Marriage Problem Astro Remedies | विवाह समस्या के लिए उपाय
Quick Marriage of Marriage Problem Astro Remedies (विवाह समस्या उपाय): Problem: According to Marriage Problem Astro Remedies if any boy or girl not getting married for the reason or other and the parents are in mental agony, it can be quickened by tantric accomplishment.
Method: According to Marriage Problem Astro Remedies the boy or girl who is having obstacles in marriage, by his or her self earned money brings 5 dry coconuts. On every Tuesday make a hole in one of the coconut and fill it with flour, black sesame, ghee and sugar. Thereafter praying Lord Vishnu and Lakshmi go to an anthill and leave the coconut there and come back home without looking back.
Do Marriage Problem Astro Remedies for 5 Tuesdays continually. Remember that since Monday night to the return from this tantric activity. You must keep silence and refrain from speaking anything. If for any reason this activity is interrupted, try from the beginning from next Tuesday. If women become under period during this time, they must not stop it.
Solution of Marriage Problem Astro Remedies: According to Marriage Problem Astro Remedies this tantric act results the quick marriage of the person. Moreover they also are blessed with the bounty of Lord Vishnu and Goddess Lakshmi.
For the Removal of Obstacles in Marriage:
Problem: According to Marriage Problem Astro Remedies if any boy or girl is having hindrances in marriage or any other obstacle. He or she must accomplish as mentioned here under. It will result a quick marriage.
Method: According to Marriage Problem Astro Remedies the girl or the boy should buy some cotton and earthen lamps from the market. Then make the wick with the cotton and soak those in the ghee. Thereafter on any month on the first day of full moon fortnight take bath during the evening and wear fresh dress. Then keep a wick on a earthen lamp and light it and circumbulate the basil plant and. Then pray to Lord Vishnu and goddess Lakshmi to bless you for an early marriage. On 2nd day do this with two lamps and increase one every next day.
According to Marriage Problem Astro Remedies this perform up to 21 days and then reduce one lamp on coming days. This accomplishment is for 42 days. If in the mean time the girl goes under menstrual period, her mother can do the rest. If for any reason the continuity is broken, start it from the beginning.
Benefit of Marriage Problem Astro Remedies: According to Marriage Problem Astro Remedies the above accomplishment all the obstacles of marriage will be demolished and a quick marriage happens. The person gets the spouse as wished.
Way for a Quick Marriage:
There are some such coincidences happen in the horoscope that the boy or girl does not get married. This happens for sometimes by external obstacles. This causes delay in marriage and the boy or girl becomes over aged sometimes. They do not get a suitable match and hence marriages are not solemnised in time. People try a lot but do not get the right solution. But the under mentioned remedy is a miraculous gift of Nath tradition which changes the adversity in contentment and the required spouse is found immediately.
On any auspicious day bring one earthen cup. Keep a red cloth, seven pieces of pepper and seven crystals of salt. Close the mouth of the cup with a piece of cloth. Put seven vermillion punctum on the pot. Thereafter chant 5 rosary of the following spell before it. After chanting, put the pot on the crossing by some kin or relatives. You will be surprised to the earliest result.
Mantra:
“गौरी आवे, शिव जो ब्यावे अमुक को विवाह तुरंत सिद्ध करे।
देर ना करे, जो देर होए, तो शिव को त्रिशूल पड़े, गुरु गोरखनाथ की दुहाई फिरै”
“Gauri Aave, Shiv jo Biyave Amukh ko Viwah Turant Siddh Kre।
Der Na kre, Jo Der Hoye, To Shiv Ka Trishul Pade, Guru Gorakhnath Ki Duhai Firre”
For Removing the Baulk in Marriage:
One day prior to the marriage take a complete brick and with a piece of coal write Obstacles (बाधायें) on one side and keep the written side downward and keep it in a safe place and on the marriage day take this brick to a pond and drop it into the water with some food. There will be no obstacles in the marriage.
For the Happy Marriage Life:
According to Marriage Problem Astro Remedies after the marriage of the girl, when she starts for her in laws take a pitcher of water of Ganges pour some turmeric powder and coins into it and pour the water before her path. She will live happily thereafter.
Bath for the Effect of Venus:
In planets Venus is told to be marriage making planet. If remedy is made to appease Venus, the married life is said to be remains happy. To remove the malefic effects of Venus, put some pieces of cardamom in a pitcher of water and after boiling those mix that water into the bathing water and take bath. All the malefic effects related to Venus will be removed. While doing this remember about the sanctity.
Yantra of Venus:
A Yantra of Venus or a mascot if kept in the Puja place, it is beneficial. Worshiping the Venus mascot will remove all the austerity in the marriage life.
Remedy by Dry Coconut:
According to Marriage Problem Astro Remedies in this remedy after Monday midnight no food should be taken. For this remedy drinking water is also prohibited. On the early morning Tuesday take a dry coconut and make an one inch whole with a knife. From this hole put 300 gm powdered sugar, and five dry fruits of Rupees 11 and after closing the lid bury it under a Peepal tree and put a stone on it after filling the pit. Perform this Marriage Problem Astro Remedies for 7 Tuesdays. All the obstacles of marriage are removed and a quick marriage is solemnised.
