Mulank Number 3 | मूलांक तीन
Mulank Number 3 (मूलांक तीन): The persons born on any of the date 3, 12, 21, 30, they hold the Mulank Number 3 because the sum of the digits makes 3. The representative of this Mulank Number 3 is “Jupiter”. Jupiter is the symbol of braveness, hard labor and determination. Besides above it is also the symbol of power, knowledge, wisdom and religion. Hence the person holding this Mulank Number 3 is a religious one but not an orthodox. He is flexible in mind which causes universal happiness.
Features of Mulank Number 3:
Mulank Number 3 is said to be the maximum favourite and best because it is the sum of one and two. Hence the features found in one and two are included in three. The people have this number as Mulank Number 3 is courageous, arduous and expert to discharge the work. He describes his need and say in such a methodical manner that no one can say him no. To convince a person by words is his specialty. He can make a stranger man also to speak for him.
Although there are many hindrances he faces in his life regarding financial matters but whatever he resolute, he gets it done by his intelligence and diligence. He does not become disappointed (Mulank Number 3). Once he takes the decision, remains firm on that and proceed according to his way. He is not deviated from the path.
His obstinate character is always expensive. He spends too much on his lavishness. But even then he is not an uneconomical or extravagance. He thinks many a time before spending and then takes his decision.
He has great ambitions. He never thinks for small things or small post in service. Whatever he does, he gives a comprehensive shape and believes to produce a perfect result. Sometimes it is seen that he could not reach his target easily (Mulank Number 3). These cause him a sort of disappointment. He feels that his efforts were not properly judged. Hence he tries again with more energy and come out with the positive result.
He always thinks for godsend profits or sudden miraculous developments. But he hardly gets that thing. His development is gradual but stable.
He does not get any support from family (Mulank Number 3). Whatever he achieves, it is by his efforts only. But he is always ready to help his kin and family members.
Many a time masterfulness comes in his life. A little higher rank or an earning makes him unbridled. This affects him a lot and sometimes he does such a horrible work which is not of his status. This activity makes his friends enemy.
The biggest specialty in him is his concentration and being immersed in work. He does not like to spend his time uselessly. He neither interferes in any body’s work nor likes that anyone is interfering in his work. By heart he is a kind and simple man.
He gets angry very soon. But as early it comes it goes in the same way. He does not go beyond prudence out of rage.
He has a special quality to influence others. He has the capacity to dislodge other’s theory even his enemies and make them in his favor. Although he may have a good number of friends but in fact they are not the friends what a friend should be. It means that he has no chance as such to be benefited by friends.
Mulank Number 3 is also the symbol of love. His wife is sober worthy and gentle which cause a peace and happiness in the family life. The childhood of Mulank Number 3 holder is problematic but when he grows youth he makes adverse situations favorable. His old age cannot be said satisfactory.
He will have a lot of travelling in his life which will bring fortune for him. As much as he will travel, success will follow him and will be achieved. He is a man of discipline and he likes that his subordinates also observe discipline.
He gets the complete kudos in his life and in his own arena he gets a permanent repute.
He is capable to expose his emotions so beautifully, that influences the others too much. He is capable of taking work by his personality.
Materials come to him but those do not stick to him. When you receive some, you never think for the future and when the materials are gone he becomes disappointed too early.
Unfractionated arguments, influence others by speech is his specialty.
Childhood is not smooth of this person. He may have to run pillar to post for education. During childhood he will neither be satisfied with finances nor will anybody from the family come out.
This man loves government jobs, deep sleep, delicious food, hard labor, decoration, well equipped house, rest and muscular body. He likes to spend riskless life even though he holds a position of officer. This can be called the features of his life style.
There is a lot of journey in his life. He will be benefited by this journey. Whenever he is tired, he thinks for the journey. This journey encourages him doubly and he gains new experiences.
He is introduced to stalwarts and legends which ultimately benefits him.
In the field of discipline he is too strict. He himself is disciplinarian and he wants that his own people and the subordinates should follow him.
On the root of the index finger the planet of Mulank Number 3 lives and remains in one zodiac sign for 13 months. During the tangible conditions when Jupiter comes in contact with Sun, or sets, the person holding Mulank Number 3 becomes weak and the personality gets crepuscular.
Precautions of Mulank Number 3:
- The person holding Mulank Number 3 is a little selfish by character. He can make friendship with the enemy even if the need be. But after the work is done, he sends them off away. This act strains the relationship.
