Name Numerology Effect, नाम अंक ज्योतिष प्रभाव

Name Numerology Effect | नाम अंक ज्योतिष प्रभाव

The Significance of Name Numerology Effect:

  1. It is a number of ambiguities. The number has equal numbers of providential and ominous effects (Name Numerology Effect). This type of man is a hard worker, alert and abstinent. Even then this man is not a successful man. He has to face problems lifelong .
  2. This number signifies the uncertainty. The man thinks a lot before starting a work and ultimately cannot get started. If started even, he is unable to complete it. He spends a lot of time and money on false pride.
  3. This number is the number of intellect. This man has a position in the society due to his wisdom and intelligence. He has faith in his own intellect and he becomes successful in life by his intelligence. He prefers wisdom to money.
  4. This number (Name Numerology Effect) signifies to be an introvert. He stays aloof from the crowd. He feels nervous to be around society. He feels loneliness. This man is unsuccessful in his life.
  5. In the case of intelligence this number makes a man great and prospers. If seriously he undertakes any job, it is sure that it will be done in a right way. But this man is lazy by nature. Hence success remains away from him.
  6. This number signifies a self confidence. This man if thinks to undertake a job he does it properly. He may face a lot of hurdles on the way but he will complete it. Unlimited patience, determination and self confidence is his main quality. He is a successful man in his life.
  7. This man has a lot of problems and hurdles in life. He is always having a hesitation in his mind. This makes him a man of no qualities. He is always afraid of his bosses. He suffers from an inferiority complex. He is not a successful man in his life.
  8. This man believes to live life by hook or crook. Neither he has any enthusiasm nor does he have a wish to improve himself. He leaves his work on others.
  9. This man is the man of word and is overweening person. The responsibility imposed on him is, at first completed by him, and then he takes rest.  He, by his efforts make himself matured and sustainable.
  10. This number (Name Numerology Effect) is the number of helpfulness. The rise in life will be possible for him if he tries his luck in partnership business. In wisdom and intellect he is a clever man and makes his career himself.
  11. This number is the significance of uncertainty. This man cannot think on a subject for a long. He cannot sit in a place for a long time. This man is successful in field work.
  12. This number signifies bravery and stability. He has a fertile mind. He is never up set irrespective of all the hindrances. He is a successful man by his own quality.
  13. This man shows himself as atheist but he is a stern god believer. He is a total introvert. He is reluctant to do any worldly duties. After a regular fall back ultimately he becomes successful.
  14. Though this man is from a mediocre family but rises to the apex of a career. By his efforts he achieves his goal. His wisdom is worth and he makes a place in society.
  15. These men are called laborious. Although they have intellect but they cannot utilize that fully. He rises with the help of others.
  16. This number (Name Numerology Effect) is the number of hindrances. This man is unsuccessful in his life. He cannot do any work to the end without hindrances. Regular obstacles, misunderstandings and fighting are his style of work.
  17. This man cannot finish his job without the help from others. But it is true that when he takes help from others, he is betrayed sometimes and hence faces the problems.
  18. Highly ambitious this fellow is fully successful in his life. He has a quality to change himself according to the situation. In the young age even he is a successful person.
  19. This number (Name Numerology Effect) enhances luck. Whatever happens in his life, it happens suddenly. The work this man undertakes, gives its way in a special system for which his name is taken with respect.
  20. This number carries uncertainty. What will happen in his life cannot be predicted. Having a great wisdom even this man remains in pecuniary states.
  21. This number (Name Numerology Effect) signifies intelligence, wisdom and simplicity. This man remains simple all his life but gives a special gift to the society. This makes him immortal in the next generation too. Financially he has a simple source of earning.
  22. This man is introvert. He is always defeated in struggle. He is not seen in the society movement. He has very less friends.
  23. This number (Name Numerology Effect) signifies imagination. He is a pitiful, sentimental and lives in imagination. He remains aloof from the hardness of the life. He is always surrounded with problems and disturbances. He lives in dream and he wants to live in dreams.
