Mulank Number 7, मूलांक सात

Mulank Number 7 | मूलांक सात

Mulank Number 7 (मूलांक सात): The person who is born on any of the dates 7, 16 and 25 holds the radix Number 7 (Mulank Number 7) because the sum of the digits is 7. The representative planet of this radix is Varun which is spread all over the universe for about 33 thousand miles. After Saturn, Varun has the maximum influence on the earth. Being away from sun, its movement too slow, and it takes many years to change from one zodiac sign to other. This causes the effect of the planet deep, pervasive and for a longer period.

Features of Mulank Number 7:

In Hindu scripture, Varun is the main god of water. Therefore it is called a watery planet. According to its nature, it is with the cool mood, contented, tolerant, gentle and simple and has been instrumental in making fantasy asthore person. Imagination is his main quality.

Hence all the poets, philosophers and scientists who, by their work, made this world more cultured, more developed and more living condition are influenced by this planet. Radix Number 7 or Mulank Number 7 is basically a cooperative and emotional digit. Continuously thinking on new inventions, taking interest on new tasks, and struggling for the hardest work is his fascination. He does not find anything useless and he has the art to use the things. If he works in a constructive work, he is always successful. He is rudimentary in writing work.

He has technicality in imagination (Mulank Number 7). He has a pep by which he influences others too early. It is clear that nothing in the life comes easily. To every work, there is a hurdle, and after a thorough hard work, this hurdle is overcome. But this man has no dearth of courage in life.

He does not sit idly as long as he finishes the work according to him. He may not be a person from effluent family but whatever he has today, it is due to his own efforts. For achieving this state of art, he did not receive any help as such from his friends and relatives. This is his own intelligence and hard work which made him to a high status from a menial condition. As far as luck is concerned, (Mulank Number 7) it is the best. Whoever comes in his contact, he also gets a good fortune.

Rudimentary is his main quality. Whatever he does in his life, he does not undertake it in an orthodox way, and he does it in a new fashion. The work, which other leaves, thinking that as useless, he undertakes that work and arrange that in such a way that, that fetches the attention of others.

The second main quality in him is independent decisions (Mulank Number 7). He neither comes under any unethical pressure of any person, nor does he allow anyone to dominate his ideas. Whatever he does, he does it with his intelligence, wisdom and hard work. He takes advice from his known persons or experts before starting a work. He also analyzes ins and outs before he starts and thereafter when he takes decision, it is his own.

His third main quality is his huge personality. He undertakes those jobs which are based on a high profile. He never cares for small things. He never does such work which may hamper his personality (Mulank Number 7). He never points out the small mistakes of others. His popularity is too wide. His behavior is polite and knows how to take work from a person. The person of this radix Number 7 or Mulank Number 7 knows how to take work from any person. He can raise his condition to a tall height. All the above qualities take the person to the apex of his life.

He has a respect in the society, but he is too much busy in his work and hence he can’t give that much of time to the society, even then his behavior makes him popular (Mulank Number 7).

He is never satisfied in his life and this non satisfaction make him active round the time. He changes himself according to the time. This one is also one of the reason for his popularity (Mulank Number 7).

He has a special intelligence by which he can hit the right nail on the head. It is also called an imperceptible knowledge. He can easily read the mind of others. He can presume the purpose of coming to him by a man. This is also a best quality in him.

He is benefited by the cooperation of friends. This man also benefit his friends lifelong. He tried his best to uplift his friends who have once helped him. If any friend tried to bully him, he never retaliated. This is the kind heartedness of the person who holds radix Number 7 or Mulank Number 7. In the courageous work he takes regular interests. He has a fascination of foreign travel. By his own efforts many a times he will travel overseas. His Family life is simple. He can make his all the family members happy by his intelligence and prudence. The life of this man is the best, financially well to do and overall happy.

It has also been found that the person influenced by planet Varuna is most fortunate. There may be many hurdles and adversities in life but if he goes through the fact, he can well understand that by or large he is fortunate (Mulank Number 7). Whatever the trauma he had faced and overcame, very few could do that.

He also helps those with whom he is associated. That person goes ahead but if that person leaves his association, his progress is stopped. That person will be tangled with worries. If the person who is holding radix Number 7 or Mulank Number 7 is a serviceman, his master will also be developed.

