Mulank Number 5, मूलांक पांच

Mulank Number 5 | मूलांक पांच

Mulank Number 5 (मूलांक पांच): The persons who are born on dates 5th,14th, 23rd of the month are having Mulank Number 5 because the sum of the digits is 5. The representative planet of radix Number 5 or Mulank Number 5 is Mercury. Mercury is the smallest and innermost planet in the Solar System. Its orbital period (about 88 Earth days) is less than any other planet in the Solar System. Seen from Earth, it appears to move around its orbit in about 116 days. It has no known natural satellites. It is named after the Roman deity Mercury, the messenger to the gods. Mercury is one of four terrestrial planets in the Solar System, and is a rocky body like Earth. It is the smallest planet in the Solar System, with an equatorial radius of 2,439.7 kilometers (1,516.0 mi).

Features of Mulank Number 5:

Astrologically speaking, Mercury represents the principles of communication, mentality, thinking patterns, rationality and reasoning, and adaptability and variability. Mercury governs schooling and education, the immediate environment of neighbors, siblings and cousins, transport over short distances, messages and forms of communication such as post, email and telephone, newspapers, journalism and writing, information gathering skills and physical dexterity.

According to numerology, Mulank Number 5 is significant. The specialty of this digit is the person holding it can make adverse things in favor of him. This person is amazing by nature and always tries to have materialistic pleasure. He is also capable to make space among other’s heart by his honesty and truthfulness and lifelong friendship is formed by them.

This man remains busy more than required (Mulank Number 5). He has no time to spend uselessly neither spoils a single moment  of his life in such work which has no issue. He knows the value of time and knows where and how to spend it. He has a fascination to travel but unable to move anywhere due to the shortage of time. But the fact is that if he travels more he will earn more.

Basically this man is intelligent and have a fertile brain. He takes immediate decision on anything. It is seen that whatever the decision is taken by him were all correct (Mulank Number 5). Physically he may not be able to perform more but mentally he can work for a long tirelessly.

The main feature of him is he changes himself according to the circumstances. He has special ability to make himself flexible. If he is among old people, he behaves according to them and if he is among children, he behaves like a child. This behavior makes him well respected and famous person among every sector of the society.

He is a very expensive person but not an extravagant (Mulank Number 5). He spends money after giving a thought on it. If sometimes expenses are more, he controls the expenditure.

He has a miraculous capacity to do work. The work taken by him, is completed on priority basis. When any new project or new idea comes in his mind, he makes a plan for it and discharge his work accordingly (Mulank Number 5). He never cares for his own comfort when work is undertaken. Only after completing the task, he takes rest. This is his specialty.

He is not satisfied with a single work or profession. He thinks that number of work increases number of source of earning. This person is by character a businessman. He may be an employee in any organization but his brain is always working on other works too (Mulank Number 5).

He always thinks that what business he should adopt and how to make money from that. Although he faces disappointment many a times but he never loses his interest and next time he tries with new energy. This man is always successful in his life if he tries for the business along with the service.

Sudden money for this man is always expected. He also tries his luck in lotteries. This person remains prepared to take risks. In present era, only those persons are successful, who takes risk. This man gets many such chances (Mulank Number 5). The inbuilt qualities of him carries him to the apex of the career.

This person always gets an associate throughout his life. If one of them goes, other he finds ready to be his associates. This enables him to get his target more easily (Mulank Number 5).

He is interested to learn new things. Even the complex tasks he understands easily and within a short period he becomes stalwart of that. He does not stick to only one work, periodically he changes his line of action. It is just a bad habit and he has to change this.

He contacts with his friends and keep the friendship for life long. The friends are not only helpful to him but also help him to move ahead and achieve the height.

Basically the person having Mulank Number 5 always tries to live in a right way and becomes successful in achieving the target.

This planet mercury is un parallel in logic, new thoughts, arguments and understandings. Hence the person concerned to it means the person having Mulank Number 5 has an active brain round the day. He can bow himself and can make others to bow. He can change the thoughts and surprising others he can be looted but after making others looted.

The most specific quality of this man has to mesmerize others. Within a moment he makes others his follower when, he talks to them. This enables him not to remain lonely.

Travelling is his hobby. He gets pleasure in travelling (Mulank Number 5). Though he has hardly any time to travel. He will always be benefitted by travel.

The man with Mulank Number 5 is of sharp wit. His brain is fertile. Due to the affect of mercury the decisions are taken by him immediately. He assumes and understands the purpose of a person who comes to him. He can detect even before the strangers arrival. This quality allows him to get ready to answer the queries prior the coming of that person. It is the feature of the person holding Mulank Number 5.

Whatever maybe this man is doing whether service or business, he always thinks of business (Mulank Number 5). He can make money from the flowing water even. Although sometimes he suffers from a setback but it does not affect his work. The speed of work never declines.

