Mulank Number 8 | मूलांक 8
Mulank Number 8 (मूलांक 8): The persons born on any of the dates 8, 17, 26 are holding Radix Number 8 because the sum of the digits is Number 8 or Mulank Number 8. The representative planet of this Mulank Number 8 is Saturn. According to astrology, this planet is the planet of trust. This planet is the planet of control too. It remains with all the zodiac signs for two and half years and surrounds all the planets in thirty years.
Features of Mulank Number 8:
The life of the persons holding Number 8 is under the control of Saturn. This planet is the owner of heart. This is involved in so much complexity that it is too difficult for the geologists to understand its movements. Similarly the life of the persons holding this radix Number 8 or Mulank Number 8 is full of upheaval. No one can predict easily that what next is going to happen to them.
Whatever the incident happened in his life, it happens sudden and unexpected. He has lived among upheaval and obstacles but he does not outcry, he keeps silence and peace. Therefore no one can estimate or guess, what he is thinking. Therefore it is said that due to his introvert character, understanding him is a difficult task.
The man holding radix Number 8 or Mulank Number 8 are introverts in character. He does his work without any fanfare. But his works are not liquid, those are on solid base. When it comes to the limelight people get surprised.
By nature, the man holding radix Number 8 or Mulank Number 8 is serious type. Neither he has childishness in his face nor his personality shows that. Whatever he says, those are evident and on the basis of experiences. People know that once he said something, is based on truth and trustworthy. This character sometimes causes loss also because he keeps aloof himself from the society he becomes lonely. It is the effect of planet Saturn that he cannot change himself.
In astrology, Saturn is called “Element of air Planet” and for this reason it has tremendous influence on the person holding radix Number 8 or Mulank Number 8. When the air blow slowly, it gives happiness and bring pleasure but when it becomes a Storm like hurricane it becomes ghastly and tries to destroy whatever comes before it. Similarly, you have the character to help others but when you get angry, you try to destroy him.
He takes the things in such a manner and on personality matter and sit only when he takes his revenge(Mulank Number 8). Therefore hardly anyone can face his dire shape though very few times he takes in that way.
To this person there is no middle condition. If he gains he gains too high but when the sight of Saturn becomes ominous, he seeks loss, he will be seeking loss. The loss will be unable to handle by others but he can and take control of everything within a very few time.
This man is calm and quiet and fond of loneliness. A long time spending in gossiping or wasting time is not liked by him. He keeps away himself from advertisement and broadcasting(Mulank Number 8). One can title him as a silent thinker and that will not be a hyperbole.
Though he looks a rough and tough but by heart he is soft. His heart is soft like flowers which is eager to be loved by a person who can feel his heart but not everyone.
For the friends, he is a good friend, but for enemies he is a bad enemy too. He can do work for his friends even which is not to be done by him and sometimes he takes a big risk for them. But thereafter if anyone tries to be fool him, he becomes so furious against him that no one can guess that how he becomes so furious. For the enemies he is like a death and always tries to make that person spoil. His mind plans to destroy him always(Mulank Number 8).
He does not like the inferior work. He will not be satisfied by small and low level work. He will always try to get the highest rank with full respect. He thinks that if there is a business it should be a big business not a smaller one. He will not be able to put consistency in a small work.
The person of this radix Number 8 or Mulank Number 8 is powerful and alert, he does not break down on the fluctuations of life. Any other in the fluctuations would have finished instantly. This man is flexible and can tolerate any kind of shock. He has more sense of feelings. He can describe a life more easier than anybody.
He is the helping minded man. He provides his services to the sad, worried and sick persons selflessly. He neither broadcast his services nor he likes to let others know.
He does not hate to being employee Number 8 or Mulank Number 8. If he finds that service can put him in a better condition, he will not hesitate to accept. But he wants to be assured that his services are well paid. For the sake money the person influenced by Saturn can undertake any job. He knows the use of money very well which is not found among others.
It is true that the life needs money and in the present era saving is a good habit. And for the deposits and savings if hard work is to be done, then it has to be done. Only astrology has the knowledge of the pathway to hard work and in which direction and under this guidance one can know that his achievements will by private services or government services(Mulank Number 8).
