Negative Energy Problem Astro Remedies, नकारात्मक उर्जा उपाय

Negative Energy Problem Astro Remedies | नकारात्मक उर्जा के लिए उपाय

Negative Energy Problem Astro Remedies (नकारात्मक उर्जा उपाय): Misunderstanding and small hot debates are regular features in every household. In some circumstances this small fight becomes a grave condition. That spoils the peace and happiness in the family. In some cases this quarrel turns havoc and causes financial constraint. To avoid such calamities we have recommended some remedies which is very simple to follow.

Most of the time, when people visit Shiva temple, and while worshipping, pour milk on Shiva Linga. This makes the people always smooth in financial matters.

If any in any household there is a matter of fighting round the clock, one should pour milk on the Shiva Linga from a copper pitcher in a regular flow and chant the spell “Om Nama Shivay”(ॐ नम: शिवाय).

Pray for the peace at home. Within a short period this problem will overcome. The financial crisis will be over.

For Security of House:

To protect the house or shop from tantric activities following things are required. Those are Hanuman Bahuk, Red clothes, saffron colored vermillion and Birch Bark.

Write the following Negative Energy Problem Astro Remedies mantra “Hanuman Angad Ran Gaaje Hank Sunat Rajnichar Bhaje” (हनुमान अंगद रन गाजे हांक सुनत रजनीचर भाजे) with the pen of pomegranate twig and saffron colored vermillion on the Birch Bark on any Tuesday before 12 noon. Tie it with Hanuman Bahuk and hang it on the main door frame of shop or house. Negative Energy Problem Astro Remedies gives a miraculous result. It stops all the sorcery effects and tantric activities. You will be out of any domestic and business problems. Even it removes the evil sights of souls.

Removal of Tantric Obstacles:

This Negative Energy Problem Astro Remedies is based on Maa Bhubaneswari Mahavidya. To perform this on any Saturday night or no moon day take a Lemon and keep it before the image of Mother Bhubaneswari, burn an oil lamp which has a lying wick and then chant the Negative Energy Problem Astro Remedies mantra “Hreem”(ह्रीं) for 5 rosaries. Thereafter circumbulate the lemon 7 times on the victim anti clock wise and make four pieces of it and throw it on the crossing of the roads. This Negative Energy Problem Astro Remedies will eradicate the tantric obstacles. House becomes full of peace and happiness.

Remove the Negative Energy:

According to Negative Energy Problem Astro Remedies if in your house members are scared of anything or house is disease prone and family members have misunderstanding among them, you can observe the under mentioned remedy. Take Benzyl, black muster, Guggal in equal quantity and grind it. Take a platter from a potter put a burning cow dung cake on the platter and sprinkle the powdered mixture on the fire.

Thereafter, circumbulate the platter clock wise, around the victim for 7 times. Do this Negative Energy Problem Astro Remedies every Tuesday and Saturday during the evening time. It will bring peace in your house. Negative Energy Problem Astro Remedies is a perfect remedy.

  • The person who always finds obstacles in his work or delayed in his work in spite of his best efforts, he should go to Bhairav temple on Sundays and should offer the vermillion and chant the Batuk Bhairav Stotra one rosary and feed cow, crow and black dog to their choice. If this Negative Energy Problem Astro Remedies is performed for 4 to 5 times in a year, all the obstacles will go off.
  • Often it is heard that there is a lot of income in the family but money do not stay then observe this remedy. When you go for making flour from wheat, mix 11 leaves of basil leaves and 2 seeds of saffron with the wheat. This function is to be done on Monday and Saturday. This Negative Energy Problem Astro Remedies will bring positive energy in the house.
  • Sleeping, studying and eating during evening are prohibited. Before going to bed wash feet and palm with cold water and properly dry it with towel.
  • Eating rice, curd and barley in the dinner is inauspicious. Hence refrain from that.
  • Meal must be taken facing east or north. If possible eat in the kitchen. Negative Energy Problem Astro Remedies will nullify the effect of Rahu. Never take meal wearing shoes.
  • Do not take tea before washing the mouth in the morning. Never touch the cow, Brahmins and fire with picking hands.
  • The flowers offered to the idols if dried, should not be kept in the house. Negative Energy Problem Astro Remedies is inauspicious.
  • Keep the water of holy rivers in the north east side of the house. Negative Energy Problem Astro Remedies is providential.
  • Mop the house with the powder of alum or sea surf daily.
  • Garbage bins in the house or office should be kept covered.
  • Never eat sitting on the bed.
  • One must take care of leaking taps.
  • When you are free in the evening, do worship or recitation. See that no one in the house should lie on the bed during evening. If anyone is sick let him sit on the bed.
  • Do not allow to store old things inside the house. If there is any donate it on Saturdays or on no moon day.

