Male Female Shakun 3, स्त्री-पुरुष शकुन

Male Female Shakun 3 | स्त्री-पुरुष शकुन

Male Female Shakun 3/स्त्री-पुरुष शकुन Tying knot: Tying knot during marriage probably started since ancient time n California. They believed that this is done for the benefit of the couple. If a thread is taken from bride’s cloth and one from groom’s cloth and knotted, the relation will prolong.

Male Female Shakun 3: Bride:

Regarding the bride, there are many concepts prevailing in all the countries. Probably in every country there are some customs followed for the bride. These are observed for the welfare of the couple. According to custom the stealing the materials are considered to be providential than to take loan from someone.

The bride should be with white dress. It is said to be providential if he bride wears her mother’s wedding dress. Coloured dresses are to be worn by the maids of the bride. The luckiest colours are blue, pink and golden. Red is the sign of danger. If perchance a drop of blood falls on the dress of the bride, it indicates that the bride will not live for long. The green colour is also considered ominous because it creates jealousy. But the people from Ireland have different outlook.

They believe that silk is the most providential for the bride’s dress and white and fine cloths are considered to be the ominous. The clothes should not have any design. Particularly there should be no embroidery of birds, because it is the symbol of bad luck. If bride makes herself her wedding dress, she will not be happy in future. She also should not look to her whole image on the mirror.

Therefore they leave one glove or shoe before it if they cannot refrain from that. While going to the church, if the bride meets a lawyer, doctor, priest and a blind person on the way, it is considered to be ominous. While returning from the church if she meets a swine, a funeral procession or dead body, it is said to be ominous. But if any black cat crosses the road or an elephant is seen, it is said to be auspicious.

Male Female Shakun 3: Marriage Cake:

Cake is one of the vital foods in the marriage. This custom is observed since ancient period. It increases the fertility in the couple. In Rome people throw pieces of cake on them. This they believe that will increase the prosperity of the couple. In China a piece of cake is given to the friend and who is not present, it is kept for them.

In England the custom is that people bring small cakes with them, which is piled in a room, in which total festival is observed. After the ceremony if the couple can kiss without touching any of these, it is said that they will live long and spend the life happily. In some islands eating cake in the marriage is a custom but the bride cannot taste the cake before marriage. If she does so, she will be not loved by her husband. They jointly cut the cake which symbols that they will share everything in life. It is also said that if only one person cuts the cake, they will be childless.

If anybody denies taking the cake, it is ominous for the couple. The bride is advised to should keep her piece of cake separately. It is also said that if an unmarried girl keeps the cake under her pillow while sleeping, she will dream about her would be husband.

Male Female Shakun 3: Pregnancy:

Since ancient period it is considered that when a woman is pregnant, evil souls try to influence the woman. Any pregnant woman who suffers from the natural problems, people consider that if she touches anything, it will be ominous therefore she is not allowed to touch anything. This system is also observed in India, Japan and North America that even during the menstrual period they are not allowed to touch anything. It is also considered that during pregnancy if the woman weaves or spins, the baby in the womb will die. In some countries it is believed that the color of dress settles whether the born baby will be a girl or boy.

If boy is wanted, she should wear blue dresses and if girl is wanted, she should wear pink dresses. It is also considered that if a healthy baby is wanted, the conceiving process must be performed during the noon time because that time Sun remains on the top position and in Sun’s influence, the baby will be intelligent. This is also believed that would be mother should read the books of wisdom. It is also said that she should not drink anything in the broken cutlery and should refrain to cross over the cats. If the woman is afraid of something, she should not touch her face otherwise the baby will have spots in the face.

The pregnant woman should not touch any dead body, if done so; she will produce a still baby. She should also not look at the moon otherwise the kid will have an attraction towards moon which is ominous.