Whenever there is a chance to promote him in business, work in share will also make him profitable. The partner with whom made share will also earn due to his association.

The person holding this Mulank Number 5 has a special capacity to understand and learn. He is not dependent on services. He is always to eager to know the in and outs of the system. But quick learning force him to shift from one project to other. This brings shagginess in him and he shifts from one line to other.

His luck start showing effects from his 23 years of age and at the age of 34 it will provide more favorable opportunities (Mulank Number 5). During the mid-life he may get sudden money which will make him materialistic gainer and he will enjoy all the physical gratifications.

He looks young even in his middle age by maintaining his body. The construction of his body is such that it can carry heavy work even if needed. He will never be impaired with the age.

Mulank Number 5, मूलांक पांच

मूलांक पांच | Mulank Number 5

मूलांक पांच (Mulank Number 5): जिन व्यक्तियों का जन्म 5, 14, 23 तारीख में से किसी एक तारीख में होता है, उनका जन्मांक या मूलांक 5 होता है, क्योंकि इन सभी तारीखों का योग 5 बनता है। 5 जन्मांक का प्रतिनिधि ग्रह बुध है। जो सूर्य से 36,000,000 मिल दूर है तथा जिसकी भ्रमण गति 88 दिन है। इसकी परिधि का झुकाव 70 है तथा विषुवतीय व्यास लगभग 3,100 मील है। यह ग्रह ज्ञान-विज्ञान, तर्कशास्त्र, ज्योतिष तथा राज्य, व्यापार का कारक ग्रह है। जिसे हम पहला विचारपूर्ण ग्रह कह सकते है।

मूलांक पांच की विशेषतायें:

बुध ग्रह सौम्य, विचारवान, पंडित, बुद्धिमान, विनोदी, और भौतिक सुखों के लिए प्रयत्नशील रहने वाला है। फलस्वरूप बुध अपने अधीनस्थ स्त्री-पुरुषों को भी अपने विचारों के अनुकूल बना देता है। ऐसे व्यक्ति स्वभाव से विनोदी, मस्तिष्क से उर्वर, विचारों से सुलझे हुए और जीवन में क्रियाशील होते है।

मूलांक पांच (Mulank Number 5) अंकविद्या के अनुसार अत्यन्त महत्वपूर्ण अंक माना जाता है। मूलांक पांच (Mulank Number 5) अंक की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि इस अंक के व्यक्ति कुछ ही क्षणों की बातचीत में दूसरे को अपने अनुकूल बना लेने में सफल हो जाते हैं। इतना ही नहीं अपितु अपने व्यहवार से अपनी सच्चरित्रता और ईमानदारी से ये सामने वाले व्यक्ति के हृदय में स्थान बना लेते हैं और जीवन-भर उससे मित्रवत सम्बन्ध स्थापित करने में सफल हो जाते हैं।

ये व्यक्ति जरूरत से ज्यादा व्यस्त रहते हैं। व्यर्थ का समय इनके पास नहीं होता और न ये अपने जीवन के क्षणों को व्यर्थ में बर्बाद करते हैं। समय की कीमत को ये जानते हैं और किस प्रकार से समय का उपयोग किया जाना चाहिए, इसे ये भली प्रकार से अनुभव करते हैं। यात्राएं करने का इनको शौक होता है, परन्तु व्यस्तता के कारण ये यात्रा नहीं कर पाते। परन्तु यह बात निश्चित है कि ये जितनी ज्यादा यात्राएं करते हैं, उतना ही ज्यादा लाभ उठाते हैं।

मूल रूप से ऐसे व्यक्ति प्रमुख मस्तिष्क वाले उर्वर: बुद्धि के धनी होते हैं। किसी भी कार्य का निर्णय ये तुरंत ही लेते हैं और देखा यह गया है कि ये जो भी निर्णय लेते हैं वह भविष्य में चलकर पूर्णत: सही होता है। शरीर से ये भले ही ज़्यादा कार्य न कर सकें, परन्तु मस्तिष्क से ये अधिक काम कर सकते हैं और थकने का नाम नहीं लेते।

इनकी सबसे बड़ी विशेषता यह भी होती है कि ये परिस्थिति के अनुसार अपने-आपको ढाल लेते हैं। जैसे समय होता है या जैसा वातावरण होता है, उसी के अनुसार अपने-आपको बना लेने की इनमें अद्भुत क्षमता होती है। प्रौढ़ में प्रौढ़, युवकों में युवक तथा बालकों में बालक के समान व्यवहार करने लग जाते हैं। इसलिए समाज में हर जगह इनका सम्मान होता है तथा सभी वर्गों में ये लोकप्रिय बने रहते हैं।

