Male Female Shakun | स्त्री पुरुष शकुन
Male Female Shakun 4/स्त्री-पुरुष शकुन: Kids: Many concepts are there all over the world regarding children. Some special concepts are being recorded hereunder which are common almost in every country. It is considered that not to sway the child on the cradle is ominous. It may cause the death of the child. For the safety of the child a knife should be fixed on the door of the child’s room. This will protect the witch or devil soul to enter the room because they cannot get pass through the iron or steel.
In Ireland it is considered that to spit on the child guarantees child’s long life. But in Welsh it is believed that rubbing honey on the head of the child will protect him. During the birth of baby, all the doors and windows and if the kid enters from the leg side into the room, the leg of the kid may get hurt in accident and may be a lame. If the leaves of the Lac tree are rubbed on the legs of the kid, the bad omen vanishes immediately. This enhances the strength in the muscles of legs. In the villages these kids are well adored.
The kid, whose mother is died during his delivery, keeps the ability to cure some diseases and he is called for the breathing problems to cure. In almost every country it is believed that before the age of 6 months, the kid should not be shown the mirror, if done so, the kid may die within a year.
In some countries it is believed that before one year of age the nails of the kid should not be clipped, otherwise he will be a thief in future. Mother should clip their nails by teeth not by nail cutter or scissors. In England it is believed that the bathing water of the kid should be collected in a leaf and to be poured under a tree.
This is believed that after removing the habit of suckling of the kid, he should not be again offered to suckle. This will make him a liar. The mother should cover the legs of the baby first otherwise the baby will remain sick rest of the life. This is believed that the leg is less significant than the head hence it should be covered first. It is a natural phenomenon that the kids are so cute that everyone wants to kiss it. It is a symbol of good luck.
Some villagers say that if a kid is born with teeth, he will be a selfish person. If a kid born with right palm opened, he or she will be generous. If it holds anything by left hand it is ominous. In some countries of Europe it is believed that weighing the baby during the birth is ominous. They believe that the baby is god gift and it should not be weighed. It is an insult of god.
In central Europe it is believed that the clothes which became short due to the growth of the child should not be given to anyone. It may require again for the next baby. In Jews it is believed that to make the child beautiful is not good because devil can put an evil eye on it. Jews also believe that the sleeping babies should not be stared because it shows that the person is looking a dead body and it happens.
In America it is believed that the kid should not be worn with an old nappy, if done so, the kid may turn to a thief when grown up. After giving bath to the baby, it should be laid down on the left side otherwise the baby will turn to a lefty. The mother who removes the suckling of the baby in the spring season, the child will have gray hair early. In America people refrain from lofting the baby in the air, they believe that the baby will be mentally retarded. But if the baby has the less hair while birth, the baby will turn to an intelligent fellow.
In America people believe that if one wants to know the future of the child, he or she should keep one bible, one silver coin and a pack of cards before the baby. If the baby picks the bible, the future will be bright, if picks the silver coin, the future of the baby will be with enough wealth and if he picks the card, he or she will turn to a gambler.
The mother of the child should not wear the black dress. It is believed that if done so, the child will die. In Britain it is also believed after delivering the baby the mother should go out only for the church. If not followed, the kid may face trauma and if on the way of going somewhere except church some friends or relatives meet, it will cause trouble on him too.
Male Female Shakun 4: Remarriage:
In Europe if any widower remarries, it is believed that the soul of the first wife remains in the marriage party and if that soul wants, no other devil can harm the new couple.
Male Female Shakun 4: Widow:
In astrology and religious scriptures, people is blessed or cursed by the acts of their previous birth. In this reference, the widows are pitiable even in this modern days. Hence they are believed to be cursed and considered ominous.
Male Female Shakun 4: Married women:
The married women with decorations and smiling face are considered providential. If the lady is holding a baby in her arms it is more auspicious.
Male Female Shakun 4: Virgin girls:
When horoscope is analyzed, the planets effects are also taken into account that during the birth of the baby, how many widows, married women and virgin girls were present. This is a omen of raged planet. But it is providential due to the presence of virgin girls. The girls should be in pleasant mood at this stage.
Male Female Shakun 4: Prostitute:
While going for some virtuous work if on the way a embellished prostitute is met it is providential. The work will be successful.