In Germany it is believed that the pregnant woman should keep one of the pair of the stocking of her husband she should keep with her. This is also believed that if she wants a baby boy she should scatter seeds on the window. If any would be mother steals something during pregnancy, the baby will be turned into a thief. If for a long period there is no food in the house, the born baby will suffer from the short of food in future. It is also believed that if inside the womb if the baby kicks on right side, it is a boy will be born but on the left side it is girl.

Male Female Shakun 3: The delivery pain in males:

Since ancient period it is considered that the father will also have delivery pain during delivery. In Africa the husband takes rest for 9 months and the lady who is bearing the child, work till the delivery. This is done because they believe that the male member can fight with the devils more skill than the woman. It is also said that during the pregnancy. The husband’s stomach remains upset.

It is probably psychological not orthodox. It is also believed that if sudden tooth ache starts with husband, his wife’s pregnancy is confirmed. To confirm about the fatherhood, the father will suffer from delivery pain is believed in the northern part of the England. It is also believed that the person, who is suffering from delivery pain, is the real father.

male female shakun 3, स्त्री-पुरुष शकुन

स्त्री-पुरुष शकुन | Male Female Shakun 3

स्त्री-पुरुष शकुन गांठ लगाना: विवाह के समय गांठ लगाने का प्रचलन संभवतः प्राचीन काल में केलिफोर्निया के लोगों ने शुरू किया। वे विश्वास करते थे कि इससे नव दम्पत्ति को लाभ होगा। यदि एक-एक धागा लड़की और लड़के के कपड़ों में से लिया जाए और इनमें गांठ लगाई जाये तो माना जाता था कि यह संबंध स्थायी होगा

स्त्री-पुरुष शकुन वधू:

शादी ब्याह और विशेष तौर से वधू को लेकर हर देश में अनेक धारणा प्रचलित होते हैं। शायद ही कोई देश ऐसा हो, जहां विवाह या वधू के साथ तरह-तरह की प्रथाएं मानी न जाती हों। ये सभी इसलिए होती हैं कि वैवाहिक जीवन सुखी और सम्पन्न रहे। उधार लिए की जगह चोरी की गई चीज भी शुभ मानी जाती है। प्रथा के अनुसार वधू को सफेद कपड़ों में होना चाहिए जो भोलेपन और शुद्धता की प्रतीक होती है।

ये भी माना जाता है कि यदि वधू वही कपड़े पहनती है, जो उसकी मां ने पहने होते हैं तो बहुत भाग्यशाली होता है। रंगीन पोशाक वधू की नौकरानियों को पहनाई जाती है और सबसे भाग्यशाली रंग नीला, गुलाबी और सुनहरा माना जाता है। लाल रंग दुर्भाग्य का द्दोतक है। यदि किसी भी कारण से वधू के कपड़े पर खून की बूंद गिर जाए तो माना जाता है कि वह अधिक दिन जीवित नहीं रहेगी। हरे रंग को भी अपशकुनी/ स्त्री-पुरुष शकुन रंग माना जाता है क्योंकि ये ईर्ष्या को प्रगट करता है। वैसे आयरलैंड के लोग इससे बिल्कुल विरोधी विचार रखते हैं। वधू की पोशाक के लिए सबसे अच्छा कपड़ा सिल्क माना जाता है, जबकि सफेद महीन और मखमल दर्शाते हैं कि वधू आगे चलकर जीवन में गरीब हो जाएगी।

पोशाक पर कोई डिजाइन नहीं होना चाहिए। खास तौर से कपड़ों पर चिड़िया वगैरह नहीं बनानी चाहिए, ये दुर्भाग्य का प्रतीक होती हैं। कोई भी वधू यदि अपने कपड़े खुद तैयार करती है तो भविष्य में वह सुखी नहीं रहती, खास तौर से तब जब दर्पण में वह अपना पूरा अक्स देखती है। लड़कियां इस लालच को छोड़ नहीं पातीं और इसलिए प्रथा के अनुसार वे दर्पण के पास एक जूता या दस्ताना छोड़ जाती हैं। चर्च जाते हुए यदि नवविवाहितों जोड़े को कोई डॉक्टर, वकील, पादरी या अन्धा आदमी मिल जाए तो वह अपशकुन माना जाता है। चर्च से वापस आते हुए यदि नवविवाहित जोड़े को कोई सूअर, मुर्दा आदमी या शव यात्रा दिख जाए तो अपशकुन/स्त्री-पुरुष शकुन माना जाता है, लेकिन यदि कोई काली बिल्ली रास्ता काट दे तो अच्छा शकुन मानते हैं हाथी का मिलना भी शुभ माना जाता है।