Moreover in the private farm which are the lines of actions to be taken. If it is an iron industry, whether it is suitable to him or not. Basically this person should adopt the path shown by the astrologer. This man should give black materials in bounty and do the business of the black color materials like black sesame, iron etc. Saturn has the control on sesame and iron. It is a cruel planet. If not in favor it can destroy but if it is in favor, the man can be a millionaire.
The person holding radix Number 8 or Mulank Number 8 has a lot of chances to get the sudden wealth. Saturn is the master of fortune and hence can bring fortune any time. It is the nature of Saturn that he makes a man rich within a moment and can make poor a man any moment.
He is though not advised to invest in gambling but he can buy lottery tickets regularly. While purchasing lottery tickets, he must ensure that the sum of the digits of the lottery ticket should be 8/Mulank Number 8. He also should note that he should purchase those tickets which are opened on the dates 8, 17 and 26th date. If the attention is given on the above matter, things may come in his way.
This man is rigid in his resolutions(Mulank Number 8). When they work, they forget about other things in life. He becomes confined on the work and only after completion, he takes rest.
He is hardly interested in religious work. He feels the hermits are hypocritical. He does not have quiddity in life. He does not get any time for luxury. The work he undertakes, he runs after that and till the work is complete he does not go for rest. So many times he is infested by desolation but he overcome form that situation by his efforts. Any work if he does not fulfill according to his wish, he feels otherwise.
He becomes very alert and assures that he must not be indulged in wrong doings. This person gives much importance to money(Mulank Number 8). Luxury and women related fancy is his weakness. If he is an unsuccessful man, the reasons would be only those. But this person can reach to the apex of the rank by his own efforts.
The seniors leave their responsibilities on him and become worriless as they know that this person can handle every situation and get the things successful. He might have experienced that he was seeking loss by chasing the completion of work. Due to inattentiveness this man faces problems also and sometimes spend money from his own pocket which lands him in a financial problem. This man of radix Number 8 should work after a giving thought and saving himself.
The person holding radix Number 8 or Mulank Number 8 will get very less time for entertainment in his life because his life is dynamic and changeable. This will either put him on the top of the success or sometimes to the inferno. Therefore the time of this fellow will be spent in adjustments only and he may not find any leisure time for entertainment. This may not affect him because he takes his work as entertainment. So in the busy schedules even, he will have entertainment and make his time favorable.
Sometimes there a time comes when he feels scared. He thinks that he should not be involved in any fight or any misunderstanding crops up with someone which may worry him round the time(Mulank Number 8). To avoid this stage, he should remain alert and careful so that such situations will not arise at all.
This man is a person of materialistic elements, who takes his work as god. He does not believe in god and having no feeling on idol worship. He cannot perform worship in general but when he is in trauma he will be a regular temple visitor. He turns into a theist. But when his trauma is over, he will be again turn to be a non believer.
His main hobby is to earn money. Whatever he tries, or put his efforts, those are all for earning money. The energy he puts to earn money, the same will apply in saving. He is never an extravagant. They have very less expense power which is one of his weakness too.
The planet Saturn is originally a contretemps. Even a little inclination towards the debauchery(Mulank Number 8). He can be addicted with luxury, idleness etc.
This radix no 8 or Mulank Number 8 is controlled by Saturn, therefore the persons color will be little whitish. Arrogances in his nature is found and a harsh talk will be in his practice. He should be thankful to Saturn because he made him clever and experienced in a small age and a special inbuilt power is given to recognize a man.