स्त्री-पुरुष शकुन | Male Female Shakun
स्त्री-पुरुष शकुन बच्चे: बच्चों के विषय में अनेक धारणा सारी दुनिया में पाई जाती हैं। यहां पर कुछ खास-खास धारणाओं के बारे में बताया जा रहा है, जो लगभग सभी देशों में एक समान हैं। ऐसा माना जाता है कि पालने को बच्चे के बिना झुलाना बहुत बड़ा अपशकुन है। इससे उसकी शीघ्र मृत्यु हो सकती है। जन्म पर बच्चे की सुरक्षा के लिए एक चाकू दरवाजे पर लगा देना चाहिए, इससे कोई भी जादूगरनी या शैतान आत्मा अन्दर नहीं आ पाएगी, क्योंकि ये लोहे या स्टिल को लांघ नहीं सकते।
‘आयरलैंड’ में ऐसा कहा जाता है कि नवजात बच्चे पर थूकना उसकी लम्बी उम्र की गारन्टी होती है, जबकि ‘वैल्श’ में इसी को दूसरी तरह से माना जाता है। वे लोग बच्चे के सिर पर शहद घिसते हैं।
जन्म के समय मां को कम तकलीफ हो इसके लिए घर के तमाम ताले खोल दिए जाते हैं। यदि बच्चे के पैर पहले आएं तो ब्रिटिश धारणा के अनुसार माना जाता है कि किसी दुर्घटना में उसके पैर घायल होंगे और वह लंगड़ा हो जाएगा। लेकिन यदि ‘लाख’ की पत्तियां फौरन टांगो पर घिस दी जाएं तो अपशकुन समाप्त हो जाता है। यह बच्चा मांसपेशियों के दर्द को ठीक करने की शक्ति रखता है और ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के बच्चे का बहुत आदर होता है।
एक बच्चा जिसकी मां जन्म के समय मर जाए उसमें भी माना जाता है कि बिमारियों को ठीक करने की शक्ति होती है और खासतौर से सांस की बिमारियों में उसे बुलाया जाता है। सभी देशों में यह धारणा है कि छ: महीने से पहले बच्चे को दर्पण नहीं दिखाना चाहिए, नहीं तो वह साल पूरा होते-होते मर सकता है।
कुछ देशों में ऐसा भी माना जाता है कि साल भर का होने से पहले बच्चे के हाथों या पैरों के नाखून नहीं काटने चाहिए, नहीं तो वह चोर बन सकता है। मां को चाहिए कि उसके नाखून कैंची से न काटकर दांतों से काट दें। इंग्लैंड में ऐसा माना जाता है बच्चा जिस पानी से नहाएं उसे बड़े पत्ते में भरकर एक पेड़ के नीचे डाल देना चाहिए।
ऐसा भी माना जाता है कि अगर बच्चे का दूध छुड़ा दिया गया हो तो उसे बाद में छाती से नहीं लगाना चाहिए, नहीं तो वह जबरदस्ती झूठा आदमी बन जाएगा।
माताओं को चाहिए कि नवजात शिशु पर कपड़ा उढ़ाने के समय पहले पैरों को ढंके। नहीं तो जन्म भर उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा। ऐसा माना जाता है कि पैर सिर से कम महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए उन्हें पहले ढकना चाहिए। यद्दपि यह स्वाभाविक है कि नवजात बालक को चूमने की इच्छा सब में होती हैं, पर यह सौभाग्य का द्दोतक भी है क्योंकि बच्चे अच्छे भाग्य का वाहक होते हैं।
कुछ ग्रामीण लोग कहते हैं कि यदि किसी बच्चे के मुंह में जन्म के समय दांत हों तो वह बहुत स्वार्थी होगा। यदि जन्म के समय बच्चे का दायां हाथ खुला हो तो वह बहुत उदार होगा। ऐसा भी माना जाता है कि यदि जन्म के बाद कोई बच्चा किसी चीज को बाएं हाथ में पकड़े तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होता है।
यूरोप के कुछ देशों में जन्म के समय बच्चे को तोलना बुरा माना जाता है। कहा जाता है कि बच्चा ईश्वर की भेंट है और उसकी भेंट को जांचना-तोलना उसका अपमान है।
केन्द्रीय यूरोप में सभी माताओं को यह सलाह दी जाती है कि वे जब बच्चे के कपड़े छोटे पड़ जाएं तो उन्हें किसी को न दें, क्योंकि ऐसा हो सकता है कि उन्ही कपड़ों की फिर जरूरत पड़ जाए, चाहे मां को और बच्चा चाहिए या नहीं। यहूदियों में यह धारणा है कि बच्चे को बहुत खूबसूरत बताना हानिकारक हो सकता है, क्योंकि इससे उसे शैतान की नजर लग सकती है। यहूदी यह भी मानते हैं कि सोते हुए बच्चे को ध्यान से नहीं देखना चाहिए, यानि इस तरह देखने का अर्थ यह हो जाता है कि देखने वाला किसी मृत बालक को देख रहा है और ऐसा माना जाता है कि यही घटना हो जाती है।