  24. It is the number (Name Numerology Effect) of full win. This man has very less struggle in his life but when struggle comes he becomes more efficient and becomes successful. This man as unlimited enemies but no one can harm him.
  25. This number signifies defeat. This person cannot get joy for four days even in his life. There is upheaval remains always in his life.
  26. This number is called a number of mysteries. He makes something in mind and shows something. The specialty in this man is that he makes his appearance in such a way that no one can get into him. This man is suitable for spying.
  27. This number signifies leadership. He is successful in leadership. By his wittiness he is able to achieve his target.
  28. This number (Name Numerology Effect) is a sign of intelligence. He is very good in delivering speech. By his way of speaking everyone gets impressed. By his own state of art he is capable to get success in his life.
  29. This number is full of hindrances. Though this man wants to reach to the top but his plans are unorganized hence success is not achieved. His friends are weak and short sighted.
  30. This man is capable of keeping full self confidence, a jolly fellow and good entertainer. He always gets a success in his life.
  31. His life is an open book. He never plays trick. He is a successful man.
  32. He has to go through ups and downs in life. By character he is a weak person. By hook or crook he wants to earn money. Monetarily he is a successful man.
  33. The person is always happy and makes others happy. Even in the hardest time he remains happy. Medicinal help, social reforming are his successful profession.
  34. This man is self restraint, laconic and self controlled man. Although he passes a bad phase in the initial age but he becomes successful soon.
  35. This number signifies the rank of a successful army commander. He is a very fast worker and has confidence on him.
  36. This number is an altruist number. He is always found ready to do welfare for others. He gets a good respect in the society.
  37. This number (Name Numerology Effect) is for mental agony and uncertainty. His family life is not a happy one.
  38. This number signifies accident. The person holding this is prone to accidents. His total life is spent by struggling.
  39. This number is a number of total successes. Whatever line he chooses, he is successful there. He is always alert to get the target.
  40. The person holding this number is simple, pure and lucid. He gets a full respect in the society.
  41. Is the number (Name Numerology Effect) of altruistic person. He is habituated to do good for others and religious work. He gets the full respect from society.
  42. This is the number of repute. This person makes money through hard work and behavior. In his life he is a happy one and have a good repute.
  43. This number is significant to fortune. Wherever this person goes or whatever he does, he is successful. He has a happy old age.
  44. This is the number (Name Numerology Effect) of obstacles. Throughout this person faces adversities. Hence he cannot sit for a moment. Every time he has an unknown fear of insecurity.
  45. This number is the number of hard work. After a long struggle he gets success. This man never shows a sign of despair.
  46. It is a general number. Although this man works beyond his capacity even then he does not get success. Regular obstacles make him despair.
  47. This number signifies complete success. It is found that even being born in a poor family this person touches the apex rank in the society. In adverse situations even the struggle and get success.
  48. This number (Name Numerology Effect) is for carnal pleasure. This man enjoys with all worldly materials for which he is always having financial problems.
  49. This number indicates the misfortune. This man does not get success even after hard work. There is problem always stuck with him.
  50. This number is disturbing. This man is highly selfish. Before starting anything he calculates first his benefit. Society does not respect him.
  51. This number (Name Numerology Effect) symbolizes money. This man gets success in such work even on which others failed. He has a tremendous business mind.
  52. This number is altruist. He will help others even he seeks loss. In public life he is a hero.
  53. This number signifies simplicity. He rises by his own efforts. He is a religious man and happy in life.

If your name (Name Numerology Effect) is not in your favor, you can add your surname or can change or add a letter in the name to make it favorable.