मूलांक पांच(Mulank Number 5) के व्यक्तियों के हाथों से जरूरत से ज्यादा व्यय होता हैं,परन्तु ऐसे व्यय को कदापि अपव्यय नहीं कहा जा सकता। व्यय करने से पहले ये कई बार सोचते हैं और यदि व्यय आपे से अधिक बढ़ जाता है, तो ये उसको तुरंत सँभाल लेते हैं।

कार्य करने की इनमें अद्भुत क्षमता होती है। जिस कार्य को ये हाथ में ले लेते हैं, उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। ज्यों ही इनके दिमाग में कोई नया विचार, कोई नई सूझ या कोई नई योजना आती है, तो उसके सारे पक्षों का भली प्रकार अवलोकन कर उस कार्य को पूरा करने की योजना बना लेते हैं और जब ये काम में जुट जाते हैं तो खान,पान, रहन-सहन, सुख-सुविधा की कोई चिंता नही करते। लक्ष्य पर पहुंचकर ही ऐसे व्यक्ति विश्राम लेते हैं और यही इनके जीवन की विशेषता कही जाती है।

जीवन में ये एक ही कार्य या एक ही आजीविका से सन्तुष्ट नहीं होते। इनके लिए यह आवश्यक है कि जीवन में एक से अधिक कार्य हों, एक से अधिक आर्थिक स्त्रोत हों तथा एक से अधिक योजनाएं इनके सामने हों। खाली समय काटना इनके लिए अत्यंत कठिन होता है मुख्यतः ऐसे व्यक्ति व्यापार-प्रधान मस्तिष्क वाले ही होते हैं। भले ही ऐसे व्यक्ति नौकरी करें या कोई अन्य कार्य हाथों में लें, परन्तु उन कार्यों में भी इनकी दृष्टि व्यापार-प्रधान ही रहती है। किसी कार्य को किस प्रकार से किया जाना चाहिए जिससे कि लाभ हो सके, यही विचार इनके दिमाग़ में घुमता रहता है।

यद्दपि जीवन में इनको कई बार निराशाओं का सामना करना पड़ता है। कई बार इनके कार्य में बाधाएं एवं परेशानियां आती हैं, परन्तु ये न तो सहज ही हिम्मत हारते हैं और न अपने पथ से विचलित ही होते हैं। जिस गति और उत्साह से ये कार्य प्रारम्भ करते हैं, उसी गति और उत्साह के साथ कार्य करते हुए उस कार्य को पूर्णता भी प्रदान करते हैं। यदि ऐसे व्यक्ति व्यापार करें या नौकरी के साथ-साथ साइड बिज़नेस पर ध्यान दें, तो निश्चय ही सफल हो सकते हैं।

इस प्रकार के व्यक्तियों को आकस्मिक धन-प्राप्ति का योग बनता ही रहता है। जीवन में कई बार ऐसे क्षण उपस्थित होते हैं। इनको चाहिए कि ये लॉटरी आदि में थोड़ी-बहुत रूचि लेते रहें, जिससे इस पक्ष से भी धन-लाभ हो सके।

इस प्रकार के व्यक्तियों की यह विशेषता होती है कि ये जोखिम उठाने को हर समय तैयार रहते हैं। आज के युग में वही व्यक्ति सफल हो सकता है जो जोखिम उठाता हो। इन व्यक्तियों के जीवन में ऐसे कई अवसर आते हैं। समय, स्थान और देश के अनुसार अपने-आपको ढाल लेना तथा जीवन में उन्नति के लिए सहज ही जोखिम उठा लेना, ये दो गुण ऐसे हैं जिनकी वजह से ये सहज ही ऊंचे उठ जाते हैं।

इन व्यक्तियों के जीवन में कोई न कोई सहायक बना रहता है। यदि एक सहायक या मित्र अलग हट जाता है, तो उसी समय इनको दूसरा मददगार मिल जाता है। एक प्रकार से इनके जीवन में सच्चे मित्रों एवं सहायकों की कमी नहीं रहती और उनके सहयोग से ये अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो जाते है।

जीवन में हर नई चीज़ या प्रत्येक नये कार्य को सिखने की ललक इनमें होती है। जटिल से जटिल कार्य को भी ये सहज ही सीख लेते हैं और कुछ ही समय के बाद उसमें पारंगत हो जाते हैं। एक ही कार्य को काफी समय तक ये नहीं कर पाते और बीच-बीच में अपनी लाइन को बदलते रहते हैं। यह एक प्रकार से इनके जीवन का दुर्गुण है। बार-बार इनको अपना कार्यक्रम बदलना पड़ता है और किसी कार्य में भी पूर्णता नहीं आ पाती।

मित्रों से सम्पर्क स्थापित करते हैं और उसे जीवन भर निभाने का प्रयत्न करते हैं। मित्र ही इनके जीवन की सम्पत्ति हैं, सुख-दु:ख में सहायक हैं और ऊंचा उठने में मददगार हैं।