अमेरिका में माताओं को यह चेतावनी दी जाती है कि वे बच्चे को पुराना नेपकिन न पहनाएं, इससे बड़ा होकर वह चोर बन सकता है। बच्चे को सबसे पहले नहलाया जाए तो उसे बायीं करवट लेटाना चाहिए, नहीं तो वह लेफटी बन जाता है। जिस बच्चे का दूध वसंत के मौसम में छुड़ाया जाए, उसके बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं। एक और अमेरिकी धारणा के अनुसार बच्चे को हवा में नहीं उछालना चाहिए, इससे वह बड़ा होकर मन्दबुद्धि बन जाएगा। लेकिन यदि आपके बच्चे के सिर पर कम बाल हों तो वह तीक्ष्ण बुद्धि का बनेगा।
एक और अमेरिकी प्रदेश में यह विश्वास किया जाता है कि यदि बच्चे का भविष्य जानना हो तो उसके पास एक बाईबिल, एक ताश की गड्डी और एक चांदी का सिक्का रख दो जो उसकी पहुंच के अन्दर हो। यदि बच्चा बाईबिल उठाता है तो उसका भविष्य उज्ज्वल होगा। यदि बच्चा ताश की गड्डी उठाता है तो वह जुआरी बनेगा और यदि बच्चा चांदी का सिक्का उठाता है तो वह तमाम तरह के वित्त संबंधी कामों में सफल होगा।
बच्चे की मां को कभी भी काले कपड़े नहीं पहनाने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ऐसे कपड़े पहनने पर बच्चा बचपन में ही मर जाता है। ब्रिटेन में ऐसा भी माना जाता है कि जन्म देने के बाद मां को घर से बाहर केवल चर्च जाने के लिए निकलना चाहिए। ऐसा न करने पर उस पर विपदा आ सकती हैं और कहीं और जाने के समय यदि रास्ते में कोई रिश्तेदार या दोस्त मिलता है तो उस पर भी संकट आ सकता है।
स्त्री-पुरुष शकुन पुनर्विवाह:
यूरोप में जब कोई विधुर दोबारा शादी करता है तो माना जाता है कि पहली पत्नी की आत्मा उस उत्सव में शामिल होगी और यदि उस शादी पर उसे कोई एतराज नहीं होगा तो कोई भी दुरात्मा उस नवविवाहित जोड़े का कोई अहित नहीं कर सकती।
स्त्री-पुरुष शकुन विधवा स्त्री:
ज्योतिष और धर्म शास्त्रों में माना गया है कि मनुष्य के पूर्व जन्मों के शुभ-अशुभ कर्मों के फलस्वरूप, प्रस्तुत जीवन दान या अभिशाप के रूप में मिलता है। इस सन्दर्भ में विधवा स्त्री की स्थिति आज के आधुनिक युग में भी दयनीय है। इसे पूर्ण रूप से सहयोग करना चाहिए, परन्तु शकुन के रूप में इसके संबंध अनादिकाल से लेकर अब तक अशुभ ही माने जाते हैं।
स्त्री-पुरुष शकुन सुहागिन स्त्री:
किसी भी सुहागिन स्त्री का शकुन के रूप में साज-श्रृंगार करके प्रसन्न मुद्रा में मिलना अत्यन्त लाभदायक है। अगर सुहागिन स्त्री की गोद में शिशु हो तो प्रबल रूप से लाभ होता है।
स्त्री-पुरुष शकुन कुंवारी लड़कियां:
जन्म कुंडली पर विचार करते समय ग्रहों से ही विचार किया जाता है कि बच्चे जन्म के समय कितनी विधवा, कितनी सधवा और कितनी कुंवारी लड़कियों की उपस्थिति थी। अत: इस शकुन को क्रूर ग्रहों का शकुन भी माना जाता है। यह शकुन भी शुभ ही रहता है और प्रयोग में प्रमाणित हुआ है कि इनके अर्थात्—नवयौवना स्त्री—परन्तु कुंवारी के दर्शन शकुन के रूप में शुभ स्थिति लाते हैं। परन्तु यह प्रसन्न मुद्रा में ही मिलने पर अनुकूल स्थिति प्रदान करते हैं। (स्त्री-पुरुष शकुन)
स्त्री-पुरुष शकुन वैश्या:
किसी विशेष कार्य के लिए जाते समय यदि वैश्या सजी-संवरी प्रसन्न मुद्रा में मिले तो शुभ होता है। इससे कार्य में सफलता मिलती है। (स्त्री-पुरुष शकुन)