Note: Keep two things in mind while performing this remedy. The first one is not to take food or drink since Monday midnight and second is not to speak with anyone while performing this act.
For Love Marriage:
According to Marriage Problem Astro Remedies the boy should make colored images of girls and the girl should make red images of boys on a white paper daily for three months.
विवाह समस्या के लिए उपाय | Marriage Problem Astro Remedies
शीघ्र विवाह: समस्या:– यदि किसी लडके या लडकी का विवाह किसी भी कारण वश न हो पा रहा हो, दिनोदिन आयु बढ़ रही हो और माता पिता चिंतित रहते हो तो इस तांत्रिक साधना द्वारा उसका विवाह शीघ्र सम्पन्न हो जाता है।
साधना विधि:– अविवाहित लड़का या लडकी अपनी कमाई अथवा जेब खर्च से 5 सूखे नारियल खरीद लाएं। प्रत्येक मंलवार के दिन एक नारियल में छेद करके उसमें थोडा थोडा गेंहू का आटा, काले तिल, घी और चीनी का मिश्रण भर दें। फिर लक्ष्मीजी तथा श्री विष्णु का नाम लेकर उस नारियल को सुनसान स्थान में चीटियों के बिल के पास रखकर घर लौट आयें। इस सारी प्रक्रिया में पीछे मुड़कर देखना मना है।
विवाह समस्या के उपाय के लिए पांच मंगलवार तक नियमित रूप से यह तांत्रिक प्रयोग करें। ध्यान रहे, सोमवार की रात को सोने के बाद मंगलवार को प्रात: काल आँख खुलने से लेकर यह प्रयोग करके घर लौटने तक बोलना सर्वथा वर्जित है। यदि किन्ही अपरिहार्य कारणों से किसी मंगलवार को यह प्रयोग खंडित हो जाए तो अगले मंगलवार से यह प्रयोग पुन: आरम्भ करें। यदि स्त्री जातक पांच मंगलवार के दौरान रजस्वला हो जाए तो भी यह प्रयोग जारी रखना चाहिए।
समाधान (Marriage Problem Astro Remedies)– इस तांत्रिक साधना को यथा निर्देशानुसार करने पर साधक लडके या लडकी का विवाह शीघ्र ही हो जाता है। इसके अलावा लक्ष्मी एवं विष्णुजी की कृपा से उसे अच्छे वर या वधु की प्राप्ति भी होती है।
विवाह बाधा के निवारण के लिए:
समस्या: यदि किसी कन्या या युवक के विवाह में कोई भी बाधा आ रही हो और उसका विवाह नहीं हो पा रहा हो तो निम्नवत साधना करके शीघ्र ही विवाह के बन्धन में बंधा जा सकता है।
विधान: विवाह समस्या के उपाय अनुसार कन्या या युवक बाजार से मिटटी के कुछ दिए और कपास की रुई खरीद लाए। फिर रुई की फूलबत्ती बनाकर घी में भिगोकर रख दें। तत्पश्चात किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन सांयकाल स्नान करके शुद्ध वस्त्र पहन लें। इसके बाद मिटटी के एक दिए में एक फूलबत्ती रखकर जला दें और घर में स्थित तुलसी के पौधे की एक परिक्रमा करें। अंत में दोनों हाथ जोड़कर गरुड़वाहिनी माता लक्ष्मी एवं विष्णु से अपनी मनोकामना प्रकट कर दें। दूसरे दिन दो दिए जलाए और दो परिक्रमा करके प्रार्थना करें। फिर तीसरे दिन तीन दिए जलाकर तीन बार परिक्रमा करें।
इस प्रकार संख्या बढाते हुए 21वें दिन 21 दिए जलाए और 21 परिक्रमा करें। अगले दिन अर्थात 22वे दिन से 1-1 दिया कम करते हुए एक दिए तक पहुंचे, उतनी ही परिक्रमा भी करते रहें तथा रोजाना मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना भी करें। यह प्रयोग कुल 42 दिनों का होता है। यदि इस दौरान कन्या रजस्वला हो जाए तो पांच दिनों तक यह प्रयोग उसकी माता कर सकती है। यदि किसी कारणवश यह साधना खंडित हो जाए तो पुन: प्रथम दिन से प्रयोग आरम्भ करें।
लाभ (Marriage Problem Astro Remedies): विवाह समस्या के उपाय अनुसार उपर्युक्त साधना द्वारा कन्या या युवक के विवाह में आने वाली सभी प्रकार की बाधाएं तथा परेशानियां दूर होकर उसका विवाह शीघ्र हो जाता है। उसे मनचाहे वर या वधू की प्राप्ति भी होती है।
शीघ्र विवाह के लिए:
जन्मकुंडली में कई ऐसे योग होते हैं, जिनकी वजह से किसी भी व्यक्ति फिर वो चाहे पुरुष हो या स्त्री अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी विवाह से वंचित रह जाते हैं साथ ही कई बार ये रूकावट बाहरी बाधाओं की वजह से भी आती हैं, फिर चाहे लाख प्रयास करते जाओ उम्र मानों पंख लगाकर उड़ते जाती है पर एक तो रिश्ते आते नहीं हैं और यदि आते भी हैं, तो अस्वीकृति के अलावा और कुछ प्राप्त नहीं होता है, लोग लाख उपाय करते रहते हैं पर समस्या का समुचित निदान नहीं हो पाता है, परन्तु निम्न प्रयोग नाथ सिद्धों की अदभुत देन है, जिसके प्रयोग से किसी भी विपरीत स्थिति की प्रतिकूलता अनुकूलता में परिवर्तित होती ही है और विवाह के लिए श्रेष्ठ संबंधों की प्राप्ति होती ही है।
किसी भी शुभ दिवस पर मिटटी का एक नया कुल्हड़ लाए। उसमें एक लाल वस्त्र, सात काली मिर्च एवं सात ही नमक की साबुत कंकड़ी रख दें। हांडी का मुख कपडे से बंद कर दें। कुल्हड़ के बाहर कुमकुम की सात बिंदियाँ लगा दें। फिर उसे सामने रख कर निम्न विवाह समस्या मंत्र की 5 माला करे। मन्त्र जप के पश्चात हांडी को चौराहे पर रखवा दे। इस प्रयोग का असर देखकर आप आश्चर्यचकित रह जायेंगे।
मन्त्र:
गौरी आवे, शिव जो ब्यावे अमुक को विवाह तुरंत सिद्ध करे।
देर ना करे, जो देर होए, तो शिव को त्रिशूल पड़े, गुरु गोरखनाथ की दुहाई फिरै।
विवाह में विघ्न दूर करने के लिये:
विवाह समस्या के उपाय अनुसार शादी वाले दिन से एक दिन पहले एक ईंट के ऊपर कोयले से “बाधायें” लिखकर ईंट को उल्टा करके किसी सुरक्षित स्थान पर रख दीजिये और शादी के बाद उस ईंट को उठाकर किसी पानी वाले स्थान पर डाल कर ऊपर से कुछ खाने का सामान डाल दीजिये विवाह में बाधायें नहीं आयेंगी।
वैवाहिक सुख के लिए:
कन्या का विवाह हो जाने के बाद उसके घर से विदा होते समय एक लोटे में गंगाजल, थोड़ी सी हल्दी और एक सिक्का डालकर उसके आगे फेंक दें, उसका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा।
शुक्र ग्रह की शान्ति के लिए स्नान:
ग्रहों में शुक्र को विवाह कारक ग्रह कहा गया है। शुक्र के उपाय करने से वैवाहिक सुख की प्राप्ति की संभावनाएं बनती है। शुक्र ग्रह के दोषों की शांति के लिए जल में बडी इलायची डालकर पानी उबाल कर इस जल को स्नान के पानी में मिलाकर उस व्यक्ति को स्नान कराये जिसकी शादी नहीं हो रही हो। स्नान करने से शुक्र के दोषों का निवारण होता है। यह उपाय (Marriage Problem Astro Remedies) करते समय व्यक्ति को अपनी शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
शुक्र का यन्त्र:
शुक्र के अन्य उपायों (Marriage Problem Astro Remedies) में शुक्र यन्त्र का निर्माण कराकर उसे पूजा घर में रखने पर लाभ प्राप्त होता है। शुक्र यन्त्र को पूजा घर में स्थापित करने से वैवाहिक जीवन की समस्या दूर हो जाती है।
सूखे नारियल का उपाय:
इस उपाय (Marriage Problem Astro Remedies) में सोमवार की रात्रि के 12 बजे के बाद कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता, इस उपाय के लिये जल भी ग्रहण नहीं किया जाता। इस उपाय को करने के लिये अगले दिन मंगलवार को प्रात: सूर्योदय काल में एक सूखा नारियल लें, सूखे नारियल में चाकू की सहायता से एक इंच लम्बा छेद किया जाता है। अब इस छेद में 300 ग्राम बूरा(चीनी पाऊडर) तथा 11 रुपये का पंचमेवा मिलाकर नारियल को भर कर इस नारियल को पीपल के पेड के नीचे गड्डा करके दबा दे, इसके बाद गड्डे को मिट्टी से भर दे तथा कोई पत्थर भी उसके ऊपर रख देना चाहिए जिससे खुला न रह जाए। ऐसा लगातार 7 मंगलवार करने से विवाह सम्बंधित बाधा दूर होती है, और अच्छे घर में शीघ्र ही विवाह होता है।
नोट : इस उपाय को करने के लिए दो बातों का विशेष ध्यान रखना है, पहला यह कि सोमवार की रात 12 बजे के बाद कुछ भी ग्रहण नहीं करना और दूसरा उपाय करने के लिए जाते समय या आते समय किसी से बात नही करनी
प्रेम विवाह के लिए:
विवाह समस्या के उपाय (Marriage Problem Astro Remedies) के लिए पुरुषों को विभिन्न रंगों से स्त्रियों की तस्वीरें और महिलाओं को लाल रंग से पुरुषों की तस्वीर सफ़ेद कागज पर रोजाना तीन महीने तक एक-एक बनानी चाहिये।