Narmdeshwar Shivlinga Benefits | नर्मदेश्वर शिवलिंग के लाभ
Narmdeshwar Shivlinga Benefits (नर्मदेश्वर शिवलिंग): For the accomplishment of Shiva, Narmdeshwar Shiva Linga (Narmdeshwar Shivlinga Benefits) is too significant. This Linga is found in the Narmada River wherein flow of water makes the rocks in the shape of Shiva Linga. These Lingas are also found in Omkareshwar and Ghabri Kund. The form of this Shiva Linga is beautiful and shinning. It is a costly one due to its effectiveness.
Adoration and worship of these Narmdeshwar Shivlinga (Narmdeshwar Shivlinga Benefits) have many benefits and enhances wisdom due to the blessings of Lord Shiva. If established in house and worshipped daily, it provides weal and wealth both and if wood apple leaves are offered, laxmi blesses.
By the grace of Lord Shiva poverty and sadness is removed. If black sesame is offered to it daily, by the grace of Saturn, all the auspicious things happen in life. If consecration is done with five nectars, fortunate child is born to them. If mustard oil is offered, enemies are destroyed.
If dessert is offered on this Narmdeshwar Shivlinga (Narmdeshwar Shivlinga Benefits), success is achieved. If touched while worshipping, energy is embodied in him. If blue lotus is offered to this Shiva Linga, it brings the fortune and if Bloomsbury of Basil is offered, one can get the blessing of Shiva. If the spell Om Namah Shivaya is chanted before this Linga, all the desires are fulfilled.
नर्मदेश्वर शिवलिंग के लाभ | Narmdeshwar Shivlinga Benefits
नर्मदेश्वर शिवलिंग के लाभ (Narmdeshwar Shivlinga Benefits): शिव की साधना में नर्मदा शिवलिंग का अधिक महत्व है। नर्मदा शिवलिंग नर्मदा नदी से प्राप्त होता है, जहाँ नदी में बहते हुए शिला खंड शिवलिंग का रूप धारण कर लेते है। यह शिवलिंग ओम्कारेश्वर व घाबड़ी कुण्ड में भी प्राप्त होते है। इन शिवलिंगों का स्वरूप बहुत ही सुंदर और चमकीला होता है। यह शिवलिंग अधिक प्रभावशाली होने के कारण अधिक मूल्यवान होते है। इन शिवलिंग की पूजा उपासना करने से अनेक लाभ होते है, तथा शिव की कृपा से ज्ञान की वृद्धि होती है।
नर्मदेश्वर शिवलिंग को घर में स्थापित करने से तथा नित्य पूजा करने से सब प्रकार की सुख समृद्धि प्राप्त होती है, और नित्य बेलपत्र अर्पण करने से लक्ष्मी प्राप्त होती है। भगवान् शिव की कृपा से दुःख व दरिद्रता समाप्त होकर वैभव की प्राप्ति होती है।
इस शिवलिंग पर प्रतिदिन काला तिल अर्पण करने से शनि गृह की कृपा से अनेक सफलताये हासिल होती है। नर्मदेश्वर शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करने पर गुणवान और भाग्यशाली पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है तथा सरसों का तेल अर्पण करने से शत्रु का नाश होता है। इस शिवलिंग पर नित्य खीर अर्पण करने से सफलता मिलती है।
इस शिवलिंग (Narmdeshwar Shivlinga Benefits) पर बार बार हाथ का स्पर्श करने से या हाथ में रख कर अधिक समय तक पूजा अर्चना करने से मनुष्यों की शक्ति बढती है। इस शिवलिंग पर नीला कमल अर्पण करने से भाग्य उदय होता है, तथा तुलसी की मंजरी अर्पण करने से शिव भक्ति प्राप्त होती है। “ॐ नमः शिवाय” मन्त्र का नित्य जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।