मूलांक 8 | Mulank Number 8
मूलांक 8 (Mulank Number 8): जिन व्यक्तियों का जन्म 8, 17, 26 तारीख में से किसी एक तारीख में होता है। उनका जन्मांक या मूलांक 8 होता है, क्योंकि इन सभी तारीखों का योग 8 बनता है। मूलांक 8 का प्रतिनिधि ग्रह शनि है। ज्योतिष जगत में यह ग्रह ‘विश्वास का ग्रह’ माना जाता है। यह अत्यन्त प्रबल नियंत्रक ग्रह है। यह प्रत्येक राशि पर ढाई वर्ष रहकर तीस वर्षों में समस्त ग्रहों का पूरा चक्कर लगाने में समर्थ हैं।
मूलांक 8 की विशेषतायें:
आठ अंक/Mulank Number 8 का अमूल्य जीवन ग्रहराज शनि के नियंत्रण में है। यह अन्त: करण का स्वामी है। यह ग्रह अपने आप में इतनी अधिक जटिलताएं लिए हुए है कि इसे समझना खगोल विद्वानों के लिए भी एक समस्या है ठीक इसी प्रकार 8 मूलांक वाले व्यक्तियों का जीवन भी भयंकर संघर्षों एवं उथल-पुथल से भरा हुआ होता है, किस क्षण कौन-सी घटना घट जायेगी, इसका आभास सहज ही उनको नहीं हो सकेगा।
जीवन में इतने अधिक परिवर्तन देखते रहेंगे कि इनके व्यक्तिव को भली प्रकार से समझ लेना दूसरों के लिए कठिन ही होगा। हाँ, दूसरे यह कह सकते है कि हमने इन्हें समझ लिया है, परन्तु ऐसे कह कर वास्तव में वे भ्रम में ही है। इन जातकों के चेहरे को देखकर मन की थाह प्राप्त कर लेना अत्यन्त कठिन है और अगले ही क्षण क्या करने जा रहे है, इसका अनुमान तो दूसरे क्या, इनके निकटतम मित्र और पत्नी भी नहीं लगा सकती।
मूलांक 8 के व्यक्तियों के जीवन में जो भी घटनाएं घटित हुई हैं, वे आकस्मिक और अप्रत्याशित रूप से घटित हुई हैं। निरन्तर उथल-पुथल तथा बाधाओं के साथ इन्होंने जीवन को जिया है। इसके साथ इन व्यक्तियों ने जीवन में इतना अधिक परिवर्तन देखा होगा कि संघर्ष को देखकर आश्चर्य करेंगे। अन्दर से हाहाकार होते हुए भी इनके चेहरे पर पूर्ण शांति बनी रहती है। इसलिए तो यह कहा जाता है कि इनके मन के विचार चेहरे पर झलकते नहीं, जिससे इनको समझ पाना अत्यंत कठिन हो जाता है।
मूलांक 8/Mulank Number 8 के व्यक्तियों की मनोवृति अन्तर्मुखी अधिक होती है। बिना शोर किये, बिना आत्मप्रचार किये और बिना ढोल पिटे अपना कार्य करते रहते है परन्तु ऐसे कार्य अन्दर से खोखले नहीं, ठोस होते है। जब भी वह कार्य जनता की नजरों में आते है तो जनता आश्चर्यचकित हो उठती है।
स्वभाव से ये गंभीर प्रकृति के होते है। ऐसे लोगों के जीवन में बचपने का कोई स्थान नहीं होता और न ही इनके व्यक्तित्व में कुछ पनप सकता है। ये व्यक्ति जो भी कहेंगे वह ठोस प्रमाणों के आधार पर होगा, जो भी बात कहेंगे वह अनुभव पर ही आधारित होगी। इस बात से लोग यह जानते है कि इनका कथन पूर्ण विश्वसनीय एवं प्रमाणिक होता है। इस गंभीरता से जहाँ इस अंक के व्यक्तियों को लाभ है, वहाँ कुछ हानियाँ भी है। लाभ तो यह है कि ये इस प्रकार से अपने लिए काफी समय बचा लेते है। जिसमें ठोस एवं महत्वपूर्ण कार्य कर सके, परन्तु हानि यह होती है कि इस प्रकार से ये सामाजिक जीवन से अलग-थलग हो जाते है और जीवन एक प्रकार से एकान्त बन जाता है। यह भी शनि ग्रह का प्रभाव है और इस ग्रह के प्रभाव के कारण ये अपनी प्रकृति को भी नहीं बदल सकते।