These types of people who are, holding this radix are well accepted in the society. They have a say in the society. They spend some of their valuable times for the society, hence they have an importance in the society. Some menials may come to them with their problems and all their problems are solved by them and they will go completely satisfied. The persons are mostly by nature are untenable and for that they are always moving which will protect them from being portly. The persons, who holds radix Number 7 or Mulank Number 7 are counted among discreet persons. According to conditions, these men have the power to change themselves accordingly hence they are the most famous persons in the society.

He hardly gives any order to any person to complete the work (Mulank Number 7). If sometimes he gives, he insist him to complete the work as per schedule. Moreover he also wants that the work should be according to his wish.

Once he meets anybody, he never forgets that man. He has a tremendous good memory. No one also forgets him due to his personality. He remains in the other’s mind for a pretty long period (Mulank Number 7).

He is interested in courageous work. He likes adventures stories. Detective novels and adventurous stories thrills him. He is always animated by the stories of freedom fighters. He also likes the novels of love and romance. Fact is that he has the knowledge of all the sectors and he can debate on any topic with any person.

Since childhood he has a knack for traveling. He also likes to move abroad. Knowledge about other countries, he collects information and becomes blithe by seeing the photographs of the hilly areas and valleys. But he is suggested not to go in deep water and not play in water.

This person of radix Number 7 or Mulank Number 7 is brave and always ready to take risks. He does not know his actual power. He should know himself.

If he is a businessman, he should try to trade overseas. He can make fortune by that. Take the initiative and try to get into it.

He is a hard working man but sometimes his attempts go in-vain. The reason behind this is the attempts are to be made on right directions then only it succeeds (Mulank Number 7). He should know that his progress is only by business not by other way. The business of electrical appliances, motor parts will fetch fortune for him.

Mulank Number 7, मूलांक सात

मूलांक सात | Mulank Number 7

मूलांक सात (Mulank Number 7): जिन व्यक्तियों का जन्म 7, 16, 25 तारीख में से किसी एक तारीख में होता है। उनका जन्मांक या मूलांक 7 होता है क्योंकि इन सभी तारीखों का योग 7 बनता है। 7 जन्मांक (Mulank Number 7) का प्रतिनिधि ग्रह वरुण है। जो ब्रह्मांड में 33 हज़ार मील के व्यास में फैला हुआ है तथा शनि के बाद इसका सर्वाधिक प्रभाव पृथ्वी तल पर पड़ता है। सूर्य से दूर होने के कारण यह मंद गति से चलता है और एक राशि के परिवर्तन में ही कई वर्ष लगाता है। इसलिए इसका फल भी गहरा, व्यापक और दीर्घकाल तक रहने वाला होता है।

मूलांक सात की विशेषतायें:

हिन्दू शास्त्रों में ‘वरुण’ को जल का प्रधान देवता माना जाता है इसीलिए इसे जलीय ग्रह कहा जाता है। अपने स्वभाव के अनुसार यह आपको ठन्डे मिजाज़ वाला, संतोषी, सहिष्णु, सौम्य सरल और कल्पनाप्रिय व्यक्ति बनाने में सहायक होता है। कल्पना इसका प्रधान गुण है, अत: संसार के वे सभी कवि, दार्शनिक तथा वैज्ञानिक जिन्होंने अपने कार्यों से संसार को अधिक सभ्य, अधिक उन्नत और अधिक जीने योग्य बनाया है, न्यूनाधिक रूप से इस ग्रह से प्रभावित अवश्य रहे हैं।

मूलांक सात (Mulank Number 7) मूल रूप से सहयोगी व भावना प्रधान अंक है। इस अंक का मूल गुण कल्पना है। अत: संसार के अधिकतर कवि और दार्शनिक इसी अंक से प्रभावित रहे हैं। यह आपका सौभाग्य है कि आप इस अंक से प्रभावित हैं।

मूलांक सात (Mulank Number 7) के व्यक्तियों का मस्तिष्क उर्वर होता है। निरन्तर नई से नई बात सोचना, नये से नये कार्यों को करने में रूचि लेना तथा कठिन से कठिन संघर्ष में जूझना इनका प्रिय विषय है। ये किसी भी वस्तु को व्यर्थ नहीं समझते और प्रत्येक पदार्थ का भली प्रकार से उपयोग करने की कला इनमें होती है।