- He should have control on his expenditure. His passions, lavishness, and decorating materials will cost him a lot.
- For more earning this person involves himself in many projects but he is unable to balance them. Therefore mostly his balance is turmoil.
- He will have a number (Mulank Number 3) of friends but they will show disingenuousness. So he should be very much careful from his friends.
- This man is an intelligent, with full of wisdom, kind hearted and intend to live in simplicity but he has no issue if out of the way money comes in, but in later period he repents.
- Don’t allow the living standard go down. Don’t mix up with sub standard people and don’t be envious to others’ earning. By this way neither he can be a rich man nor a scholar (Mulank Number 3). Enviousness is the great enemy of your personality.
मूलांक तीन | Mulank Number 3
मूलांक तीन (Mulank Number 3): जिन व्यक्तियों का जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख में से किसी एक तारीख में होता है। उनका जन्मांक या मूलांक तीन होता है, क्योंकि इन सभी तारीखों का योग 3 बनता है। 3 जन्मांक का प्रतिनिधि ग्रह बृहस्पति है। जोकि साहस, श्रम, दृढ़ता और शक्ति के अतिरिक्त विद्या, ज्ञान एवं धर्म का प्रतीक है। अत: 3 मूलांक के व्यक्ति ह्रदय से धार्मिक प्रकृति के होते है परन्तु इनका धर्म रुढ़िवादिता से ग्रस्त नहीं होता, अपितु लचीला एवं सर्वसुखकर होता है।
मूलांक तीन की विशेषतायें:
अंक 3/Mulank Number 3 सभी अंकों में ज़्यादा अनुकूल एवं श्रेष्ठ कहा जाता है क्योंकि एक और दो के अंकों का योग ही तीन का अंक है। अत: एक और दो के अंकों में जो विशेषताएं इस अंक में पाई जाती हैं। ऐसे व्यक्ति अत्यंत साहसी, कर्मठ और कार्य करने के दक्ष होते हैं। ये अपने विचार, अपनी भावनाएं तथा अपने कथन को जितने सुंदर और व्यवस्थित तरीक़े से व्यक्त करते हैं, उतना अन्य कोई भी नहीं करता, सामने वाले व्यक्ति को बातों के माध्यम से अपने पक्ष में कर लेना इन लोगों की सबसे बड़ी विशेषता होती है। यह अनजान से अनजान व्यक्ति को भी अपने पक्ष में कर लेते हैं।
यद्दपि आर्थिक दृष्टि से इन व्यक्तियों के जीवन में बाधाएं रहती हैं, परन्तु जो इनके मन में होता है। वह अपनी प्रतिभा और परिश्रम के बल पर हासिल करके ही मानते हैं। यह व्यक्ति जीवन में जल्दी ही निराश नहीं होते। एक बार जो ये निर्णय ले लेते हैं उस पर दृढ़ रहते है और जिस रास्ते पर एक बार ये बढ़ जाते हैं, सहज ही उससे विचलित नहीं होते।
इनके हठ से व्यय ज्यादा ही होता है। शान-शौकत, ऐश-आराम, सजावट आदि के कार्यों पर ये व्यय करते हैं परन्तु इतना होने पर भी इनके व्यय को अपव्यय नहीं कहा जा सकता। व्यय करने से पहले कई बार सोचते हैं और उसके बाद ही उस कार्य को करने या न करने का निर्णय लेते हैं।
इनकी महत्वकांक्षाएं काफी उच्चकोटि की होती हैं। छोटा पद, छोटा प्रभुत्व या छोटा कार्य इनको अनुकूल प्रतीत नहीं होता। ये जो भी कार्य करते हैं, उसे व्यापक रूप देते हैं और व्यापक धरातल पर ही उस कार्य को सम्पन्न करने में विश्वास रखते हैं। कई बार ऐसा भी होता है, कि इनका जो लक्ष्य होता है, उस पर ये आसानी से नहीं पहुँच पाते है। फलस्वरूप इनके जीवन में निराशा घर कर लेती है पर यह निराशा कुछ ही क्षणों की होती हैं और ये तुरंत दोगुने जोश से अपने कार्य में जुट जाते हैं और तब तक पीछे नहीं हटते जब तक कि वह कार्य भली प्रकार से सम्पन्न न हो जाए।