ज्योतिष जगत में शनि वायु तत्व ग्रह कहा जाता है और इसी कारण इस तत्व का 8 मूलांक/Mulank Number 8 के जीवन और व्यक्तित्व पर भी सवार्धिक प्रभाव समझना चाहिए। वायु भी जब मंद-मंद चलती है तो लोगों को सुख देती है परन्तु जब वही वायु प्रचण्ड प्रभंजन का रूप धारण कर लेती है तो ऐसे विकराल हो जाती है कि उससे अच्छे-अच्छे थर्रा उठते है। ठीक इसी प्रकार आपका व्यक्तित्व भी ऐसा है कि जब तक आप किसी के मित्र और सहायक हैं तो प्रत्येक रूप से आप उसे सहायता पहुँचाते रहते है परन्तु जब आप किसी पर क्रोधित हो जाते है या किसी से शत्रुता कर लेते है तब आपका रूप प्रचण्ड प्रभंजन की तरह हो जाता है और सभी प्रकार से आप उसे नष्ट करने पर तुल जाते है। मन में इस प्रकार से वैर बढ़ा लेते है कि उसे परास्त करके ही दम लेते है।
अत: आपके रौद्र रूप का सामना कम ही लोग कर पायेंगे, यघपि यह रोद्र रूप कभी-कभी ही देखने को मिलेगा।
इन व्यक्तियों के जीवन में बीच की स्थिति नहीं के बराबर होती है। लाभ भी होगा तो अत्यंत उच्च स्तर का होगा, परन्तु जब-जब भी गगन मंडल में शनि अस्त, वक्री या दूषित होगा तब हानि का सामना करना पड़ेगा। जो दूसरा तो कोई सहन ही न कर सके, पर ये व्यक्ति ऐसे झटके भी झेल लेंगे और थोड़े ही दिनों के बाद अपनी स्थिति को नियंत्रण में ले आयेंगे।
ये शान्त, सौम्य एवं एकान्तप्रिय होते है। बहुत अधिक हँसी-मजाक करना या गप्पें मारना या व्यर्थ में समय व्यतीत करना इनको पसंद भी नहीं होता, प्रचार-प्रसार और दिखावे से कोंसो दूर रहते है। यदि इनको मौन चिन्तक कहा जाए तो अत्युक्ति नहीं होगी।
ऊपर से रूखे दिखने पर भी ये अंदर से कोमल है। ऊपर से वज्रवत प्रतीत होते हुए भी इनका ह्रदय कोमल कुसुमवत है। जो प्रेम पाने के लिए लालायित है ये जिसके प्रिय है। वही इनका ह्रदय देख सकता है, सभी नहीं।
मित्रों के लिए ये पक्के मित्र हैं। वहीं दूसरी ओर शत्रुओं के लिए ये निर्दयी शत्रु भी हैं (Mulank Number 8)। यदि इनका कोई मित्र है, तो ये अपनी तकलीक से हटकर भी उसका कार्य करने के लिए तैयार रहते हैं और कई बार आपने-आपको जोखिम में डालकर भी उसका कार्य सम्पन्न करते है परन्तु इतना होने पर भी यदि कोई इनको धोखा देता है या शत्रु होता है तो उसको समाप्त करने के लिए एक क्षण भी नहीं हिचकिचाते। शत्रुओं के लिए ये कालस्वरुप हैं और सभी दृष्टियों से उसे कमज़ोर और बर्बाद कर देना ही इनका लक्ष्य होता है परन्तु इस प्रकार के कार्य करने में ये सामने नहीं आते, पृष्टभूमि में इनकी योजना, इनका मस्तिष्क ही कार्य करता है।
