Mulank Number 6 | मूलांक छ:
Mulank Number 6 (मूलांक छ:): The persons who are born on any of the date 6, 15, and 24th are holding the radix Number 6 because sum of these digits are 6. The representative planet of this radix Number 6 is Venus. Planet Venus is maximum shining and resplendent planet among the celestial bodies. This planet can be seen by naked eyes. This planet controls the eroticism of all the living beings of the earth and enhances the energy, power, semen, concupiscence and excitement and also help for the mobility.
Features Mulank Number 6:
Radix Number 6 (Mulank Number 6) is considered to be the most powerful and influential radix Number 6 (Mulank Number 6). whatever the features required by a human being in life, this radix provides all of them. The most handsome men and beautiful women of the earth are holding Mulank Number 6.
The person holding this radix are very healthy and figure conscious by nature. They are always keen to show handsome and tries to influence others by his handsomeness. The selection of dresses by him are aesthetic and sober. This person hates ugliness, chaotic and in urbanity. He takes interest in artistic things. He believes that this world is for carnal pleasure. He always tries to avail the maximum possible pleasure he can achieve in this world.
The persons holding this radix Number 6 (Mulank Number 6) are mostly inclines towards the women. They take interest in fine arts, music, poetry etc. Sometimes they turn musicians too. For this fascination he spends a lot of time and money.
Although he has always a big desideratum in materials but he never lags behind whenever the chance of expenditure arises. He likes only those things which are aesthetic, special and rare earth (Mulank Number 6). This person is famous among the public. He is capable of taking out all the mysteries. He is a complete familiar person. He achieve his target by moving under a plan plotted by him.
His conjugal life is normal. He keeps interest in extra marital relations. He cannot live his life without beloved. Although he respects other emotions but he usually suffer from complex. He is always afraid of his exposure for having extra marital affairs. This immoral act always keeps him disturbed and his family life sometimes and conjugal life is on stake.
This person is agile in nature (Mulank Number 6). He cannot sit and think for a long on a single matter. He cannot sit at a stretch in one place. He cannot do a single work for long. He like field work more because he likes to travel more.
Embellishing and decorating is his most favorable subject. As long as he is not satisfied his embellishment, he does not go out. He gives priority to aesthetic work.
The ladies holding this radix Number 6 (Mulank Number 6) are too advanced in fashion world. The new styles and designing start from them only. They have all the luxuries in their life. They may be financially weak but they spend more on luxury and fruition.
Though this man is the attraction of the gatherings and mingle with the mass in such a way that no one can imagine his status. What steps he is going to take next, nobody can even surmise. This man cannot remain alone (Mulank Number 6). Loneliness frustrates him. He always like to have at least one with him. He, most of the time suffers from disappointment. He gets nervous if the task is not done in a right way and he tries to get out of that issue.
Affability, love, cooperation are his in built quality, this quality always keeps him in the limelight. The most beautiful women are always under the influence of this person. Basically the woman holding this Mulank Number 6 are extremely aesthetic. They are always attracted towards the male of this Mulank Number 6. They are expertise in cupid activities. The male is also expertise in attracting such women. Both male and female of this Mulank Number 6 are jocose in nature and sociable.
This man is jocose, energetic, healthy and sexy by nature. Whenever the position of Venus is strong in the universe, this man feels an urge for physical relation. He gets inclines to have a sexual satisfaction (Mulank Number 6). The clever person gets he beloved more easily than others.
This man envious by nature. Though he does not become to find that others improving, but he becomes competitive and tries to defeat him and sometimes this turns him obstinate which spoils his peace in life. If he overcome his jealousy, he can spend his life relatively peacefully.
He has capability to influence others. he does not hesitate to meet a stranger and keep his words in such a way that the stranger gives his countenance immediately. His way of speaking, attractive body language, personality all gives him a support to do this (Mulank Number 6).
Fighting is not in his nature. He does not create any such situation which leads for a fight. Although he faces the controversy but surrenders later on.
If it is said that modernity in dresses start from him, it is not a hyperbole. It is fact that this comment is probably made for him. He is mile ahead in adopting new fashion and dresses. Along with fashions he also collect the materials for luxury. Even if he may suffer from financial losses, but no one can guess that he is under pecuniary conditions.
His house is full of luxurious materials. Costly and beautiful Sofa set, modern art images, computer, costly mobile, modern lifestyle is his knack.
The color of this radix Number 6 (Mulank Number 6) is white. This color suits him a lot. His smile is his main wealth. And the smile has so much of qualities, which is capable to make an enemy a friend. Ugliness he cannot tolerate. Beautiful women only come in his association. No one can read his mind even though he is very close to him. The next step he is taking cannot be guessed by his wife even (Mulank Number 6). Instead he is capable to read others.