आकस्मिक उन्नति या आकस्मिक धन-लाभ के बारे में ये हर क्षण सोचते रहते हैं परन्तु ऐसे क्षण इनके जीवन में कम ही आते हैं। इनकी प्रगति धीरे-धीरे होती है परन्तु स्थायी कही जा सकती है।
परिवार से कोई विशेष लाभ इन्हें नहीं मिलता ये जो भी उन्नति करते हैं, स्वयं के प्रयत्नों से ही करते हैं। इतना होने पर भी ये अपने भाइयों की तथा परिवार की सहायता के लिए बराबर आगे रहते हैं।
इनके जीवन में कई बार स्वेच्छाचरिता आ जाती है। थोड़ा-सा भी पद या पैसा मिलने पर ये निरंकुश होने लगते हैं और इनके हाथों से कई ऐसे कार्य भी हो जाते हैं जो इनके व्यक्तित्व के अनुकूल नहीं होते। इसी कारण कई बार मित्र भी इनसे शत्रुवत व्यवहार करने लग जाते हैं।
सबसे बड़ी विशेषता इनमें यह होती है कि ये हर समय अपने काम में डूबे रहते हैं। व्यर्थ का समय व्यय करना इनकी रूचि के अनुकूल नहीं। न तो ये किसी अन्य और न ही कोई ओर इनके कार्यों में या योजनाओं में हस्तक्षेप करे। हृदय से ये व्यक्ति उदार एवं सरलचित होते हैं।
क्रोध इन्हें शीघ्र ही आता है परन्तु जितनी शीघ्रता से क्रोध आता है उतनी ही शीघ्रता से वह उतर भी जाता है। क्रोध आने पर भी ये अपने विवेक-पथ से इधर-उधर नहीं होते।
सामने वाले व्यक्ति को प्रभावित कर देने, उसके विचारों को खंडित कर अपने विचारों को उस पर हावी कर देने या सामने वाले व्यक्ति को या शत्रु को अपने अनुकूल बना लेने का इनमें विशेष गुण होता है। यद्दपि इनके जीवन में मित्र कई होंगे, परन्तु सही शब्दों में इन्हें मित्र की संज्ञा नहीं दी जा सकती। एक प्रकार से देखा जाए तो इन्हें मित्रों से कोई लाभ नहीं होगा।
तीन का अंक प्रेम का प्रतीक भी है। इस क्षेत्र में यद्दपि ये शीघ्रता से आगे बढ़ते हैं, परन्तु अधिकतर इनका प्रेम असफल ही रहता है। प्रेम के क्षेत्र में ये पूर्ण रूप से डूबते नहीं।
अधिकतर इनका गृहस्थ जीवन अनुकूल होता है। पत्नी योग्य, सुशील एवं सदाचारी होती है तथा उसके सहयोग से ग्रहस्थ जीवन ज्यादा सुखमय बना रहता है। बाल्यावस्था कष्टमय होती है, परन्तु यौवनावस्था में ये अपने ही प्रयत्नों से विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल बना लेते हैं जिससे इनकी वृद्धावस्था पूर्णत: सन्तोषजनक कही जा सकती है।
इनके जीवन में यात्राएं विशेष रहेंगी और यात्राओं के माध्यम से ही इनका भाग्योदय सम्भव है। जितनी ही ज़्यादा ये यात्राएं करेंगे, उतनी ही ज़्यादा इनके जीवन में सफलता बढ़ेगी। अनुशासन के क्षेत्र में ये कठोर रहते हैं। स्वयं अनुशासनप्रिय होते हैं और यह भी चाहते है कि इनका परिवार या इनके अधीनस्थ कर्मचारी भी अनुशासनप्रिय रहें।
जीवन में पूर्णत: यश मिलता है तथा अपने किसी विशिष्ट क्षेत्र में उन्नति कर स्थायी कीर्ति प्राप्त करने में ये सफल हो जाते हैं।
अपने विचार, अपनी भावनाओं को जितने सुन्दर तरीके से आप व्यक्त कर सकते है, उतना अन्य कोई नहीं। दूसरे व्यक्तियों को प्रभावित करना और उनसे काम निकालना आप खूब समझते है।
पैसा आपके पास आता अवश्य है, पर वह टिकता नहीं। जब आपके पास द्रव्य आता है, तब आप भविष्य की चिंता तो एक प्रकार से छोड़ ही देते है, परन्तु धनाभाव की स्तिथि में आप निराश और हतोत्साह भी जल्दी हो जाते है।