Name Numerology Effect, नाम अंक ज्योतिष प्रभाव

नाम अंक ज्योतिष प्रभाव | Name Numerology Effect

नाम अंक ज्योतिष का महत्व और प्रभाव इस प्रकार है —

  1. यह अंक ‘द्वन्द्व का अंक है। इस अंक में जितना शुभ प्रभाव है, उतना ही अशुभ भी। ऐसे व्यक्ति घोर परिश्रमी, संयमी तथा सतर्क होते हैं। फिर भी ये अपने जीवन में सफल नहीं हो पाते। कठिनाइयां बराबर इनके जीवन में बनी रहती हैं।
  2. यह अंक (नाम अंक ज्योतिष प्रभाव) अनिश्चय का सूचक है। किसी भी कार्य को करने से पहले हज़ारों बार सोचते हैं फिर भी उस कार्य को प्रारम्भ नहीं कर पाते। यदि प्रारम्भ कर देते हैं तो उसे पूरा नहीं कर पाते। झूठी शान और व्यर्थ के दिखावे में इनका काफी धन तथा समय बर्बाद होता रहता है।
  3. यह अंक प्रतिभा का अंक है। अपनी बुद्धि या अपनी विशिष्टता के कारण समाज में इनका अपना स्थान होता है। इनको अपनी बुद्धि पर भरोसा रहता है और अपनी बुद्धि के बल पर ही ऐसे व्यक्ति जीवन में ऊंचे उठते हैं। जीवन में धन की अपेक्षा विद्या को ये ज़्यादा महत्व देते हैं।
  4. यह अंक अन्तर्मुखी प्रवृत्ति का घोतक है। भीड़ से कटा हुआ रहता है। समाज में जाने से घबराता है। यह अपने-आपको अकेले अनुभव करता है। सांसारिक दृष्टि से ऐसे व्यक्ति पूर्णत: असफल होते हैं।
  5. बृद्धि की दृष्टि से ऐसे व्यक्ति अत्यंत सफल, श्रेष्ठ एवं उन्नत कहे जाते हैं। यदि गम्भीरता पूर्वक ये अपने कार्य में लगें, तो निश्चय ही पूरी सफलता प्राप्त कर सकते हैं, परन्तु ऐसे व्यक्तियों के जीवन में आलस्य जरूरत से ज़्यादा होता है, जिसके कारण सफलता इनसे दूर ही रहती है।
  6. यह अंक (नाम अंक ज्योतिष प्रभाव) प्रबल आत्म-विश्वास का अंक है। एक बार जो कार्य ये सोच लेते हैं उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। फिर भले ही मार्ग में कितनी ही बड़ी बाधाएं आएं। अन्तहीन धैर्य, अटूट आत्म-विश्वास तथा प्रबल जीवन-शक्ति ही इन व्यक्तियों के गुण हैं। ये जीवन में पूरी तरह से सफल होते हैं।
  7. इनके जीवन में जरूरत से ज़्यादा कठिनाइयां तथा बाधाएं होती हैं। एक प्रकार की झिझक इनके मन में बराबर बनी रहती है, जिसकी वजह से ये दूसरों को प्रभावित नहीं कर पाते। अपने से ऊंचे अधिकारीयों से बात करते हुए घबराते हैं। एक प्रकार की आत्महीनता इनके जीवन में छाई रहती है, जिसकी वजह से चाहते हुए भी ये व्यक्ति सफलता प्राप्त नहीं कर पाते।
  8. ऐसे व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से जीवन जीने में विश्वास करते हैं। इनके जीवन में न तो किसी नये कार्य के प्रति उमंग या उत्साह होता है और न ऐसे व्यक्ति ऊंचा उठने का प्रयत्न ही करते हैं। दूसरों के भरोसे काम छोड़कर ये निश्चिंत हो जाते हैं।