His weakness is he cannot live alone. He always tries to spend his time with friends and pals. He believes his friends more than required.
Sometimes feeling of disappointment make him rowdy. Even a small work not in his satisfaction make him feel disappointed. He gets nervous easily and tries to get rid of that as early as possible (Mulank Number 6).
He is a cultured, sober and gentle person. As far as family life is concerned, he is a familiar man. He understands his wife and console her with all his efforts and he gets success in that.
He, although neglect his parents, but is sympathetic to them. He will be at their disposal whenever they need him.
In affability, he is far more ahead of his friends and known persons (Mulank Number 6). Although he is aware of and always remain alert, but he has to consider from more angles and implement.
Physical labor is not his cup of tea. He has to avoid those projects which are having physical labor in it. This man can undertake any work which requires a complete mind set and in this work he is successful.
Physical labor is not his cup of tea (Mulank Number 6). He should not start such business which involves physical labor. He should only try for intelligent work and there is a chance of prosperity for him.
This person either he is in job or business will spend more on sybaritism. The cause of this is his Number 6 (Mulank Number 6).
Mulank Number 6 | मूलांक छ:
मूलांक छ: (Mulank Number 6): जिन व्यक्तियों का जन्म 6,15, 24 तारीख में से किसी एक तारीख में होता है, उनका जन्मांक या मूलांक 6 होता है, क्योंकि इन सभी तारीखों का योग 6 बनता है। 6 जन्मांक का प्रतिनिधि ग्रह शुक्र है। शुक्र ग्रह आकाश मण्डल में सवार्धिक चमकीला और देदीप्यमान ग्रह है, जिसे हम अपनी नंगी आँखों से भी देख सकते हैं। यह पृथ्वी के समस्त प्राणियों की कामवासना पर नियंत्रण रखता है और शरीर में वीर्य, ऊर्जा, शक्ति और कामशक्ति को उत्थित, उद्धेजित और गतिशील करने में योग देता है।
मूलांक छ: की विशेषतायें:
मूलांक अंक 6 (Mulank Number 6) सबसे अच्छा सबसे अधिक प्रभावशाली अंक माना जाता है। जीवन में जो विशेषताएं होनी चाहिए, वे सभी विशेषताएं इस अंक में आसानी से पाई जाती हैं। संसार के सुन्दरतम पुरुष और संसार की सुन्दरतम नारियां इसी अंक के अन्तर्गत आती हैं। इस मूलांक से सम्बन्धित व्यक्तियों का यह स्वभाव होता है कि वे अपने शरीर को व्यवस्थित रखते हैं। ज़्यादा से ज़्यादा सुन्दर बने रहते हैं और अपने-आपको कुछ इस प्रकार से प्रदर्शित करते हैं कि सामने वाला व्यक्ति इनके सम्मोहन में खो जाता है।
वस्त्रों का चुनाव इनका अत्यंत सुरुचिपूर्ण और सलीकेदार होता है। इनको अपने जीवन में अस्त-व्यस्तता, गन्दगी, फूहड़पन और कुरूपता से घृणा है। ये कलात्मक वस्तुओं में ज़्यादा रूचि लेते हैं। संसार को पूर्णत: भोगमय मानते हैं। किस प्रकार से इस संसार में ज़्यादा से ज़्यादा सुख प्राप्त किया जा सकता है इसकी ओर सचेत रहते हैं।
मूलांक छ:(Mulank Number 6) से सम्बन्धित व्यक्तियों का झुकाव प्राकृतिक रूप से स्त्रियों के प्रति होता है। कला, संगीत, काव्य आदि में इनकी रूचि विशेष होती है तथा इस प्रकार की कलाओं में ये सिद्धहस्त भी होते हैं, इनकी स्वयं की रूचि भी कलाओं के प्रति होती है और इस कला-प्रेम के पीछे अपना काफ़ी समय और द्रव्य लगाते है।