घटिया स्तर के काम इनको पसंद नहीं होते। जीवन में छोटे और तुच्छ कार्य से कभी भी सन्तुष्ट नहीं रहेंगे। हरदम यही आकांशा रहेगी कि कैसे इनको ऊँचा पद मिले, पूरा सम्मान मिले, कारोबार भी हो तो बड़ा कारोबार हो, ऊँचा पद, ऊँचा व्यक्तित्व, ऊँचा व्यापार, ऊँचा कार्य, सभी कुछ उच्चस्तरीय हो। निम्न, छोटा और तुच्छ कार्य न हो, और न तो इनको कभी पसन्द आयेगा और कभी न ये उससे सामंजस्य ही कर पाएंगे।
मूलांक 8 का व्यक्ति सबल और सजग होता है, जीवन के इतने उतार-चड़ाव देखकर भी टूटते नहीं है। यदि इनकी जगह कोई दूसरा होता तो कब का वह मर-खप गया होता, परन्तु इनका व्यक्तित्व सही शब्दों में लचीला होता है और इसलिए इतने झटके झेल सकता है। सुख – दुःख की अनुभूति अन्य किसी की अपेक्षा ज्यादा ही है, इसलिए जीवन को सही तरीके से जितना ये व्यक्त कर सकते है, अन्य दूसरा नहीं।
मूलांक 8/Mulank Number 8 के व्यक्ति स्वभाव से सेवाभावी होते है। दु:खी, आंतकित परेशान एवं रोगी व्यक्तियों की सेवा निश्छल भाव से करते है। इस संबंध में जो भी ये करेंगे, वह केवल सेवा-भाव से ही करते है। इस कारण ये व्यक्ति दूसरे लोगों को यथा सम्भव प्रसन्न बनाए रखते है। जिसमें कोई दिखावा या स्वार्थ नहीं है और न ढोल पीट कर प्रचार करने का उदेश्य।
नौकरी से इनको घृणा नहीं है और समय तथा परिस्थिति यदि निम्न से निम्न सेवा या नौकरी करने को भी बाध्य करे तो भी उसमें झिझकेंगे नहीं। हाँ, उसमें यह मूलभूत संकेत अवश्य होना चाहिए कि उससे पैसा मिलेगा। पैसे के लिए शनि-प्रधान व्यक्ति कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। पैसे का जितना सदुपयोग ये जानते है, दूसरा नहीं जानता।
यह ठीक है कि जीवन में पैसे का मूल्य है और आज के इस अर्थ प्रधान युग में धन-संचय एक अच्छी आदत है और इसके लिए कठोर से कठोर श्रम किया जाय तो भी करना चाहिए, परन्तु ज्योतिष की सार्थकता तो तभी है, जबकि ये सही रास्ते से परिचित हो। अगर ये नौकरी कर रहे है, तो इनको यह जान लेना चाहिए कि भाग्योदय सरकारी नौकरी की अपेक्षा प्राइवेट फर्म में नौकरी करने से होगा और प्राइवेट फर्म भी यदि लोहे से संबंधित हो या लोहे का सामान तैयार करती हो तो उसमें कार्य करने से शीघ्र एवं श्रेष्ठ भाग्योदय की गुंजाइश रहती है।
इनको चाहिए कि ये लोहे से संबंधित व्यापार करें। लोहे का सामान बनाना या लेन-देन करना या कुछ ऐसा कार्य करना, जो मूलतः लोहे से संबंधित हो तो उसमें इनका भाग्योदय तीव्रगति से हो सकता है। यदि ऐसा संभव न हो तो काली वस्तुओं का दान दें और काली वस्तुओं का व्यापार करें। जैसे तेल-तिलहन के सौदे, तेल का व्यापार, तिलों की खरीद-बिक्री, लोहे के सामान की एजेंसी आदि कार्य प्रारंभ करना। शनि का अधिकार तेल तथा लोहे पर है। यह क्रूर ग्रह है। यदि प्रतिकूल हो तो दिवाला कर सकता है, परन्तु यदि अनुकूल हो तो लाखों-करोड़ों का स्वामी भी बना सकता है।