  9. ऐसे व्यक्ति अपनी जुबान के पक्के तथा पूर्ण आत्माभिमानी होते हैं। इनके जिम्मे जो भी कार्य होते है, उसे पूरा करके ही ये विश्राम करते हैं। अपने जीवन में अपने प्रयत्नों से ये व्यक्ति सुलझे हुए तथा सही रास्ते को अपनाने वाले होते है।
  10. यह अंक सहयोग का अंक है। ऐसे व्यक्तियों का भाग्योदय तभी सम्भव है जब ये किसी के साथ कार्य करें या किसी के सहयोग में कार्य करें। बुद्धि एवं प्रतिभा में ये अत्यन्त चतुर होते हैं तथा अपने भाग्य का ये स्वयं निर्माण करते हैं।
  11. यह अंक (Name Numerology Effect) अस्थिरता का सूचक है। किसी एक विषय पर ये व्यक्ति लम्बे समय तक सोच नहीं सकते। टिक कर या जमकर बैठना इनके वश की बात नहीं। ‘फील्ड-वर्क’ में ये व्यक्ति ज़्यादा सफल हो सकते हैं।
  12. यह अंक धीरता-वीरता का अंक है। इनका मस्तिष्क अत्यन्त उर्वर होता है। चाहे कितनी बाधाएं इनके सामने आएं ये हताश नहीं होते तथा अपने मार्ग पर बने रहते है। अपने प्रयत्नों से ही ये जीवन में पूर्ण सफल होते देखे गए हैं।
  13. ये व्यक्ति बाहर से नास्तिक होते हुए भी अन्दर से पूरे धर्म-भीरु तथा ईश्वर में विश्वास रखने वाले होते हैं। एक प्रकार से ये अपने-आप में ही सिमटे रहते हैं। सांसारिक कार्यों के प्रति ये उदासीन होते हैं। काफी ठोकरे खाने के बाद ही ये जीवन में सफल होते हैं।
  14. ऐसे व्यक्ति साधारण कुल में जन्म लेकर भी काफी ऊंचे उठते हैं। प्रयत्न कर अपने जीवन में ही अपने लक्ष्य को भली प्रकार से प्राप्त कर लेते हैं। इनकी प्रतिभा सराहनीय होती है। समाज में ये पूर्णत: यश के भागी होते हैं।
  15. ऐसे व्यक्ति परिश्रमी कहलाते हैं। यद्दपि इनमें बुद्धि और प्रतिभा होती है, परन्तु ये उसका भली प्रकार से उपयोग नहीं कर पाते। दूसरों के सहारे ही जीवन में ऊँचे उठते हैं।
  16. यह अंक (Name Numerology Effect) बाधाओं का अंक है। ऐसे व्यक्ति जीवन में असफल ही होते हैं। इनके जीवन में कोई भी कार्य बिना बाधाओं या परेशानियों के सम्पन्न नहीं होता। बार-बार अड़चने, मुकदमें, सिर दर्द, लड़ाई-झगड़े होते ही रहते हैं।
  17. दूसरों के सहयोग के बिना ये व्यक्ति कार्य नहीं कर पाते। साथ ही यह बात भी सही है कि ये जब भी दूसरे व्यक्तियों का सहारा लेते हैं इनको धोका मिलता हैं, हानि उठानी पड़ती हैं या अपने लिए समस्याएं पैदा कर लेते हैं।
  18. उच्च महत्वाकांक्षाओं से सम्पन्न ऐसे व्यक्ति जीवन में पूर्णत: सफल होते हैं। परिस्थितियों के अनुसार अपने-आपको ढाल लेने की इनमें अद् भुत क्षमता होती है। जीवन के यौवन काल में ही ऐसे व्यक्ति अपने लक्ष्य तक पहुंच जाने में सफल हो जाते हैं।
  19. यह भाग्यवर्द्धक अंक (नाम अंक ज्योतिष प्रभाव) है। इनके जीवन में जो भी घटनाएं घटित होती हैं, वे आकस्मिक रूप से ही होती हैं। ये व्यक्ति जो भी कार्य करते हैं, एक विशेष तरीके से करते हैं जिसकी वजह से इनके कार्यों की समाज में सर्वत्र सराहना होती है।