यदि ये रचनात्मक क्षेत्र में कार्य करें, तो निश्चय ही इनको पूरी-पूरी सफलता मिल सकती है। ये लेखन कार्य  में मौलिक होते है। इनमें कल्पना की बारीकी होती है तथा एक ऐसा ओज इनमें होता है, जो जल्द ही दूसरों को बांधने में समर्थ होता है।

यह बात स्पष्ट है कि इनके जीवन में कोई भी कार्य आसानी से नहीं होता, प्रत्येक कार्य के प्रारम्भ में बाधाएं तथा कठिनाइयां आती हैं और काफी संघर्षों के बाद ही इनको उस कार्य में सफलता मिलती हैं, परन्तु इसके साथ ही इनके जीवन में साहस और हिम्मत की कमी नहीं होती और जब तक यह कार्य को अपने मन के अनुरूप सम्पन्न नहीं कर लेते, तब तक इनको चैन नहीं मिलता। मूलांक सात

घर का वातावरण प्रारम्भ से ही इतना उन्नत और सम्पन्न नहीं रहा होगा। आज ये जिस स्तर पर पहुंचे हैं, वह निश्चय ही इनके स्वयं के प्रयत्नों का ही फल है। इस प्रगति में भाइयों, सम्बन्धियों या रिश्तेदारों से नहीं के बराबर सहयोग मिला होगा। यह इनकी प्रतिभा और परिश्रम का ही फल है कि एक साधारण से घर में जन्म लेकर इतनी ऊंचाई तक आप पहुंच सके हैं। भाग्य की दृष्टि से ये अत्यंत श्रेष्ठ हैं। इनके सम्पर्क में जो भी आता है उसकी उन्नति हो जाती है।

मौलिकता इनका प्रधान गुण है। जीवन में जो भी कार्य ये करते हैं, वह घिसे-पिटे तरीके से न कर उसमें कुछ नया ले आते हैं। जिन कार्यों को लोग व्यर्थ समझकर छोड़ देते हैं उन्हीं कार्यों में ये कुछ ऐसी विशेषता पैदा कर देते हैं कि लोगो का ध्यान बर्बस उनकी ओर आकर्षित हो जाता है। मूलांक सात

स्वतन्त्र निर्णय लेने की शक्ति इनका दूसरा प्रधान गुण है। यह अपने जीवन में न तो किसी के अनुचित दबाव में रहे हैं और न कोई इनके विचारों पर हावी हो सकता है। स्वतन्त्र निर्णय लेने की शक्ति इनमें प्रबल है। जो भी कार्य करते हैं, वह अपने विवेक और अपनी बुद्धि के अनुरूप ही करते है। यह बात स्पष्ट है कि निर्णय लेने से पूर्व ये अपने सभी परिचितों की राय ले लेते हैं। कार्य करने के पूर्व उसके पक्ष और विपक्ष में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी हासिल कर लेते हैं,परन्तु उसके बाद जब ये व्यक्ति निर्णय लेते हैं, तब वह इनका स्वतन्त्र निर्णय होता है।

विशाल व्यक्तित्व इनका तीसरा प्रबल गुण। जीवन में हमेशा वे ही कार्य करते हैं, जो ऊंचे धरातल पर स्थित हों। छोटे-छोटे स्वार्थों पर ये लोग ध्यान नहीं देते और ऐसा कोई भी कार्य नहीं करते जिससे इनके व्यक्तित्व पर किसी प्रकार की खरोंच आए। नौकरों की भी छोटी-मोटी गलतियों पर तो यह ध्यान तक नहीं देते। इनका परिचय-क्षेत्र विस्तृत है। इनका व्यवहार मधुर होता है। दूसरों से काम लेने की कला इस मूलांक के व्यक्तियों को अच्छे से आती है। जीवन में अपने-आपको ऊंचा उठाने की शक्ति इनमे भरपूर है। ये सभी तथ्य मिलकर इनके व्यक्तित्व को ऊंचा उठा देते हैं। मूलांक सात

