर के सामने एक ऊंची इमारत हो तो घर में रहने वाले धोखे में फंस सकते है। उपाय, अपने आपको बचाने के लिए कभी उधार न देने का नियम बनाएं। मुख्य द्वार के ऊपर उत्तल शीशे को लटका दें।
- लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर के बिल्कुल सामने सडक।
ऐसी स्थिति में रहने वालों को स्वास्थ्य समस्याएं और दुर्घटना का भी सामना करना पड सकता है। उपाय, यदि आपके घर का मुख्य द्वार सडक के सामने है तो आप बाडा या घेरा के द्वारा घर पर आने वाली बुरी शक्तियों को रोक सकते है।
- लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर के सामने व्यस्त सडक।
आपके घर के द्वार के सामने व्यस्त यातायात वाला मार्ग हो तो घर में धन ठहर नहीं पाता और रहने वालों को धन एकत्रित करने में परेशानी होती है। उपाय, अगर हो सके तो मुख्य द्वार की दिशा बदलकर उसे दूसरी दिशा में बना दें, जिससे मुख्य द्वार व्यस्त सडक के सामने न हो। अगर यह न हो सके तो बाड़ा या घेरा मुख्य द्वार के सामने लगायें। मुख्य द्वार की बाहरी तरफ के ऊपर शीशा लगायें।
- लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर के पीछे सडक।
ऐसी अवस्था में घर में रहने वालों के बारे में लोग पीठ पीछे बुराई करेंगे। इस घर में रहने वालों को परिश्रम और मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलेगी। उपाय, घर के पीछे वाली दिवार पर शीशा लटकाएं जिससे पीछे वाली सडक का प्रतिबिम्ब शीशे में दिखाई दे।
- लिविंग रूम वास्तु अनुसार, L-Shape रोड के साथ मकान।
जब आपका मकान L-Shape रोड के सामने हो, तो इससे भाग्य और पैसे दोनों में कमी आ जाती है और कोई दुर्घटना भी हो सकती है। उपाय, अगर हो सके तो मुख्य द्वार की दिशा बदलकर उसे दूसरी दिशा में बना दें, जिससे मुख्य द्वार सडक के सामने न हो। अगर यह न हो सके तो बाड़ा या घेरा मुख्य द्वार के सामने लगाएं। मुख्य द्वार की बाहरी तरफ के ऊपर शीशा लगाएं।
- लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर के सामने खुली जगह।
ऐसी स्थिति में रहने वालों का स्वास्थ्य कमजोर और सुस्त रहता है और कोई दुर्घटना भी हो सकती है। उपाय, मुख्य द्वार के ऊपर उत्तल (Convex) शीशा ऐसे लगाएं, जिससे कि खुली जगह का प्रतिबिम्ब दिखाई दे। मुख्य द्वार के नीचे के फर्श को 2 इंच ऊँचा रखें, जिससे आप उसे लांघकर घर में प्रवेश करें।
- लिविंग रूम वास्तु अनुसार, घर के सामने बिजली का खम्बा।
इस स्थिति में घर में रहने वालों को कोर्ट कचहरी की परेशानियां और बिमारियों का सामना करना पड़ेगा। उपाय, ऐसी स्थिति से छुटकारा पाने के लिए घर की बाहरी दिवार पर ऐसे उत्तल (Convex) शीशा लगाएं जिससे बिजली के खम्बे का प्रतिबिम्ब शीशे में दिखाई दे और हानिकारक शक्ति शीशे से टकराकर लौट जाएं।
- लिविंग रूम वास्तु अनुसार, T-Junction के सामने घर का मुख्य द्वार।
घर में रहने वाले बिमारी और दुर्घटना के भागीदार हो सकते है। उपाय, यदि हो सके तो घर का मुख्य द्वार सडक के सामने से हटाकर दूसरी जगह लगा दें जो द्वार सडक के सामने नहीं आए। घर के मुख्य द्वार के ऊपर पाकुआ लटकाएं जिससे सडक का प्रतिबिम्ब शीशे में दिखाई दें।
- लिविंग रूम वास्तु अनुसार घर के सामने पेड़।
घर के सामने कोई कांटेदार, या दूध वाला पेड़ होने के कारण, घर में रहने वालों को कोर्ट कचहरी के चक्कर और बिमारियों से परेशानी हो सकती है। इसके लिए घर की बाहरी दिवार पर उत्तल (Convex) शीशा लगाएं, जिससे पेड़ का प्रतिबिम्ब शीशे में दिखाई दे और हानिकारक शक्ति टकराकर लौट जाए।
- लिविंग रूम वास्तु अनुसार घर के सामने S के आकार का घुमावदार रोड।
इस स्थिति में घर में रहने वालों को लाभ होता है। घर में रहने वाले व्यक्ति धन सम्पत्ति और सुख शान्ति के भागीदार बनेंगे।
- लिविंग रूम वास्तु अनुसार घर में अधिक दरवाजे न हो।
घर में अधिक दरवाजे हों, तो जीवन शक्ति ‘ची’(chi) घर में ठहर नहीं सकती और घर के बाहर निकल जाती है। इस कारण घर का वातावरण अशांत रहता है। उपाय, ज्यादा से ज्यादा केवल 5 दरवाजे खोलें और अन्य दरवाजे जैसे बेडरूम और रसोई का दरवाजा बंद रखें।