Mahamrityunjay Locket Benefits | महामृत्युंजय लॉकेट के लाभ
Mahamrityunjay Locket Benefits (महामृत्युंजय लॉकेट के लाभ) : The Mahamrityunjay locket is made of Mrityunjaya Yantra, which incorporates the three elements Surya, Chandra and Agni. This Mahamrityunjay locket (Mahamrityunjay Locket Benefits) is prepared by consecrating at the midnight of Shivaratri with Triambak mantras, the main function of this locket is to remove disease and bring peace, planet peace, removing Tantra Dosh, Pitri Dosh Shanti, Kalsarp Dosh Shanti and particularly Premature Death Dosh is to be avoided.
Siddha Mahamrityunjay Locket:
The Mahamrityunjay Yantra is constructed according to the Rudrayamala Tantra, to make it a figure like Geometric Theorem, theory, Triangle, Quadrilateral, etc. 10 Rites are performed for the liberation of 50 doshas by installing the Bija Mantra at each place. After that by Rudra mantras, consecration of life is done, then this Yantra is ready.
Effect of Mahamrityunjaya Locket:
It is a very important Yantra, when all the gods and goddesses stop working, then Lord Shiva only removes the miseries, if there is always an atmosphere of illness in the house, no success is achieved even after taking medicines. If this Mahamrityunjay locket (Mahamrityunjay Locket Benefits) is placed around the neck or under the bed, then control of the disease starts, it goes away from the disease by grating it.
It is an infallible safety shield, by wearing it, it ends all the miseries and troubles of human life and it gives relief from vehicle accident, premature death, physical problems as well as mental troubles.
Mahamrityunjay Locket Benefits:
- By holding the Mahamrityunjay locket (Mahamrityunjay Locket Benefits), the person who chants the Mahamrityunjay Mantra, the danger of fear like untimely death is averted.
- Wearing of Mahamrityunjay Locket (Mahamrityunjay Locket Benefits) removes severe to severe diseases and gets a long life.
- Mahamrityunjay Locket (Mahamrityunjay Locket Benefits) is a kind of effectual protective shield, through its armour, it protects from bad defects like Tantra Dosh, Graha Dosh, Pitri Dosh, Kalsarp Dosh.
- Wearing of Mahamrityunjay Locket (Mahamrityunjay Locket Benefits) is beneficial in health and the work which became stagnant starts moving, money is obtained from all angles.
- Improvement from the diseases like cancer, heart disease is seen through Mahamrityunjay locket.
- Wearing the Mahamrityunjay locket (Mahamrityunjay Locket Benefits) device relieves all the sins of life.
How to awaken the Mahamrityunjay Locket:
The Mahamrityunjay locket is a very high quality armour, it can be easily obtained from the institute of Astro mantra, after receiving, install this Mahamrityunjay locket (Mahamrityunjay Locket Benefits) on a plate in the home temple or in the north east, flowers in hand, Akshat ( Rice) meditate on Shiva and offer chanting of “Om Namah Shivaya” mantra 5 times, offer it on Mahamrityunjay locket, by doing so, this armour becomes active (awake) and gives full benefit.
महामृत्युंजय लॉकेट के लाभ | Mahamrityunjay Locket Benefits
महामृत्युंजय लॉकेट मृत्युंजय यंत्र से बना होता है, जिसमें सूर्य, चन्द्र एवं अग्नि तीनो तत्वों को समावेश होता है, इस महामृत्युंजय लॉकेट को शिवरात्रि की अर्धरात्रि को त्र्यम्बक मंत्रो से प्राण -प्रतिष्ठित कर तैयार किया जाता है, इस लॉकेट का मुख्य कार्य रोग शांति, ग्रह शांति, तंत्र दोष शांति, पितृ दोष शांति, कालसर्प दोष शांति और अकाल मृत्यु दोष को टालना है।
सिद्ध महामृत्युंजय यंत्र:
महामृत्युंजय यंत्र का निर्माण रुद्रयामल तंत्र अनुसार किया जाता है, इसे बनाने के लिए रेखा गणितीय प्रमेय, निर्मेय, त्रिकोण, चतुर्भुज आदि जैसी आकृति बनाकर उनमें प्रत्येक स्थान पर बीज मंत्र को स्थापित करके 50 दोषों की मुक्ति के लिए 10 संस्कार किये जाते है, इसके बाद रूद्र मंत्रो से प्राण प्रतिष्ठा की जाती है, तब जाकर यह यंत्र तैयार होता है।
महामृत्युंजय लॉकेट का प्रभाव:
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण यंत्र है, जब सभी देवी-देवता काम करना बंद कर दें, तो भगवान शिव ही दुखों का निवारण करते है, यदि घर में सदा बीमारी का वातावरण बना रहता हो, दवाइयां लेने के बाद भी कोई सफलता नही मिल रही हो तो, इस महामृत्युंजय लॉकेट को गले में या बिस्तर के निचे रखा जाए तो, रोग पर नियन्त्रण होने लगता है, घीरे-घीरे करके रोग से दूर हो जाता है।
यह एक अमोघ सुरक्षा कवच लॉकेट है, इसको को धारण करने से मनुष्य जीवन के समस्त दुखो और परेशानियों का अंत होने लगता है तथा इससे वाहन दुर्घटना, अकालमृत्यु भय, शारीरिक कष्टो के साथ-साथ मानसिक कष्टों से भी छुटकरा मिलता है।
महामृत्यंजय लॉकेट के लाभ:
- महामृत्यंजय लॉकेट (Mahamrityunjay Locket Benefits) को धारण कर, जो व्यक्ति महामृत्यंजय मंत्र का जप करता है, तो उसके सर से आकालमृत्यु जैसे भय का खतरा टल जाता है।
- महामृत्यंजय लॉकेट को धारण करने से गंभीर से गंभीर रोग शांत होने लगते है और उसे दीर्घ आयु प्राप्त होती है।
- महामृत्युंजय लॉकेट एक प्रकार का अमोघ सुरक्षा कवच है, इसके कवच के माध्यम से तंत्र दोष, ग्रह दोष, पितृ दोष, कालसर्प दोष जैसे बुरे-बुरे दोषों से रक्षा होती है।
- महामृत्युंजय लॉकेट (Mahamrityunjay Locket Benefits) को धारण करने से स्वास्थ्य में लाभ होता है और रुके हुए कार्य बनने लगते है, सभी दृष्टियों से धन की प्राप्ति होती है।
- महामृत्युंजय लॉकेटके माध्यम से कैंसर, हृदय रोग जैसे रोगों में सुधार देखने को मिलता है।
- महामृत्युंजय लॉकेट यंत्र को धारण करने से जीवन के समस्त पापो से मुक्ति मिलती है।
महामृत्युंजय लॉकेटको कैसे जाग्रत करे?
महामृत्यंजय लॉकेट (Mahamrityunjay Locket Benefits) बहुत ही उच्च कोटि का कवच है, इसको अस्त्रों मंत्रा के संस्थान से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, प्राप्त करने के बाद, इस महामृत्यंजय लॉकेट को घर मंदिर या ईशान कोण में एक थाली पर स्थापित करे, हाथ में फूल, अक्षत (चावल) लेकर शिवजी को ध्यान करें और 5 बार ”ॐ नम: शिवाय” मन्त्र का जप कर, महामृत्यंजय लॉकेट पर अर्पित कर दे, ऐसा करने से यह कवच एक्टिव (जाग्रत) हो जाता है और अपना पूर्ण लाभ लेने लग जाता है।