मूलांक पांच(Mulank Number 5) से सम्बन्धित व्यक्ति जीवन को सही रूप से जीने में विश्वास करते हैं और अपने जीवन में अपने ही प्रयत्नों से लक्ष्य को प्राप्त कर सफल होते हैं।

नई से नई युक्तियों, नये से नये विचार एवं सर्वथा अदभुत दाव-पेंचों, अकाट्य तर्कों एवं विलक्षण सूझ-बूझ से भरा यह ग्रह अपने आप में निराला है। ऐसे व्यक्ति का मस्तिष्क सर्वाधिक क्रियाशील है, जो हर समय कुछ ना कुछ सोचता रहता है। स्वयं झुक सकता है, पर दूसरो के घुटने टिकवा सकता है। खुद विचारो को बदल सकता है, पर दूसरो को हतप्रभ करने के पश्चात और खुद को लुटा सकता है, पर दूसरो को सर्वथा नंगा और फकीर बनाने के पश्चात्।

इनके जीवन का सबसे बड़ा गुण है, दूसरों को सम्मोहित करने की कला। कुछ ही क्षणों की बातचीत में आप दूसरों को अपने विचारों के अनुकूल बना लेते है। यही नहीं, उसे आपना स्थाई मित्र बना लेते है और इसी एक श्रेष्ठ गुण के कारण आप कभी भी कहीं पर भी अकेलापन महसूस नहीं करेंगे।

यात्राएँ करना इनका स्वभाव होता है तथा इन यात्राओं से आपको आनन्द की प्राप्ति होगी। यह अलग बात है कि ये अपने कामकाज में इतने अधिक व्यस्त होंगे की यात्रा करने का समय ही न निकाल सकें, परन्तु इनको किसी भी यात्रा से लाभ ही रहेगा, यह निश्चय ही समझियें।

मूलांक पांच (Mulank Number 5) अंक के व्यक्ति प्रखर बुद्धि के हैं। इनका मस्तिष्क उर्वर होता है, बुध ग्रह से प्रभावित रहने के कारण ये तुरन्त निर्णय लेने में सिद्धहस्त है। किसी को देखते ही भाँप जाते है, कि वह क्यों आया है? क्या कहना चाहता है? यही नहीं इनका उर्वर मस्तिष्क तो यहाँ तक सोच बैठता है, कि जब यह आगन्तुक यह बात कहेगा तो मुझे तुरन्त क्या उत्तर देना है? इसका तुरन्त और पूर्व निर्णय ले लेना इस मूलांक की विशेषता कही जा सकती है।

ये व्यक्ति चाहे कोई भी व्यवसाय, व्यापार या नौकरी करते हों पर इनका मस्तिष्क मुख्यतः व्यापार प्रधान होता है। बालू के भी पैसे बना लेना इनके मस्तिष्क की विशेषता कही जा सकती है। हार मानना इन्होने जीवन में सिखा ही नहीं। यघपि बीच-बीच में इनको निराशा का सामना करना पड़ेगा, असफलताओं का मुंह ताकना पड़ेगा परन्तु इससे इनके कार्य पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा, ये अपनी गति से कार्य करते रहेंगे।

जब भी संभव और सुविधा हो, इनको व्यापारिक क्षेत्र आगे बढ़ाना चाहिए या किसी के साथ भागीदारी में कार्य करें तो इनको निश्चय ही लाभ होगा। यही नही बल्कि इनके साथ जो भागीदार होगा, उसका भी इनके कारण भाग्योदय हो जायेगा।

मूलांक पांच (Mulank Number 5) के लोगों में सिखने और समझने का विशेष गुण होता है। ये अपने नौकरों के ही भरोसे नहीं रहते अपितु किसी भी नये कार्य को, जटिल मशीनी को, पेचीदा व्यापारिक दाव-पेचों को स्वयं समझने का प्रयत्न करते है, परन्तु शीघ्र ही इस सिखने-सिखाने के कार्य में शिथिलता आ जाती है और ये एक लाइन को छोड़ दूसरी लाइन में बढ़ जाते है।

मूलांक पांच (Mulank Number 5) के व्याक्तियों का भाग्य जीवन के 23वें साल में साथ देगा तथा 34वें वर्ष से यह अधिक अनुकूल अवसर उपस्थित करेगा। जीवन के मध्य काल में आकस्मिक लाभ होगा जिससे ये अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं की पूर्ति कर सकेंगे।

शरीर को सँभाल कर रखने से ही ये प्रौढ़ावस्था में भी जवान नजर आते है। इनके शरीर की काठी कुछ इस प्रकार है कि ये अपने शरीर से भारी से भारी काम ले सकते है। इनका शरीर जर्जर, ढीला और कमजोर मरते दम तक नही बनेगा।