समाज में इनका विशेष सम्मान होता है, पर ये लोग ज़रूरत से ज्यादा व्यस्त रहते हैं और समाज के लिए जितना समय देना चाहिए, उतना समय नहीं दे पाते फिर भी समाज में इनके व्यवहार का अच्छा प्रभाव पड़ता है।

मूलांक (Mulank Number 7) के लोग जीवन में कभी भी संतुष्ट नहीं होते और यह असंतुष्टि ही इनको हमेशा क्रियाशील बनाए रखती है। समय के अनुसार ये अपने-आपको ढाल लेते हैं। इसी वजह से ये समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय बने रहते हैं।

भांपने की शक्ति इस मूलांक के लोगों में विशेष होती है। जिसे दूसरे शब्दों में सामने वाले व्यक्ति के मन में क्या बात है, क्या भावनाएं हैं, वह क्या कहना चाहता है, ये सारी बातें उसको देखते ही ये भांप जाते है। मूलांक सात

मित्रों से इनको भरपूर सहयोग मिलता है और ये व्यक्ति भी जीवन में बराबर उनको सहयोग देते है। उन्हें उठाने में बहुत प्रयत्न करते है। यद्दपि कई मित्र स्वार्थी तथा धोखेबाज भी रहे हैं, परन्तु इन्होने कभी भी उनके साथ उनके समान व्यवहार नहीं किया है। यह इस 7 मूलांक (Mulank Number 7) के व्यक्तित्व की विशालता है। साहसिक कार्यों में इस अंक वालों की रूचि बराबर बनी रहती है। विदेश-यात्रा की ललक जन्मजात है और अपने प्रयत्नों से कई बार विदेश-यात्राएं करेंगे। गृहस्थ जीवन सामान्य ही कहा जा सकता है, परन्तु प्रयत्न, प्रतिभा और विवेक से ये अपने गृहस्थ जीवन को सुखमय बना सकेंगे। निश्चय ही आपका जीवन अत्यंत श्रेष्ठ, सम्पन्न तथा सुखमय कहा जा सकता है।

एक बात और जो हमने अनुभव की है। वह यह है कि वरुण के प्रभाव से व्यक्ति अति भाग्यशाली हो सकता है। ये इस समय सम्पन्न न हों या विभिन्न परेशानियों के बीच में झूल रहें हों या इनको कुछ ऐसा प्रतीत हो रहा हो कि इनकी उन्नति उस गति से न हो रही हो जिस गति से होनी चाहिए, पर सही रूप में ये देखें तो इनको पता चलेगा ये वास्तव में भाग्यशाली है। घर के वातावरण और परिस्तिथियों को ध्यान में लाकर देखें तो प्रतीत होगा कि इन्होने कई मंजिलें तो यूँ ही पार कर ली हैं, जो एक औसत व्यक्ति नहीं पार कर सकता।

इसके साथ ही ये अपने भाग्य से उसे अधिक सहायता देते है, जिनके साथ ये जुड़े होते है। वह व्यक्ति सरलता से आगे बढता जाता है और अगर ये उससे दोस्ती तोड़कर देख लें, उसकी प्रगति रुकी हुई सी दिखाई देगी। वह व्यर्थ ही कई परेशानियों में उलझ जायेगा। इसी प्रकार अगर ये व्यक्ति किसी के नौकर है तो इससे इनके मालिक की उन्नति भी होगी। मूलांक सात

समाज में ऐसे लोगों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। जो कुछ समय इनको मिलेगा, वह सामाजिक कार्यों में व्यय करेंगे। इसलिए समाज की नजरों में ऐसे लोगों की महत्वता बनी ही रहती है। छोटे-मोटे व्यक्ति अपनी समस्याएँ लेकर इनके सामने आएंगे तथा ये कुछ इस प्रकार से निर्णय करने में समर्थ होंगे कि जिसे दोनों पक्ष उचित समझेंगे और संतुष्ट होंगे। एक प्रकार से ये स्थिर मति नहीं कहे जा सकते पर यह स्वभाव की अस्थिरता ही इनको गतिशील बनाये रखेगी और जड़ नहीं बनने देगी। ये बालकों में बालक, युवकों में युवक तथा प्रौढ़ों में विचारशील व्यक्ति गिने जायेंगे। समय और वातावरण को देखकर तदनुकूल अपने आपको ढाल लेने की इनमें अदभुत क्षमता होती है और इसी के फलस्वरूप सभी वर्गों में ये लोकप्रिय बने रहेंगे।

