Moti Mala Benefits | मोती माला के लाभ
Moti Mala Benefits (मोती माला के लाभ): According to Indian astrology, Moon has been considered as a very important planet in the Navagraha, which has influence on the mind of man, Moon planet is the fastest moving planet in the universe, its gem is “Moti”, holding pearl gemstone or pearl beads. By doing this, the lunar planet becomes very strong and the defects created by the lunar planet begin to calm down.
The Moon is the water planet and pearl is found in the deep depths of the water, which symbolizes coolness, so wearing a pearl or pearl garland brings mental peace, wealth gain, honour, success, happiness etc.
The only pearl gemstone is the one that benefits everyone, benefiting everyone, otherwise before wearing every gemstone one has to go to the Pandit or astrologer.
Please pay heed before holding:
Pearl beads are easily found everywhere, but this garland is sold in many places as imitation, which is made of calcium carbonate, glass and spices, which are likely to cause diseases and loss like loss of money, mental stress, depression. So, before wearing a pearl garland, know that the moti mala (Moti Mala Benefits) you are going to wear is said to have a pearl, otherwise you will have to face a loss, the best among pearls are from The Gulf of Basra, it is not met then the pearl from South sea has been considered the best to wear the moti mala (Moti Mala Benefits).
Siddha Moti Mala:
After receiving the moti mala (Moti Mala Benefits) and wearing it, some people believe that washing the pearl garland in raw milk makes the garland proven, but it does not happen, according to the scriptures, all the garlands have different systems to energize.
Moti Mala is proved by the Sage seeker of Astro Mantra by consecrating the lunar seed mantras on Siddha Muhurt like Guru Purnima, Shravan Purnima, Lunar Eclipse, so that all people can get the benefits easily.
Moti Mala Benefits:
- This garland is very beneficial for mental illness and peace.
- Wearing a moti mala removes stomach related problem, the mind remains calm, anger does not come on the small matters, every task gets success.
- By wearing a moti mala (Moti Mala Benefits), you start to become more closer to your mother, you are likely to get the benefit of wealth from the mother.
- Wearing a beads of pearl strengthens the mind, increasing remembrance.
- By wearing a moti mala, there is a balance in the hormones of the body.
- A beads of pearl is very beneficial for students with arts.
- Moti mala has been considered as Raja Yoga factor for those who do business like water, cold drinks, juices, fisheries, animal husbandry, travel, transactions from outside countries.
- Moti Mala should be worn on full moon night to remove the trapped money.
How to hold this Moti Mala:
After receiving the Siddha Moti Mala (Moti Mala Benefits), place it on a white cloth in front of Lord Shiva in the temple of the house, between 4 to 6 o’clock in the evening on Monday, then meditating on Shiva, uttering the following mantra 108 times, putting 108 Rice (Akshata). By doing this the pearl garden will become active (awake) and full benefits of Moti Mala will start.
मोती माला के लाभ | Moti Mala Benefits
भारतीय ज्योतिष शास्त्र अनुसार नवग्रहों में चंद्रमा को बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रहमाना गया है, जो मनुष्य के मन पर प्रभाव रखता है, चन्द्र ग्रह ब्रह्मांड में सबसे तेज चलने वाला ग्रह है, इसका रत्न “मोती” है, मोती रत्न या मोती माला को धारण करने से चन्द्र ग्रह पूर्ण बलशाली होता है और चन्द्र ग्रह से बने दोष शांत होने लगते है।
चंद्रमा जल कारक ग्रह है और जल के सिदुर गहराई में मोती पाया जाता है, जो शीतलता का प्रतीक है, इसलिए मोती या मोती की माला (Moti Mala Benefits) को धारण करने से मानसिक शांति, धन लाभ, सम्मान, सफलता, प्रसन्नता आदि की प्राप्ति होती है।
एकमात्र मोती रत्न ही ऐसा है, जो सभी को लाभ व्यक्तियों को लाभ देता है, अन्यथा हर रत्न को पहनने से पूर्व पंडित या ज्योतिषी के पास जाकर पूछना पड़ता है।
धारण करने से पूर्व ध्यान दे:
मोती माला हर जगह आसानी से मिलती जाती है, पर यह माला कई जगह नकली बेचीं जाती है, जो कैल्सियम कार्बोनेट, कांच और मसाले से बनी होती है, जिनको धारण करने से धन हानि, मानिसक तनाव, डिप्रेशन जैसे रोग होने की संभावना रहती है, इसलिए मोती माला को धारण करने से पूर्व यह जान ले, की जिस मोती माला आप धारण करने जा रहे है, उसमें कहा का मोती लगा हुआ है, अन्यथा आपको लाभ की जगह हानी होगी, मोतियों में सबसे अच्छा मोती बसरे की खाड़ी की खाड़ी का होता है, यदि यह न मिले तो साउथ सी की मोती माला को धारण करना सर्वश्रेष्ठ कहा गया है।
सिद्ध मोती की माला:
मोती माला को प्राप्त कर प्राण-प्रतिष्ठित करके ही धारण करे, कुछ लोगो मानते है, की मोती माला को कच्चे दूध में धोने से माला प्राण-प्रतिष्ठित सिद्ध हो जाती है, पर ऐसा नही होता, शास्त्र के अनुसार सभी मालाओं को प्राण-प्रतिष्ठित करने का अलग-अलग विधान है।
मोती माला को अस्त्रों मंत्रा के सिद्ध साधक गुरु पूर्णिमा, श्रवण पूर्णिमा, चन्द्र ग्रहण जैसे सिद्ध मुहूर्तो पर चन्द्र बीज मंत्रो से प्राण-प्रतिष्ठित करके सिद्ध करते है, जिससें इसका लाभ सभी लोगों को आसानी से मिल सके।
मोती माला के लाभ:
- मोती माला मानसिक रोग और शांति के लिए यह माला बहुत ही लाभकारी है।
- मोती माला को पहनने से पेट सम्बंधित कोई समस्या नहीं होती है, मन शांत रहता, छोटी-छोटी बातों पर क्रोध नही आता, प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है।
- मोती माला को धारण करने से माँ से ज्यादा बनने लगती है, माँ से धन लाभ के योग बनने लगते है।
- मोती की माला को धारण करने से मस्तिष्क मजबूत होता है, यादाश बढ़ने लगती है।
- मोती माला (Moti Mala Benefits) को धारण करने से शरीर के हार्मोनस में सन्तुलन बना रहता है।
- आर्ट्स वाले विद्यार्थी के लिए मोती माला बहुत ही लाभकारी है।
- जो व्यक्ति पानी, कोल्डड्रिंक, जूस, मछली पालन, पशु पालन, यात्रायें, बाहरी देशों से लेने-देन जैसे कार्य करते हो उनके लिए मोती माला राजयोग कारक मानी गयी है।
- फंसे हुए पैसों को निकलवाने के लिए मोती माला को पूर्णिमा की रात्रि में धारण करनी चाहिये।
मोती माला को कैसे धारण करे?
सिद्ध मोती माला (Moti Mala Benefits) प्राप्त करके, उसे सोमवार के दिन शाम के समय 4 से 6 बजे के बीच, घर के मंदिर में भगवान शिव के सामने सफ़ेद कपड़े पर रख दे, इसके बाद शिवजी का ध्यान करने हुए, निम्न मन्त्र को 108 बार बोलते हुए, मोती माला पर 108 चावल (अक्षत) चढायें ऐसा करने से मोती माला एक्टिव(जाग्रत) हो जाएगी और मोती माला का पूर्ण लाभ मिलने लगेगा।