यद्दपि इनके जीवन में द्रव्य का अभाव रहता है फिर भी जहां भी व्यय करने की बात आती है। वहां ये पीछे नहीं हटते और मुक्तहस्त से व्यय करते हैं। इनको वही कार्य या कलाकृति पसन्द आती है जिसमें सुरुचि हो, जो अपने-आप में विशिष्ट हो और जिसमें कोई अनोखा दुर्लभ गुण हो। जनता में ऐसे व्यक्ति अत्यंत लोकप्रिय होते हैं। गम्भीर से गम्भीर रहस्य को भी ये सामने वाले के मन से निकाल लेने में चतुर होते हैं। ये एक प्रकार से पूर्ण सांसारिक होते हैं तथा सांसारिक होते हुए भी अपने लक्ष्य की ओर पूरा-पूरा ध्यान देते हैं तथा योजनाबद्ध कार्य कर अपने लक्ष्य तक सहज ही पहुंच जाने में सफल होते हैं।
इनका दाम्पत्य जीवन सामान्य-सा ही होता है। पत्नी होते हुए भी इनके जीवन में अन्य स्त्रियों का प्रवेश रहता है। इस अंक से सम्बन्धित व्यक्ति या स्त्री अन्य पुरुष या प्रेमिका के बिना रह ही नहीं सकते। यद्दपि इस प्रकार के व्यक्ति दूसरे की भावनाओं का आदर करते हैं परन्तु फिर भी ये अपने-आप में कुछ ऐसी कमी अनुभव करते हैं, जिसकी वजह से इनका मन हर समय परेशान रहता है। विपरीत रति के प्रति झुकाव होने के कारण भी इनके मन में हर समय संशय बना रहता है और दाम्पत्य जीवन में कोई ऐसी गांठ अवश्य पड़ी रहती है जिससे ऊपर ही ऊपर दाम्पत्य जीवन सुखमय प्रतीत होने पर भी आंतरिक दाम्पत्य जीवन सुखमय नहीं कहा जा सकता।
ऐसे व्यक्ति चंचल स्वभाव के होते हैं। एक विषय पर ये ज्यादा समय तक चिन्तन नहीं कर सकते। एक स्थान पर ज्यादा समय तक बैठ नहीं सकते। एक कार्य को ज्यादा समय तक कर नहीं सकते। इनको ऐसा कार्य ज्यादा प्रिय होता है जो ‘फिल्ड वर्क’ हो या जिसमें भ्रमण की ज़्यादा से ज़्यादा गुंजाइश हो।
अपने आपको सजाना-संवारना इनका प्रिय विषय होता है। जब तक ये अपने व्यक्तित्व के प्रति पूर्णत: संतुष्ट नहीं हो जाते, तब तक ये बाहर नहीं जाते। जीवन में सुरुचि तथा सभ्यता को ये प्रथम स्थान देते हैं।
मूलांक छ: (Mulank Number 6) से सम्बन्धित स्त्रियां ही फैशन के क्षेत्र में अग्रणी होती हैं। नये से नया परिधान, नए से नया फैशन इनके द्वारा ही प्रारम्भ होता है। इनके घर में विलासिता के सभी उपकरण मौजूद होते हैं। भले ही आर्थिक दृष्टि से ये परेशान हों, फिर भी भोग-विलास, शान-शौकत, प्रदर्शन आदि पर जरूरत से ज्यादा व्यय करते हैं।
यद्दपि ऐसे व्यक्ति सभा-सोसाइटी की जान होते हैं, लोगों से घुलने-मिलने में ये सिद्धहस्त होते हैं परन्तु इतना होने पर भी इनके मन का भेद सहज ही कोई प्राप्त नहीं कर सकता। अगले ही क्षण ये क्या कार्य करेंगे, इसका अनुमान इनके निकटतम मित्र भी नहीं लगा सकते। ऐसे व्यक्ति अकेले नहीं रह सकते। एकान्त इनको काटने को दौड़ता है। हर समय इनके साथ कोई न कोई होना ही चाहिए। निराशा की भावना इनमें जरूरत से ज्यादा होती है। थोड़ा-सा भी यदि कोई काम इनके मन के विपरीत होता है, तो ये तुरंत निराश हो जाते हैं, घबरा जाते हैं, और येन-केन-प्रकारेण उससे मुक्ति पाने का प्रयत्न करते हैं।
मिलनसारिता, प्रेम, सहयोग आदि इनमें विशिष्ट गुण हैं। जिनकी वजह से ये सहज ही भुलाए नहीं जा सकते। संसार की सवार्धिक सुन्दर नारियाँ इन्ही अंको के नियंत्रण में रही है। वस्तुतः मूलांक छ: (Mulank Number 6)का प्रतिनिधित्व करने वाली स्त्रियाँ सुन्दर, सुघड़ और सुरुचिपूर्ण होती ही हैं। यही नहीं, अपितु मूलांक छ: से प्रभावित पुरुष भी यौवन-ज्वर से पूर्ण एवं रतिकीडा में चतुर होते है। स्त्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने एवं मनोनुकूल बनाने में ये दक्ष होते है तथा स्वभाव से हँसमुख, मिलनसार, शीघ्र ही घुलमिल जाने वाले और चतुर होते है।
