Mulank Number 1 | मूलांक एक
Mulank Number 1 2/मूलांक एक:
- Sometimes they spent lavishly for show offs. This is not right. It makes the budget unbalanced.
- Sometimes disappointment increases in their mind and ultimately it turns to depression and they leave the work undone.
- They should not take risk regarding finance. This may land them in financial crises.
- Out of bound trust on anybody is harmful to them. They may be bullied by others.
- Attraction towards women can blazon them. They should be very much careful about relationship.
- Under the influence of indoctrination they should not trust others. Doing this they will be unable to give full attention on them and this will cost the time.
Health of Radix Number 1:
Whenever the influence of Sun will diminish, they will feel weak themselves. Fever or any other type of heart ailment will irritate them. Sometimes blood related diseases also worry them. At the age of 7,8,19,28,35,44,48, and 52 they may have health problems. These periods are not good as per as health is concerned. At the old age, blood pressure, heart attack, eye sores may possibly be problematic. They should be careful about their blood and its purity.
Livelihoods of Mulank Number 1 2:
For the persons having Radix Number 1 , profession in films, tours and travel, Air hostess, dairy farm, drivers, secret agent , fish seller, chemist shop, hospital, liquids like chemicals C.I.D, archaeology, wrestling, rubber production or sell are beneficial.
Country: of Mulank Number 1 2
Greece, Moscow (Russia), Scotland, Rhodesia, Bangkok(Myanmar) and Sweden countries are good for them. In these countries they can make their fortune.
Direction of Mulank Number 1 2:
It is better for them to chose North-West direction for work. It will fetch them good fortune.
Weak Period of Mulank Number 1 2:
During the month of October, November and December, the sunrays are not that powerful due to slant falling of rays. Therefore this time is not good for them. Weakness, discouragement and useless worry can be seen these days. July and August months are not good for finance related work. Sudden expenditure may arise.
Best Period of Mulank Number 1 2:
Sun remains in egregious position and scrumptious every year from 21st March to 28th April and from 10th July, to 20th August. Therefore this period is considered the best and influential.
January, March, May, July, September, October and December are favorable and auspicious time for them.
Auspicious Dates of Mulank Number 1 2:
The 1, 10, 19 and 28 dates of the month are favorable and suitable for them. This dates can give a new start to them in life. Therefore any new work must be started on these dates which will be suitable and successful. If going for a visit to seniors or any other work are better to be started on the said dates. That will fetch the success.
Inauspicious dates of Radix Number 1
7,8,15,17,25 and 26 dates of the month are inauspicious so be attentive. These dates will cause problems.
Auspicious colors of Radix Number 1
The favorable color of the Radix/Radix Number 1 is pink, copper color and yellow. The yellow is not exact yellow but it is golden yellow. The drawing room curtains, pillow covers, bed sheets, if used in golden yellow color, it will be beneficial to them. During the health problems one should wear the dresses of this color.
Auspicious gemstone of Radix Number 1
The main gem of this Radix is Ruby. In Sanskrit it is called Padma Rag, in Parsee it is called Yakut, in Urdu it is Chunni, and in English it is called Ruby. A 5 whit stone in gold ring to retain on the Sunday on the ring finger.
Lent and fast of Radix Number 1
If possible observe fast on Sunday. Once in a day food can be taken. Do not take salts with food. On that day recite Aditya Hriday Kavach by burning a perfumed incense stick before taking the food. The diseases will be away from them.
Deity of Radix Number 1
The deity of this Radix is Sun. This person should votress sun god and should start work after the pray to Sun only. This will be beneficial for them.
Meditation of Radix Number 1
The person should perform the meditation of Sun in the morning and set Sun god in mind. Thereafter chant the following spell.
प्रत्यक्ष देंव विशंद सहस्त्र मरीचिभी: शोभित भूमि देशम् ।
स्प्ताश्वंग सस्त्रज ह्र्स्तमांघ देंव भजेहं मिहीरं ह्र्दब्जे ॥
Pratkshya devam vishanda sahasra maricheebhee shobhit bhoomi desham
saptaashwang sastraj hastmangha devam bhajehan mihiram hadabje.
Mantra of Radix Number 1
The person whose mind is distraught, feeling nervous, suffering with worry must recite the following spell 108 times and enjoy the result.
॥ ॐ घृणिः सूर्य आदित्य नमः॥
॥ Om ghrinee surya Aditya namah॥
Friendship of Radix Number 1
The persons who are born on 1, 10, 19, 28 or between 10th July and 20th August and 22 March and 25th April, will be your favorite and trusted persons. The friendship will last long and they will be helpful in your earning, business etc.
Romance of Radix Number 1
The persons who have the Radix Number 1, 5 or 9 and born between 20th March and 28th April and between 10th July to 20th August, will be your best partner of opposite sex. One can make a good relationship with them and become successful.
Auspicious years of Radix Number 1
According to the age, 1st 10th, 16th, 28th,37th, 46th, 55th, 64th and 73rd year will be auspicious.