स्त्री-पुरुष शकुन विवाह का केक:

विवाह के उत्सव का केक आवश्यक अंग होता है। यह प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है और इसे शुभ माना जाता है। यह पति-पत्नी में बच्चों को जन्म देने की क्षमता को बढ़ाती है। रोम निवासी कभी-कभी नवविवाहितों के ऊपर केक का टुकड़ा बिखेरते थे। उनके विचार से ऐसा करने से उस दम्पत्ति की समृद्धि बढ़ेगी। चीन में केक का एक-एक टुकड़ा उन दोस्तों का दिया जाता है, जो शादी के अवसर पर मौजूद होते हैं और जो नहीं होते, उनके नाम का टुकड़ा रख दिया जाता है।

इंग्लैड में ऐसी प्रथा रही है कि शादी में आने वाले मेहमान छोटे-छोटे केक बनवाकर लाते हैं, जिनका एक ढेर कमरे में लग जाता है। इसी कमरे में पूरा उत्सव मनाया जाता है। बाद में पति और पत्नी इस ढेर के ऊपर से आमने-सामने खड़े होकर बिना ढेर को छुए एक दूसरे का चुम्बन ले सकें तो माना जाता है कि वे दीर्घजीवी होंगे और खुशहाल जिन्दगी बिताएंगे। कुछ टापुओं में केक खाना भी विवाह के उत्सव का एक हिस्सा ही होता है, लेकिन नववधु को बनाते समय केक चखना वर्जित होता है। यदि वह ऐसा करती है तो पति प्रेम से वंचित हो जाती है। इस केक को वर-वधु दोनों मिलकर काटते हैं और यह सिद्ध करते हैं कि अपने आने वाले जीवन में वह हर चीज में हिस्सेदारी करेंगे।

ऐसा भी माना जाता है कि यदि वर अकेले केक काटने की कोशिश करता है तो उनके कोई संतान नहीं होती। यदि कोई व्यक्ति केक का टुकड़ा लेने से इंकार कर देता है तो ये उसके लिए नवदम्पत्ति दोनों के लिए अशुभ होता है। वधु को यह हिदायत होती है कि केक का एक टुकड़ा अपने लिए वह अलग रखे ले। अविवाहित लड़कियों को यह बताया जाता है कि वे शादी के केक के एक टुकड़ा अपने तकिए के नीचे रखकर सोएं तो उन्हें अपने भावी पतियों के विषय में मीठे-मीठे सपने आयेंगे।

स्त्री-पुरुष शकुन गर्भ:

सदियों से ऐसा माना जाता रहा है कि गर्भ के समय दुरात्माएं स्त्रियों को प्रभावित करने की चेष्टा करती हैं। कोई भी गर्भवती स्त्री जो प्राकृतिक संकट झेलती है उसके सिवा बाकि का समाज ये मानता है कि उस स्त्री की किसी भी चीज को छूने से निष्टता होगी। इसलिए उसे भोजन इत्यादि को छूने की मनाही होती है। इस प्रकार की धारणा भारत, जापान और उत्तरी अमेरिका में मासिक धर्म के समय मानी जाती है।  यूरोप के कुछ देशों में और भारत में भी ऐसे समय बुनना या कातना भी निषेध होता है। यह माना जाता है कि यदि स्त्री गर्भावस्था में बुनती है या कातती है तो बच्चा समय से पहले मर जाता है। कुछ देशों में यह भी माना जाता है कि इस अवस्था में सही रंगों के कपड़े पहनना तय करता है कि लड़का चाहिए या लड़की।