  20. यह अंक अनिश्चय का सूचक है। इनके जीवन में क्या-क्या घटना घटित हो जाएंगी, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे व्यक्ति असाधारण बुद्धि के होते हुए भी दरिद्री और असाधारण जीवन व्यतीत करते देखे गए हैं।
  21. यह अंक बुद्धि, प्रतिभा एवं सादगी का अंक (Name Numerology Effect) है। जीवन में ये सादगीपूर्ण बने रहते हैं, परन्तु ये समाज को एक विशिष्ट देन देते हैं। जिसकी वजह से उनका नाम आगे की पीढ़ियों में अमर बना रहता हैं, आर्थिक दृष्टि से इनका जीवन सामान्य स्तर का ही कहा जा सकता है।
  22. ऐसे व्यक्ति अन्तर्मुखी होते हैं। समाज के संघर्षों से ये जल्दी ही हार जाते हैं। समाज में इनको कम ही देखा जाता है। इनके जीवन में मित्रों की संख्या बहुत कम होती है।
  23. यह अंक (Name Numerology Effect) पूर्ण उर्वर कल्पना का सूचक अंक है। ऐसे व्यक्ति जीवन में दयावान, भावुक, सहयोगी एवं कल्पनाप्रिय होते हैं। जीवन की कठोर वास्तविकताओं से ये व्यक्ति दूर ही रहते हैं। इनके जीवन में बराबर मानसिक अशान्ति तथा परेशानियां बनी रहती हैं। जीवन में ये स्वप्नदर्शी होते हैं तथा स्वप्नदर्शी बने रहना चाहते हैं।
  24. यह अंक (Name Numerology Effect) पूर्ण विजय का अंक है। ऐसे व्यक्तियों के जीवन में संघर्ष के अवसर कम ही आते हैं, पर संघर्ष आने पर इनका मस्तिष्क और भी अधिक उर्वर तथा दक्ष हो जाता है। संघर्ष में पूर्णत: सफलता प्राप्त करके ही रहते हैं। इनके जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा शत्रु होते हैं पर किसी भी प्रकार से शत्रु इनका अहित नहीं कर सकते।
  25. यह अंक (नाम अंक ज्योतिष प्रभाव) पराजय तथा परेशानियों का अंक है। ऐसे व्यक्तियों के जीवन में चार दिन भी आराम के नहीं आते। जीवन में निरन्तर उथल-पुथल तथा परेशानियां बनी रहती हैं।
  26. यह रहस्य का अंक कहलाता है। मन में ये कुछ और योजनाएँ बनाते हैं तथा मुहं से कुछ और ही बात कहते हैं। इन व्यक्तियों में यह विशेषता होती है कि इनके चेहरे से यह ज्ञात नहीं होता कि इनके मन में क्या है। चेहरे को निर्वीकार बनाए रखना अपने-आपमें इनकी साधना है और ये उससे साधना में पूर्णत: सफल होते हैं। ऐसे व्यक्ति अच्छे गुप्तचर हो सकते हैं।
  27. यह अंक नेतृत्व का सूचक है। ऐसे व्यक्ति हमेशा समाज तथा देश का नेतृत्व करने में सक्षम होते हैं। अपने नेतृत्व, तुरंत निर्णय एवं बुद्धि के माध्यम से ये व्यक्ति शीघ्र ही अपने लक्ष्य को पा लेते हैं।
  28. यह अंक (Name Numerology Effect) विद्धता का सूचक है। बोलने में होशियार, तर्क देने तथा अपनी बातचीत से विरोधियों को परास्त करने में दक्ष होते हैं। इनके अकाट्य तर्कों के सामने विरोधी टीक नहीं सकते। ये अपने आत्मबल से ख्याति एवं सम्मान प्राप्त करके ही दम लेते हैं।