ये दूसरों को कम से कम आदेश देंगे या कार्य करने के लिए कहेंगे परन्तु यदि एक बार किसी को कोई काम कह दिया तो, यह चाहेंगे भी कि वह काम निश्चित अवधि में ही पूरा हो। साथ ही वह कार्य उसी रूप में सम्पन्न हो जिस रूप में ये उसे करना चाहते है।

जो भी एक बार इनसे मिल लेता है, वह जल्दी ही इन व्यक्तियों को भूल नहीं पाता साथ ही इनकी स्मरण शक्ति भी श्रेष्ठ कही जा सकती है। इनका व्यक्तित्व ही कुछ इस प्रकार का है कि सहज ही कोई इनको भुला नहीं पाता। ऐसे लोगों का व्यक्तित्व कई लोगों के दिल में काफी समय तक अक्षुण्य बना रहता है।

साहसिक कार्यों में खासकर इनकी रूचि होती है। इस प्रकार का साहित्य जिसमें रोमांचक घटनाएँ हों वह इन्हें प्रिय है। जासूसी, मौत को हथेली पर नचाने वाले गुप्तचर तथा जान जोखिम में ही डालकर कुछ कर गुजरने वाले देश भक्तों के साहित्य से आप अनुप्राणित रहेंगे तथा इस प्रकार का साहित्य पढने की ओर इनकी सहज ही रूचि होगी, पर इसका तात्पर्य यह नहीं कि दूसरे प्रकार के साहित्य से ये विमुख रहेंगे। अपितु सत्य बात तो यह है कि थोड़े-बहुत साहित्य की सभी धाराओं का ज्ञान इनको होगा तथा किसी भी विषय पर अधिकारपूर्ण स्वर से बोलने में समर्थ होंगे।

बचपन से ही इन लोगों की प्रबल इच्छा रहती है कि ये काफी यात्राएँ करें, साथ ही विदेश यात्रा की भी ललक इनके मन में बनीं रहेगी। दूसरे देशों के बारे में अधिकाधिक जानकारी के लिए उस देश से संबंधित सामग्री ये पढते रहेंगे तथा पर्वतीय स्थल, प्राकृतिक दृश्य आदि को देखकर ये सहज ही पुलकित हो उठेंगे। परन्तु ऐसे लोगों को चाहिए कि ये किसी गहरे पानी में जाने का प्रयत्न न करें और न ही जल में स्नान करते समय आपस में छेड़खानी करें। इनको इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि किसी से होड़ न करें और इस होड़ में गहरे पानी की ओर जाने का प्रयत्न तो कभी भी न करें।

सात मूलांक/Mulank Number 7 के व्यक्ति साहसी होते है। बड़े से बड़ा खतरा उठाने को भी हर समय तैयार रहते है परन्तु ये अपने अन्दर छिपे साहस से अपरिचित है। अत: इनको चाहिए कि ये अपने आपको पहचानें।

यदि ये व्यक्ति व्यापारी है, तो समुंद्र पार देशों के साथ संबंध स्थापित कीजिये और अपने व्यापार को वहाँ तक फैलाने का प्रयत्न कीजिये यहीं इनका भाग्योदय होगा। इस पर घटने-बढने का प्रयत्न कीजिये।

ये परिश्रमी होते है, परन्तु इनका परिश्रम कई बार व्यर्थ-सा हो जाता है। इसका कारण यह है कि सही दिशा में किया गया परिश्रम ही लाभदायक होता है। इनको यह बात अच्छी तरह जान लेनी चाहिए कि इस अंक के व्यक्तियों का भाग्योदय व्यापार से ही है और ऐसे व्यापार से जिसमें लोहे तथा विद्युत का समावेश हो अर्थात बिजली के उपकरण बनाना या बिजली के सामान की दुकान खोलना या मोटर पार्ट्स की दुकान खोलना इनके भाग्य के लिए श्रेष्ठ कही जा सकती है।