Negative Energy Problem Astro Remedies, नकारात्मक उर्जा उपाय

नकारात्मक ऊर्जा के लिए उपाय | Negative Energy Problem Astro Remedies

नकारात्मक उर्जा के लिए उपाय: लगभग सभी घरों में छोटी-छोटी लड़ाई-झगड़े, वाद-विवाद आदि सामान्य बात है। कुछ परिस्थितियों में यही छोटे वाद-विवाद बड़ा रूप ले लेते हैं जिससे घर की शांति और सुख-समृद्धि नष्ट होने लगती है। साथ ही कई बार ऐसा होने पर परिवार के सामने आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए बहुत सामान्य सा उपाय है, जिसे हम सभी अपनाते ही हैं।

प्राय: अधिकांश श्रद्धालु जब भी शिव मंदिर जाते हैं तब वहां शिवलिंग का पूजन करते समय दूध भी अर्पित करते हैं। जो व्यक्ति प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करता है उसके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती और ना ही परिवार में वाद-विवाद होते हैं।

नकारात्मक उर्जा के उपाय (Negative Energy Problem Astro Remedies) अनुसार यदि किसी व्यक्ति के घर में शांति नहीं रहती हो तथा परिवार के सदस्य आपस में विवाद करते हो, तो शिवलिंग पर दूध ही चढ़ाएं। दूध चढ़ाते समय ध्यान रखें कि दूध की धारा एक जैसी शिवलिंग के ऊपर अर्पित की जाएं। दूध चढ़ाने के लिए तांबे के लौटे का उपयोग करें। इस धारा को कुछ देर तक लगातार चलने दें तथा “ॐ नम: शिवाय” मंत्र का जप करते रहे। मन में शांति की कामना करें। कुछ ही दिनों में गृहक्लेश समाप्त हो जाएगा। धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

घर की सुरक्षा के लिए:

अपने घर या दुकान को पूर्ण तंत्र बाधा से बचाने के लिए, यह प्रयोग अवश्य ही करे, इसके लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है। सिद्ध हनुमान बाहुक, लाल वस्त्र, केसरिया सिंदूर और भोजपत्र।

निम्न मन्त्र “हनुमान अंगद रन गाजे हांक सुनत रजनीचर भाजे” को केसरिया सिंदूर से भोजपत्र पर अनार की कलम से किसी भी मंगलवार को दिन के 12 बजे से पहले लिखना है और इसे हनुमान बाहुक के साथ बांधकर अपने घर की चौखट पर या दुकान की चौखट पर स्थापित करना है फिर देखे इस प्रयोग का चमत्कार, यह प्रयोग अत्यधिक प्रभावशाली प्रयोग है। इससे तांत्रिक मायाजाल, भूतप्रेत या तांत्रिक कर्म का नाश होता है और सुरक्षा रहती है। घर में सुख शांति बनी रहती है और दुष्ट आत्माओं का प्रभाव हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।

तंत्र बाधा नष्ट करने के लिए:

यह उपाय (Negative Energy Problem Astro Remedies) माँ भुवनेश्वरी महाविद्या का है, इसे करने के लिए शनिवार की रात्रि को या किसी भी अमावस्या को एक नींबू ले, उसे अपने मंदिर में माँ भुवनेश्वरी के चित्र के सामने रख दे और तेल का दीपक जला दे, इस दीपक में लेटी हुई बाती का प्रयोग करना है, फिर नीबूं पर “ह्रीं” मन्त्र का 540 बार यानि पांच माला जाप कर सिंदूर का टिका करना है। इसके बाद इस नींबू को अपने दोनों हाथों से घर में या पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उल्टा घूमा कर, चार टुकड़े करके किसी चोहराये पर फेंक देना है। इससे तंत्र बाधा का नाश होता है। घर में सुख शांति प्राप्त होती है, यह प्रयोग दुकान या ऑफिस के लिए भी किया जा सकता है, बस घुमाना दुकान या ऑफिस में उल्टी तरफ़ होगा।

नकारात्मक ऊर्जा नष्ट करने के लिए:

यदि आपके घर में भय या अचानक से उत्पन्न होने वाला रोग बना रहता है,घर के सदस्यों में आपसी मतभेद रहते है, तो आप यह आसान उपाय (Negative Energy Problem Astro Remedies) अवश्य ही करे। उस उपाय के लिए आपको लोबान, काली सरसों, गुग्गुल समान भाग में लेकर पीस लेनी है और फिर गाय के उपले को अग्नि पर लाल करके मिटटी के बर्तन में रखे, उस पर पीसी हुई लोबान, काली सरसों, गुग्गुल डाल दे यानि धुनी दे, घर के रोगी के ऊपर से धुनी को सात बार सीधा उतार कर रोगी के पास सिरहाने रख दे।

रात भर इस धुनी को रखा रहने दे, ऐसा सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को शाम के समय अवश्य ही करे, इससे घर में पूर्ण शान्ति रहती है। इस प्रयोग के साथ ऊपर लिखे ‘घर की सुरक्षा के लिए’ का प्रयोग अवश्य ही करे, यह बहुत ही अचूक प्रयोग है, इससे अवश्य ही लाभ मिलता है।

नकारात्मक ऊर्जा समाप्त करने के लिए:

  • नकारात्मक उर्जा के उपाय किसी के प्रत्येक शुभ कार्य में बाधा आती हो या विलम्ब होता हो तो रविवार को भैरों जी के मंदिर में सिंदूर का चोला चढ़ा कर बटुक भैरव स्तोत्र का एक पाठ करके गौ, कौओं और काले कुत्तों को उनकी रूचि का पदार्थ खिलाना चाहिए। ऐसे वर्ष में 4-5 बार करने से कार्य बाधाएं नष्ट हो जाएंगी।
  • इस उपाय (Negative Energy Problem Astro Remedies) अनुसार अक्सर सुनने में आता है कि घर में कमाई तो बहुत है, किन्तु पैसा नहीं टिकता, तो यह प्रयोग करें। जब आटा पिसवाने जाते हैं, तो उससे पहले थोड़े से गेंहू में 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के डाल कर मिला लें तथा अब इसको बाकि गेंहू में मिलाकर पिसवा लें। यह क्रिया सोमवार और शनिवार को करें, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
  • संध्या समय सोना, पढ़ना और भोजन करना निषिद्ध है। सोने से पूर्व पैरों को ठंडे पानी से धोना चाहिए, किन्तु गीले पैर नहीं सोना चाहिए, इससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।
  • रात्रि में चावल, दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है। अत: समृद्धि चाहने वालों को तथा जिन व्यक्तियों को आर्थिक कष्ट रहते हों, उन्हें इनका सेवन रात्रि भोज में नहीं करना चाहिये।
  • नकारात्मक उर्जा के उपाय (Negative Energy Problem Astro Remedies) अनुसार भोजन सदैव पूर्व या उत्तर की ओर मुख कर के करना चाहिए। संभव हो तो रसोईघर में ही बैठकर भोजन करें इससे राहु शांत होता है, घर में जूते पहने हुए कभी भोजन नहीं करना चाहिए।
  • सुबह कुल्ला किए बिना पानी या चाय न पीएं। जूठे हाथों से या पैरों से कभी गौ, ब्राह्मण तथा अग्नि का स्पर्श न करें।
  • नकारात्मक उर्जा के उपाय अनुसार घर में देवी-देवताओं पर चढ़ाये गये फूल या हार के सूख जाने पर भी उन्हें घर में रखना अशुभ होता है।
  • अपने घर में पवित्र नदियों का जल संग्रह कर के रखना चाहिए, इसे घर के ईशान कोण में रखने से अधिक लाभ होता है।
  • घर में फिटकरी या समुंदरी नमक के साथ समुंदरी फैन का पोछा नित्य अवश्य लगाए।
  • घर में या ऑफिस में कूड़ेदान को हमेशा ढक कर रखे।
  • भूलकर भी बिस्तर पर बैठ कर खाना न खाए।
  • नकारात्मक उर्जा के उपाय (Negative Energy Problem Astro Remedies) अनुसार यह अवश्य ध्यान रखे कि किसी भी नल से पानी न रिसे।
  • यह उपाय अनुसार जब शाम को दोनों वक्त मिलते है, उस समय पूजा-प्रार्थना अवश्य करें, यह ध्यान रखें की कोई भी घर का सदस्य लेटा न रहे, यदि कोई बीमार हो तो उसे बिठा दे।
  • नकारात्मक उर्जा के उपाय अनुसार घर के पुराने सामान या वस्त्र इक्ट्ठा न होने दे, इसे किसी भी अमावस्या या शनिवार को दान करें।