  29. यह बाधाओं का अंक है। यद्दपि ये व्यक्ति जीवन में ऊँचे उठना चाहते हैं, परन्तु इनकी योजनाएँ अव्यवस्थित तथा गलत होती हैं। जिसकी वजह से ये सफल नहीं हो पाते। इनके मित्र कमजोर तथा अदूरदर्शी होते हैं।
  30. पूर्ण आत्म-विश्वास रखने वाला, खुशमिज़ाज, तथा प्रसन्नता बिखेरने वाला। ऐसा व्यक्ति अपने व्यापार-व्यवसाय में पूर्णत: सफल होता है। निरन्तर आगे बढ़ते रहना, इनके जीवन का मूलमन्त्र होता है।
  31. इनका जीवन पूर्णत: स्पष्ट एवं खुली हुई किताब के समान होता है न तो इनके मन में कोई गांठ होती है और न आत्म-हीनता ही। कुल मिलाकर ये व्यक्ति अपने जीवन में पूर्णत: सफलता प्राप्त करते हैं।
  32. जीवन में जितने उतार-चढ़ाव इन व्यक्तियों को देखने पड़ते हैं, उतने शायद ही किसी अन्य को देखने पड़ते होंगे। चरित्र की दृष्टि से ऐसे व्यक्ति कमज़ोर ही होते हैं। येन-केन-प्रकारेण धन संचय करना ही इनकी प्रवृत्ति होती है। आर्थिक दृष्टि से ये व्यक्ति सम्पन्न होते हैं।
  33. सदैव मुस्कुराते रहना तथा अपने चारों ओर के वातावरण को प्रसन्न बनाए रखना इनके जीवन की विशेषता कही जा सकती है। कठिन से कठिन क्षणों में भी ये हताश या निराश नहीं होते। चिकित्सा, देश-सेवा तथा समाज-सुधार-सम्बन्धी कार्यों में ये व्यक्ति पूर्णत: सफल होते हैं।
  34. ये पूर्णत: आत्म-संयमी, अल्प-भाषी तथा अपने-आप पर नियन्त्रण रखने वाले होते हैं। यद्दपि प्रारम्भ में इन्हें ज़रूरत से ज़्यादा कष्ट देखने पड़ते हैं, पर शीघ्र ही ये सफलता प्राप्त कर लेते हैं।
  35. सैनिक नेतृत्व में यह अंक पूर्ण सफलता का सूचक है। इसकी गति तूफान की तरह होती है तथा इसे अपने-आप पर पूरा भरोसा होता है।
  36. यह परोपकारी अंक होता है। दूसरों की उन्नति दूसरों की भलाई तथा धार्मिक कार्यों में लगे रहना इनका स्वभाव होता है। समाज में इनको पूरा-पूरा उच्च सम्मान मिलता है।
  37. यह मानसिक परेशानियों तथा जीवन में अस्थिरता का सूचक अंक है। इनका गृहस्थ जीवन ज़्यादा सुखमय नहीं कहा जा सकता।
  38. यह दुर्घटनाओं का अंक (नाम अंक ज्योतिष प्रभाव) है। इनके जीवन में निरन्तर घटनाएं घटित होती ही रहती हैं। इनका पूरा जीवन संघर्षमय ही बीतता है।
  39. यह अंक पूर्ण सफलता का परिचायक है। जीवन के जिस क्षेत्र में ये होते हैं, उसमें पूरी-पूरी सफलता प्राप्त करते हैं। लक्ष्य के प्रति ऐसे व्यक्ति सतत जागरूक बने रहते हैं।
  40. ये व्यक्ति अपने जीवन में सरल, सात्विक एवं स्पष्टवक्ता होते हैं। सामाजिक दृष्टि से इन्हें पूरा सम्मान तथा यश मिलता है।
  41. यह परोपकारी अंक होता है। दूसरों की उन्नति दूसरों की भलाई तथा धार्मिक कार्यों में लगे रहना इनका स्वभाव होता है। समाज में इनको पूरा-पूरा उच्च सम्मान मिलता है।