Inauspicious Years of Radix Number 1
According to your age 7th, 8th, 15th, 25th, 26th, 34th, 36th 42nd, 44th, 51st, and 52nd years are inauspicious.
मूलांक एक | Mulank Number 1
मूलांक एक:
- कभी-कभी ये अपनी शान-शौकत दिखाने के लिये जरूरत से ज़्यादा व्यय कर डालते है, यह ठीक नहीं। यह इनके असंतुलन बजट का कारण है।
- कभी-कभी निराशा इनके अंदर हद से ज़्यादा बढ़ जाती है और यह निराशा इनके लिये खतरे की सूचक हो जाती है, जिसके कारण ये अपने कार्य को बीच में ही छोड़ देते है।
- ये व्यक्ति धन सम्बन्धी मामलों में जोखिम न उठायें, इससे आप आकस्मिक धन संकट में पड़ सकते है।
- हद से ज़्यादा किसी पर विश्वास करना इनके लिए ठीक नहीं है, मित्रों की ओर से धन सम्बन्धी मामलों में धोका मिलेगा, सावधान रहें।
- ज्यादा स्त्री की आशक्ति इनके ऊपर लांछन भी लगा सकती है, अत: इनको चाहिए कि ये बहुत संभल कर धीरे-धीरे ही आगे बढ़े।
- भावनाओं में बहकर जल्दी दूसरों पर विश्वास करना इनके लिए ठीक नहीं है, इससे ये अपने आप पर ध्यान नहीं दे पाएंगे और इनका समय बर्बाद हो सकता है।
मूलांक एक: स्वास्थ्य
जब-जब भी सूर्य की स्तिथि खराब होगी, तब ये अपने हृदय पक्ष से कमजोरी महसूस करेंगे, बुखार व हृदय – संबंधी कोई न कोई कष्ट इनको बना रहेगा। रक्त-संबंधी बीमारियाँ भी यदा-कदा होंगी तथा उससे पीड़ित रहेंगे। इनको 7,8,19,28,35,44,48,52 की आयु में स्वास्थ्य संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है, स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष सही नहीं कहे जा सकते। वृद्धावस्था में भी रक्त चाप, ‘हार्टअटैक’ तथा नेत्र-पीड़ा रोग यदा-कदा होने की सम्भावना है। 1 मूलांक वाले व्यक्तियों को अपने रक्त की शुद्धता एवं सहज प्रवहता की ओर विशेष ध्यान देते रहना चाहिए।
मूलांक एक: आजीविका
1 मूलांक के व्यक्तियों के लिए, फिल्म-व्यवसाय, यात्रा, एयर होस्टेस, डेयरी फार्म, ड्राइवर, गुप्त कार्य, मछली-विक्रेता, केमिस्ट, अस्पताल, तरल पदार्थ विक्रेता, सी. आई. डी., पुरातत्व कार्य, पहलवान आदि कार्य इनके लिए ज्यादा लाभकारी है।
देश
ग्रीस, मास्को, स्काटलैंड, रोडेशिया, बैंकाक, स्वीडन आदि देश इनके लिए लाभदायक है, इन देशों में भाग्योदय होने की सम्भावना ज्यादा है।
मूलांक एक: दिशा
इनके लिए व्याव्य कोण दिशा में कार्य करना ज्यादा लाभदायक है। अपना व्यापार, घर, दफ्तर इस दिशा में बनाये तो इनको विशेष लाभ होगा।
मूलांक एक: निर्बल समय
लगभग अक्टूबर, नवम्बर तथा दिसम्बर में सूर्य की किरणें इतनी तेज नही रहतीं, अत: यह समय इनके लिये अधिक अनुकूल नहीं होगा। स्वास्थ्य में क्षीणता, कार्य में अप्रनुत्साह और व्यर्थ की परेशानी तथा भाग-दौड़ इस समय में देखी जा सकती है। जुलाई, अगस्त का महीना धन संबंधित मामलों में ठीक नहीं होगा इस समय आकस्मिक धन खर्च आदि बन सकता है।
मूलांक एक: उन्नत समय
सूर्य की प्रबल स्तिथि हर वर्ष 21 मार्च से 28 अप्रैल और 10 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रखर एवं तेजस्वी रहती है, अत: यह समय इनके लिये श्रेष्ठ, उन्नति एवं प्रभावशाली माना जा सकता है। जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, सितम्बर, अक्टूबर, दिसम्बर भी आपके लिए अनुकूल और शुभ है।
शुभ तारीखें:
महीने की 1, 10, 19, 28 तारीखें आपके लिये सहायक एवं सुविधापूर्वक है। ये तारीखें आपके जीवन में नया मोड़ देने वाली है, अत: ये व्यक्ति कोई नया कार्य इन तारीखों को ही प्रारम्भ करें तो इनके लिए अधिक सुविधापूर्वक एवं शीघ्र सफलतादायक होगा। उच्च अधिकारी से मिलने जाना हो या कोई नया कार्य व्यापार आदि इन्ही तारीखों में प्रारम्भ करना चाहिए, जिससे इनको शीघ्र सफलता मिल सके।
मूलांक एक: अशुभ तारीखें
महीने की 7, 8, 15, 17, 25 और 26 तारीख में इनको सावधानी से काम लेने चाहिए। यह तारीखें 1 मूलांक के व्यक्तियों के लिए कष्टप्रद कही जा सकती है।
शुभ रंग:
इनका अधिक अनुकूल रंग गुलाबी, ताम्रवर्ण और पीला रंग है। पीला भी पूर्णत पीला नहीं, अपितु सुनहरा पीला होना चाहिए। इनको चाहिए कि यथा सम्भव ड्राइंग रूम के पर्दे, तकिया की खोली, बिछावन आदि इसी रंग के रखें तो इनको लाभकारी रहेगा तथा अपने पास इस रंग का रुमाल तो हर समय रखें। स्वास्थ्य की क्षीणता के समय भी इनको चाहिए कि ये इसी रंग के वस्त्र पहनें जिससे जल्दी इनको स्वास्थ्य लाभ होगा।
शुभ रत्न:
इनका प्रधान रत्न माणिक है, जिसे संस्कृत में पद्म-राग, फारसी में याकूत, उर्दू में चुन्नी और अंग्रेज़ी में रूबी कहते है। शुभ मुहूर्त में सोने की अँगूठी में लगभग पांच रत्ती का माणिक इस प्रकार से जड़वाएँ कि वह अनामिका उँगली को स्पर्श करता रहें। रविवार को ही यह रत्न जड़वायें और उसी दिन धारण करे।
व्रतोपवास:
यदि संभव हो सके तो रविवार को भूखे ही रहें या एक समय भोजन करें। भोजन के साथ नमक का सेवन न करें तो यह विशेष लाभदायक रहेगा। इसी दिन भोजन करने से पूर्व सुगन्धित अगरबत्ती जलाकर ‘आदित्य ह्रदय’ कवच का पाठ करें तो यह स्वयं अनुभव करेंगें कि ये कई बाधाओं से मुक्त हो रहें है तथा बीमारियां इन से दूर ही रहती है।
देवता:
1 मूलांक के व्यक्तित्व का देवता सूर्य है। ये व्यक्ति सूर्य उपासना करें या उगते हुए सूर्य का दर्शन करने के पश्चात् ही नित्य के कार्यो में संग्लन हों, तो इनके लिए लाभकारी रहता है।
ध्यान:
इनको चाहिए कि प्रात: काल उठकर ये सूर्य का ध्यान या सूर्य आसन करें, मन में सूर्य की मूर्ति स्थापित करें तत्पश्चात् निम्न मंत्र का पाठ करें –
प्रत्यक्ष देंव विशंद सहस्त्र मरीचिभी: शोभित भूमि देशम् ।
स्प्ताश्वंग सस्त्रज ह्र्स्तमांघ देंव भजेहं मिहीरं ह्र्दब्जे ॥
मंत्र:
इनका चित जब भी व्याकुल हो, घबराहट हो, किसी भी प्रकार की परेशानी या संकट हो तब ये निम्न मंत्र को 108 बार पढ़ लें, फिर अपने कार्य में सिद्धि का प्रत्यक्ष फल स्वयं देख ले।
॥ ॐ घृणिः सूर्य आदित्य नमः॥
मित्रता:
जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19, 28 तारीखों को या 10 जुलाई से 20 अगस्त तथा 22 मार्च से 25 अप्रैल के बीच हुए है, वे व्यक्ति आपके लिये अधिक अनुकूल, सहयोगी एवं विश्वास – पात्र सिद्ध होंगे। इस प्रकार के लोगों से आपकी मित्रता टिकाऊ रहेगी तथा व्यवसाय, रोजगार, साझेदारी आदि में भी ये व्यक्ति सहायक सिद्ध होंगे।
रोमांस:
जिनका मूलांक 1, 5 या 9 है या जिन लोगों का जन्म 20 मार्च से 28 अप्रैल तथा 10 जुलाई से 20 अगस्त के बीच हुआ है। ये व्यक्ति आपके सिद्ध साथी हो सकते हैं। उपयुक्त व्यक्तियों से आप सहज ही प्रेम संबंध स्थापित कर सकते हैं तथा उसमें सफल भी होंगे।
शुभ वर्ष:
आपकी आयु के अनुसार 1, 10, 16, 28, 37, 46, 55, 64,व 73 वाँ वर्ष जीवन के लिए विशेष शुभ रहेंगे।
अशुभ वर्ष:
आपकी आयु के अनुसार 7, 8, 15, 17, 25, 26, 34, 36, 42, 44, 51, 53 आदि वर्ष अशुभ है। इनको चाहिए ये अपने महत्वपूर्ण कार्य इन वर्ष में प्रारंभ न करें।