आकस्मिक द्रव्य प्राप्ति के जितने मौके इन व्यक्तियों के जीवन में होंगे उतने किसी अन्य के जीवन में नहीं। वैसे शनि स्वंय भाग्य का स्वामी है, अत: कभी भी किसी भी क्षण इनका भाग्योदय करा सकता है। यह शनि की प्रकृति है कि वह क्षणों में ही अमीर को दिवालिया और दिवालिये को अमीर बनाता है। मैं इनको सट्टे की सलाह तो नहीं दूंगा, परन्तु यह सलाह अवश्य दूंगा कि ये विभिन्न प्रान्तों के लॉटरी-टिकट नियमित रूप से खरीदते रहें।
खरीदते समय दो बात का ध्यान रखें। लॉटरी-टिकट उसी दिन खरीदें, जो दिन इनके लिए अनुकूल हो, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि ऐसे नम्बरों का टिकट खरीदें जिनका कुल योग मूलांक 8 (Mulank Number 8) होता हो। दूसरी बात यह भी है कि ये यथा संभव ऐसे ही प्रान्त की लॉटरी का टिकट खरीदें जो 8, 17, या 26 तारीख को खुलती हों। यदि ये इन सबका ख्याल रख कर टिकट खरीदें तो निश्चित ही अनुकूल ग्रह स्थिति आने पर ये निस्संदेह भाग्यशाली बनेंगे।
ये स्वभाव से अपनी धुन के पक्के है। जब ये कार्य करते है, उस समय न तो इन्हें खाना-पीना सूझता है और न आमोद-प्रमोद ही, जब तक वह कार्य पूरा नहीं हो जाता इनको चैन नहीं पड़ता और उसे पूरा करके ही दम लेते है।
धार्मिक कार्यों में इनकी रूचि नहीं के बराबर है। साधु-सन्तों को ये ढोंगी समझते हैं। पाखंड प्रियता इनके जीवन में नहीं है। आमोद-प्रमोद के क्षण कठिनता से ही इनको मिल पाते हैं। जिस किसी कार्य को ये अपने हाथ में ले लेते हैं, उसके पीछे भूत की तरह लग जाते हैं। जब तक वह कार्य सम्पन्न नहीं हो जाता, तब तक न तो ये विश्राम करते हैं और न ही चैन ही लेते हैं। निराशा की भावना इनमें कई बार ज़रूरत से ज़्यादा होती है। कोई भी कार्य जब इनकी रूचि के अनुकूल नहीं होता, तो ये अपने-आप को टूटा हुआ-सा अनुभव करने लग जाते हैं।
एक व्यर्थ की चिंता इनके मन में बनी रहती है, फिर ये फूंक-फूंककर कदम रखते हैं। कई बार तो हर समय इनके दिमाग़ में यह चिंता बनी रहती है, कि कहीं इनके हाथों से कोई गलत काम न हो जाए या किसी से व्यर्थ की लड़ाई न हो जाए। ये भौतिक तत्व-प्रधान व्यक्ति हैं, यानि अर्थ को जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा महत्व देते हैं। व्यसन तथा पर-स्त्री-गमन आपके जीवन की कमज़ोरी हैं। ऐसे व्यक्ति जीवन में असफल हुए, तो उसका मूल कारण ये ही दो कमज़ोरियां होंगी। निश्चय ही ये अपने प्रयत्नों से जीवन के उच्चतम धरातल पर पहुंचेंगे।
अधिकारी सभा-सम्मेलनों, उत्सवों, पार्टियों आदि की जिम्मेदारी इनको सौंपकर निश्चिंत हो जाते है और वे यह मान लेते है कि यह कार्य तो सफल होगा ही और सच में ये उसे सफल करके दिखा भी देते है। इन्होने स्वयं जीवन में अनुभव किया होगा कि इस प्रकार काम के पीछे लग जाने से ये अपनी हानि भी कर लेते है। असावधानी की वजह से कष्ट भी उठाते है। कार्य की सफलता की धुन में ये अपनी जेब से व्यय कर डालते है और इस कारण से आगे चलकर इनको आर्थिक संकट भी उठाना पड़ता है, अत: मूलांक 8 के व्यक्तियों को चाहिए ये सोच-समझकर कार्य करें। सावधानी से अपने आपको बचाते हुए आगे बढे।