यदि लड़का चाहिए तो नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और लड़की चाहिए तो गुलाबी रंग के। ऐसा भी माना जाता है कि यदि स्वस्थ बच्चा चाहिए तो गर्भाधारण दोपहर को किया जाना चाहिए, क्योंकि उस समय सूर्य अपनी ऊंचाई पर होता है और इस समय का बच्चा बहुत बुद्धिमान होता है। यह भी कहा जाता है कि गर्भवती मां को विद्वतापूर्ण पुस्तकें पढ़नी चाहिए। यह भी विश्वास किया जाता है कि मां को टूटे हुए प्याले से कुछ भी नहीं पीना चाहिए और बिल्ली के लांघने से बचना चाहिए। यदि गर्भवती स्त्री किसी कीड़े या जानवर से डर गई हो तो उसे अपना चेहरा नहीं छूना चाहिए नहीं तो उसके बच्चे के चेहरे पर निशान पड़ जाएंगे।

गर्भवती स्त्री को कभी भी किसी मृत शरीर को नहीं देखना चाहिए नहीं तो वह मृत शिशु को जन्म देगी। उसे सीधे चांद को भी नहीं देखना चाहिए नहीं तो बच्चा चन्द्रमा के प्रति मोह रखने वाला होगा।

जर्मनी में ऐसा भी विश्वास किया जाता है कि गर्भवती स्त्री को अपने पति की एक जुराब हमेशा अपने पास रखनी चाहिए। ऐसा भी माना जाता है कि यदि स्त्री को पुत्र चाहिए तो उसे अपने मकान की खिड़की पर कुछ बीज डाल देने चाहिए और यदि कोई मां कुछ चोरी करे तो उसका बेटा भी चोर बनता है और यदि घर में उस समय लम्बे अर्से तक खाने का समान न हो तो बच्चे को भूख प्यास भोगनी पड़ती है। यह भी माना जाता है कि यदि बच्चा गर्भ में मां की दायीं तरफ पैर मारे तो लड़का होता है और बायीं तरफ पैर मारे तो लड़की।

स्त्री-पुरुष शकुन पुरुष में जन्म के समय की तकलीफ:

ऐसा प्राचीन काल से माना जाता है कि बच्चे के जन्म के समय कुछ पुरुषों को भी माता के समान ही दर्द उठते हैं। वैसे इस तरह के पुरुष ढूंढ़ना अत्यन्त कठीन है, पर कुछ अफ्रीकी देशों में पुरुष भी नौ महीनों तक बिस्तर में रहते हैं, जबकि औरतें अपना रोजाना का काम बच्चे के जन्म के कुछ घंटों पहले तक करती हैं। इस धारणा का आधार यह है कि पुरुष स्त्री से अधिक शक्तिशाली और चालाक होता है। इसलिए वह पैदा होने वाले बच्चे को जो दुरात्माएं कष्ट देना चाहती है, उनका अधिक सफलता के साथ मुकाबला कर सकता है। यह भी माना जाता है कि जितने दिन स्त्री गर्भवती रहती है, उतने दिन पति का पेट खराब रहता है।

यह संभवतः अंधविश्वास की बात नहीं है, बल्कि शुद्ध रूप से मनोवैज्ञानिक है। यह भी मानते हैं कि यदि किसी पुरुष के दांत में अचानक दर्द हो जाए तो समझ लेना चाहिए कि उसकी पत्नी गर्भवती है। यह सिद्ध करने के लिए कि इस बच्चे का पिता वही है, डिलीवरी के समय पुरुष का दर्द से तड़पना इंग्लैड के उत्तरी क्षेत्रों में न्याय संगत माना जाता है। ऐसा  भी मानते हैं कि यदि किसी स्त्री के डिलीवरी के समय कोई और पुरुष अपने बिस्तरे में तड़प रहा हो तो उस बच्चे का वास्तविक पिता वही माना जाता है।