  42. यह कीर्ति का अंक है। ऐसा व्यक्ति अपने कार्यों तथा अपने व्यवहार से धन-संचय तथा यश-लाभ करता है। जीवन में ये पूर्णत: सुखी, सम्पन्न एवं कीर्तिवान होते हैं।
  43. यह सौभाग्य का अंक है। ये व्यक्ति जिस क्षेत्र में भी जाते हैं उसमें पूरी-पूरी सफलता प्राप्त करते हैं। वृद्धावस्था पूर्णत: सुखमय कही जा सकती है।
  44. यह बाधाओं का अंक है। इनके जीवन में निरन्तर बाधाएं बनी रहती हैं, जिसकी वजह से ये आराम से नहीं बैठ सकते। हर समय इनके दिमाग में एक अज्ञात आशंका बनी रहती है।
  45. यह अंक (नाम अंक ज्योतिष प्रभाव) परिश्रम का अंक है। काफी बाधाओं, समस्याओं तथा संघर्षों के बाद ये व्यक्ति सफल होते हैं। परिश्रम करने पर भी इनके चेहरे पर किसी प्रकार की निराशा के चिह्न दिखाई नहीं देते।
  46. यह साधारण अंक है। यद्दपि ऐसे व्यक्ति जरूरत से ज़्यादा परिश्रम करते हैं परन्तु प्रयत्न करने पर भी इनके जीवन में सफलता कठिनता से ही मिलती है। जरूरत से ज़्यादा बाधाएं आने की वजह से ये जीवन में हतास हो जाते हैं।
  47. यह अंक पूर्णतया सफलता तथा श्रेष्ठता का प्रतीक है। साधारण कुल में जन्म लेकर भी ये व्यक्ति अत्यंत ऊंचे उठते देखे गए हैं। विरोधी परिस्थितियों से ये बराबर संघर्ष करते रहते हैं और सफल होते हैं।
  48. यह अंक भोग प्रधान है। ऐसे व्यक्ति पूरे संसारी, भोगी, नास्तिक तथा ऐश-आराम में ही जीवन व्यतीत करने वाले होते हैं। जीवन में आर्थिक अभाव बराबर बना रहता है।
  49. यह अंक अभाग्य का सूचक है। ऐसे व्यक्ति परिश्रम करने के बाद भी सफल नहीं होते। जीवन में कुछ न कुछ समस्याएं इनके साथ बनी ही रहती हैं।
  50. यह विरक्त का अंक है। स्वार्थ की भावना इनमें जरूरत से ज़्यादा होती है। किसी भी कार्य को करने से पहले ये अपना स्वार्थ सबसे पहले देखते हैं। समाज में इनको सम्मान नहीं मिलता।
  51. यह अंक (नाम अंक ज्योतिष प्रभाव) धन का प्रतीक हैं। जिस कार्य या व्यापार में दूसरे व्यक्ति सफल नहीं होते, उसमें ये सफलता प्राप्त कर दिखा देते हैं। व्यवसायिक बुद्धि इनमें जरूरत से ज़्यादा होती है।
  52. यह परोपकारी अंक है। खुद का बिगाड़ करके भी ऐसे व्यक्ति दूसरों का भला करते देखे गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र में ये व्यक्ति अग्रणी होते हैं।
  53. यह अंक पूर्णत: साधारण का परिचायक अंक है। जीवन में अपने प्रयत्नों से ये ऊंचे उठते हैं। धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों ही दृष्टियों से ऐसे व्यक्ति सफल, सुखी और संतुष्ट होते हैं।

अगर आपका नाम (नाम अंक ज्योतिष प्रभाव) आपके अनुकूल नहीं है, तो आप अपने नाम के अक्षरों में या सरनेम के अक्षरों में थोड़ा बहुत आगे पीछे करके अपने नाम के प्रभाव को शुभ कर सकते है, जिससे आपका नाम उन्नति देने वाला बन सके।