मूलांक 8/Mulank Number 8 के जीवन में आमोद-प्रमोद के क्षण अत्यंत कम होंगे क्योंकि इनका जीवन निरन्तर गतिशील और परिवर्तनमय है। अत: कभी ये अपने को सफलता के शिखर पर देखेंगे तो कभी पतन के गर्त में, अत: ऐसे लोगों का अधिकांश समय इस विपरीतता के सामंजस्य में ही व्यतीत हो जायेगा और मनोरंजन के बहुत ही कम क्षण जीवन को प्राप्त हो सकेंगे, परन्तु इस मनोरंजन की कमी इनको खलेगी नहीं क्योंकि ये अपने विचारों से अपने ‘कार्य को मनोरंजन’ मानते है। अत: कार्य व्यस्तता में ही ये एक प्रकार से मनोरंजन ढूंढ ही लेंगे और अपने आपको समय के अनुकूल बनायें रखेंगे।
कभी-कभी इनके जीवन में ऐसा भी समय आता है, जब ये हर क्षण आशंकित रहते है कि कहीं किसी से व्यर्थ की तकरार न हो जाए, कहीं एक्सीडेंट न हो जाय, किसी से लड़ाई-झगडा न हो जाए, या कुछ ऐसा न हो जाय जिससे ये खतरे में पड़ जाये। इन वजह से ये हर समय चौकन्ने, कुछ-कुछ डरे हुए और परेशान से रहते है। ऐसे समय में इनको चाहिए कि ये एक जागरूक और सावधान अवश्य रहें, व्यर्थ की तकरार मोल न लें और ऐसा कुछ भी न करे, जिससे कि इनके व्यक्तित्व को किसी भी प्रकार की ठेस पहुँचे।
ये भौतिक तत्व प्रधान व्यक्ति होते है, जो काम को ही भगवान मानते है। पत्थरों के देवता और ईश्वर के प्रति श्रद्धा उससे इन्हें घृणा है। आँख बंद कर, पवित्र कपड़े पहन कर ये पूजा और ध्यान नहीं कर सकेंगे परन्तु जब भी इनको संकट आयेगा या परेशानी में उलझेंगे तो अचानक ही इनका रुझान ईश्वर की ओर चला जायेगा, कुछ अधिक समय पूजा पाठ व्यतीत होने लगेगा और ये आस्तिक से बनने लगेंगे, परन्तु यह होगा कुछ ही समय तक, बाद में फिर ये व्यक्ति उसी राह पर आ जायेंगे।
पैसा कमाना इनके जीवन की हॉबी होगी। जीवन में इनका जो भी प्रयत्न होगा, जो भी परिश्रम होगा, उसका मूल अर्थ पैसा कमाना होगा। जिस उत्साह और सावधानी से ये अर्थ संचय करेंगे, उतनी ही कंजूसी भी बरतेंगे, व्यर्थ का व्यय ये नहीं कर सकेंगे। ‘एक्सपेन्स पॉवर’ इस प्रकार के व्यक्तियों की अत्यन्त कमजोरी कही जा सकती है।
शनि ग्रह मूल रूप से व्यसनी है, यदि इनका जीवन थोडा भी नियंत्रण से फिसला तो ये व्यसन की तरफ़ उन्मुख हो उठेंगे शराब, भाँग, अफीम, चरस, तम्बाकू की ओर शौक बढ़ जाना कोई बड़ी बात नही, अत: इस ओर से जागरूकता बरतें। साथ ही यह भी स्पष्ट है कि एक बार व्यसन में उलझने के बाद पिण्ड छुडाना इनके वश की बात नहीं। आलस्य, अकर्मण्यता, शिथिलता जैसे दुर्गुण भी इनमें मिल सकते है।
मूलांक 8/Mulank Number 8 शनि से संचालित है, इसलिए इनका शरीर कुछ स्थूलता लिए हुए हल्के या गेहुएं रंग का होगा। काले बाल कुछ कड़े होंगे तथा स्वभाव में रूखापन एवं बोली में कठोरता सहज ही देखी जा सकती है, परन्तु इनको शनि देव को धन्यवाद देना चाहिए कि शनि ग्रह ने इनको अल्पायु में ही चतुर और अनुभवी बना दिया है तथा मनुष्य को पहचानने की शक्ति कुछ विशेष ही दी है।