ऐसे व्यक्ति दीर्घायु स्वस्थ, सबल, हँसमुख और कामी होते है। आकाश में जब भी शुक्र की स्तिथि प्रबल बनती है, इनमें कामवासना की तीव्रता आ जाती है। इस कला के प्रति झुकाव बढ़ जाता है। समझदार और चतुर प्रेमी ऐसे ही समय में कम प्रयत्न से ही प्रेमिका प्राप्त करने में सफल हो जाते है।
ऐसे व्यक्ति स्वभावत: ईर्ष्यालु होते है। दूसरों की प्रगति देख ये भले ही जलें-भुनें नहीं, परन्तु उनसे भी आगे बढने की स्पर्धा इनमें बढ़ जाती है और यह स्पर्धा कभी-कभी तो हठ का रूप धारण कर लेती है जिससे व्यर्थ का व्यय एवं श्रम भी होता है। यदि ये ईर्ष्या और हठ छोड़ दें तो अपेक्षाकृत अधिक सुखी जीवन व्यतीत कर सकते है।
दूसरों को प्रभावित करने की इनमें अदभुत क्षमता होती है। अपरिचित व्यक्ति से मिलने में ये हिचकिचाते नहीं और अपने बात कुछ इस ढ़ंग से कहते है कि सामने वाला ‘हाँ’ भर ही देता है। यों सुडौल और आकर्षक शरीर, नम्र वाणी, मोहक व्यक्तित्व और चेहरे की सौम्यता इन्हें जरूरत से ज़्यादा सहायता देती है।
झगड़ना आपके स्वभाव में नहीं है। अपनी तरफ से कोई भी आप मौका उपस्थित नहीं करते, जिससे विवाद हो। अगर कोई विवाद उत्पन्न हो गया तो उनसे यह पीछे भी नही रहते है, लेकिन फिर भी अंत में यह समझौता कर लेते है।
इनका घर सुन्दर सुख-सुविधाओं से पूर्ण होता है। सुन्दर सोफा सैट आधुनिक चित्र, कंप्यूटर मोबाईल, खाने-पीने के आधुनिक बर्तन और आधुनिक रहन-सहन इनके स्वभाव में होता है और ये चाहते हुए भी इनसे दूर नहीं रह सकते।
मूलांक छ: (Mulank Number 6) का रंग सफ़ेद है। यह रंग इनके ऊपर खिलेगा, चेहरे की मुस्कुराहट इनकी अनमोल निधि है और इस मुस्कुराहट की अदा में ही कुछ ऐसा गुण है जो शत्रु को भी मित्र बनाने में समर्थ होगा। इनके सम्पर्क में सुन्दर स्त्रियाँ अथवा सुन्दर पुरुष ही आयेंगे, कुरूपता को सहन करना इनके वश की बात नहीं है।
इतना घुल-मिल कर रहने पर भी कोई इनके मन का भेद सहज ही प्राप्त नहीं कर सकता। ये अगले छण क्या करने जा रहे है इसका अनुमान तो इनकी पत्नी भी नहीं लगा सकती फिर अन्य किसी की तो बिसात ही क्या है। हाँ, ये दूसरों के मन का भेद प्राप्त करने में चतुर है।
एक प्रकार से ये सभ्य, सज्जन एवं सदव्यवहारशील व्यक्ति होते हैं, परिवार की दृष्टि से एक श्रेष्ठ पारिवारिक व्यक्ति कहे जा सकते है। पत्नी के सुख दु:ख को समझना, उसे धैर्य बँधाते रहना, धीरे-धीरे अपने मनोनुकूल बनाना आदि गुण आपमें स्वभाविक रूप से है।
माता-पिता के प्रति उपेक्षा भाव रखते हुए भी ये उनके प्रति हमदर्द बने रहेंगे, उनके दु:ख में तुरन्त सहर्द्रय हो उठेंगे तथा सभी प्रकार से उनकी सेवा-सुरक्षा में लग जायेंगे।
मिलनसारिता में अपने संबंधियों, स्वजनों, मित्रों एवं परिचितों से कहीं बढ़े-चढ़े होते है। यद्यपि ये जागरूक है, जरूरत से ज्यादा सावधान बने रहते है फिर भी कुछ और बातों का भी ध्यान रखे और जीवन में लागू करने का प्रयत्न कीजिए।
शारीरिक श्रम इस अंक के लोगों के बल-बूते की बात नहीं, अत: इनको ऐसी कोई योजना नहीं प्रारंभ करनी चाहिए जिसमें शारीरिक श्रम ज्यादा हो। इसकी अपेक्षा आप मानसिक श्रम अधिक कर सकते है तथा इसमें इनकी उन्नति की आशाएँ भी अधिक है।
मूलांक छ:(Mulank Number 6) का व्यक्ति चाहे नौकरी कर रहे हों या व्यापार, धन विलासिता में खर्च होता रहेगा। इसका कारण इनका मूलांक ग्रह शुक्र है।