मूलांक तीन (Mulank Number 3) के व्यक्ति किसी के कार्य में न तो बाधा डालते है और न यह चाहते है कि कोई इनके कार्यों में हस्तक्षेप या किसी प्रकार का व्यवधान उपस्थित करें।
अखंडित तर्क करना, जल्दी-जल्दी बोलना अपनी वाणी से दूसरों को वश में कर लेना इनकी विशेषता कही जा सकती है।
बाल्यावस्था सामान्य ढ़ंग से ही व्यतीत होगी लेकिन शिक्षा के लिए इनको कई जगह भटकना पड़ सकता है और बाल्यावस्था में न तो आर्थिक संतुष्टि रही होगी और न परिवार से कोई विशेष मदद ही मिलने की संभावना बनती है।
इनको गहरी नींद, उच्च वाहन, स्वादिष्ट भोजन, कठोर परिश्रम, सजावट, सम्पन्न भवन, आराम, सुडौल शरीर और सरकारी नौकरी ही अधिक प्रिय होती है। उच्चाधिकारी होते हुए भी ये नपे-तुले जीवन से बंधे रहना चाहते है। यह इनके जीवन की विशेषता भी कही जा सकती है।
यात्राएँ इनके जीवन में है तथा इन यात्राओं से इनको लाभ भी होगा। जब-जब भी ये थकावट अनुभव करते है, उस समय यात्रा का विचार ही इनको पसंद आता है, जिससे इनका साहस दोगुना हो जाता है, और ये नये-नये अनुभव प्राप्त करने में सक्षम होते है।
इनका सम्पर्क ऊँचे-ऊँचे अधिकारीयों तथा विशिष्ट व्यक्तियों से होता है जोकि इनकी शीघ्र उन्नति के लिए लाभदायक होता है।
अनुशासन के क्षेत्र में ये व्यक्ति कठोर होते है। स्वयं अनुशासन प्रिय होंगे तथा यह चाहते है कि इनके नीचे काम कर रहे कर्मचारी एवं परिजन भी इनकी ही तरह अनुशासन के नियमों का पालन करें।
हाथ में तर्जनी अंगुली के मूल में इस ग्रह का निवास स्थान है तथा एक राशि पर इसकी स्तिथि 13 मास तक रहती है। गोचरावस्था में जब-जब भी बृहस्पति सूर्य के सम्पर्क में आता है अथवा उससे ग्रस्त एवं अस्त होता है तब-तब तीन मूलांक वाले व्यक्तियों के जीवन में कमज़ोरी एवं असफलताओं का प्रवेश होता है। आकाश में जब-जब बृहस्पति क्षीण होगा, तब इनका जीवन भी घूमिल होगा और व्यक्तित्व में क्षीणता आयेगी।
मूलांक तीन के लिए सावधानियाँ:
- मूलांक तीन (Mulank Number 3) अंक के व्यक्तियों में कुछ स्वार्थ की भावना होती है। काम होने पर ये अपने विरोधी को भी मित्र बनाने को तैयार हो जाते है परन्तु काम निकल जाने पर उसे चिट्काते भी देर नहीं लगाते, यह ठीक नही है। इससे इनके आपसी संबंध खराब होने की संभावना बनती है।
- व्यय पर इनको नियन्त्रण रखना चाहिए। ऐश-आराम, मौज-शौक आदि तथा सजावट की वस्तुओं पर इनके हाथ से अधिक व्यय होने की संभावना है।
- मूलांक तीन (Mulank Number 3) अंक के व्यक्ति सदैव आर्थिक उन्नती के लिए एक से अधिक काम में हाथ डाल देते है परन्तु संतुलन नहीं कर पाते, इसलिये कभी-कभी इनके हाथ से संतुलन बिगड़ने की संभावना बनती है।
- मित्र तो कई होंगे लेकिन मित्र इनको विश्वासघात ही करेंगे। अत: इनको चाहिए कि ये अपने मित्रों से पूरी सावधानी बरतें।
- आप बुद्धिमान, ईमानदार एवं उदार ह्रदय है तथा सरल जीवन बिताने के इच्छुक है। गलत तरीके से पैसा आता है तो ये लोग मना भी नहीं करते, परन्तु बाद में ये पश्चाताप भी करते है।
- अपने रहन सहन के स्तर को गिरने मत दीजिये। हल्की संगति भी मत कीजिये और न ही दूसरों का वैभव देखकर दु:खी हो। इस तरह न तो आप लखपति हो सकते है और न विद्वान्। ईर्ष्या आपके व्यक्तित्व का घोर शत्रु है।